Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surajpur497229

सूरजपुर के सुभाष चौक में नगरपालिका टीम बनाम दुकानदार, धमकी-गाली का वीडियो वायरल

OTOP TIWARI
Nov 11, 2025 12:09:04
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर दुकानदार की गुंडागर्दी अधिकारी को दिया धमकी नगरपालिका सीएमओ सहित कर्मचारियों के साथ हुई बहस दिया गया गाली-गलौज नीलामी के 4 महीने बाद भी पैसा नहीं जमा करने पर ताला बंदी करने पहुंची थी पालिका टीम विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल 4 दिन पहले का बताया जा रहा वीडियो सूरजपुर सुभाष चौक का मामला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Nov 11, 2025 13:48:29
Delhi, Delhi:सोमवार शाम लाल किले के पास आतंकवादी के द्वारा कर में विस्फोट किया गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग अभी भी घायल है वही इस हादसे के बाद अब दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है दिल्ली के सभी बड़े मार्केट जहां लोगों की संख्या ज्यादा होती है वहां अब दिल्ली पुलिस के द्वारा सतर्कता बरतते देखी जा रही है इसी करी में लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में दिल्ली पुलिस के जवान मचान पर खड़े होकर सुरक्षा करते दिखाई दिए तो वही मार्केट के अंदर प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों की चेकिंग के बाद ही उन्हें मार्केट में अंदर जाने दिया जा रहा था इस दौरान दिल्ली पुलिस के स्थानीय थाना के SHO अपने पूरे टीम के साथ मार्केट में गश्ती करते दिखाई दिए
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 11, 2025 13:47:49
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र पुलिस अलर्ट मोड़ पर, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर चैकिंग लगातार जारी। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद हरियाणा राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर। देर रात तक जिला के प्रमुख होटल, गेस्ट हाउस, सराय और किराये के मकानों को किया चैक। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद हरियाणा राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर। कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों पर लगातार चैकिंग की जा रही है। जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों और होटलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन और वस्तुओं की गहन जांच करें। इसके तहत देर रात तक शहर के प्रमुख होटल, गेस्ट हाउस, सराय और किराये के मकानों में तस्दीक अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल रिकॉर्ड की जांच की, ठहरे हुए व्यक्तियों की पहचान सत्यापित की और संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों से पूछताछ भी की। पुलिस ने बाजारों, मंदिरों, मस्जिदों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर भी सघन गश्त की। सीआईए और साइबर सेल की टीमें भी सतर्क मोड पर हैं। पुलिस ने जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर नाके बढ़ा दिए हैं और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस को भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश जारी किये गए हैं। कुरुक्षेत्र पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पुलिस आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखाई देने पर तुरंत दया-112 पर या निकटतम पुलिस थाने में सूचना देनी चाहिए। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नाइट पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और पुलिस बल पूरी तत्परता से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। जिला पुलिस की यह सक्रियता इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सजग और तैयार है। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 11, 2025 13:47:36
Delhi, Delhi:सोमवार शाम लाल किले के पास आतंकवादी के द्वारा कार में ब्लास्ट किया गया जिसमें कई लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल भी है इस घटना के बाद पूरी दिल्ली सहम गई है वही आज मंगलवार शाम मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए जंगपुरा विधानसभा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो हादसा हुआ है वह बेहद दुखद है जिसे भुलाया नहीं जा सकता इसमें जो लोगों की जान गई है वह सब बेकसूर है लेकिन जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस हादसे के बाद कई जांच एजेंसियों को इसके आरोपियों को पकड़ने की टीम गठित की है वह बेहद प्रसंसनीय है इसके आरोपी जब पकड़ा जाए तो ऐसी सजा भारत सरकार दे उन्हें ताकि आतंकवाद की नस्लों को अच्छी सबक मिले
0
comment0
Report
SKShubham Koli
Nov 11, 2025 13:46:47
Thane, Maharashtra:ANC - ठाणे महापालिका आरक्षण सोडत जाहीर झाली असून..33 प्रभागांमध्ये 131 नगरसेवक असून अनुसूचित जाती,अनुसूचित जमाती,नागरिकांचा मागासवर्ग प्रवर्ग आणि खुला प्रवर्ग आरक्षण सोडत काढण्यात आलेली आहे....या सोडती मध्ये महायुतीचा भगवा झेंडा ठाणे महापालिका वर फडकणार असे संकेत शिवसेनेचे खासदार नरेश म्हस्के यांनी दिले आहे...तर महायुतीचा भगवा फडकणार मात्र झेंडा कोणाच्या हाती असणार आणि महापौर कोणाचा असणार हे नंतर बघू असे भाजप ठाणे शहर अध्यक्ष संदीप लेले यांनी सांगितले आहे...तर याच महायुती मध्ये राष्ट्रवादी अजित पवार गटाकडून युती बाबत अद्याप संकेत दिले नसल्याचे समोर आले आहे...मात्र राष्ट्रवादीच्या संमतीशिवाय महापौर बसणार नाही असा इशारा राष्ट्रवादी पक्षाचे सचिव नजीब मुल्ला यांनी दिला आहे....तसेच दुबार नावा संदर्भात नजीब मुल्ला यांनी कळवा मुंब्रा मतदार संघातील राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार पक्षाचे आमदार जितेंद्र आव्हाड यांच्या वर खापर फोडले आहे.....
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 13:45:56
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 11, 2025 13:45:16
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद की नाथद्वारा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 5 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को दबोचा, ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत की गई बड़ी कार्रवाई, महिला अत्याचार के मामले में पिछले 5 साल से था फरार, नाथद्वारा थाना पुलिस ने आरोपी प्रभुलाल को उत्तरप्रदेश से दबोचा, राजसमंद। ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत राजसमंद की नाथद्वारा थाना पुलिस ने थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें नाथद्वारा थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह सोलंकी की टीम हैडकांस्टेबल रिपुदमन सिंह, हैडकांस्टेबल शम्भुप्रताप सिंह, कांस्टेबल भूराराम और कांस्टेबल इंद्रचंद ने उत्तरप्रदेश से एक शातिर 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को दबोचा है। कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया है कि आरोपी महिला अत्याचार के मामले में पिछले 5 साल से फरार चल रहा था। जिस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी उत्तर प्रदेश में है। ऐसे में योजना बनाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर नाथद्वारा लाया गया है। फिलहाल आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ जारी है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 11, 2025 13:39:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पोस्टर लगाने के आरोप में डॉक्टर आदिल अहमद राथर को सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनके लॉकर से एक-47 और उनके सहयोगी डॉक्टर के यहां से फरीदाबाद में काफी विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी. डॉक्टर आदिल अहमद सहारनपुर के मानकमऊ बाबू विहार के इसी मकान में रहते थे और जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की टीम ग्राउंड रिपोर्ट के तहत आज यहां पहुंची. आपको बता दे इसी मकान में डॉक्टर आदिल रहते थे. इस मकान में इसके मकान मालिक नहीं रहते. वह गांव हरपाली में रहते हैं. मास्टर जाकिर का यह मकान है. वह खुद गांव में रहते हैं और लेकिन शहर में उन्होंने यह मकान बनाया हुआ है जिसमें लगातार किराएदार रहते. डॉक्टर आदिल इस मकान मैं 1 मार्च से रह रहे थे. एक डॉक्टर की जान पहचान केचलते उसने अपनी रिश्तेदारी में ही डॉक्टर आदिल को यह मकान किराए पर दिलवाया था. बड़ी अजीब सी बात है एक बिल्कुल पिछड़े इलाके में जहां पर सड़क भी नहीं बनी है. ₹500000 प्रति माह आमदनी करने वाला डॉक्टर मकान में रह रहा था. इस कॉलोनी में रह रहा था आप देख सकते हैं इस कॉलोनी में सड़क नहीं है बाहर तक जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा रास्ता पैदल चलना पड़ता है और डॉक्टर आदिल यहीं से पैदल चलकर जाते थे और मुख्य सड़क पर जाकर ऑटो से अस्पताल जाते थे. इसकी वजह एक बहुत बड़ी सामने आती है वह है कि डॉक्टर आदिल किसी से कोई संपर्क नहीं रखना चाहते थे वह नहीं चाहते थे कि वह ऐसी जगह रहे जहां लोगों की निगरानी उन पर हो. हर घर में सीसीटीवी कैमरा लगाओ इन सभी से बचने के लिए वह यहां रहते थे ताकि उनकी कार गुजरी पर किसी की कोई नजर ना हो. जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की संवाददाता नीना जैन मैं यहां आस-पास के लोगों से बातचीत की तो पता चल रहा है कि यहां पर डॉक्टर आदिल को कोई नहीं पहचानता. अगर कोई जानता भी है किसी ने देखा भी है लेकिन बातचीत कभी नहीं हुई क्योंकि डॉक्टर आदिल केवल अपने से मतलब रखते थे या उनसे जो उनके यहां गुपचुप तरीके से आया करते थे. पड़ोस में रहने वाले लोगों से उनका किसी तरह का राब्ता नहीं था. जब पड़ोसी को पता चला कि उनके पड़ोस में एक ऐसा शख्स रहता था जो खाने को डॉक्टर था लेकिन उसका दहशतगर्द चेहरा था जो देश के खिलाफ साजिश कर रहा था उनका कहना है कि ऐसे डॉक्टर को कानून सजा मिलनी चाहिए उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. डा. आदिल अहमद क्या रणनीति बना रहे थे क्या उनका प्लान था उसे प्लान पर काम होने से पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें पोस्टर लगाने के आरोप में धर दबोचा. सीसीटीवी में आने के कारण उनकी पहचान हो गयी. यह घर बंद पड़ा हुआ है इस घर की तलाशी होनी बाकी है हो सकता है यहां पर भी कुछ मिल जाए यह तो इस मकान की जांच के बाद खुलासा हो पाएगा फिलहाल डॉक्टर आदिल के सूत्र बहुत गहरे हैं लगातार नये तथ्य जांच एजेंसी द्वारा सामने आ रहे हैं. संभवत सहारनपुर में भी उनका नेटवर्क बन चुका हो इसकी भी जांच अभी जारी है. बाइट...पड़ोसी वाकथ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Nov 11, 2025 13:39:20
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - दिल्ली ब्लास्ट के बाद उन्नाव में अलर्ट, रेलवे स्टेशन के पास पर की गई गाड़ियों को किया गया चेक/ Zee media की ग्राउंड रिपोर्ट दिल्ली ब्लास्ट के बाद उन्नाव में भी पुलिस और प्रशासन बेहद अलर्ट है। जयप्रकाश सिंह ने लगातार दूसरे दिन रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप सार्वजनिक स्थल और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। उन्नाव एसपी जयप्रकाश सिंह ने Zee मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को चेक करने के बारे में उन्नाव एसपी ने बताया कि वह सेफ साधन के रूप में होती हैं और काफी लंबे समय से खड़ी रहती हैं इसलिए उसे पर किसी की नजर नहीं जाती। एसपी ने सभी को बताया कि सभी अलर्ट रहें और सुरक्षित हैं। एसपी ने डॉग स्क्वाड, SOG, आरपीएफ और जीआरपी के साथ निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 11, 2025 13:38:41
Jaipur, Rajasthan:OPS बंद करने के आदेश से निराशा, रोडवेज कर्मचारियों ने जताया विरोध - OPS बंद करने के आदेश के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया कामकाज - 18 नवंबर को शहीद स्मारक पर देंगे धरना, बोर्ड-निगमों के कार्मिक दिखा रहे एकजुटता जयपुर। राजस्थान के बोर्ड, निगम, सार्वजनिक उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं विश्वविद्यालयों आदि में ओपीएस पेंशन समाप्त करने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। इसे लेकर जारी राज्य सरकार के 9 अक्टूबर 2025 के आदेश का विरोध किया जा रहा है। आज राजस्थान रोडवेज मुख्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ एवं अन्य संगठनों के संयुक्त मंच के तत्वाधान में विरोध जताया गया। रोडवेज मुख्यालय सहित सभी इकाइयों में कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा एवं बुढ़ापे की लाठी यानी पुरानी पेंशन योजना को बचाने के लिए सभी रोडवेजकर्मी एकजुट हैं। मुख्यालय एवं डिपो कार्यालयों में पूरी ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है। रोडवेज मुख्यालय में कर्मचारियों ने एकत्रित होकर राज्य सरकार के इस आदेश के विरोध में नारेबाजी की। अब 18 नवंबर को शहीद स्मारक पर रोडवेज सहित अन्य बोर्ड-निगमों के कर्मचारी शहीद स्मारक पर धरना देंगे। राजस्थान परिवहन निगम मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने बताया कि यह कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। ओपीएस पाने के लिए रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारियों ने लाखों रुपए की राशि ओपीएस खाते में जमा करवाई है। मौजूदा कर्मचारियों ने भी इसके लिए स्वीकृति दी हुई है। राज्य सरकार यदि ओपीएस बंद करने की बात करेगी तो इसका विरोध किया जाएगा。 क्या सरकार ले रही धैर्य की परीक्षा? संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है सरकार अभी कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। लेकिन जो भी हो, इस आदेश का विरोध किया जाएगा। ओपीएस को लेकर रोडवेज ही नहीं, सभी बोर्ड और निगमों के कर्मचारी एकजुट हैं। 18 नवंबर को होने वाले विरोध प्रदर्शन में भी यह एकजुटता दिखाई देगी। रोडवेज कर्मचारियों के इस विरोध में रोडवेज के मौजूदा कर्मचारियों के साथ ही रिटायर्ड कर्मचारी भी एकजुट हो रहे हैं। रोडवेज के एटक, सीटू, इंटक, रिटायर्ड कर्मचारी एसाोसिएशन, रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति सहित अन्य संगठनों ने भी कर्मचारियों के इस विरोध प्रदर्शन का साथ देने का निर्णय किया है।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Nov 11, 2025 13:38:24
Thane, Maharashtra:भिवंडी महानगरपालिकेची प्रभाग आरक्षण सोडत मोठ्या उत्साहात पार पडली... शेकडो नागरिक, राजकीय व सामाजिक कार्यकर्ते लावली हजेरी... राज्य निवडणूक आयोग, महाराष्ट्र राज्य यांच्या आदेशानुसार भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेचे आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) यांच्या अध्यक्षतेखाली आज सकाळी ११:०० वाजता भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिकेच्या २३ प्रभागांकरिता प्रभाग आरक्षण सोडत मानसी भारत गडा पदवी महाविद्यालय शांती चंदन सभागृह तळमजला, भिवंडी रोड रेल्वे स्टेशनजवळ, अंजूरफाटा, भिवंडी येथे आयोजित करण्यात आली होती. मोठ्या उत्साहात व खेळीमेळीच्या वातावरण आरक्षण सोडत पार पडली. सदर सोडतीमध्ये नगरविकास विभाग अधिसुचना क्रमांक एमसीओ २०२४/प्र.क्र.१८१/नवि १४ दि.२० मे २०२५ आणि मा. निवडणुक आयोगाचे पत्र क्रमांक रानिआ/मनपा २०२५/प्र.क्र.४३/का ५, दि.२४/१०/२०२५ व समक्रमांकाचे पत्र दि.२७/१०/२०२५ मधील तरतुदी नुसार शालेय विद्यार्थ्यांच्या हस्ते चिठ्ठीद्वारे प्रभाग आरक्षण निश्चित करण्यात आले आहे.‌ एकुण ९० जागांसाठी सोड काढण्यात आली. या सोडतीत नागरिकांचा मागासवर्ग प्रवर्ग २४ जागा असून महिलांसाठी १ ते ४, १३ ते १५, १८ व १९ तसेच २१ ते २३ या‌ १२ प्रभागात आरक्षण पडले. तसेच सर्वसाधारण करीता एकुण ६२ जागा असून महिलांकरिता ३१ ठिकाणी आरक्षण पडले आहे. अनुसूचित जातीसाठी तीन जागा असून दोन जागांवर महिलांचं आरक्षण पडले आहे. अनुसूचित जमातीकरीता एक जागा आहे. म्हणजे यंदा ४५ जागांवर महिलांचे आरक्षण पडले आहे. भिवंडी महानगरपालिका निवडणूकीत ४५ जागांवर महिला उमेदवार निवडणूक रिंगणात उतरणार आहेत. एकूण २३ प्रभागांचे आरक्षण यावेळी निश्चित करण्यात आले. या सोडतीसाठी शहरातील लोकप्रतिनिधी, राजकीय पक्षांचे प्रतिनिधी आणि नागरीक मोठ्या प्रमाणात उपस्थित होते. तसेच सदर सोडत कार्यक्रमाचे थेट प्रक्षेपण यु ट्युब या समाज माध्यमावर प्रसिद्ध करण्यात आले होते. एकुण ११०० लोकांनी प्रभाग आरक्षण सोडत कार्यक्रमाचे थेट प्रक्षेपण यु ट्युब या समाज माध्यमावर पाहिले. सदर सोडतीचा निकाल राज्य निवडणुक आयोगास मान्यतेकरिता पाठविण्यात आला आहे. तसेच सोडतीबाबत ज्यांना आक्षेप अथवा हरकती नोंदकवयाच्या असतील त्यांनी आपले हरकती अर्ज दि.१७/११/२०२५ ते दि.२४/११/२०२५ रोजी दु. ३.०० वाजेपर्यंत निवडणुक विभाग, नविन प्रशासकिय इमारत, पहिला मजला येथे सादर करावेत. असे आवाहन पालिका प्रशासनाकडून करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top