Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

नदी के तेज बहाव में फंसे महिला का रेस्क्यू

Aug 01, 2024 05:34:31
Pakhanjur, Chhattisgarh

दंतेवाड़ा में डंकनी-शंकनी नदी के संगम में नहाते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह बाढ़ के तेज बहाव में बहकर 2 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फंस गई। दंतेवाड़ा कोतवाली पुलिस और उनकी टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लाइफ जैकेट की मदद से महिला को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का यह मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Nov 02, 2025 14:16:59
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के डिप्टी खेड़ा गांव में दो दिवसीय तुलसी विवाह महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न. ठाकुरजी और तुलसी Mata के पवित्र विवाह की रस्मों में उमड़ी श्रद्धा. राजसमंद। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर डिप्टी खेड़ा गांव में दो दिवसीय तुलसी विवाह महोत्सव का समापन ठाकुरजी और तुलसी माता के पवित्र विवाह संस्कारों के साथ हुआ। पूरे गांव में धार्मिक उल्लास और भक्ति की गूंज सुनाई दी। बता दें कि मंगल कलश स्थापना और मंडप सजाने की विधि-विधान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ठाकुरजी की बारात बड़े साज-सज्जा और शोभायात्रा के साथ निकली। ठाकुरजी के निज मंदिर से सजी-धजी घोड़ी पर सवार होकर बारात गांव के प्रमुख चौराहों से होती हुई पीतलाई के पास स्थित स्कूल प्रांगण पहुंची। मार्ग में महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए “जय तुलसी माता” और “जय नारायण भगवान” के जयकारे लगाए। विवाह स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ठाकुरजी और तुलसी माता का शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। विवाह मंडप में 36 जोड़ों ने हवन में आहुतियां दीं, जिनमें 5 कुण्डों पर वैदिक विधि से यज्ञ किया गया। महिलाओं के मंगल गीतों से पूरा वातावरण “हरि बोल” और “जय श्री विष्णु” के स्वर से गुंजायमान हो उठा। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 02, 2025 14:16:46
Jaipur, Rajasthan:पिंकसिटी में PHED का 'मीटर डाउन' हो गया. जयपुर में 6 लाख पानी के उपभोक्ताओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पानी के बिलों में सर्विस चार्ज जोड़ा जा रहा है. लेकिन दो साल से पानी के मीटर सुधारे नहीं जा रहे. जबकि मिस्त्री खाने और मानसरोवर में मीटर सुधारने के लिए अलग से विंग है. लेकिन फिर भी उपभोक्ताओं से सर्विस चार्ज लिया जा रहा है. जी मीडिया पिंकसिटी में घर घर पहुंचकर पीएचईडी के मीटरों की पडताल पर निकला तो पूरी पोल खुल गई. चारदीवारी में गोविंदराव जी के रास्ते में 4 साल पहले 40 मीटर चोरी हुए, लेकिन अब तक ना तो मीटर लगा और ना ही कोई सर्विस. हर दो महीने में पानी का बिल तो जरूर आ रहा है. लेकिन बिना किसी रीडिंग के. जयपुर में पानी के मीटरों की रीडिंग ही नहीं ली जा रही. फील्ड इंजीनियर्स की मॉनिटरिंग फेल साबित हो रही है. पीडित पेयजल उपभोक्ता ओमप्रकाश शर्मा का कहना है कि विधायकों का पानी महंगा करो, जो मुफ्त का पानी पी रहे है. सर्विस चार्ज का गणित समझिए- पेयजल उपभोक्ताओं के बिलों में प्रतिमाह 22 रुपये सर्विस चार्ज उठता है. जयपुर में करीब 6 लाख पेयजल उपभोक्ता है. इस हिसाब से प्रतिमाह जयपुर में उपभोक्ताओं से 1 करोड 32 लाख और सालाना 15 करोड 84 लाख रुपए वसूला गया. बिजली विभाग स्मार्ट, PHED कब होगा? बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है, लेकिन जलदाय विभाग में तो साधारण मीटर ही नहीं चल रहे है. बिना रीडिंग के ही उपभोक्ताओं के घर पानी के बिल पहुंच रहे है. जलदाय विभाग दो बार स्मार्ट मीटर की योजना बनी, लेकिन वो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही. करोड़ों की स्मार्ट योजना ने दम तोड़ दिया. जलदाय विभाग का स्मार्ट बनना तो दूर अभी तो साधारण मीटर ही नहीं लग पा रहे है. मिस्त्री खाना और मानसरोवर में मीटर सुधारने की विंग पर अब तक ताले लगे है. वैसे अब अमृत योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगने है, लेकिन अमृत खुद ही धरातल पर नहीं उतर पाई है.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 02, 2025 14:15:49
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। आगामी 6 नवम्बर को होने बाले मतदान को लेकर महागठबंधन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। तेजस्वी यादव आज चानन प्रखंड स्थित महंत स्टेडियम पहुंचे। जहां लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीस और सूर्यगढ़ा विधानसभा से राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। तेजस्वी यादव को सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ महंत स्टेडियम में उमड़ पड़ी। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। साथ ही बिहार में एक बार महागठबंधन सरकार बनाने का मौका मांगा। उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। और महिलाओं को दी गई मुख्यमंत्री रोजगार योजना की राशि को वापस सरकार लौटने की भी बात उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में ही उन्हें महिलाओं के रोजगार की याद आई है। अगर तेजस्वी सरकार बनती है तो जीविका दीदी को स्थाई नौकरी के साथ-साथ 30 हजार वेतन दिया जाएगा। हर घर में एक-एक लोगों को रोजगार दी जाएगी। यह सरकार 20 सालों में लोगों को ठगने का काम किया। वहीं अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग हमें डराना चाहते हैं, लेकिन बिहार के लोग किसी से डरने वाले नहीं है। हर बिहारी सब पर भारी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि तेजस्वी यादव को ऐसा सबक सिखाएंगे कि अगला चुनाव लड़ेगा कि नहीं लड़ेगा। बताओ अमित शाह हमको धमकी दे रहा है, आप लोग जानते हैं ना हम अमित शाह जी को बोल कि यह बिहार है बिहार आपकी गीदड़ भककी से डरने वाला नहीं। बिहारी उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाना जानता है। एक बिहारी सब पर भारी जब अमित अमित शाह जी के गुरु आडवाणी जी को लाल जी गिरफ्तार कर लिए। जब लालू जी नहीं डरे इनके आका से तो हम अमित शाह और मोदी जी से डरेंगे। बाइट - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 02, 2025 14:15:28
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 14:15:15
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 14:13:41
Harpalpur, Uttar Pradesh:हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के लमकन गांव के पास पंजा प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद घर वापस जाते समय दो बाइक सवार युवक मवेशी से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं दोनो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी नारायण 23 वर्ष पुत्र सर्वेश अपने चचेरे भाई अनमोल 18 वर्ष पुत्र श्यामवीर के साथ सांडी थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव से पंजा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने घर वापस जा रहे थे।तभी हरपालपुर थाना क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर मवेशी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सीएचसी हरपालपुर से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है
0
comment0
Report
Nov 02, 2025 14:12:22
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 02, 2025 14:04:50
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top