छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद एवं 2 घायल
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में कोकामेटा थाना अंतर्गत कूडलेड़ गांव समीप 19 अक्टूबर को IED ब्लास्ट में ITBP 53 बटालियन के दो जवान शहीद हो गये एवं जिला पुलिस बल के दो जवान घायल हुए । घायलो को रायपुर रेफर किया गया है। नक्सलियो के विरुद्ध कार्रवाई पर निकले जवानों पर वापसी के दौरान नक्सलियो द्वारा यह कायराना घटना को अंजाम दिया गया। शहीद हुए जवान के. राजेश (कडप्पा, आंध्र-प्रदेश) एवं अमर पावर (सतारा, महाराष्ट्र) बाताया जा रहा है।
छत्तीसगढ के पखांजूर में भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल।
पखांजूर में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने भ्रष्ट अधिकारियों पर किया तीखा वार
छत्तीसगढ़ के पखांजूर में आयोजित जिले स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना मेले में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने अपने खास अंदाज में चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी योजना में लापरवाही बरतेगा, तो उसे 'निम्बु काटकर भूत उतारने' की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में विधायक विक्रम देव उसेंडी और कई अधिकारी भी मौजूद थे, और सैकड़ों ग्रामीणों ने योजना की जानकारी ली।
रायपुर के माना कैम्प दुर्गा पूजा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
रायपुर के माना कैम्प में दुर्गा पूजा इस समय छत्तीसगढ़ में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां का मंदिर और सजावट हर वर्ष कोलकाता के खास कलाकारों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किया जाता है। इस वर्ष का थीम इंडोनेशिया के प्राचीन विष्णु मंदिर पर आधारित है जिसे 15 कलाकारों ने 45 दिनों में करीब 25 लाख की लागत में तैयार किया है। यहां दुर्गा पूजा माना कैम्प के बंग समुदाय द्वारा 1964 से मनाई जा रही है।
बस्तर दशहरा का पारंपरिक फूल रथ परिक्रमा का शुभारंभ
विश्व प्रसिद्ध 75 दिवसीय बस्तर दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण दो मंजिला फूल रथ परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है। यह विशाल लकड़ी का रथ शहर में परिक्रमा करता है, जिसमें माईं दंतेश्वरी की छत्र विराजमान होती है। बस्तर पुलिस द्वारा सलामी देकर यह यात्रा प्रारंभ की जाती है। इस अद्भुत परंपरा की शुरुआत 1410 ईस्वी में महाराजा पुरषोत्तम देव द्वारा की गई थी, और इस दौरान हजारों लोग बस्तर पहुंचते हैं।
अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के नेंदूर-थुलथुली में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 31 सशस्त्र माओवादी ढेर हो गए जिनमें 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनाम घोषित नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है। मौके से LMG, AK 47, SLR और INSAS जैसे कई हथियार बरामद हुए। एक जवान घायल है जो रायपुर में उपचाराधीन है और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है।
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 30-40 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित दक्षिण अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30-40 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने घटनास्थल से सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही, मौके से अवैध AK-47, SLR समेत कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं।
दंतेवाड़ा पुलिस ने 6 माह के अपह्रत बच्चे को सकुशल लौटाया परिवार को
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों से सुरक्षा प्रदान के साथ-साथ परिवारों के चहरों में मुस्कान लौटा रहे हैं। जिले के पोंदुम गांव से 01 सितंबर को राजकुमार पोड़ियम नामक 06 माह के बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपह्रत किया गया था। जिसकी सूचना थाना में प्राप्त होने के साथ-साथ पतासाजी करना शुरू कर दिया गया। इसी कड़ी में 20 दिन बाद जिले से 300 कि.मी दूर धमतरी जिले से बच्चे को सड़क किनारे पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा परिवार को सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कांकेर शहर मे व्यक्त- बेव्यक्त दिखाई दे रहा हैं भालू एवं तेंदुआ
छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालुओं का झुंड रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में प्रवेश कर रहा है, जिससे शहरवासी परेशान हैं। देर शाम नगर के रामनगर में भालुओं का झुंड देखा गया, जिसकी वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तेंदुओं और भालुओं की आमद से नागरिकों में चिंता बढ़ रही है। यह मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है।
चारामा में सोलर लाइट पोल टूटकर गिरा, मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट
छत्तीसगढ़ के चारामा नगर पंचायत में गौरव पथ पर लगाया गया सोलर लाइट पोल अचानक टूटकर गिर पड़ा जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
कांकेर में 4 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुएंमारी एलओएस कमांडर समेत 4 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुएंमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर शासन द्वारा कुल 12 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और पुनर्वास नीति के तहत उन्हें 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
आकाशीय बिजली से छत्तीसगढ़ में 19 मवेशियों की गई जान
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ के पास ग्राम आतुरबेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की जान चली गई। घटना शाम 5 बजे तेज बारिश के दौरान हुई। मृत पशुओं में 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरे शामिल थे। ये सभी मवेशी किसान सोमारू राम के बताए जा रहे हैं।
बस्तर IG ने कहा माओवादी संगठन में आंतरिक कलह, छोटे कैडर निशाने पर
बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। उनके अनुसार, सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण माओवादी संगठन में आंतरिक विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तेलुगू भाषी माओवादी नेता स्थानीय कैडर पर संदेह कर रहे हैं और उनकी जान ले लेते हैं। आईजी ने बताया कि तेलुगु कैडर विजय रेड्डी के निर्देश पर नक्सली वीजा मड़काम की जान ली गई।
बस्तर में बाढ़, नदी में फंसे नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य युवकों का रेस्क्यू
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के चलते सभी नदी उफान पर है। वहीं बाढ़ में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बोलेरो महला नदी में बह गई। बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष समते अन्य 4 लोग बोलेरो में सवार थे और उफनती नदी में पेड़ के सहारे खड़े युवक और उनके साथियों को रेस्क्यू टीम ने मौके में जाकर सुरक्षित निकाला।
नमक को रंगकर खाद बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान की नावां सिटी से चार गिरफ्तार
दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सली में हुई मुठभेड़, 9 वर्दीधारी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में 3 सितंबर को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से SLR, .303 राइफल, 315 बोर राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
राष्ट्रीय चालक दिवस पर कांकेर में मोटरसाइकिल रैली
छत्तीसगढ़ के कांकेर में 1 सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस पर हजारों चालकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा-संगठन ने इस दिन को सरकारी कैलेंडर में शामिल करने, चालक आयोग के गठन और चालकों की सुरक्षा की मांग की। रैली के दौरान चालक सदस्यों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की।
छत्तीसगढ़ के पखांजूर में मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान हादसा
छत्तीसगढ़ के पखांजूर के पुराना बाजार में जन्माष्टमी के मौके पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम का एक सदस्य मटका पकड़ने में सफल रहा लेकिन नीचे की मानव श्रृंखला अचानक बिखर गई। इस दौरान वह व्यक्ति मटका पकड़कर 25 फीट की ऊंचाई पर झूलता रहा। मटका को एक हाइड्रा से बांधा गया था जिसे समय रहते नीचे उतार लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
साजिश के शिकार चार पत्रकार अब तक जेल में
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में चार पत्रकार अब तक जेल में हैं, जिनके खिलाफ आंदोलन छेड़ा गया है। प्रदेश के कोंटा में आंध्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, और तेलंगाना के पत्रकारों ने काला पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। पत्रकारों का सवाल है कि यदि साजिश के चलते TI निलंबित होकर जेल गया, तो फिर चारों पत्रकार निर्दोष होते हुए जेल में क्यों हैं।
छत्तीसगढ़ में शराबियों ने धारदार हथियार से हमला कर ली युवक की जान
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपूर में बीते 15 अगस्त को फिल्म देखने गए 5 युवकों में से एक युवक की शराबियों ने धारदार हथियार से हमला कर जान ले लिया। टिकट नहीं मिलने के बाद लौटते समय युवकों का सामना 3 शराबियों से हुआ व मामूली विवाद के बाद शराबियों ने हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ में विधायक के PA ने महिला डॉक्टरों से की अभद्रता, FIR दर्ज
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में 15 अगस्त को विधायक के PA द्वारा आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर एवं महिला कर्माचारियों से अभद्रता एवं अमानवीय व्यावहार किया। जिसके चलते सभी स्टाफ लामबंद होकर आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग करते हुए OPD सेवा बंद कर दी जिसके चलते स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रहा है। वही महिला कांग्रेस रैली निकालकर विधायक का पुतला दहन किया। आरोपी PA कमलेश नाग के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने ली बेटे की जान
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 15 अगस्त को ली गई जान का मामला सुलझ गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के माता-पिता ने उसकी जान ली थी। मृतक नशे का आदी था और घरवालों से झगड़ता था। सुधार के प्रयास विफल रहने पर माता-पिता ने उसकी जान लेने का निर्णय लिया।
15 अगस्त को दंतेवाड़ा के परेड ग्राउंड में घुड़सवारी करते नक्सलगढ़ के स्कूली बच्चे
सम्पूर्ण भारत में 15अगस्त को स्वतंत्रता के 78 वा वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया गया है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के परेड ग्राउंड खास आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जहां नक्सलगढ़ के स्कूली बच्चों ने परेड ग्राउंड में घुड़सवारी करते हुऐ भिन्न- भिन्न करतब करते नज़र आए।
छत्तीसगढ़ का नियाग्रा जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने वाले टी आई को भेजा गया जेल
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के चार पत्रकारों को 11 अगस्त को आंध्र प्रदेश पुलिस ने फर्जी अवैध गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर साजिश का आरोप लगा है। सोनकर को निलंबित कर जेल भेजा गया है। उन पर आंध्र प्रदेश के रेत माफिया का समर्थन करने का भी आरोप है। पत्रकार इसी मामले की कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि पत्रकारों के होटल में ही अवैध गांजा रखा गया और सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी गई।
परलकोट वासियों ने बांग्लादेश हिंसा पर चिंता कर PM को दिया ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में परलकोट के निवासियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। 1971 के शरणार्थियों ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। परलकोट, जिसे 'मिनी बंगाल' भी कहा जाता है, में लगभग 2 लाख लोग रहते हैं जो देश विभाजन के दौरान यहां आए थे।