Back
Debasish Mondal
North Bastar Kanker494665blurImage

छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 2 जवान शहीद एवं 2 घायल

Debasish MondalDebasish MondalOct 21, 2024 06:51:45
Antagarh, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में कोकामेटा थाना अंतर्गत कूडलेड़ गांव समीप 19 अक्टूबर को IED ब्लास्ट में ITBP 53 बटालियन के दो जवान शहीद हो गये एवं जिला पुलिस बल के दो जवान घायल हुए । घायलो को रायपुर रेफर किया गया है। नक्सलियो के विरुद्ध कार्रवाई पर निकले जवानों पर वापसी के दौरान नक्सलियो द्वारा यह कायराना घटना को अंजाम दिया गया। शहीद हुए जवान के. राजेश (कडप्पा, आंध्र-प्रदेश) एवं अमर पावर (सतारा, महाराष्ट्र) बाताया जा रहा है।

0
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ के पखांजूर में भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल।

Debasish MondalDebasish MondalOct 18, 2024 18:22:38
Pakhanjur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के परलकोट क्षेत्र में भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल हुआ। परतापुर के ग्राम बेरकोट के जंगल में गाय चढ़ाने गए दो ग्रामीणों पर जंगली भालू ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया, हमले में दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों को इलाज के लिए पखांजूर सिविल अस्पताल लाया गया , जहा उनका उपचार किया जा रहा है। दोनो ग्रामीण धनसिंह और मंगियाराम खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
0
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

पखांजूर में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने भ्रष्ट अधिकारियों पर किया तीखा वार

Debasish MondalDebasish MondalOct 12, 2024 02:32:53
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के पखांजूर में आयोजित जिले स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना मेले में कांकेर सांसद भोजराज नाग ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने अपने खास अंदाज में चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी योजना में लापरवाही बरतेगा, तो उसे 'निम्बु काटकर भूत उतारने' की प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में विधायक विक्रम देव उसेंडी और कई अधिकारी भी मौजूद थे, और सैकड़ों ग्रामीणों ने योजना की जानकारी ली।

1
Report
Raipur492015blurImage

रायपुर के माना कैम्प दुर्गा पूजा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

Debasish MondalDebasish MondalOct 09, 2024 10:38:07
Raipur, Chhattisgarh:

रायपुर के माना कैम्प में दुर्गा पूजा इस समय छत्तीसगढ़ में मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां का मंदिर और सजावट हर वर्ष कोलकाता के खास कलाकारों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किया जाता है। इस वर्ष का थीम इंडोनेशिया के प्राचीन विष्णु मंदिर पर आधारित है जिसे 15 कलाकारों ने 45 दिनों में करीब 25 लाख की लागत में तैयार किया है। यहां दुर्गा पूजा माना कैम्प के बंग समुदाय द्वारा 1964 से मनाई जा रही है।

2
Report
Bastar494223blurImage

बस्तर दशहरा का पारंपरिक फूल रथ परिक्रमा का शुभारंभ

Debasish MondalDebasish MondalOct 06, 2024 13:30:05
Bastar, Chhattisgarh:

विश्व प्रसिद्ध 75 दिवसीय बस्तर दशहरा पर्व का मुख्य आकर्षण दो मंजिला फूल रथ परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है। यह विशाल लकड़ी का रथ शहर में परिक्रमा करता है, जिसमें माईं दंतेश्वरी की छत्र विराजमान होती है। बस्तर पुलिस द्वारा सलामी देकर यह यात्रा प्रारंभ की जाती है। इस अद्भुत परंपरा की शुरुआत 1410 ईस्वी में महाराजा पुरषोत्तम देव द्वारा की गई थी, और इस दौरान हजारों लोग बस्तर पहुंचते हैं।

2
Report
Bastar494223blurImage

अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Debasish MondalDebasish MondalOct 06, 2024 08:17:56
Bastar, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के नेंदूर-थुलथुली में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 31 सशस्त्र माओवादी ढेर हो गए जिनमें 18 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनाम घोषित नक्सली नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल है। मौके से LMG, AK 47, SLR और INSAS जैसे कई हथियार बरामद हुए। एक जवान घायल है जो रायपुर में उपचाराधीन है और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 30-40 नक्सली ढेर

Debasish MondalDebasish MondalOct 05, 2024 02:57:44
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित दक्षिण अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 30-40 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया। जवानों ने घटनास्थल से सभी मृत नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही, मौके से अवैध AK-47, SLR समेत कई अन्य हथियार भी जब्त किए गए हैं। 

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

दंतेवाड़ा पुलिस ने 6 माह के अपह्रत बच्चे को सकुशल लौटाया परिवार को

Debasish MondalDebasish MondalSept 24, 2024 03:59:26
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पुलिस नक्सलियों से सुरक्षा प्रदान के साथ-साथ परिवारों के चहरों में मुस्कान लौटा रहे हैं। जिले के पोंदुम गांव से 01 सितंबर को राजकुमार पोड़ियम नामक 06 माह के बच्चे को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपह्रत किया गया था। जिसकी सूचना थाना में प्राप्त होने के साथ-साथ पतासाजी करना शुरू कर दिया गया। इसी कड़ी में 20 दिन बाद जिले से 300 कि.मी दूर धमतरी जिले से बच्चे को सड़क किनारे पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा परिवार को सुपुर्द किया गया। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

कांकेर शहर मे व्यक्त- बेव्यक्त दिखाई दे रहा हैं भालू एवं तेंदुआ

Debasish MondalDebasish MondalSept 19, 2024 09:29:41
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में भालुओं का झुंड रिहायशी इलाकों में भोजन की तलाश में प्रवेश कर रहा है, जिससे शहरवासी परेशान हैं। देर शाम नगर के रामनगर में भालुओं का झुंड देखा गया, जिसकी वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तेंदुओं और भालुओं की आमद से नागरिकों में चिंता बढ़ रही है। यह मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है।

3
Report
North Bastar Kanker494337blurImage

चारामा में सोलर लाइट पोल टूटकर गिरा, मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोट

Debasish MondalDebasish MondalSept 13, 2024 05:45:32
Charama, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के चारामा नगर पंचायत में गौरव पथ पर लगाया गया सोलर लाइट पोल अचानक टूटकर गिर पड़ा जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। इस हादसे में एक मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आईं। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।

1
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर में 4 ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Debasish MondalDebasish MondalSept 13, 2024 02:00:12
Kanker, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुएंमारी एलओएस कमांडर समेत 4 ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये नक्सली उत्तर बस्तर डिवीजन के कुएंमारी एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर शासन द्वारा कुल 12 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और पुनर्वास नीति के तहत उन्हें 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

0
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

आकाशीय बिजली से छत्तीसगढ़ में 19 मवेशियों की गई जान

Debasish MondalDebasish MondalSept 10, 2024 03:57:46
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ के पास ग्राम आतुरबेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 19 मवेशियों की जान चली गई। घटना शाम 5 बजे तेज बारिश के दौरान हुई। मृत पशुओं में 3 बैल, 4 गाय और 12 बकरे शामिल थे। ये सभी मवेशी किसान सोमारू राम के बताए जा रहे हैं।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

बस्तर IG ने कहा माओवादी संगठन में आंतरिक कलह, छोटे कैडर निशाने पर

Debasish MondalDebasish MondalSept 10, 2024 02:36:15
Pakhanjur, Chhattisgarh:

बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। उनके अनुसार, सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण माओवादी संगठन में आंतरिक विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तेलुगू भाषी माओवादी नेता स्थानीय कैडर पर संदेह कर रहे हैं और उनकी जान ले लेते हैं। आईजी ने बताया कि तेलुगु कैडर विजय रेड्डी के निर्देश पर नक्सली वीजा मड़काम की जान ली गई।

2
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

बस्तर में बाढ़, नदी में फंसे नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य युवकों का रेस्क्यू

Debasish MondalDebasish MondalSept 09, 2024 09:42:47
Sham Naga, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के चलते सभी नदी उफान पर है। वहीं बाढ़ में अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग की बोलेरो महला नदी में बह गई। बता दें नगर पंचायत अध्यक्ष समते अन्य 4 लोग बोलेरो में सवार थे और उफनती नदी में पेड़ के सहारे खड़े युवक और उनके साथियों को रेस्क्यू टीम ने मौके में जाकर सुरक्षित निकाला।

2
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

नमक को रंगकर खाद बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, राजस्थान की नावां सिटी से चार गिरफ्तार

Debasish MondalDebasish MondalSept 07, 2024 17:27:31
Pakhanjur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के पखांजूर पुलिस ने नमक को नकली खाद बनाकर बेचने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अमानक खाद का जखीरा नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ में लाया गया था,जिसके तहत एक ट्रक जप्त किया गया। पुलिस अमानक खाद मिलने के मामले की जांच कर रही है पुलिस की जांच में ये पता चला है कि गिरोह के लोग नमक को खाद के रंग में रंगकर बेचा करते थे,वही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।
2
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सली में हुई मुठभेड़, 9 वर्दीधारी नक्सली ढेर

Debasish MondalDebasish MondalSept 03, 2024 11:52:59
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र में 3 सितंबर को हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से SLR, .303 राइफल, 315 बोर राइफल सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई। अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

राष्ट्रीय चालक दिवस पर कांकेर में मोटरसाइकिल रैली

Debasish MondalDebasish MondalSept 01, 2024 15:57:52
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में 1 सितंबर को राष्ट्रीय चालक दिवस पर हजारों चालकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा-संगठन ने इस दिन को सरकारी कैलेंडर में शामिल करने, चालक आयोग के गठन और चालकों की सुरक्षा की मांग की। रैली के दौरान चालक सदस्यों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की।

2
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ के पखांजूर में मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान हादसा

Debasish MondalDebasish MondalAug 31, 2024 15:28:53
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के पखांजूर के पुराना बाजार में जन्माष्टमी के मौके पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम का एक सदस्य मटका पकड़ने में सफल रहा लेकिन नीचे की मानव श्रृंखला अचानक बिखर गई। इस दौरान वह व्यक्ति मटका पकड़कर 25 फीट की ऊंचाई पर झूलता रहा। मटका को एक हाइड्रा से बांधा गया था जिसे समय रहते नीचे उतार लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

साजिश के शिकार चार पत्रकार अब तक जेल में

Debasish MondalDebasish MondalAug 20, 2024 12:07:10
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में चार पत्रकार अब तक जेल में हैं, जिनके खिलाफ आंदोलन छेड़ा गया है। प्रदेश के कोंटा में आंध्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, और तेलंगाना के पत्रकारों ने काला पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। पत्रकारों का सवाल है कि यदि साजिश के चलते TI निलंबित होकर जेल गया, तो फिर चारों पत्रकार निर्दोष होते हुए जेल में क्यों हैं।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ में शराबियों ने धारदार हथियार से हमला कर ली युवक की जान

Debasish MondalDebasish MondalAug 20, 2024 04:47:32
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपूर में बीते 15 अगस्त को फिल्म देखने गए 5 युवकों में से एक युवक की शराबियों ने धारदार हथियार से हमला कर जान ले लिया। टिकट नहीं मिलने के बाद लौटते समय युवकों का सामना 3 शराबियों से हुआ व मामूली विवाद के बाद शराबियों ने हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ में विधायक के PA ने महिला डॉक्टरों से की अभद्रता, FIR दर्ज

Debasish MondalDebasish MondalAug 19, 2024 11:38:03
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला हॉस्पिटल में 15 अगस्त को विधायक के PA द्वारा आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर एवं महिला कर्माचारियों से अभद्रता एवं अमानवीय व्यावहार किया। जिसके चलते सभी स्टाफ लामबंद होकर आरोपी को गिरफ्तार करने का मांग करते हुए OPD सेवा बंद कर दी जिसके चलते स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रहा है। वही महिला कांग्रेस रैली निकालकर विधायक का पुतला दहन किया। आरोपी PA कमलेश नाग के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ में माता-पिता ने ली बेटे की जान

Debasish MondalDebasish MondalAug 18, 2024 02:07:49
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 15 अगस्त को ली गई जान का मामला सुलझ गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक के माता-पिता ने उसकी जान ली थी। मृतक नशे का आदी था और घरवालों से झगड़ता था। सुधार के प्रयास विफल रहने पर माता-पिता ने उसकी जान लेने का निर्णय लिया।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

15 अगस्त को दंतेवाड़ा के परेड ग्राउंड में घुड़सवारी करते नक्सलगढ़ के स्कूली बच्चे

Debasish MondalDebasish MondalAug 15, 2024 18:24:04
Pakhanjur, Chhattisgarh:

सम्पूर्ण भारत में 15अगस्त को स्वतंत्रता के 78 वा वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाया गया है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के परेड ग्राउंड खास आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जहां नक्सलगढ़ के स्कूली बच्चों ने परेड ग्राउंड में घुड़सवारी करते हुऐ भिन्न- भिन्न करतब करते नज़र आए।

1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ का नियाग्रा जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर

Debasish MondalDebasish MondalAug 15, 2024 18:21:01
Pakhanjur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में स्थित बस्तर का नियाग्रा कहे जाने वाले जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर है। पूरे विश्व में बस्तर को केवल लाल आतंक के रूप मे पहचान मिला है, परंतु वास्तव में बस्तर अपार प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है। इन दिनों बस्तर का चित्रकूट जलप्रपात अपना रौद्र रूप धारण किए पूरे गर्जन के साथ सोंदर्य बिखर रहे हैं। जिसे देखने दूर-दूर से सैलानी आ रहे हैं।
1
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में पत्रकारों के खिलाफ साजिश रचने वाले टी आई को भेजा गया जेल

Debasish MondalDebasish MondalAug 14, 2024 01:20:52
Pakhanjur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के चार पत्रकारों को 11 अगस्त को आंध्र प्रदेश पुलिस ने फर्जी अवैध गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर पर साजिश का आरोप लगा है। सोनकर को निलंबित कर जेल भेजा गया है। उन पर आंध्र प्रदेश के रेत माफिया का समर्थन करने का भी आरोप है। पत्रकार इसी मामले की कवरेज कर रहे थे। आरोप है कि पत्रकारों के होटल में ही अवैध गांजा रखा गया और सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर दी गई।

5
Report
North Bastar Kanker494776blurImage

परलकोट वासियों ने बांग्लादेश हिंसा पर चिंता कर PM को दिया ज्ञापन

Debasish MondalDebasish MondalAug 11, 2024 09:03:22
Pakhanjur, Chhattisgarh:

बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में परलकोट के निवासियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। 1971 के शरणार्थियों ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। परलकोट, जिसे 'मिनी बंगाल' भी कहा जाता है, में लगभग 2 लाख लोग रहते हैं जो देश विभाजन के दौरान यहां आए थे।

3
Report