Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korea District497335

बैकुंठपुर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम

Sept 07, 2024 17:17:23
Baikunthpur, Chhattisgarh

आज पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम मची हुई है। अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले जैन समाज में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित तेरापंथ भवन में रायपुर से आईं उपासिका बहनें, ज्योति डागा और श्रीमती सरोज कोठारी के सानिध्य में प्रवचन, सामायिक और प्रतिक्रमण सहित साधना से जुड़ी गतिविधियों का लाभ उठाते हुए स्थानीय जैन समाज के लोग नजर आ रहे हैं।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Jul 30, 2025 12:17:47
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार,चौकीदार की हत्या के बाद तांबे का तार चोरी कर चोर हो गए थे फरार,आलाकत्ल और मोटरसाइकिल बरामद एंकर-हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में एक चौकीदार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक तेजा पुत्र रामसरन निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना शाहाबाद में सीमेंट ब्रिक्स बनाने के प्लांट पर चौकीदारी का काम करते थे जहां उनकी हत्या हुई थी। वीओ-1 पुलिस ने बताया कि हत्या वाली घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस ने शव को पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।मृतक के बेटे मुकेश उर्फ गुड्डू की तहरीर पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मिलकर न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिया।स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से शाहाबाद पुलिस ने अकांत पुत्र आशाराम निवासी ग्राम पंडितपुरवा कोतवाली देहात और रामसेवक पुत्र किशोरी लाल निवासी ग्राम मढिया कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लांट पर झोपड़ी में सो रहे तेजा पर डंडे से हमला किया था। तेजा द्वारा आरोपियों को देख लेने पर उन्होंने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपियों ने जनरेटर के अल्टीनेटर से तांबे का तार चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल दो डंडे और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 12:17:33
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki \Ratlam रतलाम जिले के सरवन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर के पास ले जाए गए 12 वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चे के पैर में सूजन आने लगी, चलने में दिक्कत हुई और उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। अन्य डॉक्टर से दिखाने पर पता चला कि इफेक्शन फैल गया है। इलाज के दौरान बच्चे की आज सुबह मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने वाला डॉक्टर आयुर्वेद चिकित्सक था, जिसके पास इस तरह का इलाज करने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है कि डॉक्टर झोलाछाप था या अधिकृत चिकित्सक। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। जी मीडिया पहले भी इन इलाकों में बिना डिग्री और अनुमति के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की खबरें दिखा चुका है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण फिर एक मासूम की जान चली गई। बाइट – तोलाराम (परिजन) बाइट – अमित कुमार (एसपी रतलाम) रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी, 9039441511
0
Report
D1Deepak 1
Jul 30, 2025 12:17:19
Delhi, Delhi:
20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला SI, पश्चिम विहार थाने में केस दर्ज दिल्ली के पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में एक महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले में तत्काल प्रभाव से केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार SI नीतू बिष्ट को फिलहाल हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस टीम अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई और अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल है या नहीं। https://www.instagram.com/p/DAF3WxRS1kA/?igsh=eTNtbnM2aWQ0ZHY0 profile link
0
Report
RNRam Narian Kansal
Jul 30, 2025 12:16:40
Chowk, Punjab:
तारीख : 30 जुलाई 2025 स्लग : ऊधम सिंह – एक अमर क्रांतिकारी की जीवन गाथा रिपोर्टर : आर एन कांसल, सुनाम ऊधम सिंह वाला वीओ : आज 30 जुलाई है... और कल यानी 31 जुलाई को पूरा देश उस वीर क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि देगा, जिसने देश की आज़ादी के लिए हँसते-हँसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए... हम बात कर रहे हैं शहीद ऊधम सिंह की, जिन्होंने जलियांवाला बाग के निर्दोष शहीदों की मौत का बदला अंग्रेज हुकूमत से लिया... वीओ: 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के सुनाम कस्बे में टहल सिंह और नारायण कौर के घर जन्मे ऊधम सिंह का बचपन संघर्षों से भरा था। माँ की मौत तब हुई जब ऊधम सिंह महज तीन साल के थे... और पांच साल की उम्र में पिता का साया भी सिर से उठ गया। वीओ: यतीम हुए ऊधम सिंह और उनके भाई साधू सिंह को उनके चाचा चंचल सिंह अमृतसर के खालसा यतीमखाने में छोड़ आए... वहीं ऊधम सिंह ने मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था... ऊधम सिंह का एकमात्र सहारा, उनका भाई भी चल बसा। वीओ: हर दर्द को सीने में समेटे ऊधम सिंह ने कभी हार नहीं मानी। पढ़ाई के साथ-साथ सेवा भाव में रमे रहे... लेकिन 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में जो हुआ, उसने ऊधम सिंह के दिल को झकझोर कर रख दिया। वीओ: माइकल ओ’ड्वायर के निर्देश पर जनरल डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलवा दीं। सैकड़ों लोग शहीद हो गए... और घायल तड़पते रहे। ऊधम सिंह ने उस दिन घायलों की मरहम पट्टी की... लेकिन उस दिन उन्होंने कुछ ठान लिया था। “जलियांवाला बाग हत्याकांड ने ऊधम सिंह को अंदर तक झकझोर दिया। उन्होंने तय कर लिया कि वह इस अन्याय का बदला लेंगे... और उसी दिन से उन्होंने मिशन की तैयारी शुरू कर दी।” वीओ: कई क्रांतिकारियों के संपर्क में आए ऊधम सिंह 1937 में लंदन पहुंचे। और 1940 में केस्टन हॉल में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने माइकल ओ’ड्वायर को गोलियों से भून डाला। वीओ: उधम सिंह को गिरफ्तार किया गया... उन पर अवैध तरीके से देश में प्रवेश, हथियार रखने और हत्या के आरोप लगे। तीन महीने के भीतर मौत की सजा सुनाई गई। बाइट 1 : जंगीर सिंह रत्न, लेखक “वहां रह रहे भारतीयों ने फांसी के फैसले को टालने की अपील की, और एक महीने तक सज़ा टली भी... लेकिन अपील खारिज कर दी गई... और 31 जुलाई 1940 को लंदन में फांसी दे दी गई।” वीओ: कहा जाता है, उनकी आखिरी ख्वाहिश थी कि उन्हें राम मोहम्मद सिंह आज़ाद के नाम से पुकारा जाए – एक ऐसा नाम जो भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब और आज़ादी की भावना को दर्शाता है। वीओ: आज भी ऊधम सिंह का नाम भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। और सुनाम की धरती उन्हें अपना वीर सपूत मानकर गर्व करती है। आर एन कांसल,
0
Report
ANAJAY NATH
Jul 30, 2025 12:15:39
Sambalpur, Odisha:
ବନ୍ଦ ହେଲା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ଆଉ ୨ ଟି ଗେଟ | ଏବେ ୧୨ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ହେଉଛି ଜଳ ନିଷ୍କାସନ| ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର କୁ ଉପର ମୁଣ୍ଡରୁ ୧ ଲକ୍ଷ ୪୧ ହଜାର ୭୫୧ କିଉସେକ ଜଳ ପ୍ରବେଶ କରୁଥିବା ବେଳେ ତଳ ମୁଣ୍ଡରୁ ୨ ଲକ୍ଷ ୧୯ ହଜାର ୬୩୨ କିଉସେକ ଜଳ ନିଷ୍କାସନ କରାଯାଉଛି | ଦିନ ୩ ଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଜଳ ସ୍ତର ୬୧୧.୯୭ ଘନଫୁଟ ରହିଛି |ବାମ ପଟର ୮ ଟି ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଥିବା ବେଳେ ଡାହାଣ ପଟର ୪ ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଛି |
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 12:15:08
Sikar, Rajasthan:
सीकर हंगामेदार रही धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा धोद एसडीएम के पंचायत समिति की बैठक बीच में छोड़कर जाने पर सरपंच संघ ने जताया आक्रोश, एसडीएम के रवैए की कड़ी निंदा करते हुए जल्दी राजस्व विभाग व सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों जैसे गंभीर मुद्दों पर करवाई की उठाई मांग एंकर.... सीकर में धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की आज धोद प्रधान सुनीता रणवा की अध्यक्षता में हंगामेदार रही। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा शुरू होने से पहले ही एसडीएम राहुल मल्होत्रा के बैठक छोड़कर चले जाने पर सरपंच संघ ने एसडीएम के इस रवैया की निंदा की ओर हंगामा शुरू कर दिया। दअरसल बैठक में राज्य विभाग और सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों जैसे कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही धोद एसडीएम राहुल मल्होत्रा बैठक से चले गए। इसके बाद बैठक में मौजूद सरपंचों ने आक्रोश जताते हुए एसडीएम के इस रवैया पर आपत्ति जताई। और जल्दी इन मुद्दों पर कार्रवाई की मांग उठाई। इसके साथ ही बैठक में सरपंच संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में बिजली, पानी, सड़क, नरेगा, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण हटाने और जल जीवन मिशन योजना का लाभ आमजन को देने सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने सरकार की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का भी विरोध जताते हुए कहा कि जब पुराने मीटर सही तरीके से चल रहे हैं तो नए मीटर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत के मुख्य रास्तों से बिजली पोल हटाने और मुख्य रसों के ऊपर से झूलते हुए बिजली के तारों को जल्द हटाने पर भी चर्चा की गई। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि मुख्य रास्तों से बिजली विभाग की ओर से पॉल और तार हटाने का काम चालू है। बड़े कस्बे और शहरों में बिजली लाइन अंडरग्राउंड भी की जा रही है। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की पाइप के लिए तोड़ी गई सड़कों को ठेकेदार द्वारा वापस ठीक नहीं करने पर भी सदस्यों ने विरोध जताया और संबंधित ठेकेदारों द्वारा डामरीकरण और सीसी सड़कों को वापस ठीक करवाने के आदेश जारी करने की मांग रखी। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई है। बैठक में जन उपयोगी मुद्दों के साथ विशेष रूप से ग्राम पंचायत में बने सिंगल फेस के ट्यूबवेल का गलती से विद्युत विभाग के AEN ने बिजली के बिल का भुगतान कर दिया था, जबकि नियम यह है कि जो ट्यूबवेल का पानी पिएगा वही ट्यूबवेल को संचालित करेगा और उसका बिल भी वही जमा करवाएगा। ऐसे में जो पंचायत समिति में पैसा आता है उसका उपयोग नहीं किया जाए। इसके अलावा ग्राम पंचायत में बने मुख्य रास्तों से कई वर्ष पहले लगाए गए बिजली के पोल हटाने का उठा। इसके बाद अधिकारियों को आदेश दिया है की मुख्य रास्तों से पॉल हटाए जाए और अगर रास्तों के ऊपर से कोई बिजली की लाइन जा रही है तो उसे भी हटाया जाए, क्योंकि मुख्य रास्तों पर बिजली के पल और लाइन होने से आमजन को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। भैरूपुरा गांव में भी शमशान भूमि के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं जिन्हें भी तुरंत हटाने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने कहा कि जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं उनका भी विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने मीटर जब सही चल रहे हैं तो नए स्मार्ट मीटर लगाने की आवश्यकता नहीं है। अचानक से स्मार्ट मीटर लगाने से लोगों के बिजली के बिल भी ज्यादा आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी स्मार्ट मीटर का विरोध करता हूं और इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी इसका विरोध किया है। इसके साथ ही पानी के लिए ग्राम पंचायत में जहां भी समस्या है वहां पर ट्यूबवेल लगवाने की बात रखी है। जल जीवन मिशन के दौरान गांव में लगभग सभी सड़कों को ठेकेदारों ने काम के दौरान तोड़ दिया गया। उप जिला प्रमुख ने कहा कि जबकि नियम है कि जो सड़कों को तोड़ेगा वही उसे सड़क को वापस बनाकर जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के दौरान कहीं पानी की पाइप डाली गई है और कहीं पाइप नहीं डाली गई। इसके अलावा कहीं पानी के नल लगा दिए और कहीं नहीं लगाए गए हैं, जबकि जल जीवन मिशन का पानी कहीं भी नहीं आ रहा है। जिसका धोद पंचायत समिति के सदन में विरोध जताया और गंभीरता से इस मुद्दे को रखा है। धोद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक के दौरान बड़ी संख्या में पंचायत समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बाइट - ताराचंद धायल उप जिला प्रमुख, सीकर।
0
Report
AKArvind Kumar Sharma
Jul 30, 2025 12:11:43
Rura, Uttar Pradesh:
जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्रा के द्वारा पुलिस महकमे में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया जिसमें थाना रूरा के थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह का थाना गजनेर तबादला किया गया।चेयरमैन रुरा रामजी गुप्ता सहित स्टाफजनों ने फूलमाला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 30, 2025 12:04:29
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले में चम्बल नदी उफान पर बह रही हैं जो खतरे के निशान से करीब 11 मीटर ऊपर नदी का जलस्तर पहुंच गया है, जिससे नदी किनारे बसे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। हालात गंभीर होते जा रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि जिला प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें हर मोर्चे पर मुस्तैद हैं। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में लगातार राहत व बचाव कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में थाना कोतवाली क्षेत्र के भमरोली गांव में बाढ़ का पानी घुसने और रास्ता बंद होने की स्थिति में प्रशासन ने असाध्य रोग से पीड़ित को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही गांव के अन्य 6 लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। प्रशासन की तत्परता से ग्रामीणों में राहत की पहुंचाई
3
Report
Jul 30, 2025 12:04:18
Walipur, Bihar:
अपने बीस वर्षों के शासनकाल में पहली बार अचानक वाणावर पहाड़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बुधवार के दिन लगभग 12:00 बजे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकाएक जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर पहाड़ पहुंचे एवं श्रावणी मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री पातालगंगा इलाके में श्रावणी मेले का जायजा लेते हुए  पहाड़ी इलाके का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहाड़ी इलाका में हो रहे रोपवे निर्माण,समेत कई विकास योजनाओं का जायजा लिया।
3
Report
MGManoj Goswami
Jul 30, 2025 12:04:13
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान का हुआ समापन। पुलिस अधीक्षक ने दिलाई नशा मुक्ति को लेकर शपथ दतिया में 15 जुलाई से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति जन जागृति अभियान चलाया गया इस दौरान *नशे से दूरी है जरूरी* जिला पुलिस बल दतिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा था जिसका आज दतिया के होलीहार्ट स्कूल में समापन किया गया । आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आयोजन के शुभारंभ में स्कूल संचालक अनुभव राय के द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं स्कूल यूनियन अध्यक्ष संतोष उपाध्याय एसडीओपी विनायक शुक्ला का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने हाथों में नशा मुक्ति को लेकर हाथ में तख्तियां लेकर नशा मुक्ति का संदेश दिया,वहीं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के द्वारा उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलाई। आयोजन में प्रमुख रूप से आर आई सौरभ तिवारी, टी आई कोतवाली धीरेंद्र मिश्रा टीआई थाना सिविल लाइन दतिया ट्रैफिक सुनील बनोरिया, ट्राफिक प्रभारी सपना शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजन के समापन के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा ठंडी सड़क पर रैली का आयोजन भी किया गया। बाइट_ सूरज कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक दतिया
1
Report
VTVinit Tyagi
Jul 30, 2025 12:04:05
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - मुख्यमंत्री धामी द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन कालनेमी" अभियान के तहत जनपद रुड़की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पिरान कलियर पुलिस ने 6 ऐसे बहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र-मंत्र, जादू-टोना और टोने-टोटकों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे थे। ये सभी आरोपी बाबा के भेष में तंत्र विद्या दिखाकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे, जिससे भीड़-भाड़ और तनाव की स्थिति बन रही थी। पुलिस ने तत्काल इन छद्म बाबाओं को हिरासत में लेकर धारा बीएनएस 172 (2 ) के तहत कार्यवाही की है। वही पुलिस ने बताया कि ये सभी अलग-अलग राज्यों से आकर कलियर में डेरा जमाए हुए थे और लंबे समय से धार्मिक स्थलों के आस-पास अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। किसी भी व्यक्ति को अंधविश्वास या ढोंग के माध्यम से लोगों को बहकाने नहीं दिया जाएगा।
2
Report
PPPraveen Pandey
Jul 30, 2025 12:03:53
Kanpur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम के लिये इनपुट है । 3007ZUP_KNP_SUICIDE_R1 कानपुर छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान छात्र स्कूल में चांदी की चैन पहन कर गया था टीचर ने उतरवायी चैन परिजनों के डर से छात्र ने लगाई फांसी इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम पिता बोले- बर्थडे पर दी थी चैन एंकर-कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर कर जान दे दी । बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया। टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगा। पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के समय मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे। खाना-खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। यह देख दादी ने चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी। परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी योगेश कुमार ने बताया कि छात्र की मौत की खबर पर पुलिस मौके पर पहुँची ।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।परिजनों ने कोई एप्पलीकेशन नहीं दिया है।अगर परिजनों की तरफ से कोई एप्पलीकेशन दी जाएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट-योगेश कुमार-ADCP दक्षिण बाइट-म्रतक के पिता
1
Report
RMRAJESH MISHRA
Jul 30, 2025 12:03:41
Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र (मीरजापुर) मीरजापुर जनपद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया.ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मजदूर मजदूरी कर मालिक के घर ट्रैक्टर खड़ा करने जा रहे थे.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया गांव के पास उस समय चीखपुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया जिसमें दो की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ट्रैक्टर चालक पहाड़ में से काम कर वापस लौट रहे थे. कंचनपुर गांव के पास पहुचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी जिसमें चालक और उसके साथी की मौत हो गई.मृतक चालक में राम लखन निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी सोनभद्र वही दूसरा साथी रामकिसुन निवासी भलोई थाना नेवारपुर दुद्धी सोनभद्र की मौके पर मौत हो गई . सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के ने नीचे दबे हुए दोनो मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूरों की मौत हुई है काम कर वापस मलिक के घर ट्रैक्टर खड़ा करने जा रहे थे इस दौरान हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
3
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 30, 2025 12:03:32
Jamtara, Jharkhand:
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का हिंदू टास्क फोर्स को लेकर दिया गया बयान राज्य की राजनीति और सामाजिक ताने-बाने में हलचल पैदा करने वाला है। मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि हिंदू टास्क फोर्स के एक-एक व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजे बिना चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने मॉब लिंचिंग के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मानसून सत्र में ऐसा कानून लाने की बात कही है जो अल्पसंख्यक, आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इरफान अंसारी का यह बयान रामगढ़ में आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले में आया है। जानकारी के अनुसार, आफताब अंसारी पर एक आदिवासी युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस उसे थाने लाई थी। लेकिन पुलिस हिरासत से वह फरार हो गया और बाद में उसकी लाश तालाब से बरामद की गई। इस पूरे घटनाक्रम पर इरफान अंसारी ने इसे साजिश बताते हुए भाजपा समर्थित बाहरी तत्वों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा: यहां के लोगों को शांति से रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सरकार में हैं और हमें जनता ने इस भरोसे के साथ भेजा है कि हम उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। जो भी भीड़ तंत्र या नफरत फैलाने की कोशिश करेगा, उसे कानून का सामना करना होगा।
4
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 12:03:22
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar solanki \Ratlam रतलाम जिले के सरवन से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर के पास ले जाए गए 12 वर्षीय बच्चे की गलत इंजेक्शन से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया जिसके बाद बच्चे के पैर में सूजन आने लगी, चलने में दिक्कत हुई और उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। अन्य डॉक्टर से दिखाने पर पता चला कि इफेक्शन फैल गया है। इलाज के दौरान बच्चे की आज सुबह मौत हो गई। इस घटना ने एक बार फिर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की पोल खोल दी है। बताया जा रहा है कि इंजेक्शन लगाने वाला डॉक्टर आयुर्वेद चिकित्सक था, जिसके पास इस तरह का इलाज करने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है कि डॉक्टर झोलाछाप था या अधिकृत चिकित्सक। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। जी मीडिया पहले भी इन इलाकों में बिना डिग्री और अनुमति के इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की खबरें दिखा चुका है, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण फिर एक मासूम की जान चली गई। बाइट – तोलाराम (परिजन) बाइट – अमित कुमार (एसपी रतलाम) रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी, 9039441511
4
Report
Advertisement
Back to top