बैकुंठपुर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम
आज पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम मची हुई है। अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले जैन समाज में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित तेरापंथ भवन में रायपुर से आईं उपासिका बहनें, ज्योति डागा और श्रीमती सरोज कोठारी के सानिध्य में प्रवचन, सामायिक और प्रतिक्रमण सहित साधना से जुड़ी गतिविधियों का लाभ उठाते हुए स्थानीय जैन समाज के लोग नजर आ रहे हैं।
कोरिया में हॉस्टल छात्रों ने एनएच 43 पर किया सड़क जाम
पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बैकुंठपुर के छात्रों ने आज अचानक एनएच 43 पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक सामान के बदले पैसे की मांग कर रहा है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। एबीवीपी के पदाधिकारी भी उनके समर्थन में पहुंचे। एसी ट्राइबल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र सड़क से हटे।
कोरिया में महिलाओं पर अपराध के विरोध में कांग्रेस का सांकेतिक मौन धरना
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध और उनकी सुरक्षा को लेकर सांकेतिक मौन धरना प्रदर्शन किया। राजीव भवन के सामने आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर भाग लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
कोरिया में नर्स से दुर्व्यवहार का मामला, कलेक्टर और पुलिस को दी शिकायत
कोरिया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में एक महिला नर्स से स्थानीय युवक द्वारा कार्यकाल के दौरान दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला नर्स ने कलेक्टर, उच्च अधिकारियों और थाना सोनहत में इसकी शिकायत की है। इस घटना के बाद महिला कर्मचारी डरी और सहमी हुई है।
छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ जिला कांग्रेस की प्रेस वार्ता
बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रेस वार्ता आयोजित की। जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने भाजपा पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप लगाया, कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में घटनाओं पर कुछ नहीं करती, जबकि गैर-भाजपा क्षेत्रों में हल्ला मचाती है। कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने और न्याय दिलाने का संकल्प लिया है।
कोरिया में मंगल राइस मिल पर छापा, धान-चावल का भंडार शून्य
कोरिया जिले के चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल पर अपर कलेक्टर और जिला खाद्य अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मिल द्वारा एफसीआई और नान में निर्धारित मात्रा से कम चावल जमा किया गया था। जांच में पाया गया कि मिल ने 3,895 मे. टन धान उठाया था, जिसके बदले 2,635.74 मे.टन चावल जमा करना था। लेकिन केवल 28.98 मे. टन चावल जमा पाया गया और शेष मात्रा शून्य थी। मिल संचालक को तीन दिनों में जवाब देने का नोटिस जारी किया गया है।
बैकुंठपुर में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा तीज उत्सव का आयोजन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का भव्य स्वागत
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष धर्मवती राजवाड़े के नेतृत्व में मानस भवन में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके प्रथम आगमन पर भांडी चौक में युवा मोर्चा के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में तिलक और पुष्प वर्षा से उनका स्वागत हुआ। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने तीन पार्षदों को किया निष्कासित
कोरिया जिले के शिवपुर नगर पालिका में कांग्रेस की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में मतदान करने वाले तीन पार्षदों—लाल मोहम्मद, संतोषी एक्का और प्रदीप तिवारी—को पार्टी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। क्रॉस वोटिंग करने वाले अन्य पार्षदों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बैकुंठपुर में शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में शनिवार सुबह एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फौव्वारा चौक के पास स्थित सचिन्द्र गुप्ता के घर में हुई इस घटना में लगभग 7-8 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। नगर सेना की दमकल टीम देरी से पहुंची, जबकि एसईसीएल की दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया। घर में रखे टीवी, एसी, लैपटॉप, प्रिंटर, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर और फ्रिज सहित कई कीमती सामान नष्ट हो गए।
छत्तीसगढ़ के कोरिया में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित राजीव भवन के सामने कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और विधायक की रिहाई की मांग की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, योगेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया।
शिवपुर नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास
शिवपुर नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि लालमुनि यादव को मात्र 3 वोट मिले। इस परिणाम के साथ नगर पालिका की सत्ता कांग्रेस के हाथों से चली गई।
बलौदा बाजार घटना पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
बलौदा बाजार की घटना और विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने बैकुंठपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने भाजपा सरकार पर नाकामी के आरोप लगाए और देवेंद्र यादव की तत्काल रिहाई की मांग की। रिहाई न होने पर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी।
कोरिया कलेक्टर ने बुजुर्गों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
कलेक्टर कोरिया चंदन त्रिपाठी ने आज वृद्धाश्रम का दौरा कर वहां के सभी बुजुर्गों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बुजुर्गों के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व आपके साथ मनाना मेरे लिए खुशी का पल है। साथ ही, कलेक्टर ने आश्रम में बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारी विरासत हैं, और उनके अनुभव, समझ और त्याग का सम्मान करना हमारी संस्कृति है।
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने गौ सत्याग्रह किया, सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जताया विरोध
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया ने गौ सत्याग्रह किया। प्रदर्शन के मद्देनज़र कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित कई स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम और बैरिकेडिंग की गई। सड़क पर आवारा गायों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस ने जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में प्रदर्शन किया। इस मुद्दे पर कई लोग घायल हो चुके हैं और कुछ की जान भी जा चुकी है।
बैकुठपुर के प्रेमाबाग मंदिर में 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक सम्पन्न
कोरिया जिले के बैकुठपुर स्थित प्रेमाबाग मंदिर में सावन के चौथे सोमवार को देवराहा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। विख्यात कथा वाचक सुरेशानंद जी महाराज के नेतृत्व में इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भक्तों ने 51 हजार मिट्टी के शिवलिंग का निर्माण कर विधिपूर्वक पूजा की और पूजा उपरांत शिवलिंग का विसर्जन किया।
कोरिया जिले में 'पराक्रम पुलिस पेट्रोल पंप' का शुभारंभ
कोरिया जिले के बैकूठपुर में 'पराक्रम पुलिस पेट्रोल पंप' का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग और कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने किया। पेट्रोल पंप के उद्घाटन के बाद, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, और पुलिस अधीक्षक ने मिलकर पौधरोपण भी किया। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि यह पेट्रोल पंप कई जिलों में संचालित हो रहा है और आज कोरिया जिले में इसका शुभारंभ किया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोरिया में बकरियों से भरा वाहन पलटा
कोरिया जिले के ग्राम झरनापारा में नकटी नाला में बकरी और बकरों से भरा एक वाहन पलट गया। नाले में तेज बहाव के कारण कई जानवर बह गए। लगभग 50 बचे हुए जानवरों को पास में ही चराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये जानवर उत्तर प्रदेश के रानीगंज मंडी से रायपुर धरसीवा ले जाए जा रहे थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आमंत्रित किया गया
15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई दिल्ली में विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 150 महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके पतियों के साथ आमंत्रित किया है। छत्तीसगढ़ से 07 महिला पंचायत प्रतिनिधियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए चुना गया है जिसमें कोरिया जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह का नाम भी शामिल है। उन्हें इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम का कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने किया शुभारंभ
छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार कोरिया जिले में भी आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का शुभारंभ कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने किया। सुबह 7 बजे बैकुंठपुर के फव्वारा चौक से शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला बैकुंठपुर तक कोरिया कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के नेतृत्व में तिरंगा रैली मेें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शहरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।