
कांग्रेस ने फूंका मध्य प्रदेश के मंत्री का पुतला
घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे टूटे, पुलिस जुटी जांच में
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आज की सुबह एक अलग ही नजारा लेकर आई, जहां अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा घर के बाहर खडे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। शरारती तत्व सीसीटीवी फुटेज में शीशे तोड़ते दिखाई दे रहे है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे शरारती तत्वों ने तोड़ दिए। बैकुंठपुर एवं चर्चा थाना अंतर्गत का यह मामला है पुलिस द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में ले शीशी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही शरारती तत्वों की पतासाजी की जा रही है।
बैकुंठपुर में पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम
आज पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम मची हुई है। अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले जैन समाज में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित तेरापंथ भवन में रायपुर से आईं उपासिका बहनें, ज्योति डागा और श्रीमती सरोज कोठारी के सानिध्य में प्रवचन, सामायिक और प्रतिक्रमण सहित साधना से जुड़ी गतिविधियों का लाभ उठाते हुए स्थानीय जैन समाज के लोग नजर आ रहे हैं।
कोरिया में हॉस्टल छात्रों ने एनएच 43 पर किया सड़क जाम
पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बैकुंठपुर के छात्रों ने आज अचानक एनएच 43 पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक सामान के बदले पैसे की मांग कर रहा है और शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। एबीवीपी के पदाधिकारी भी उनके समर्थन में पहुंचे। एसी ट्राइबल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्र सड़क से हटे।
कोरिया में महिलाओं पर अपराध के विरोध में कांग्रेस का सांकेतिक मौन धरना
कोरिया जिले के बैकुंठपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने महिलाओं पर बढ़ते अपराध और उनकी सुरक्षा को लेकर सांकेतिक मौन धरना प्रदर्शन किया। राजीव भवन के सामने आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर भाग लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।