आज पूरे विश्व में जैन समाज द्वारा पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की धूम मची हुई है। अहिंसा के सिद्धांत पर चलने वाले जैन समाज में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित तेरापंथ भवन में रायपुर से आईं उपासिका बहनें, ज्योति डागा और श्रीमती सरोज कोठारी के सानिध्य में प्रवचन, सामायिक और प्रतिक्रमण सहित साधना से जुड़ी गतिविधियों का लाभ उठाते हुए स्थानीय जैन समाज के लोग नजर आ रहे हैं।