Back
बिलासपुर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान में लगाए गए सैकड़ों पौधे
Masanganj, Chhattisgarh
बिलासपुर में "अरपा अर्पण महाभियान" के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान चलाया गया। साथ ही इस अभियान में सड़क के दोनों किनारों पर सैकड़ों वृक्ष लगाए गए। वहीं संस्थापक श्याम मोहन दुबे ने बताया कि अब तक 26 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस बार विशेष रूप से जीवनदायिनी 'माँ अरपा नदी' के नाम से पौधे लगाए गए।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Palghar, Maharashtra:
पालघर _
पालघर मधील धनसार औद्योगिक क्षेत्रातील प्लॅटिनम पॉलीमर्स या कंपनीला भीषण आग लागली आहे. रात्री तीन वाजताच्या सुमारास सदर आग लागली असून आगीने रौद्ररूप धारण केले आहे. अग्निशमन दलाच्या दोन गाड्या घटनास्थळी दाखल असून आग विझवण्याचे प्रयत्न सरू आहेत. सदर कंपनी रात्री सुरू असताना आग लागली आहे. आगीनंतर कामगार मात्र सुखरूप असून कोणतीही जीवित हानी झालेली नाही. पीव्हीसी पावडर बनवणारी कंपनी असून शॉर्ट सर्किटमुळे आग लागली असावी असा अंदाज वर्तवला जात आहे.
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
जंगल मे चरवाहे पर टाइगर ने किया हमला, गम्भीर हालत में दमोह लाया गया..
एंकर / दमोह जिले से लगे पन्ना के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र में एक चरवाहे पर टाइगर ने हमला किया है और गम्भीर हालत में घायल को दमोह के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले के मुताबिक पन्ना जिले के मोहन्द्रा थानां क्षेत्र के पठिकला गावँ के जाहर सिंह नाम के शख्स की भैंसे गायब हो गई थी जिन्हें तलाश करने के लिए जाहर जंगल मे गए थे, भैंसे मिली और बारिश हो रही थी कि इसी बीच जाहर ने नाले के पास मुह धोया और इसी बीच पीछे से आये टाइगर ने उस पर हमला बोल दिया, टाइगर ने एक एक कर कई वार किए, घायल के बताए अनुसार उसकी भैंसों ने जब देखा कि उस पर हमला हो रहा है तो दर्जन भर भैंसों ने टाइगर का मुकाबला किया और वो भाग गया, काफी देर तक जाहर जंगल मे डला रहा और जब कुछ और चरवाहे वहां से गुजरे तब उन्होंने उसे देखा और फिर उसे दमोह लाया गया। जिला अस्पताल में इलाजरत जाहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बाईट- रज्जन सिंह ( घायल का भाई)
बाईट- डॉ यशपाल महदेले ( चिकित्सक जिला अस्पताल दमोह)
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
नाम व पहचान विवाद मे सपा विधायक का बयान
DATE =07-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर श्रावण मास लगते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी लेकिन कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही यहां नाम व पहचान को लेकर संग्राम छिड़ गया है. स्वामी यशवीर महाराज ने कई टीम बनाकर कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल व ढाबो पर नाम व पहचान को लेकर चैकिंग अभियान चला रही है जिसके चलते पिछले दिनों NH 58 पर स्थित पंडित जी वैष्णों ढाबे पर इसी चैकिंग अभियान के दौरान विवाद हो गया था जिसमे स्वामी की टीम के लोगो पर एक व्यक्ति की पेंट उतारने का आरोप भी लगा था जिसके बाद इस पुरे मामले मे सियासत भी गरमाई थी और सियासतदानो ने जमकर बयानों के तीर चलाये थे.
अब इस विवाद मे मुज़फ्फरनगर की चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक भी कूद गए है. उन्होंने भी इस पुरे विवाद को सदन मे उठाने की बात कही है.
सपा विधायक पंकज मलिक का कहना है की देखिये हमारे देश मे और प्रदेश मे सरकार जो क़ानून लायी है सरकार को उसका पालन करना चाहिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की जाती और धर्म जानने का. जैसे हमारे जनपद मे चल रहा है किसी के कपड़े उतरवाकर देखने का काम किया बहुत खराब काम है हम इसकी खुली निंदा करते है ऐसा नही होना चाहिए हम लोग संविधान को मानने वाले लोग है और ऐसे हिंदुस्तान मे रहते है जहाँ संविधान को सब मानते है और हर जाति धर्म और वर्ग के लोग एक दूसरे से मिलकर चलते है बहुत si ऐसी परम्परा है मुसलमान भाई दीवाली पर हम लोगो के पास आकर शुभकामनायें देते है और ईद पर हम लोग उनके यहां जाकर शुभकामनायें देते है ऐसे मे हम लोग जाति धर्म के नाम पर राजनीती करेंगे तो गलत बात है.
मेरे संज्ञान मे आया की क़ानून सरकार लाई है सरकार करेगी इस काम को. ज़ब कोई होटल खोलता है तो सारी औपचारिकताए मांगी जाति है परमिशन लेता है तो औपचारिकता मे सारी जानकारी देता है सारी जानकारी इनके पास है सरकार जाँच करे ना. किसी व्यक्ति विशेष को ये अधिकार तो है नही आज चार आदमी जाकर जांचना चाहते है पता कर रहे है कल चार आदमी उनको रोकेंगे झगड़े होंगे हम नही चाहते के ये मुज़फ्फरनगर झगड़े की तरफ चले.
देखिये किसी को कोई अधिकार नही है किसी की पेंट उतरवाकर धर्म जानने का सरकार क़ानून लाई है सरकार की जिम्मेदारी है क़ानून का पालन कराने का हर व्यक्ति की रक्षा करने का किसी को अपमानित करने का अधिकार किसी को नही है क़ानून सबके लिए बराबर है अगर क़ानून कोई तोड़ेगा.
अगर ऐसा मामले है तो मै इस मामले को सदन मे उठाने का काम करूंगा समाजवादी पार्टी आपकी आवाज को सदन मे उठाने का काम करेगी
बाइट =पंकज मलिक (सपा विधायक )
0
Share
Report
Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग......
पूरी रात तेज आकाशिय बिजली की गर्जना के साथ पड़ी जमकर बारिश,
तेज बारिश के बाद मुरादाबाद मे जगह जगह हुआ जल भराव,
तेज बारिश के भरे पानी के बीच से होकर गुजरते हुए ताजीयेदारों कों करनी पड़ी क़र्बला तक पहुंचने को कड़ी मशक्कत,
करुला क्षेत्र की गलियों मे बड़ी मात्रा मे भरा बारिश का पानी,
ताजिया लेकर लोग बारिश के भरे पानी से होकर गुजरते रहे लोग,
शहर के कई इलाकों मे भीषण बारिश का भरा पानी,
लगातार होती तेज बारिश ने एक और जहां नगर निगम की पोल खोली,
तो वहीँ दूसरी तरफ शहर के बुद्धि विहार सहित कई इलाकों से रात भर जमा पानी कों पंप लगाकर निकालती दिखी निगम की टीमें,
पूरी रात नगर निगम की कई टीमें कई क्षेत्रों मे पानी ना भरे इस और भी करती रहीं काम।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
मोहर्रम के जुलूस में दिखी गंगा जमुनी तहजीब साल 1993 से लगातार निकला जा रहा ताजिया बनाकर जलूस...
लाखों की संख्या में लोग होते हैं इकट्ठा भीड़ को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी सहित पुलिसकर्मी और मस्जिद कमेटी के वॉलिंटियर रहते हैं मौजूद...
लोकेशन : वेस्ट दिल्ली
रिपोर्ट राजेश शर्मा
ताज़िया, मुहर्रम के महीने में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में बनाया जाने वाला एक प्रतीकात्मक मकबरा है। यह शोक और श्रद्धांजलि का प्रतीक है, और शिया मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाला जाता है। ताजिया बनाने की परंपरा भारत में तैमूर लंग के शासनकाल में शुरू हुई थी, कुछ स्रोतों के अनुसार। ताज़िया, अरबी शब्द "तज़ियत" से निकला है, जिसका अर्थ है "शोक मनाना" या "संवेदना व्यक्त करना"। मुहर्रम के महीने में, विशेष रूप से 10वें दिन, शिया मुस्लिम ताजिया बनाकर जुलूस निकालते हैं, जो कर्बला की लड़ाई में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद दिलाता है।
भारत में, ताजिया बनाने की शुरुआत 14वीं शताब्दी में तैमूर लंग के शासनकाल में हुई थी, कई स्रोतों का कहना है। तैमूर, जो शिया संप्रदाय से थे, बीमारी के कारण इराक में मुहर्रम में शामिल नहीं हो सके, इसलिए उनके दरबारियों ने उन्हें खुश करने के लिए हज़रत इमाम हुसैन की कब्र की नकल बनाई, जिसे ताजिया कहा गया, जैसा कि इस परंपरा भारत के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी फैल गई। ताज़िया, हज़रत इमाम हुसैन के साहस, सच्चाई और अन्याय के खिलाफ लड़ने के संदेश का प्रतीक है। यह बलिदान, साहस और इंसानियत के लिए संघर्ष का प्रतीक है। ताज़िया, शोक और श्रद्धांजलि का प्रतीक है, और शिया मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। यह समुदाय में भाईचारे और एकता की भावना को भी बढ़ावा देता है।
वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में अलग अलग मस्जिदों की तरफ से मोहर्रम के मौके पर लगभग 20 से ज्यादा मस्जिदों की तरफ से आज ताजिया का जुलूस निकाला गया जिसमें लाखों की तादात में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग हर साल की तरह शामिल हुए आपको बता दें कि विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में भी कई मस्जिदों की तरफ से यह जुलूस निकाला गया कमेटी के चेयरमैन और कार्यकर्ताओं ने बताया कि साल 1993 से विकास नगर स्थित कादरिया जिलानी मस्जिद की कमेटी कादरिया अखाड़ा की तरफ से ताजिया बनाकर जुलूस निकाला जिसमें 20 से 25 तजिए शामिल हुए और इसके बाद देर रात विकास कुंज कर्बला जोकि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र है वहां दफनाए गए कमेटी के लोगों ने बताया कि हमारे इस जुलूस में दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों समेत पुलिसकर्मी हमारे खुद वॉलिंटियर और हिंदू भाई भी शामिल हुए एक हिंदू भाई ब्रिजेश कुमार ने बताया जोकि विकास कुंज स्थित कर्बला के पास रहते हैं ताजिया का जुलूस बड़े ही अमनो सुकून के साथ हर साल की तरह निकला गया जिसमें हम सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक साथ इकट्ठा होकर ताजिया यहां दफन करते हैं और सबसे दिलचस्प बात यह है कि हिंदू बहुल इलाका होने के बावजूद भी यहां लाखों की तादाद में ताजिया लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग
आते हैं जिसके बाद यहां रहने वाले किसी भी हिंदू भाई कोई तक्लीफ नहीं होती वो खुद मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया कर्बला में दफन करवाते हैं , वहीं मोहर्रम के जुलूस के दौरान इलाके में निकाले गए ताजिया जूलूस में कुछ लोग मुंह से आग निकालने का करतब कर रहे थे जिससे हादसे का अंदेशा था। पुलिस ने ऐसे लोगों को इस तरह का करतब करने से रोका और भीड़ से अलग रहने की हिदायत दी इसके साथ ही कमेटी के लोगों ने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया ।
बाइट : मोनी खान , कमेटी सदस्य कादरिया अखाड़ा
बाइट : अनीस राणा कमेटी सदस्य
बाइट : ब्रिजेश कुमार, स्थानीय निवासी विकास कुंज कर्बला
बाइट : अफरोज अहमद , कादरिया अखाड़ा सदस्य
बाइट : उमर अली खान , सदस्य कादरिया अखाड़ा
0
Share
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
करहल मे निकला मोहर्रम का जुलूस
मोहल्ला खेड़ा से शुरू होकर निर्धारित मार्ग से गुजरा जुलूस
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम एसडीएम, सीओ और प्रभारी निरीक्षक पुलिसबल के साथ रहे मौजूद
जुलूस मे चेयरमैन अब्दुल नईम, चाँदमुन्ना, बिलाल, जब्बार, मुसीर, आसिफ, डॉ. जीशान अहमद, मुस्लिम अली समेत मुस्लिम समाज के तमाम लोग रहे मौजूद
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
दोनो हांथो से दिव्यांग निकला चोर गिरोह का सरगना, बिजलीं तार चोर गिरोह का पर्दाफाश..
एंकर/ अमूमन किसी दिव्यांग को देखकर आपके मन मे दया के भाव आते होंगे और उसके प्रति सहानुभूति भी रखते होंगे लेकिन दमोह में जो खुलासा हुआ उसमे दोनो हाथों से दिव्यांग एक शख्स शातिर चोर ही नही निकला बल्कि वो गिरोह का सरगना भी है, यकीन नहीं होगा लेकिन बिना हांथो के होने के बाद भी वो बिजलीं के पोल पर चढ़ जाता है और फिर करंट वाले बिजलीं के तार को काट भी देता है और कटा हुआ तार अपने साथियों की मदद से चोरी भी कर लेता है। ये खुलासा जिले की पथरिया पुलिस ने किया है। दरअसल बीते कुछ दिनों से इलाके में लगातार बिजलीं के तार चोरी होने की शिकायतें आ रही थी एक दो नही बल्कि पुलिस थाने में पांच पांच ममाले दर्ज हुए और लाखों का बिजलीं तार चोरी हुआ। सारी घटनाओं में एक जैसे तथ्य मिले और पुलिस के लिए ये चोरियां चुनोती बन गई। पथरिया पुलिस को शक हुआ कि ये किसी बड़े गिरोह का काम है और पुलिस का शक सही निकला और उसने जाल बिछाया तो पड़ोसी जिले सागर से पूरा गिरोह गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में चार शातिर चोर है जिनका लीडर दिव्यांग युवक है, ये चारों इलाके में बिजलीं के तारो की दिनदहाड़े चोरी किया करते थे ओर उन्हें पिकअप गाड़ी में लोड कर सागर ले जाते थे। सागर में दो और सदस्य हैं जो ये चोरी का माल खरीदा करते थे। जब चार चोर पकड़े गए तो उन्होंने सभी पांच बडी चोरियां कबूल कर ली। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पिकअप गाड़ी और चोरी गया लाखों का तार जब्त किया है।
बाईट - सुधीर बेगी ( थानां प्रभारी पथरिया दमोह)
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
*गुमला में दिनदहाड़े व्यवसायी की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल – इलाके में दहशत का माहौल*
गुमला - जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। सिसई रोड स्थित पुराने डाकघर के समीप रविवार दोपहर लगभग 3 बजे किराना व्यवसायी विनोद जाजोदिया की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विनोद जाजोदिया पैदल अपने घर से शहर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आए। उनमें से एक उतरकर दौड़ते हुए विनोद के पास पहुंचा और धारदार हथियार से उनके सिर पर जानलेवा वार कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि वह घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल विनोद को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस नृशंस हत्या की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वहीं, हमलावर अपराधी घटना के बाद संत इग्नासियुस स्कूल की ओर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधियों की पहचान कुछ लोगों ने कर ली है, लेकिन भय के कारण कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा। इस घटना के बाद पूरे शहर में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस प्रशासन पर सवाल, लोगों में गुस्सा – खुलेआम हत्या ने बढ़ाई चिंता
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
मोहर्रम जुलूस के दौरान दंतार में महावीरी झंडा उखाड़कर फेंके जाने पर दोनों समुदाय के बीच तनाव का माहौल है ,प्रशाशन मुस्तैद
चतरा : जिले के हंटरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत दंतार गांव में रविवार की संध्या में महावीर स्थान से मोहर्रम का जुलूस जा रहा था । इसी दौरान रामनवमी में लगे ध्वज पताका को अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के उग्र जिहादी विचारधारा वाले युवाओं द्वारा जानबूझकर फाड़ दिया गया और तोड़ते हुवे ध्वज को उखाड़कर फेंक दिया गया। हालांकि हिंदू समाज के कुछ युवाओं के द्वारा उन्हें समझाने का हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन वह लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गया जिसमें अमित साहू और कुछ युवाओं को बीच बचाव में गंभीर चोट भी लगी है। देखते ही देखते पूरे गांव में तनाव का माहौल हो गया मौके पर प्रशासन के द्वारा कठोर कदम उठाया गया एक मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया गया और जुलूस को आगे निकाला गया। दोनों समाज के लोगों को प्रशासन एवं स्थानीय प्रतिनिधि समझा कर मोहर्रम के जुलूस का समापन कीजिए। लेकिन गांव में अभी तनाव का माहौल है। सात जुलाई 2025 को 1:00 बजे प्रशासन की ओर से पंचायत भवन में गहन जांच के लिए एवं दोषी पर उचित कार्यवाही के लिए दोनों समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को एक साथ बैठने की सूचना दी गई है।
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग:मारपीट न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नूरसराय थाना क्षेत्र के बिसंबर बीघा दादपुर गांव में नाली-गली के रास्ते के पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान राजमणि यादव, उनकी पत्नी सरिता देवी, मां कुंती देवी और पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जख्मी का आरोप है कि उसके पुत्र के ऊपर सदर अस्पताल में भी इलाज के दौरान चाकू से हमला किया गया है। बताया जाता है कि अपने ही गोतिया से रास्ते का विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है इसी विवाद को लेकर मारपीट और चाकूबाजी हुई। पूर्व में भी इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है।
बाइट।जख्मी
बाइट।जख्मी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report