बिलासपुर में महिला ने दिखाई सूझबूझ वहीं कॉलेज में सांप को पकड़ा
बिलासपुर के डीएलएस पीजी कॉलेज में एक महिला का सांप बचाने का वीडियो वायरल हुआ है। अजीता पांडे नाम की इस महिला ने न केवल सांप को सुरक्षित पकड़ा, बल्कि उसकी प्रजाति और सांपों से निपटने के तरीके के बारे में भी बताया। उन्होंने सावधानीपूर्वक फाइलें हटाकर सांप को बचाया और फिर उसे एक बोरी में सुरक्षित रखा।
बिलासपुर जिले के कोटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में मलेरिया से 2 बालकों की हुई मौत
बिलासपुर जिले के कोटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में मलेरिया से 2 बालकों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। गांव के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। तबीयत खराब होने के 4 दिन बाद दोनों भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सीएमएचओ ने जांच करने के निर्देश दिए हैं।
बिलासपुर में 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान में लगाए गए सैकड़ों पौधे
बिलासपुर में "अरपा अर्पण महाभियान" के तहत 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान चलाया गया। साथ ही इस अभियान में सड़क के दोनों किनारों पर सैकड़ों वृक्ष लगाए गए। वहीं संस्थापक श्याम मोहन दुबे ने बताया कि अब तक 26 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस बार विशेष रूप से जीवनदायिनी 'माँ अरपा नदी' के नाम से पौधे लगाए गए।