Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801104

पटना: राजभवन से गांधी मैदान के लिए निकले राज्यपाल

SKSunny Kumar
Nov 20, 2025 06:15:32
Bikram, Bihar
पटना गांधी मैदान के लिए राज्यपाल निकले... राज भवन से राज्यपाल सीधा गांधी मैदान जाएंगे
162
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajendra sharma
Nov 20, 2025 07:30:28
Kota, Rajasthan:उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना के पीछे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली। शहर के उद्योग नगर इलाके में प्रेम नगर अफोर्डेबल योजना के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उद्योग नगर थाना अधिकारी असि आरिफ मोहम्मद ने गुरुवार सुबह 10:30 जानकारी दी कि पीसीआर से सूचना मिली थी कि प्रेम नगर अपार्टमेंट डबल योजना के पीछे रेलवे ट्रैक पर किसी युवक का शव पड़ा था। मौके पर पहुंचने पर उसके मोबाइल से उसकी पहचान दीपक पुत्र ओमप्रकाश सुमन निवासी हरिओम नगर रंगबाड़ी के रूप में हुई। मृतक बुधवार शाम को अपने घर से निकला था। मृतक के पिता ने बताया कि घर पर मोटरसाइकिल को लेकर कुछ बात हुई थी, जिसके बाद वह घर नहीं आया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान की। मृतक विवाहित था, उसकी पत्नी की भी मौत हो चुकी है और उसके ढाई साल का एक पुत्र है। पुलिस ने मृतक दीपक का पोस्टमार्टम करवाया है और मामले की जांच कर रही है। बाइट जांच अधिकारी थाना पुलिस उद्योग नगर
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 20, 2025 07:04:28
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - एएसआई पर गंभीर आरोप, महिला ने की एसपी ऑफिस में शिकायत. कटनी के स्लीमनाबाद क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां की निवासी हंसा ठाकुर ने थाना स्लीमनाबाद में पदस्थ एएसआई बृजेंद्र उर्मालिया पर अनुचित मैसेज भेजने और ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने यह शिकायत सीधे कटनी एसपी कार्यालय में लिखित रूप से दर्ज कराई है। एसपी ऑफिस पहुंचीं हंसा ठाकुर ने बताया कि उनके पति की आंखों की बीमारी का फायदा उठाते हुए एएसआई ने उन्हें बार–बार थाने बुलाने की कोशिश की और फोन पर अनुचित बातें कीं। महिला का आरोप है कि एएसआई उनके आने–जाने पर नजर रखते थे और लगातार पूछताछ करते थे कि वे कहां जा रही हैं। हंसा ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि उनके देवर के नाम पर झूठी शिकायत दर्ज कराकर 4 लाख रुपये की मांग तक की गई। महिला का कहना है कि पुलिस पद का दुरुपयोग कर उनकी इज्जत और मान–मर्यादा को ठेस पहुंचाई जा रही है, जिसके कारण समाज में उनकी छवि खराब हो रही है। उन्होंने मांग की है कि एएसआई बृजेंद्र उर्मालिया को तत्काल थाना से हटाया जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। हंसा ठाकुर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है, इस मामले में शिकायतकर्ता महिला द्वारा पूर्व में सीएम हेल्पलाइन शिकायत की थी जिसके सिलसिले में उन्हें थाने भी लाया गया था उस मामले भी जांच कराई जा रही है。
126
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Nov 20, 2025 07:02:57
Mumbai, Maharashtra:नरेंद्र मेहता यांच्या विरोधात न्यायालयात अवमान प्रकरणी दावा दाखल - माजी आमदार मुजफ्फर हुसेन यांच्या उमराव इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायन्स अँड रिसर्च ट्रस्टने भाजप आमदार नरेंद्र मेहता यांच्या विरोधात न्यायालय अवमान प्रकरणी दावा दाखल केला आहे. मेहता यांनी सार्वजनिक कार्यक्रमात ट्रस्टविरोधात चुकीची व बिनबुडाची वक्तव्ये केल्याचा आरोप आहे. त्यामुळे 17 नोव्हेंबर रोजी मुंबई उच्च न्यायालयात अवमान याचिका क्रमांक 36944/2025 दाखल करण्यात आली. 2019 मध्येही त्यांच्या विरोधात मानहानीचा दावा दाखल झाला होता व न्यायालयाने चुकीची विधाने करू नयेत असा मनाई आदेश दिला होता. परंतु अलीकडील दिवाळी कार्यक्रमात त्यांनी पुन्हा ट्रस्टबाबत आरोप केले तसेच रुग्णांची नावे जाहीर केल्याचे ट्रस्टचे म्हणणे आहे. त्यामुळेच न्यायालयाच्या आदेशाचे उल्लंघन झाल्याने हा contempt of court चा दावा दाखल केल्याची माहिती काँग्रेस नेते मुझफ्फर हुसैन यांनी पत्रकार परिषदेत दिली.
113
comment0
Report
Nov 20, 2025 07:02:30
64
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 20, 2025 07:00:53
Noida, Uttar Pradesh:बी.एस.पी. की बिहार प्रदेश यूनिट सहित देश के कई राज्यों की कल नई दिल्ली स्थित पार्टी केन्द्रीय कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में बिहार स्टेट बी.एस.पी. के वरिष्ठ पदाधिकारियाँ तथा वहाँ से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक श्री सतीश यादव भी मौजूद रहे। समीक्षा में, अन्य बातों के अलावा, यह बात भी सामने आई कि मतगणना वाले दिन दिनांक 14 नवम्बर को विरोधी दलों के असामाजिक तत्वों द्वारा कराये गये उपद्रव में बी.एस.पी. के विधायक की गाड़ी तथा प्रशासन की भी गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त की गई, जिसे काबू में करने हेतु पुलिस द्वारा रात में लाठीचार्ज किया गया जिसमें बी.एस.पी. के कई कार्यकर्ता भी गम्भीर रूप से घायल हुये। इसको लेकर ज़िले की पुलिस द्वारा शासन के दबाव में बी.एस.पी. के लगभग 250 कार्यकर्ताओं पर एवं अन्य 1000 अज्ञात लोगों पर कई एफ.आई.आर. दर्ज करके उसकी आड़ में पुलिस सिर्फ बी.एस.पी. कार्यकर्ताओं को ही परेशान कर रही है, जबकि पहले इस घटना की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिये और उसके बाद ही कोई कार्रवाई होनी चाहिये। अतः बी.एस.पी. की माँग है कि इस मामले की सही व निष्पक्ष जाँच हो तथा जब तक यह जाँच पूरी ना हो जाये, तब तक इस पर कोई पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी आदि ना की जाए तो यही उचित होगा।
57
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 20, 2025 07:00:36
Jhajjar, Haryana:झज्जर में झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर अज्ञात वाहन की chपेट में आकर कोट गाँव निवासी रिंकू (32) की मौत हो गई. रिंकू, जो शहीद अंकुर शर्मा का छोटा भाई था, बाइक पर झज्जर आया था. वापसी के दौरान झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. गंभीर चोटों के चलते रिंकू की मौत हो गई. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है. रिंकू के बड़े भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले जम्मू-कश्मीर में हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते शहीद हो गए थे. हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम पसर गया है.
84
comment0
Report
Nov 20, 2025 06:59:21
Patna, Bihar:

 गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत एनडीए के सभी घटकों के प्रमुखों, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता मौजूद रहे।पीएम नरेंद्र मोदी ने गमछा लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया। इससे पहले पांच-पांच नेताओं को एक साथ शपथ दिलाया गया। अंत में श्रेयसी सिंह समेत छह नेताओं ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए सरकार में नीतीश के अलावा 26 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, डॉ. दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल यादव, संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, जमां खान, संजय सिंह ‘टाइगर’, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेद्र मेहता, नारायण प्रसाद, सुमित निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन, शैलेश कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश शामिल हैं।

14
comment0
Report
Advertisement
Back to top