Back
नीतीश की महिला रोजगार योजना: 10 लाख महिलाओं के खाते में ₹10000 की अगली किस्त जारी
SKSundram Kumar
Nov 28, 2025 09:16:31
Patna, Bihar
पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को ₹10000 किस्त की राशि दिए जाने के विषय पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनको उद्यमी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने जो ऐलान किया था और सरकार की नीति महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए उससे पहले एक करोड़ 86 लाख महिलाओं को ₹10000 दिया गया है और आज फिर से 10 लाख महिलाओं को ₹10000 उनके खाते में डाले गए हैं ताकि महिलाएं अपना रोजगार सृजित कर सके. इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उनको ₹200000 का और सहायता दिया जाएगा इसके माध्यम से वह अपना स्वरोजगार करेगी और अपना परिवार का भरण पोषण करेगी. इसमें जो महिला वंचित रह गई है उन सबको भी अगली किस्त में ₹10000 का सहायता राशि दिया जाएगा.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव क कहा कि यह बात तो समझ में आ गई है लेकिन चुनाव के दरमियान जो मिला उसका क्या चुनाव आयोग ने जो सरकार के पक्ष में भूमिका अदा की. चुनाव के बाद अगर सरकार कुछ करती है तो उसका सवाल खड़ा नहीं होता है सवाल तब खड़ा होता है जब चुनाव और वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बाटते हैं. एक विधानसभा में 70 करोड़ 80 करोड़ और 100 करोड़ रुपए खाते में जाएंगे तो आप समझ सकते हैं. पूरा चुनाव का जनादेश एक मिशनरी मैनेजमेंट थे. सरकार दे रही है जिनका नहीं दे पाई अब वह उनका निर्णय है. सबका प्रतिवेदन होना चाहिए कि जो लोग लिया है उनका रोजगार हो रहा है कि नहीं हो रहा है. जिन लोगों ने ₹10000 लिया इसका भी जांच करना सरकार का ही विषय है. अगर यह 10000 सीड मानी है तो सिड मनी का रूप रेखा भी खोजी जाएगी इतनी बड़ी पैमाने पर कर्ज के पैसे 14000 करोड़ से अधिक थे वह राशि आपने दिया और उसके बाद जीएसटी एडवांस के पैसे चुनाव के दौरान दिया. हम लोग प्रत्येक परिवार को 2 लाख देंगे सोलंकी होने के लिए कि हमारा 17 महीने के सरकार में घोषणा पत्र था.
शक्ति यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं के स्वरोजगार के लिए चुनाव पूर्व ₹10000 देने का प्रथम किस्त का वादा किया ₹200000 तक की राशि कर योजना के आधार पर आवंटित करने की कार्य योजना बनाई. विपक्ष ने इसको चुनावी मुद्दा बनाया लेकिन महिलाओं ने जनादेश देकर के इनको औकात पर लाकर के खड़ा किया . अब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई तेजस्वी यादव राजनीति से पलायन कर चुके हैं. महागठबंधन के घटक दल आप इसको चुनावी शगुफा बता रहे थे. मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री 10 लाख महिलाओं के खाते में ₹10000 की राशि सीधा अंतरित कर रहे हैं. चुनाव खत्म हो गया और आज यह करना बताता है की घोषणा नहीं संकल्प लिया है. पिछड़ा दलित महिलाओं का स्वावलंबी बना राजनीति के इस सामंतों को नागौर गुजर रहा था लेकिन हम अपने रास्ते चले हैं और उसकी अगली किस्त पहुंचाएंगे.
नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDAVESH KUMAR
FollowNov 28, 2025 09:30:170
Report
0
Report
0
Report
STSumit Tharan
FollowNov 28, 2025 09:20:560
Report
KRKishore Roy
FollowNov 28, 2025 09:19:1469
Report
PSPradeep Soni
FollowNov 28, 2025 09:19:0182
Report
SGSatpal Garg
FollowNov 28, 2025 09:18:1576
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowNov 28, 2025 09:18:0171
Report
UPUmesh Parab
FollowNov 28, 2025 09:17:2435
Report
Rajepur, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र में इटावा बरेली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को जाम लग गया। यह जाम की कई किलोमीटर तक लंबा लगा रहा।जिसके चलते सैकड़ो वाहनों की कतार बद्ध लाइन लग गई।काफी वाहन चालक परेशान नजर आए।
47
Report
VAVishnupriya Arora
FollowNov 28, 2025 09:16:0690
Report
HBHemang Barua
FollowNov 28, 2025 09:15:55101
Report
ASArvind Singh
FollowNov 28, 2025 09:15:4237
Report
APAbhay Pathak
FollowNov 28, 2025 09:10:4870
Report