Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

बिहार के डीजीपी आलोक राज ने मुजफ्फरपुर में की समीक्षा बैठक

Sept 03, 2024 06:37:23
Muzaffarpur, Bihar

बिहार के नए डीजीपी आलोक राज ने मुजफ्फरपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस को संवेदनशील और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। एसएसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आयोजित इस बैठक का उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के तरीकों पर चर्चा करना था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Nov 21, 2025 09:50:46
Jalore, Rajasthan:जालोर जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी, एसपी शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया ने 20 पुलिस निरीक्षकों का तबादला आदेश किया जारी, जिले को अधिकतर पुलिस थानों के बदले थानाधिकारी, छत्तर सिंह रानीवाडा, सहदेव चौधरी झाब, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित भीनमाल, रामेश्वर भाटी कोतवाली, देवेंद्र सिंह कच्छावा Police Line, शिवराजसिंह करड़ा, अरविन्द राजपुरोहित रामसीन, इन्द्राजसिंह प्रभारी जिला विशेष शाखा, बलदेवराम बागोड़ा, मनोज कुमार बिशनगढ़, देवाराम नोसरा, संजना बेनीवाल महिला थाना, लालाराम भाद्राजून, मोहनलाल सरवाना, भंवरलाल बड़ियासर चितलवाना, डिंपल कंवर का महिला अपराध अनुसंधान सैल में किया गया तबादला
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Nov 21, 2025 09:50:24
Patna, Bihar:बिहार के नवनिर्वाचित विधायको के लिए सरकार ने फाइव स्टार सुविधायुक्त आवास का निर्माण किया है जो की पटना के आर ब्लाक में है . इस फ्लैट में विधायक एशो आराम के साथ ना सिर्फ रहेंगे बल्कि क्षेत्र से आने वाले समर्थकों को भी एक रात रख सकते हैं . आज आपको दिखाते है patna में बने इस विधायक आवास की झलकियाँ . यह दरभंगा के बेनीपुर से निर्वाचित मैथिलि थाकुत का फ्लैट है . विल्कुल फाइव स्टार फ्लैट . भवन निर्माण विभाग ने इसे तैयार किया है . इस फ्लैट में 4 बेड रूम , दो किचेन , एक ऑफिस , गार्ड रूम , डाइनिंग हॉल , गेस्ट रूम है और यह डुप्लेक्स आवास है . आइये आपको दिखाते है की मैथिलि ठाकुर को मिलने वाले आवास की खासियत क्या है . बिहार सरकार ने बिहार विधान सभा के 243 विधायको के लिए कुल 246 आवास तैयार किया है . हर आवास के बाहर उसके विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम लिया है . हर आवास में सरकार ने बेड, सोफा , 2 AC , 17 पंखे , ऑफिस टेबल , चेयर लगाए हैं हैं ताकि विधायको को कोई परेशानी ना हो .
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 21, 2025 09:49:41
37
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 21, 2025 09:49:25
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के कालूखेड़ा में देर रात अचानक हड़कंप मच गया। एक युवक ने बीच सड़क पर कोहराम मचाना शुरू कर दिया। राहगीरों पर पत्थरबाज़ी… सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़… और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागते नज़र आए। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ कैद हो गया। उत्पात की खबर मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात संभलने के बजाय और बिगड़ गए। युवक ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दिया, जिससे डायल 112 का काँच टूट गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहा, तभी स्थानीय लोगों और परिजनों ने युवक को काबू में कर लिया। जब उसका परिवार मौके पर पहुंचा, तब सामने आया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। परिजन उसे देर रात ही इलाज के लिए अपने साथ ले गए। राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। लेकिन देर रात हुए इस हंगामे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल ज़रूर पैदा कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की तस्दीक कर रही है।
14
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Nov 21, 2025 09:48:37
Sheopur, Madhya Pradesh:सड़को पर दौड़ रही मौत राहगीर परेशान किलोमीटरों तक रेत माफिया की लाइन, पीछे लगी वाहनों की कतारें, हॉर्न बजाओ या डिपर दो कोई सुनने वाला नहीं, वीरपुर से विजयपुर सड़क का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो श्योपुर जिले के वीरपुर से विजयपुर जाने वाली सड़क का है जिसमें एक कार सवार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की लाईनों के पीछे चल रहा है और किलोमीटरों तक रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की लाईने सड़क पर दिखाई दे रही है कार सवार लगातार साइड के लिए हॉर्न बजा रहा है लेकिन उसको साइड नहीं दी जा रही है वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में बोलता हुआ नजर आ रहा है कि मैं सैकड़ों बार हॉर्न और डिपर दे चुका हूँ लेकिन रेत माफिया सड़क से हटने को तैयार नहीं है
113
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 21, 2025 09:48:18
Delhi, Delhi:तिमारपुर संजय बस्ती की अटल कैंटीन में 1000 लोगों का खाना 12000 लोगों की कैसे करेगी पूर्ति? तिमारपुर विधानसभा की संजय बस्ती जहां शुक्रवार को एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम देखने को मिला। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता यहां पहुंचीं और संजय बस्ती में प्रस्तावित अटल कैंटीन का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, इलाके के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं—जिनमें स्वागत भी था और चिंताएं भी। तिमारपुर स्थित संजय बस्ती क्लस्टर एरिया की कई महिलाओं ने बताया कि अटल कैंटीन का फायदा ज्यादातर पुरुषों को ही मिलेगा। महिलाओं का कहना है कि यहां रहने वाले कई लोग नशे के आदी हैं और ऐसे लोगों को 5 रुपये में खाना मिलने से उनकी जिम्मेदारी और कामकाज दोनों पर असर पड़ेगा। महिलाएं कहती हैं, “जो लोग मेहनत नहीं करना चाहते, उन्हें बिना मेहनत का सस्ता खाना मिल जाएगा… इससे घर की जिम्मेदारी पूरी तरह महिलाओं पर आ जाएगी।” कुछ महिलाएं इस फैसले को विरोधाभासी भी बता रही हैं—“एक तरफ दिल्ली सरकार झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ रही है, और दूसरी तरफ 5 रुपये वाली कैंटीन बनाकर नया दिखावा किया जा रहा है।” इसी वजह से कई महिलाओं ने कहा कि वे कैंटीन में बनने वाला खाना नहीं खाएंगी। वहीं कुछ पुरुषों ने कैंटीन में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि 5 रुपये में मिलने वाला भोजन कितना पौष्टिक और स्वच्छ होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। सिर्फ संजय बस्ती की आबादी करीब 5500 है, जबकि इस अटल कैंटीन के दायरे में आने वाली पत्राचार बस्ती, श्याम बस्ती और इंद्रा बस्ती की आबादी मिलाकर यह संख्या लगभग 12 हजार तक पहुंचती है। लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है—क्या अटल कैंटीन में रोजाना 1000 लोगों का भोजन बनना 12 हजार की आबादी के लिए पर्याप्त होगा? स्थानीय लोग कहते हैं कि अगर भोजन की संख्या नहीं बढ़ाई गई तो असली जरूरतमंदों तक यह सुविधा पहुंच ही नहीं पाएगी। कई लोगों ने आशंका जताई कि भोजन सीमित होने की वजह से कतारें लंबी होंगी और अव्यवस्था बढ़ सकती है। फिलहाल कुल मिलाकर, अटल कैंटीन का शिलान्यास लोगों के लिए उम्मीद भी लाया है और कई सवाल भी। अब देखना यह है कि ये कैंटीन वाकई संजय बस्ती के लोगों की भूख मिटाएगी या फिर राजनीतिक घोषणाओं की एक और तस्वीर बनकर रह जाएगी। रिपोर्ट नसीम अहमद Zee मीडिया तिमारपुर दिल्ली
57
comment0
Report
Advertisement
Back to top