
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: 'बढ़ते अपराध पर बहरे, अंधे, गूंगे!'
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप-सीएम तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला कि नीतीश कुमार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर "बहरे, अंधे व गूंगे" हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर में अपराध जैसे हत्या, बैंक लूट व दुष्कर्म रोजमर्रा की बात बन गई है। उन्होंने दावा किया कि अपराधी अब डरे हुए नहीं हैं और डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार, लैंड सर्वे, स्मार्ट मीटर व पुल-पुलिया के गिरने के आरोप भी लगाते हुए कहा कि हर जगह सिर्फ भ्रष्टाचार ही है, जिससे लोग परेशान हैं।
गणपति पूजा पंडाल में गणेश जी द्वारा मुशकराज रक्षा का वध इलेक्ट्रॉनिक मूविंग के द्वारा दिखाया गया
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित पंकज मार्केट के पास गणपति पूजा पंडाल में गणेश जी द्वारा मुशकराज रक्षा का वध इलेक्ट्रॉनिक मूविंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। श्री ओम परिषद गणेश पूजा समिति के बृहद पंडाल में यह दृश्य दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। यह आयोजन दूसरी बार इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से प्रस्तुत किया जा रहा है। पूजा की समाप्ति शनिवार को विसर्जन के साथ होगी।
मुजफ्फरपुर के बेला स्थित रामकृष्ण आश्रम में मनाया गया सर्वधर्म सद्भाव दिवस
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित राम कृष्ण आश्रम में सर्वधर्म सद्भाव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीसी राय मुख्य अतिथि के रुप में किए। उनके साथ रामकृष्ण आश्रम के सेक्रेटरी महाराज स्वामी भवात्मानंद, रामचंद्र शर्मा, बखरी के प्रचाज डॉक्टर जी के ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किए। मुख्य अतिथि डीसी राय ने उद्घाटन भाषण में स्वामी विवेकानंद के सांस्कृतिक धार्मिक जागरण के महत्व का उल्लेख किये।
मुजफ्फरपुर में भू-सर्वे से उपजी जन-समस्याएं
मुजफ्फरपुर, बिहार में भू-सर्वे कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रैयतों के दस्तावेजों में सुधार के लिए अंचल कार्यालय में भीड़ उमड़ रही है। कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपलब्धता से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, नागरिक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के 45,000 गांवों में विशेष भूमि सर्वेक्षण जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने 150 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उद्घाटित किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने 210 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस पांच मंजिला अस्पताल में 50 बेड आईसीयू के लिए और 160 बेड विभिन्न विभागों के लिए हैं। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित थे। अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।