तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: 'बढ़ते अपराध पर बहरे, अंधे, गूंगे!'
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप-सीएम तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला कि नीतीश कुमार बढ़ते अपराध के मुद्दे पर "बहरे, अंधे व गूंगे" हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर में अपराध जैसे हत्या, बैंक लूट व दुष्कर्म रोजमर्रा की बात बन गई है। उन्होंने दावा किया कि अपराधी अब डरे हुए नहीं हैं और डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार, लैंड सर्वे, स्मार्ट मीटर व पुल-पुलिया के गिरने के आरोप भी लगाते हुए कहा कि हर जगह सिर्फ भ्रष्टाचार ही है, जिससे लोग परेशान हैं।
गणपति पूजा पंडाल में गणेश जी द्वारा मुशकराज रक्षा का वध इलेक्ट्रॉनिक मूविंग के द्वारा दिखाया गया
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित पंकज मार्केट के पास गणपति पूजा पंडाल में गणेश जी द्वारा मुशकराज रक्षा का वध इलेक्ट्रॉनिक मूविंग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। श्री ओम परिषद गणेश पूजा समिति के बृहद पंडाल में यह दृश्य दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है। यह आयोजन दूसरी बार इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से प्रस्तुत किया जा रहा है। पूजा की समाप्ति शनिवार को विसर्जन के साथ होगी।
मुजफ्फरपुर के बेला स्थित रामकृष्ण आश्रम में मनाया गया सर्वधर्म सद्भाव दिवस
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित राम कृष्ण आश्रम में सर्वधर्म सद्भाव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीसी राय मुख्य अतिथि के रुप में किए। उनके साथ रामकृष्ण आश्रम के सेक्रेटरी महाराज स्वामी भवात्मानंद, रामचंद्र शर्मा, बखरी के प्रचाज डॉक्टर जी के ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किए। मुख्य अतिथि डीसी राय ने उद्घाटन भाषण में स्वामी विवेकानंद के सांस्कृतिक धार्मिक जागरण के महत्व का उल्लेख किये।
मुजफ्फरपुर में भू-सर्वे से उपजी जन-समस्याएं
मुजफ्फरपुर, बिहार में भू-सर्वे कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रैयतों के दस्तावेजों में सुधार के लिए अंचल कार्यालय में भीड़ उमड़ रही है। कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपलब्धता से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच, नागरिक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य के 45,000 गांवों में विशेष भूमि सर्वेक्षण जारी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने 150 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल उद्घाटित किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्णा सिंह मेडिकल कॉलेज में 150 करोड़ रुपये की लागत से बने 210 बेड के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस पांच मंजिला अस्पताल में 50 बेड आईसीयू के लिए और 160 बेड विभिन्न विभागों के लिए हैं। उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित थे। अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
मुजफ्फरपुर के स्पेशल ब्रांच में पदाधिकारी ने सेवानिवृत्ति पर कर्मी को दिया विदाई
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित स्पेशल ब्रांच में हवलदार राजवंशी गिरी के सेवानिवृत्ति पर पदाधिकारी एवं कर्मियों ने समारोह आयोजित कर विदाई दिया। हमेशा जिंदादिल रहने वाले हवलदार राजवंशी गिरी को विदाई देते हुए DSP जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा की हवलदार राजवंशी गिरी जिंदा दिली के लिए जाने जाते हैं। वहीं विशेष शाखा के पदाधिकारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने हवलदार राजवंशी गिरी के क्रिया कलाप को याद करते हुए कहे की हमेशा अपने कार्य के प्रति चौकन्ना एवं ततपर रहने के साथ लोगों को भी हमेशा खुश करते रहते थे।
लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के पास शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ
बिहार के मुजफ्फरपुर में लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल एवम लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल का शपथ ग्रहण समारोह एवम चैटर्ड समारोह बड़े ही धूमधाम से तिलक मैदान स्थित एक कांफ्रेंस हॉल मे मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता लायंस डॉ राजीव केजरीवाल ने किया। समारोह की शुरुवात मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। लॉयन आलोक सागनेरिया ने आए हुए सभी अतिथि को एक पौधा दिया ।
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता प्रदुमन कुमार का निधन
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता प्रदुमन कुमार का निधन हो गया। वे उत्तर बिहार प्रांत के प्रथम प्रांत कार्यवाह थे और लगभग 30 वर्षों तक प्रचारक रहे। बालूरघाट निवासी प्रदुमन कुमार ने आरएसएस के विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, वे हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद और सीमा जागरण मंच जैसे संगठनों से भी जुड़े रहे।
मुजफ्फरपुर के सरैयागंज में राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में शिक्षक एवं छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस
बीते दिन आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सरैयागंज नगर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय अवर निरीक्षक मंजू देवी ने छात्रों के बीच केक काटकर जयंती मनाई और सभी शिक्षक-छात्रों को शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में प्रधानाध्यापक डॉ. मनोज कुमार, रंभा कुमारी, निर्मला तिर्की, आशानंद महतो, इंदु भूषण राय, दीपक कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर के BP इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस पर IAS आशुतोष द्विवेदी हुए शामिल
शिक्षक दिवस के मौके पर इंद्रप्रस्थ ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अनोखे तरीके से उत्सव मनाया। बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय की म्यूजिकल टीम ने एक खूबसूरत गीत की प्रस्तुति दी, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। इसके बाद, स्कूल के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुजफ्फरपुर के डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर अशुतोष द्विवेदी (आई.ए.एस), उनकी पत्नी प्रज्ञा और उपाध्यक्ष (हबरी ईआरपी एप) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को खास बना दिया।
मुजफ्फरपुर में शिक्षक दिवस पर 9 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया
5 अगस्त 2024 को मुजफ्फरपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में 9 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि शिक्षक होना गर्व की बात है और यह समाज को नई दिशा प्रदान करता है। इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, साहेबगंज और अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरपुर के मदर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पर डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर मदर इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन बच्चों और शिक्षकों के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक पाहुजा और निर्देशिका लता पाहुजा ने राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उनका सम्मान किया। इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर शिक्षकों को बताया गया कि वे हमारे देश के मार्गदर्शक हैं और शिक्षा हमारे जीवन का आधार है। अंत में शिक्षकों को गिफ्ट दिए गए और डॉ. राधाकृष्णन के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।
रानी सती मंदिर में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव, कलाकारों ने प्रस्तुत किए भजन
3 सितंबर 2024 को मुजफ्फरपुर स्थित रानी सती मंदिर में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। महोत्सव के दूसरे दिन मंगला आरती के साथ शुरुआत की गई। इसके बाद शाम 6 बजे जात और पाटा पूजन के साथ दादी का दिव्य श्रृंगार दर्शन किया गया। भक्तों ने लंबी कतार में खड़े होकर चरणबद्ध तरीके से दर्शन किए।
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, डीपीएम के खिलाफ आरोप
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के सामने जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) ने डीपीएम पर बैठक में अभद्र भाषा और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। महिला सीएचओ ने भी डीपीएम के गलत व्यवहार की शिकायत की। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लोको पायलट यूनियन का धरना, पुरानी पेंशन योजना की मांग
अखिल भारतीय रेलवे लोको पायलट यूनियन के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया। यूनियन के पदाधिकारी झुनू कुमार ने बताया कि अन्य रेलवे विभागों में भत्ते बढ़ाए गए हैं, लेकिन लोको पायलट के लिए यह वृद्धि लागू नहीं की गई है। उन्होंने 12 घंटे की ड्यूटी को घटाकर 8 घंटे करने की भी मांग की। धरने के दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन योजना के साथ अन्य सुधारों की भी मांग की।
मुजफ्फरपुर में आरोपियों ने गैस कटर से एटीएम काटकर 2.78 लाख लूटे
बीबीगंज में आईडीबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर आरोपियों ने 2.78 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश लग्जरी कार में आए और एटीएम से चंद कदम की दूरी पर डायल 112 की गश्ती गाड़ी खड़ी रही, फिर भी पुलिस को घटना की भनक नहीं लगी। लोगों के शोर मचाने पर बदमाश मौके से भाग निकले। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरपुर में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की शादी, परिवार को मिल रही धमकी
मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी की और बाद में हिंदू धर्म अपनाया। शादी के बाद युवती को अपने परिवार और रिश्तेदारों से धमकियां मिल रही हैं। सुरक्षा की मांग को लेकर युवती ने पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।
मुजफ्फरपुर के रानी सती मंदिर में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव की शुरुआत
मुजफ्फरपुर के रानी सती मंदिर में भाद्रपद अमावस्या महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया। इस अवसर पर कोलकाता से आई कलाकार राधा शर्मा ने मंगल पाठ और भजन प्रस्तुत किए, जिसमें "दादी जी आओ थाड़े मैं लाड़ लगाऊंगी" का गायन शामिल था। महोत्सव के दौरान मंदिर को भव्य सजावट के साथ चाव करगां दादी को छपपन भोग अर्पित किया गया और अखंड ज्योत जलाकर भव्य महाआरती की गई। इस भक्ति रस्मय आयोजन से पूरा शहर सुमधुर भजनों से गुंजायमान हो गया।
मुजफ्फरपुर में इनर व्हील क्लब द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप
मुजफ्फरपुर के इमली चट्टी स्थित फर्स्ट स्टेज स्कूल में इनर व्हील क्लब लिच्छवी, जागृति और सोशल वर्क फॉर वूमेन एंपावरमेंट ने मेगा हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। क्लब के अध्यक्ष लवली साहू, बबली कुमारी और स्मृति वाला ने रक्तदान किया और स्थानीय लोगों के आंख, दांत व अन्य स्वास्थ्य जांच की। इस अवसर पर छात्रों और स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
मुजफ्फरपुर में चित्रगुप्त एसोसिएशन की आम सभा सम्पन्न
मुजफ्फरपुर में चित्रगुप्त एसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता में और डॉ. अजय नारायण सिंहा के संचालन में बैठक हुई। पूर्व महामंत्री डॉ. अजय नारायण ने सत्र की उपलब्धियों पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों के लिए सुझाव आमंत्रित किए। सदस्योंने नई कमेटी को सराहा और हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में लगभग 300 सदस्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन राकेश सम्राट ने किया।
बिहार के डीजीपी आलोक राज ने मुजफ्फरपुर में की समीक्षा बैठक
बिहार के नए डीजीपी आलोक राज ने मुजफ्फरपुर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस को संवेदनशील और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। एसएसपी कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद आयोजित इस बैठक का उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के तरीकों पर चर्चा करना था।
मुजफ्फरपुर में रोटरी क्लब समारोह, 13 लाख का योगदान
मुजफ्फरपुर में रोटरी क्लब लिच्छवी के पदस्थापन समारोह में पूर्व अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने रोटरी फाउंडेशन को 8.4 लाख रुपये और अन्य रोटेरियनों ने 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान ने रोटरी की समाज सेवा गतिविधियों की जानकारी दी, जिसमें आई हॉस्पिटल, कैंसर वैक्सीनेशन, और युवाओं को प्रशिक्षण शामिल है।
मुजफ्फरपुर में रानी सती मंदिर में 2 से भाद्रपद अमावस्या महोत्सव
मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध रानी सती मंदिर में 2 सितंबर से दो दिवसीय भाद्रपद अमावस्या महोत्सव शुरू होगा। ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम भिमसेरिया और प्रबंध कार्यकारणी अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कार्यक्रम की जानकारी दी। उद्घाटन और मंगलपाठ दोपहर 1 बजे होगा। शाम 6 बजे 56 भोग और सवामणि का भोग लगेगा। बंगाल और वाराणसी के कलाकार भजन, नृत्य नाटिका और आरती प्रस्तुत करेंगे।
मुजफ्फरपुर में सीएसपी सेंटर लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी सेंटर पर लूट की कोशिश में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक आरोपी को पहले ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। सिटी एसपी अवधेश दिक्षित ने बताया कि आरोपियों से बाइक, हथियार, बैंक खाता और 2000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक और दूसरा यूवक शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास है।
मुजफ्फरपुर में मारवाड़ी महिला समिति ने निकाली नेत्रदान जागरूकता रैली
बिहार के मुजफ्फरपुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने 31 अगस्त को शुभम् विकलांग विकास संस्थान में नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली। समिति के सदस्यों ने संस्थान के लगभग 60 बच्चों से मुलाकात की, उन्हें ब्रेल लिपि पढ़ते देखा और फल वितरण किया। समिति की अध्यक्ष अर्चना बांका ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से त्याग और समर्पण की भावना जगाने का आह्वान किया।
बिहार के मुजफ्फरपुर में विशेले खाने से एक परिवार के 8 लोग हुए बीमार
मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज प्रखंड के रूप छपरा गांव में एक परिवार के 8 सदस्य विषाक्त भोजन खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए। बीमार लोगों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, फिर एसकेएमसीएच रेफर किया गया। रास्ते में एक बच्चे की जान चली गई। अब सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।