कैमूर में बीते दिन से जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया। जहां 11 अंचलों के 1700 राजस्व ग्रामों में से नगर निकाय के 21 ग्रामों को छोड़कर शेष 1679 गांवों में सर्वे प्रारंभ हुआ। DM सावन कुमार व बंदोबस्त पदाधिकारी मो. उमैर ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसकी घोषणा की। विशेष भूमि सर्वेक्षण व बंदोबस्त कार्यक्रम के लिए सभी अंचल परिसरों में शिविर लगाए गए। इस संबंध में जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी व वरीय उप-समाहर्ता सह जनसंपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
स्लग।खाजा न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:सावन के पवित्र महीने में राजगीर की खास पहचान और भी निखर जाती है। देवघर से लौट रहे श्रद्धालु यहां जरूर रुकते हैं। एक तरफ गर्मकुंड में स्नान कर थकान मिटाते हैं और दूसरी तरफ नालंदा के सिलाव बाजार की मशहूर मिठाई खाजा का स्वाद चखना नहीं भूलते। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां डुबकी लगाते ही शरीर की थकान दूर हो जाती है और यात्रा का उत्साह दोगुना। लेकिन राजगीर की यात्रा का स्वाद पूरा तब होता है जब कांवरिये और शिवभक्त सिलाव पहुंचकर खाजा का आनंद लेते हैं। नालंदा जिले के सिलाव बाजार का यह खाजा न सिर्फ बिहार में बल्कि देश और विदेश तक अपनी पहचान रखता है। करीब 100 साल पुराने इतिहास वाली यह मिठाई अपने स्वाद और कुरकुरेपन की वजह से खास मानी जाती है। राजगीर में स्नान के बाद खाजा खाना तो जरूरी है। यह स्वादिष्ट भी है और किफायती भी। हमारी हर यात्रा में यह मिठाई शामिल रहती है। यानी सावन में देवघर का सफर हो और सिलाव बाजार का खाजा न खाया जाए तो यात्रा अधूरी सी लगती है। राजगीर के गर्मकुंड की आस्था और खाजा के स्वाद का यही संगम इस जगह को खास बनाता है।
बाइट।रणधीर कुमार खाजा दुकानदार
बाइट।शिवभक्त
बाइट।शिवभक्त
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL VIDEO PIC
0608ZBJ_BAGA_WINE_R
ANCHOR- बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है बावजूद इसके तस्कर हर रोज़ नए नए तरकीब अपनाकर शराब तस्करी से बाज़ नहीं आ रहें हैं, पुलिस डाल डाल पहरेदारी में जुटी है तो वहीं तस्कर पात पात शराब तस्करी के कारोबार में जुटे हैं ।
ऐसा हीं एक अज़ब ग़ज़ब शराब तस्करी का ताज़ा मामला उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित धनहा से सामने आया है जहाँ प्याज़ भरी बोरियों में छीपाकर शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी वहीं एक बाइक की पूरी डिग्गी अंग्रेजी शराब से भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना अंतर्गत ग्राम तमकुहा से एक शराब तस्कर प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव को 3 कार्टन बंटी बबली नामक यूपी निर्मित शराब जो कुल 23 लीटर थी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि गंडक नदी पर गौतम बुद्ध सेतु रत्वल पुल के पास सघन वाहन चेकिंग में एक बाइक की डिग्गी और उस पर लदे प्याज की बोरी में 8 पीएम नामक विदेशी शराब पकड़ी गईं है। संदेह के आधार पर ज़ब पुलिस टीम ने धनहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्याज़ की बोरी खोली तो प्याज़ के भीतर शराब भरी कार्टन देख पुलिस के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है की प्याज़ की बोरी में कुल 24 लीटर 300 एमएल औऱ बाइक की डिग्गी में 23 लीटर यानी की कुल 47 लीटर 300 एमएल शराब बरामद किया गया है. इसके साथ हीं बाइक चालक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गई है वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिहाजा पहचान औऱ गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें की रक्षाबंधन औऱ स्वतंत्रता दिवस को लेकर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ के निर्देश पर नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमाओं पर सख़्ती बढ़ा दी गईं है औऱ दिवा समेत रात्रि गश्ती तेज़ कर दिया गया है जहां सघन वाहन चेकिंग में अलग अलग थानों की पुलिस टीम ड्यूटी में तैनात की गईं है ताकि कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो औऱ कोई नशीली या मादक पदार्थो के साथ प्रतिबंधित चीजे आरपार न किया जा सकें ।
स्लग - विट्यातील "त्या" वकीलावर पोलिसांच्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ व्हायरल .
अँकर - सांगलीच्या विटा पोलिसांच्याकडून एका वकीलावर करण्यात आलेल्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला आहे. वकील विशाल कुंभार यांना सात ते आठ पोलिसांनी अक्षरशः त्यांच्या घराच्या दारातून उचल बांगडी करत पोलीस गाडीत नेऊन टाकल्याचा हा व्हिडीओ समोर आला आहे.व्हिडीओ मध्ये अधिकारी आणि कर्मचारी हे रात्रीच्या सुमारास कुंभार यांच्या घराच्या परिसरामध्ये थांबले होते, त्या वेळी कुंभार यांच्याकडून मोबाईलवर व्हिडिओ रेकॉर्डिंग सुरू करण्यात आले,यातून एक महिला पोलीस अधिकारी आणि वकील कुंभार यांच्यामध्ये वादावाद निर्माण झाली. यानंतर पोलिसांनी अक्षरशः कुंभार यांना एखाद्या गुन्हेगाराप्रमाणे उच्चल बांगडी करत पोलीस गाडीत टाकून पोलीस ठाण्यात नेले.दरम्यान कुंभार यांच्याबाबत घडलेल्या घटने प्रकरणी विटा वकील संघटनांच्याकडून निषेध व्यक्त करत विटा ठाण्यावर मोर्चा, काढत संबंधीत अधिकऱ्यांवर कारवाईची मागणी देखील केली आहे.आता या सर्व घटनेचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला असून सोशल मीडियावर तो व्हायरल देखील होत आहे.
स्लग - लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांच्या पुतळ्यासाठी इस्लामपुरात मुंडन आंदोलन
अँकर - सांगलीच्या इस्लामपूर मध्ये लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांच्या पुतळ्याच्या मागणीसाठी मुंडन आंदोलन करण्यात आले आहे.अण्णाभाऊ साठेंचा जन्मगाव वाळवा तालुक्यातील वाटेगाव असून देखील तालुक्याचे मुख्य ठिकाणी असणाऱ्या इस्लामपूर येथे अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा नसल्याच्या निषेधार्थ हे आंदोलन करण्यात आले आहे.नुकतीच अण्णाभाऊ साठे यांची जयंती साजरी झाली आहे,त्या निमित्ताने इस्लामपूरच्या तहसील कार्यालयासमोर अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा देखील बसवण्यात आला आहे,आता त्याच ठिकाणी कायमस्वरूपी अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा बसवावा,या
मागणीसाठी अण्णाभाऊ साठे जयंती महोत्सव समितीच्या पदाधिकाऱ्यांनी प्रशासनाच्या निषेधार्थ मुंडन आंदोलन केले आहे.तसेच अण्णाभाऊंच्या पुतळ्यासाठी लवकरात लवकर निर्णय घ्यावा,अन्यथा आंदोलन आणखी तीव्र करु, असा इशारा देण्यात आला आहे.
बाईट - बापूराव बडेकर - आंदोलक -इस्लामपूर.
स्टोरी_ किसानों की मजबूरी: खाद के लिए गोदाम पर गुजारनी पड़ रही रातें
एंकर _ हरदा जिले में खाद संकट गहराता जा रहा है। मंगलवार शाम को खाद वितरण की सूचना जारी होते ही सैकड़ों किसान खाद गोदाम पर जुट गए। मक्का की फसल के लिए खाद की जरूरत के चलते किसान गोदाम पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे किसान कहते हैं कि लगातार चक्कर काटने के बावजूद पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्होंने गोदाम पर ही रात बिताने का फैसला किया ताकि सुबह सबसे पहले खाद मिल सके।स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को जल्द ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि अन्नदाता को इस तरह परेशान न होना पड़े।
Wt 01 अर्जुन देवड़ा ,संवाददाता हरदा
पालघर मधील बिडको वसाहतीतील एवायएम सिंटेक्स लिमिटेड कंपनीने रासायनिक पाणी पाण्यात सोडल्या प्रकरणी आमदार राजेंद्र गावित यांनी प्रदूषण नियंत्रण मंडळाच्या अधिकारी यांना चांगलाच धारेवर धरून योग्य ती कारवाई करण्याचे निर्देश दिले आहेत. या भागातील पाणेरी प्रदूषणाचा मुद्दा ऐरणीवर असून बिडको औद्योगिक वसाहती मधील अनेक कंपन्या अंधाराचा फायदा येऊन नाला प्रदुषित करीत असल्याचा नागरिकांचा आरोप आहे.
त्रिपुरारी शरण
एंकर - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को सीतामढ़ी में आयोजित बिहार बदलाव सभा पर बिहार सरकार के आई टी मिनिस्टर कृष्ण कुमार मंटू ने तंज कसा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी खुद भ्रष्ट पार्टी है। प्रशांत किशोर हमेशा अपनी सभा में बिहार के नेता और अधिकारियों को चोर.. भ्रष्ट बतलाते है । लेकिन प्रशांत किशोर ये बतलाए कि उनकी पार्टी में रिटायर्ड अधिकार और पूर्व सांसद और नेता जो शामिल हुए हैं ..क्या वो चोर और भ्रष्ट नहीं हैं ? अगर नहीं है तो ईमानदारी की सर्टिफिकेट कहां से लाए हैं ? मुझे भी प्रमाणित संस्था का नाम बताएं हमलोग भी सर्टिफिकेट के अप्लाई कर लेंगे ।
वहीं दूसरी ओर जानकी मंदिर निर्माण पर कुछ भी बोलने से परहेज करने पर बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी और बहरूपिया कहा इतना ही नहीं प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी पार्टी का एंजेट बताया ।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू (आईटी मंत्री बिहार सरकार)
बाइट - आशुतोष शंकर सिंह (बीजेपी नेता)
मुरैना महिला को लगाया ग़लत इंजेक्शन , महिला की आँखो की गई रोशनी , पुलिस ने मामला दर्ज कर किया क्लीनिक सील ।
मुरैना । पोरसा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर को लापरवाही से एक 35 वर्षीय महिला मनीषा कुशवाह की आंखों की रोशनी चली गई । शरीर में दर्द के चलते मनीषा पोरसा कस्बे के झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर गई तो इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे दो टेबलेट और दो इंजेक्शन दिए । दवा लगाने के बाद से ही धीरे धीरे मनीषा की तबीयत और बिगड़ गई और उसकी आंखों की रोशनी ही चली गई ।
मुरैना एसपी से गुहार लगाने पीड़ित मनीषा अपने माँ बाप के साथ एसपी ऑफिस पहुंची । आंखों की रोशनी खो चुकी मनीषा को उसके माता पिता पकड़े हुए थे तब जाकर वह धीरे धीरे चल पा रही थी ।
मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची मनीषा ने बताया कि बीती 11 जुलाई को उसकी तबीयत ठंडी रखी हुईं खीर खाने के बाद बिगड़ गई थी जिससे उसके शरीर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । तो वह अपनी माँ के साथ पोरसा कस्बे में स्थित डॉक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची वहाँ डॉक्टर के द्वारा उसको दो ग़लत इंजेक्शन लगा दिए । इंजेक्शन लगाते ही मनीषा की तबीयत अधिक बिगड़ गई । तो डॉक्टर ने उसे घर ले जाने को कहा , शाम को मनीषा को उसकी आँखों से दिखाई देना बंद हो गया । महिला अपने इलाज के लिए प्रमोद जैन के पास पहुंची प्रमोद ने सलाह दी कि ग्वालियर दिखाओ ग्वालियर में भी महिला ने इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ
मुरैना एडिशनल एसपी ने झोलाछाप डॉक्टर पर मामला दर्ज के साथ ही क्लीनिक भी सील किया गया । और डॉक्टर को गिरफ्तारी के आदेश दिए ।
एएसपी
सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर
एंकर- आगर मालवा जिला मुख्यालय पर सावन के अंतिम सोमवार को निकली बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी का समापन तो भव्यता के साथ हुआ, लेकिन भगवान को वापस मंदिर में विराजित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद ने नगरवासियों के बीच भी चर्चा का विषय बना लिया है।
वीओ- हर साल की तरह इस बार भी सावन के अंतिम सोमवार को बाबा बैजनाथ की शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकली थी। परंपरागत रूप से यह सवारी मंडी स्थल पर समापन होती है, जिसके बाद भगवान को पुनः मंदिर में विराजित किया जाता है। लेकिन इस बार इस प्रक्रिया में असहमति और अनदेखी के आरोप लगे हैं।
बाइट - मुख्य पुजारी मुकेश पूरी
वीओ- देर रात मुख्य पुजारी भगवान की मूर्ति को अपने सिर पर रखकर मंदिर तक चल दिये और मंदिर में उन्हें पुनः स्थापित किया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही शहर में फैली, राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई।
बाइट – बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम मालवीय
बाइट – कांग्रेस पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े
वीओ- इस मामले को लेकर अब श्रद्धालुओं में भी नाराजगी देखी जा रही है। लोग सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
वीओ- तो सवाल ये उठता है कि जब भगवान को नगर में शाही सवारी के रूप में निकाला जाता है, तो फिर वापस लाने में वही सम्मान क्यों नहीं दिया गया? क्या यह धार्मिक परंपरा के साथ प्रशासन की अनदेखी है या फिर आपसी समन्वय की कमी? इस पूरे विवाद ने क्षेत्रीय राजनीति और प्रशासन की कार्यशैली पर भी चर्चा का एक नया मुद्दा खड़ा कर दिया है। फिलहाल इस पूरे विवाद पर जिला प्रशासन की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
पंखे का प्लक लगाते समय ग्रामीण को लगा करंट,हुई मौत,
ख़बर बहराइच से है। जहाँ के थाना खैरीघाट क्षेत्र के भवानीपुर टेपरा गांव निवासी 57 वर्षीय लायक अली की करंट लगने से मौत हो गयी,ये हादसा उस वक़्त हुआ जब मृतक अपने घर में पंखे का प्लक लगा रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। परिजन इलाज के लिये फौरन मेडिकल काॅलेज लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक लायक अली के परिजनों ने बताया कि वह घर में पंखा चलाने के लिये प्लक लगा रहे थे, उसी वक्त वह करंट की चपेट में आ गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुके थे। आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गयी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है,वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बाईट,,, परिजन,
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. घर में घुसा भारी भरकम मगरमच्छ,मौके पर मचा हड़कंप,कई घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन,,
ख़बर यूपी के बहराइच से है, जहां एक ग्रामीण के घर में अचानक विशालकाय मगरमच्छ के घुसने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी गई।मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे काबू में किया और फिर मगरमच्छ को सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
* मामला नानपारा रेंज के बेलवा भोपतपुर ग्राम का है,जहां में करीब 15 फुट लंबा विशालकाय एक मगरमच्छ गांव के एक ग्रामीण के घर में घुस गया। जैसे ही घर में लोगों ने मगरमच्छ देखा तो अफरा तफरी का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तकरीबन 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। जिसके बाद उसे सरयू नदी में सुरक्षित उसे छोड़ दिया गया। तब कही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिला प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव करीब सात घंटे के रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया है।
साथ ही ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते जलीय जीव बाहर आ जाते है। ऐसे में लोगों को सजग रहने की जरूरत है।
*बाइट. राम सिंह यादव*
*(DFO, बहराइच)*
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
खेत में भागता नज़र आया तेंदुआ,सोशल मीडिया में वायरल हो रहा भागता तेंदुआ,
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
अचानक खेत में पहुंचा तेंदुआ,,
तेंदुए को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप,,
शोर शराबे के साथ हांका लगाते नजर आए ग्रामीण,,
नवाबगंज इलाके में खेत में तेंदुआ भागता हुआ आया नजर,,
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने खेत में भाग रहे तेंदुए का बनाया वीडियो,,
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा खेत में भागते हुए तेंदुए का Live वीडियो,
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मी,,
वन कर्मी लोगों को सतर्क रहने की कही बात,,
बहराइच वन प्रभाग के अब्दुल्लागंज वन रेंज का मामला,
थाना नवाबगंज के चनैनी गांव के भादा नाले के पास स्थित खेत में देखी गयी तेंदुआ की चहल कदमी,
बाईट... DFO बहराइच, राम सिंह यादव,
भिवंडीतील मेट्रो बांधकाम स्थळी मोठा अपघात...
लैखंडी सगळई डोक्यात घुसल्याने ऑटो रिक्षातील प्रवासी गंभीर जखमी...
जखमीवर खासगी रुग्णालयात उपचार सुरू...
तरुणाची प्रकृती चिंताजनक..
ॲंकर...
नारपोली परिसरातील लिओकिड्स शाळेसमोर ठाणे मेट्रो प्रकल्प ५ अंतर्गत बांधण्यात येणाऱ्या मेट्रो स्टेशन परिसरात एक मोठा अपघात झाला. मिळालेल्या माहितीनुसार, बांधकामादरम्यान निष्काळजीपणामुळे स्टेशनच्या वरून थेट खाली उभ्या असलेल्या ऑटो रिक्षावर लोखंडी सळई पडली. सदरची सळई थेट ऑटो रिक्षात बसलेल्या प्रवाशाच्या डोक्यात जवळ जवळ तीन इंच आता गेल्याने तो गंभीर जखमी झालाय. अपघातानंतर लगेचच स्थानिक लोकांच्या मदतीने त्याला जवळच्या रुग्णालयात दाखल करण्यात आले, जिथे त्याच्यावर उपचार सुरू आहेत. प्रत्यक्षदर्शींचे म्हणणे आहे की लोखंडी सळई इतका वेगाने पडली की ती थेट रिक्षात घुसली, ज्यामुळे प्रवाशाच्या डोक्याला गंभीर दुखापत झाली. या घटनेनंतर लोकांतून मेट्रो बांधकामाच्या सुरक्षा व्यवस्थेबद्दल संतप्त होत असल्याचे दिसून येत आहे.
विवो-१
सदर जखमी तरूणाची प्रकृती चिंताजनक असून त्यावर नोबेल या खाजगी रुग्णालयात उपचार सुरु आहेत. डाॅक्टरांनी काढलेल्या एक्सरे मध्ये सळई कवटी फोडून आत मध्ये तीन इंच घुसली असल्याचे दिसून येत आहे. यामुळे सदर जखमी तरुणाची प्रकृती चिंताजनक असल्याचे बोलले जाते. ठेकेदाराच्या निष्काळजीपणामुळेच हा अपघात घडला असल्याचा आरोप भिवंडीतील जनता करत आहे. एम एम आरडी प्रशासन संबधीत ठेकेदारावर कारवाई करेल काय याकडेच भिवंडीकरांच लक्ष लागले आहे.
स्थानिकांच्या व्यथा अखेर प्रशासना पर्यंत पोहोचल्या...
मानकोली-चिंचोटी रस्त्याच्या दुरवस्थेची जिल्हाधिकाऱ्यांकडून थेट पाहणी...
ॲंकर..
दीर्घकाळापासून स्थानिक नागरिकांना त्रासदायक ठरत असलेल्या मानकोली-चिंचोटी रस्त्याच्या दुरवस्थेबाबत अखेर प्रशासनाचे लक्ष वेधले गेले आहे. जागतिक मानव अधिकार सुरक्षा फेडरेशनचे महाराष्ट्र प्रदेश इंजिनिअर सेल अध्यक्ष आणि शिवसेना सचिव भिवंडी इंजि. ज्ञानेश्वर मुकादम यांच्या पुढाकारातून जिल्हाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाळ यांनी स्वतः या रस्त्याची पाहणी केली.
विवो-१
या दौऱ्यावेळी स्थानिक सामाजिक कार्यकर्ते रमेश तरे व ज्ञानेश्वर मुकादम यांनी नागरिकांच्या वतीने रस्त्यावरील गंभीर समस्यांची सविस्तर मांडणी केली. विशेष म्हणजे, आमदार शांताराम मोरे यांच्या विनंतीवरून जिल्हाधिकाऱ्यांनी आपला ताफा थांबवून नागरिकांच्या व्यथा शांतपणे ऐकून घेतल्या. ही पाहणी केवळ औपचारिक नव्हती, तर स्थानिकांच्या सातत्याने सुरू असलेल्या संघर्षाचे हे फलित म्हणावे लागेल. आता या मार्गाच्या डागडुजीसाठी ठोस पावले उचलली जातील, अशी आशा नागरिक व्यक्त करत आहेत.
अंबरनाथचं न्यायालय उद्घाटनासाठी सज्ज!
९ ऑगस्ट रोजी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेंच्या हस्ते उद्घाटन
उल्हासनगर, कल्याण, ठाण्याच्या न्यायाधीशांकडून पाहणी
Amb court
Anchor : अंबरनाथमधील नवीन न्यायालयाचं येत्या ९ ऑगस्ट रोजी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेंच्या हस्ते उद्घाटन होणार आहे. या पार्श्वभूमीवर न्यायाधीशांच्या पथकाने नुकतीच न्यायालयाच्या इमारतीची पाहणी केली.
Vo : या पाहणी दरम्यान न्यायाधीशांनी इमारतीतील विविध दालनांची आणि सुविधांची माहिती घेतली. न्यायालय सुरू झाल्यानंतर उल्हासनगर किंवा कल्याणला न जाता आता अंबरनाथमध्येच न्यायनिवाडा होणार असून नागरिकांचा वेळ आणि पैसा वाचणार आहे. हा कार्यक्रम यशस्वीरित्या पार पाडण्यासाठी जिल्हा न्यायालय ठाणे, जिल्हा न्यायालय कल्याण आणि उल्हासनगर तालुका वकील संघटना यांचे युद्धपातळीवर काम सुरू असून पोलीस यंत्रणाही जोरदार कामाला लागली आहे. या कार्यक्रमाला यशस्वी करण्यासाठी पोलीस अधिकारी, वकील, विविध विभागाचे अधिकारी यांची न्यायाधीशांनी बैठक घेतली. या बैठकीत उपस्थितांना समस्या, महत्त्वाच्या सूचना, तसेच इमारतीमध्ये दुरुस्ती करण्याच्या सूचना देण्यात आल्या.
चंद्रशेखर भुयार , अंबरनाथ