केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर DM व SP ने संयुक्त ब्रीफिंग की। इस बैठक में सभी केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी व उरनदस्ता दंडाधिकारी शामिल थे। DM ने केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा से 2 दिन पूर्व आधारभूत सुविधाएं जैसे कि साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल और जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा का रिपोर्टिंग समय सुबह 9:30 बजे है, और 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।