Back
जमुई में नहर के बीच खंभे से करंट, 10 वर्षीय अजीत की मौत पर सवाल
ANAbhishek Nirla
Nov 18, 2025 13:36:04
Jamui, Bihar
जमुई: बिहार की बिजली विभाग नए-नए कारनामों के वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। इस बार बिजली विभाग ने कुछ ऐसा ही अजूबा कारनामा किया है, जिसको लेकर अब विभाग की फजीहत हो रही है और पदाधिकारी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव की, जहां मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। बिना अनुमति नहर के बीचो-बीच लगाए गए बिजली के खंभे में करंट आने से 10 वर्षीय अजीत कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक अजीत, राजीव मांझी का पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले ही नहर के बीच बिजली का खंभा और नंगा तार लगाया गया था। लेकिन महज 20 दिन पहले इसमें लाइन चालू की गई, जिसकी जानकारी ग्राम्यणों को नहीं दी गई थी। बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में रोष का माहौल है। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच कर रहे टाउन थाना के एसआई बड़ेलाल यादव ने कहा कि उन्हें हादसे की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि जिस स्थान पर बच्चे की मौत हुई थी, वहां से शव को ग्रामीणों ने हटाकर दूसरी जगह रख दिया था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि नहर के बीचो-बीच बिजली का खंभा लगाना गंभीर त्रुटि है और यह स्पष्ट रूप से विभागीय लापरवाही का मामला प्रतीत होता है। मृतक के पिता राजीव मांझी का कहना है कि अजीत नहर में हाथ धोने गया था, तभी करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीण कुंदन कुमार ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में नहर के बीचो-बीच बिजली के खंभे लगाए गए हैं। उन्होंने बिजली विभाग और संबंधित ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। कुंदन ने बताया कि एक खंभा काफी क्षतिग्रस्त था और उससे लोहे का छड़ बाहर निकल आया था, जिसके संपर्क में आने से अजीत की मौत हुई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण तनुज सिंह ने बताया कि खंभों की स्थापना पी. चन्द्रा कंपनी के ठेकेदार द्वारा कराई गई थी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए। साथ ही दलित परिवार से आने वाले मृतक बच्चे के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की। इस बीच बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार ने बयान दिया कि बच्चा पतंग उतारने के दौरान खंभे पर चढ़ा था और इसी कारण हादसा हुआ। हालांकि ग्रामीणों के बयान इस दावे का समर्थन नहीं करते। मीडिया से फोन पर बातचीत में एसडीओ मिथिलेश कुमार ने यह स्वीकार किया कि नहर के बीचो-बीच खंभा लगाना गलत है और ठेकेदार को इसे हटाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई भी की जाएगी। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम गुप्ता ने भी पुष्टि की कि नहर में खंभा लगाने के लिए किसी भी प्रकार की एनओसी नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि नहर सिंचाई का प्रमुख स्रोत है और बीचो-बीच खंभा लगाने से सफाई कार्य में भी गंभीर बाधा आती है। उन्होंने इसे पूरी तरह अवैध और गलत बताया। हादसे को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोग बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। प्रशासनिक कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग जारी है.
104
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowNov 18, 2025 14:48:300
Report
BSBALINDER SINGH
FollowNov 18, 2025 14:47:140
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 18, 2025 14:46:320
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowNov 18, 2025 14:46:140
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowNov 18, 2025 14:45:500
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 18, 2025 14:45:150
Report
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowNov 18, 2025 14:36:0968
Report
DRDamodar Raigar
FollowNov 18, 2025 14:35:2716
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 18, 2025 14:35:0291
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowNov 18, 2025 14:34:3994
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowNov 18, 2025 14:34:1329
Report
PKPradeep Kumar
FollowNov 18, 2025 14:33:54113
Report