Back
घूमर फेस्टिवल 2025 सातों संभागों में एक साथ शुरू होगा
DRDamodar Raigar
Nov 18, 2025 14:35:27
Jaipur, Rajasthan
जयपुर— उपमुख्यमंत्री पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्री دیا कुमारी ने जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित घूमर फेस्टिवल की तैयारियों का निरीक्षण किया। कल शाम 4.30 बजे जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय घूमर समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। घूमर फेस्टिवल की रिहर्सल की तैयारियों का निरीक्षण— उपमुख्यमंत्री دیا कुमारी ने बताया कि राजस्थान की लोक-संस्कृति, पारंपरिक कलाओं और जनभागीदारी आधारित सांस्कृतिक मॉडल को नई दिशा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा घूमर फेस्टिवल–2025 कल प्रदेश के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ भव्य आयोजन किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री دیا कुमारी आज शाम को जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर पहुंचीं और वहां उन्होंने राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। دیا कुमारी ने मंच व्यवस्था, प्रवेश मार्ग, सुरक्षा प्रबंधन, रिहर्सल, तकनीकी समन्वय और दर्शक सुविधा सहित सभी आवश्यक पहलुओं की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों और टीम को निर्देश दिए कि पूरे कार्यक्रम को सुगठित, तय समय और राजस्थान की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप प्रसारित किया जाए। कल शाम एक ही समय पर महोत्सव का शुभारंभ होगा— उपमुख्यमंत्री دیا कुमारी ने कहा कि “घूमर नृत्य राजस्थान की आत्मा है” यह उत्सव हमारी लोक-संस्कृति को नई ऊर्जा देगा और भविष्य में पर्यटन से जुड़ी व्यापक संभावनाओं को भी सशक्त करेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सांस्कृतिक परंपराओं को जनभागीदारी और नवाचारों के साथ जोड़कर एक स्थायी मॉडल तैयार किया जाए। पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियड़ ने बताया कि पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं, घूमर महोत्सव के लिए प्रतिभागियों के साथ स्थानीय समुदाय में भी उत्साह का माहौल है। पर्यटन आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का दायरा बढ़ाया गया है, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर सातों संभागों में कल शाम एक ही समय पर महोत्सव का शुभारंभ होगा। विभाग के अनुसार कई क्षेत्रों में पंजीकरण संख्या अपेक्षा से काफी अधिक रही है, जिससे प्रतिभागियों का उत्साह देखा जा रहा है। जयपुर और जोधपुर में 1500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त होने पर इन दोनों शहरों को उच्च श्रेणी पुरस्कार श्रेणी में शामिल किया गया है— इन दो संभागों में बेस्ट ग्रुप डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट सिंक्रोनाइजिंग और बेस्ट कोरियोग्राफी श्रेणियों के लिए कुल ₹2,34,000 के पुरस्कार दिए जाएंगे; अन्य पांच संभागों के लिए कुल ₹1,04,000 की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। सातों संभागों में आयोजन स्थल इस प्रकार हैं— जयपुर: फुटबॉल ग्राउंड, विद्याधर नगर स्टेडियम; अजमेर: खेल स्टेडियम, सम्राट पृथ्वीराज राजकीय महाविद्यालय; भरतपुर: विश्वप्रिय शास्त्री पार्क; बीकानेर: डॉ. करणी सिंह स्टेडियम; जोधपुर: राजकीय उम्मेद स्टेडियम; कोटा: शौर्य घाट, चम्बल नदी तट; उदयपुर: भंडारी दर्शक मंडप. बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
160
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RGRupesh Gupta
FollowNov 18, 2025 15:47:150
Report
PSPrashant Shukla
FollowNov 18, 2025 15:47:020
Report
SLSanjay Lohani
FollowNov 18, 2025 15:46:250
Report
HGHarish Gupta
FollowNov 18, 2025 15:46:070
Report
HGHarish Gupta
FollowNov 18, 2025 15:45:540
Report
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowNov 18, 2025 15:45:390
Report
MKManitosh Kumar
FollowNov 18, 2025 15:45:190
Report
SSandeep
FollowNov 18, 2025 15:41:470
Report
88
Report
82
Report
VKVishwas Kumar
FollowNov 18, 2025 15:32:1954
Report
DSDM Seshagiri
FollowNov 18, 2025 15:31:4517
Report
IAImran Ajij
FollowNov 18, 2025 15:31:2959
Report
83
Report