Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Buxar802101

Buxar - विश्वामित्र सेना द्वारा पश्चिम बंगाल में हिन्दू विरोधी हिंसा के विरोध में आक्रोश मार्च

Apr 15, 2025 13:09:16
Buxar, Bihar
विश्वामित्र सेना द्वारा पश्चिम बंगाल में हिन्दू विरोधी हिंसा के विरोध में आक्रोश मार्च, राज कुमार चौबे बोले - पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Dec 19, 2025 02:37:41
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में 21 दिसम्बर को करनी सेना आंदोलन को लेकर अलर्ट जारी, कलेक्टर ऑफिस क्षेत्र में धारा 163(144) लागू की गई। हरदा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163(144) के तहत हरदा कलेक्ट्रेट परिसर क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार अब सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपने के लिए पूर्वानुमति लेना अनिवार्य होगा। जारी आदेश के अनुसार ज्ञापन सौंपने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति या संगठन को आवेदन में आयोजक तथा ज्ञापन सौंपने वाले अधिकतम पांच व्यक्तियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर का स्पष्ट उल्लेख करना होगा। जुलाई में करनी सेना कर्ताओं पर एवं राजपूत में धर्मशाला में लाठीचार्ज किया था; 5 से अधिक लोगों पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 19, 2025 02:37:13
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज दो सीटिंग में होगी सदन की कार्यवाही प्रश्न काल के साथ शुरू होगी कार्यवाही प्रश्न काल में कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद उठाएंगे इस साल भारी बारिश से खराब हुई फसलों का मुद्दा और सरकार से पूछेंगे कि इसके लिए कितना मुआवजा दिया गया डबवाली से विधायक आदित्य चौटाला भी उठेंगे फसल खराब है का मुद्दा और सरकार से पूछेंगे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्या किसानों को कंपनियों ने मुआवजा दिया? अगर नहीं दिया तो सरकार ने उन कंपनियों पर कार्यवाही की? रोहतक से विधायक बीबी बतरा उठाएंगी बीपीएल कार्ड का मुद्दा। वे सरकार से पूछेंगे कि प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या कितनी है और 2023 से अब तक कितने बीपीएल कार्ड काटे गए। इसके अलावा बीपीएल कार्ड काटने के क्या नियम हैं। मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा चौधरी उठाएंगी डॉक्टरों की कमी का मुद्दा। वे सरकार से पूछेंगी कि विश्व में जनसंख्या के हिसाब से डॉक्टर का कितना अनुपात है और यह हरियाणा में कितना है। प्रश्न काल के बाद मुख्यमंत्री बतौर वित्त मंत्री 2025 - 26 के अनुपूरक अनुमानों की दुसरी किस्त और प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे。 इसके बाद सदन में वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर चर्चा की जाएगी दोपहर बाद दूसरी सीटिंग में कांग्रेस की ओर से लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 19, 2025 02:32:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम मोहन आज मध्य प्रदेश IAS एसोसिएशन सर्विस मीट का करेंगे शुभारंभ मध्य प्रदेश के IAS अफसरों का जमावड़ा आज भोपाल में होगा तीन दिवसीय IAS सर्विस मीट में शामिल होंगे प्रशासन के बड़े अधिकारी मीट में सहायक कलेक्टर से लेकर मुख्य सचिव और पूर्व आईएएस अफसर और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं प्रशासनिक वर्किंग से हटकर अपनी कला, प्रतिभा का आभास आईएएस ऑफिसर्स के बीच कराएंगे अरेरा क्लब में दिन भर और देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलेगा तीन दिन तक चलने वाली सर्विस मीट के लिए चार हाउस बनाए गए मीट के आखिरी दिन चार कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे अवार्ड मोस्ट क्रियेटिव, बेस्ट प्रजेंटेशन, बेस्ट एंटरटेनमेंट वैल्यू और बेस्ट कोआर्डिनेशन को लेकर दिए जाएंगे
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 19, 2025 02:32:14
Haridwar, Uttarakhand:सर्दी का प्रकोप बढ़ने के साथ हरिद्वार में प्रशासन निराश्रित लोगों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर कर रहा है। बृहस्पतिवार शाम को डीएम मयूर दीक्षित ने नगर निगम क्षेत्र में रैन बसेरों का निरीक्षण किया और गंगा घाट पर सो रहे लोगों को कंबल भी बांटे। डीएम ने गऊघाट पर स्थित नगर निगम के दो रैन बसेरों का निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की और संचालकों को बिजली, पानी, हीटर और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने जी मीडिया से ख़ास बातचीत में कहा की सभी निकायों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने रैन बसेरों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों को सर्दी में आसरा मिल सके और कोई असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है साथ ही अलाव की व्यवस्था के आदेश भी दिए है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 19, 2025 02:31:45
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - सरेवा गांव में नल जल योजना नौ महीनों से पूरी तरह बंद मीटर झूल रहा, बिजली चोरी से जुड़ी योजना, गंदे नाले से पाइपलाइन, शुद्ध पानी को तरस रहे ग्रामीण वियो - कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत कूड़ासन पंचायत के वार्ड नंबर 6 सरेवा गांव में नल जल योजना की बदहाली ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। बीते करीब नौ महीनों से यह योजना पूरी तरह बंद पड़ी है, जिससे लगभग 200 से 250 घरों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जी मीडिया टीम की जांच में सामने आया कि योजना स्थल पर बिजली मीटर तो लगा है, लेकिन लाइन को डायरेक्ट नल जल योजना से जोड़ दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि यदि कभी योजना चली भी, तो वह बिजली चोरी के सहारे संचालित हुई, जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई। कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई एस्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे लागत और कार्यकाल की जानकारी नहीं मिल पाती。 ग्रामीणों का आरोप है कि पाइपलाइन नाली के रास्ते बिछाई गई है। जब कभी योजना चालू हुई, तो नाले का गंदा पानी घरों तक पहुंचा, जिससे लोगों ने उसका उपयोग करना ही छोड़ दिया। वार्ड सदस्य ने बताया कि योजना को बने लगभग पांच साल हो चुके हैं, लेकिन शुरुआत से ही इसकी स्थिति खराब रही। सिर्फ कुछ दिन ही पानी मिला, संभवतः कम पावर वाला मोटर पंप लगाए जाने के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच पाया। कई बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी जांच के लिए नहीं आए। ग्रामीण दीवान मारूं खान और गौरव सिंह ने बताया कि गर्मी के दिनों में दूसरे वार्डों से पानी लाना पड़ता है। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि सभी कमियों को दूर कर शुद्ध पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बाइट - गौरव सिंह - पूर्व पैक्स अध्यक्ष बाइट - दीवान मारू खान बाइट - वार्ड सदस्य , ,,, वॉक टु ,,,,
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 19, 2025 02:31:11
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है पारा लुढ़क गया है तापमान 11 डिग्री सेल्सियस हो गया है सर्द हवाएं चल रही है भीषण कड़ाके की ठंड में नगर निगम या जिला प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है चौक चौराहों पर लोग अपने से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का उपाय कर रहे हैं कड़ाके की ठंड पड़ने से सड़के वीरान हैं लोग घरों में दुबके हैं मौसम विभाग का अनुमान है कि आज पश्चिम चंपारण में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा बेतिया के सागर पोखरा के समीप आम लोगों ने बताया है कि कड़ाके की ठंड में अभी तक नगर निगम या जिला प्रशासन के तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है आम लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था की मांग की है बेतिया के सागर पोखरा से कड़ाके की ठंड का जायजा लिया हमारे संवाददाता धनंजय द्विवेदी ने
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 19, 2025 02:30:38
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में स्टोन चिप्स के फर्जी चालान के बड़ा खुलासा हुआ है... लाखों रूपये की राजस्व का नुकशान हुआ होगा... पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना में स्टोन चिप्स के फर्जी चालान के जरिये परिवहन करने के मामले में कई लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है... मुफ्फसील थाना क्षेत्र के बेलपोखर गांव निवासी सिंटू शेख, जानकीनगर निवासी अरशद शेख, महबूब आलम और बाकी शेख पर यह मामला दर्ज किया गया है... साथ ही हाईवा के मालिक और चालक पर भी केस दर्ज किया गया है... इस तरह चारों के अलावा हाईवा के मालिक और चालक सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है... खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराकर एफआईआर कराई है... वही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है... इस कार्रवाई से फर्जी चालान का इस्तेमाल करने वाले माफियाओं में हड़कम मच गया है... लेकिन एक बड़ा सवाल है कि आखिर यह फर्जी चालान का धंधा कब से चल रहा है और सरकार को लाखों रूपये की राजस्व का नुकसान हुआ होगा... यह भी गहन जाँच का विषय है... खान निरीक्षक ने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते 16 दिसंबर 2025 को पाकुड़ धुलियान मुख्य सड़क पर मुफ्फसिल थाना गेट के सामने एक ओवरलोड स्टोन चिप्स लदे हाइवा को जांच के लिए रोका गया था... चालक ने अपना नाम चांदपुर निवासी परवेज मुशर्रफ बताया और चालान संख्या 112240390/376 प्रस्तुत किया... चालान संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन WB93B/5990 को जब्त कर लिया गया... प्रारंभिक जांच में चालान फर्जी पाया गया... इसके बाद ऑनलाइन जिम्स पोर्टल पर चालान की जांच की गई, तो पता चला कि यह पोर्टल से जारी नहीं किया गया था... फर्जी चालान में डीलर का नाम विष्णु सरकार स्टोन मौजा कालिदासपुर और क्रेता का नाम गणेशाराम डोकनिया झंझारपुर मधुबनी दर्शाया गया था... हालांकिए जिम्स पोर्टल पर ऐसा कोई डीलर पंजीकृत नहीं है, जिससे चालान के फर्जी होने की पुष्टि हुई... शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस प्रकार के फर्जी चालान निकालने का कार्य संगठित माफिया द्वारा किया जा रहा है... स्थानीय पूछताछ में पता चला है कि बेलपोखर के सिंटू शेख, जानकी नगर के अरशद शेख, महबूब आलम और बाकी शेख ऐसे अन्य फर्जी कार्य करते हैं... जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है... वही चारों के अलावा हाईवा के मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया गया है... शिकायत के बाद थाना में कांड संख्या 263/25 दर्ज किया गया है... पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है... गहराई से जांच होने पर कई सफेद पोस लोग इसके जद में आ सकते हैं... जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया की फर्जी चालान मामले में कई लोगो पर मामला दर्ज हुआ है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top