Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

भोजपुर में गंगा दशहरा पर स्नान के दौरान डूबे 4 युवक, तलाश जारी

Jun 17, 2024 03:00:19
Arrah, Bihar

भोजपुर जिले के बहोरणपुर ओपी के शिवपुर गंगा घाट पर गंगा दशहरा के मौके पर स्नान के दौरान 4 युवक डूब गए। प्रशासन द्वारा SDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी है। वहीं घंटों बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी का पता नहीं चल पाया है। सूचना के अनुसार गंगा में तेज धार होने से खोज अभियान में दिक्कत हो रही है। साथ ही डूबे हुए सभी युवक बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के बताए जा रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 02:01:22
Noida, Uttar Pradesh:UGC इक्विटी विनियमों पर नोट पायल तडवी और रोहित वेमुला की माताओं - और सुप्रीम कोर्ट के कहने पर - मोदी सरकार और UGC फरवरी 2025 में UGC इक्विटी विनियमों का मसौदा लेकर आए। दिसंबर 2025 में, शिक्षा पर संसदीय स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें अन्य बातों के अलावा, UGC के मसौदा इक्विटी विनियमों की समीक्षा की गई। रिपोर्ट को समिति ने सर्वसम्मति से अपनाया और UGC के मसौदा इक्विटी विनियमों को मजबूत करने के लिए कुछ सिफारिशें कीं - a) मसौदा विनियमों में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 15(5) के तहत OBC को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के रूप में संवैधानिक मान्यता के अनुरूप, जाति-आधारित उत्पीड़न की परिभाषा में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों और अन्य हितधारकों के उत्पीड़न को स्पष्ट रूप से शामिल किया जाना चाहिए; b) मसौदा विनियमों में विकलांगता को भेदभाव के एक आधार के रूप में स्पष्ट रूप से शामिल किया जाना चाहिए; c) मसौदा विनियमों द्वारा परिकल्पित इक्विटी समिति में 10 सदस्यों में से केवल एक अनिवार्य महिला सदस्य और SC और ST समुदायों में से प्रत्येक से एक अनिवार्य सदस्य का प्रावधान है। इसे फैकल्टी और छात्र पदों में SC, ST और OBC के लिए 50% आरक्षण के प्रावधान के अनुरूप बढ़ाया जाना चाहिए। तदनुसार, इक्विटी समिति को निष्पक्ष प्रतिनिधित्व और प्रभावी निर्णय लेने को सुनिश्चित करने के लिए अपनी संरचना का आधे से अधिक हिस्सा SC, ST और OBC समुदायों से लेना चाहिए; d) मसौदा विनियमों में, 2012 के विनियमों की तरह, भेदभाव के मामलों की सकारात्मक रूप से पहचान की जानी चाहिए। ऐसे विवरण के बिना, यह संस्थान के विवेक पर छोड़ दिया जाएगा कि कोई शिकायत वास्तविक है या झूठी। तदनुसार, विनियमों में भेदभावपूर्ण प्रथाओं की एक व्यापक सूची स्पष्ट रूप से शामिल होनी चाहिए; e) मसौदा विनियमों में जाति-आधारित भेदभाव के मामलों का वार्षिक सार्वजनिक प्रकटीकरण, फैकल्टी और प्रशासनिक कर्मचारियों के लिये अनिवार्य संवेदीकरण कार्यक्रम, और सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में पर्याप्त मानसिक स्वास्थ्य सहायता और कानूनी सहायता की आवश्यकता होनी चाहिए. जनवरी 2026 में, UGC ने अपने अंतिम इक्विटी विनियम जारी किए, जिसमें समिति की A, B और E पर सिफारिशों को स्वीकार किया गया। हालांकि, इसने संसदीय समिति की C और D पर सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया। UGC के अंतिम विनियमों में एक अलग प्रावधान को भी हटाया गया, जो भेदभाव के झूठे मामले दर्ज करने के लिए छात्रों को दंडित करता था। यह UGC ने अपनी मर्ज़ी से किया था - पार्लियामेंट्री कमेटी की सिफ़ारिशों से पूरी तरह आज़ाद होकर। रेगुलेशनों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन γενरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स कर रहे हैं और ये ज़्यादातर दो मुद्दों पर केंद्रित हैं - a) ड्राफ्ट रेगुलेशंस में मौजूद उन प्रावधानों को हटाना जो भेदभाव के झूठे मामले दर्ज कराने वाले स्टूडेंट्स को सज़ा देते थे। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स का मानना है कि इससे जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स और फ़ैकल्टी के खिलाफ जातिगत भेदभाव के झूठे मामले दर्ज हो सकते हैं। हालांकि, इस प्रावधान को हटाने का फ़ैसला UGC ने किया था और इसका पार्लियामेंट्री कमेटी की रिपोर्ट से कोई लेना-देना नहीं था. b) रेगुलेशंस में सिर्फ़ SC, ST और OBC को ही ऐसी कैटेगरी के तौर पर लिस्ट किया गया है जिन्हें जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ सकता है। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स का दावा है कि जनरल कैटेगरी को बाहर करके, UGC रेगुलेशंस परोक्ष रूप से यह तर्क देते हैं कि जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स ही जातिगत भेदभाव करते हैं। जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को शामिल न करने का फ़ैसला भी UGC ने ही किया था। कमेटी की रिपोर्ट ने उन समुदायों की लिस्ट में जनरल कैटेगरी को शामिल करने पर कोई टिप्पणी नहीं की जिन्हें जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ सकता है. असल में, यह साफ़ करना कि किन कामों और मामलों को भेदभाव माना जाएगा, इससे न सिर्फ़ स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षा मज़बूत होगी, बल्कि रेगुलेशंस का गलत इस्तेमाल करके झूठे मामले दर्ज कराने की संभावना भी कम हो जाएगी। कमेटी ने UGC से यही करने को कहा था (सिफ़ारिश D) लेकिन UGC ने इसे नज़रअंदाज़ करना चुना. अब इस मुद्दे को सुलझाने की पूरी ज़िम्मेदारी UGC और शिक्षा मंत्रालय की है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Jan 29, 2026 02:00:53
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 29, 2026 02:00:31
Nawada, Bihar:बिहार में भाजपा विधायक की बगावत: यूजीसी बिल के खिलाफ स्वर्ण समाज के साथ खड़े हुए भाजपा विधायक अनिल सिंह,भारत में पहली बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा अपनी सरकार के बिल खिलाफ बोले बिहार के नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा से चार बार चुने गए भाजपा के वरिष्ठ विधायक अनिल सिंह ने केंद्र सरकार के यूजीसी इक्विटी रेगुलेशंस 2026 (यूजीसी बिल) के खिलाफ खुली बगावत कर दी है। सत्ता में रहते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं और शिक्षा मंत्रालय पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यह बिल सामान्य वर्ग (स्वर्ण समाज) के छात्रों-शिक्षकों के साथ भेदभाव करता है। अनिल सिंह ने स्पष्ट किया कि वे पूरी तरह स्वर्ण समाज के साथ हैं और सड़कों पर उतरकर विरोध जारी रखेंगे। विधायक अनिल सिंह ने बिल को 'एकतरफा' बताते हुए कहा कि 15 जनवरी 2026 को जारी इस अधिसूचना में एससी-एसटी-ओबीसी श्रेणियों के लिए शिकायत निवारण समिति का प्रावधान है, लेकिन सामान्य वर्ग के बच्चों के खिलाफ भेदभाव या फर्जी शिकायतों पर कोई मजबूत सुरक्षा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई का पुराना प्रावधान हट गया, जिससे ब्लैकमेलिंग का खतरा बढ़ गया है। यह कैसा न्याय है कि किसी के साथ भेदभाव न हो, लेकिन हमारे साथ हो?  अनिल सिंह ने पूछा। उन्होंने 2012 की दिग्विजय सिंह कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, लेकिन वर्तमान मसौदा उल्टा काम कर रहा है।विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के नारे का जिक्र करते हुए मांग की कि तुरंत संशोधन हो। उन्होंने संकेत दिया कि शिक्षा मंत्री और पार्टी के कुछ सदस्यों ने गंभीरता से मुद्दे नहीं देखा। अगर समाधान नहीं निकला तो यह माना जाएगा कि कॉलेजों में जाति के नाम पर बंटवारा बोया जा रहा है, उन्होंने चेतावनी दी।नवादा में युवाओं के विरोध प्रदर्शन तेज हो चुके हैं, जहां भाजपा कार्यालय का घेराव और पीएम मोदी-अमित शाह के पुतले दहन हुए। अनिल सिंह का यह रुख भाजपा के भीतर असंतोष को उजागर करता है, क्योंकि सामान्य वर्ग पार्टी का मजबूत वोट बैंक है। उन्होंने कहा, "जो भी करना पड़ेगा, सड़क पर उतरेंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।"यह घटना भारत में पहली बार सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा अपनी सरकार के बिल के खिलाफ इतनी खुली बगावत का उदाहरण है。 बाइट_ अनिल सिंह, भाजपा विधायक
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 29, 2026 01:47:22
Noida, Uttar Pradesh:उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों (हर्षिल, सुक्कीटॉप, राडीटॉप) में भारी बर्फबारी के बाद उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) उत्तरकाशी, कमलेश उपाध्याय ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने उत्तरकाशी से हर्षिल तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का सघन निरीक्षण किया。 एसपी ने संबंधित एजेंसियों को बर्फ से अवरुद्ध मार्गों को तुरंत खोलने और पाला (Ice) वाले स्थानों पर चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिए。 ​:मार्ग पर तैनात जवानों को पर्यटकों की हर संभव मदद करने, यातायात सुचारु रखने और मौसम बिगड़ने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए。 संवेदनशील मोड़ों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने और ट्रैफिक साइन बोर्ड दुरुस्त करने को कहा गया。
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Jan 29, 2026 01:46:46
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1.17 लाख किसानों के खातों में अंतरित करेंगे 200 करोड़ रूपये की भावांतर राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित सोयाबीन भावांतर राशि भुगतान के कार्यक्रम में होंगे शामिल मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के एक लाख 17 हजार किसानों को 200 करोड़ की भावांतर राशि का करेंगे भुगतान यह राशि उन किसानों को भुगतान की जाएगी, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से योजना समाप्ति तक सोयाबीन का किया था विक्रय अब तक प्रदेश के कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का किया जा चुका भुगतान मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में 69.50 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात 51.91 करोड़ रुपए की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर स्थित मल्हारगढ़ 4-लेन फ्लाई-ओवर का भूमि-पूजन 5.53 करोड़ रुपए की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन 2.06 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य का करेंगे लोकार्पण इन विकास कार्यों से क्षेत्र में यातायात सुविधा सुदृढ़ होगी तथा आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी。
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 29, 2026 01:46:29
Noida, Uttar Pradesh:बरेली में इस्तीफा देने वाले सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा हमरा इस्तीफा दो प्रमुख कारण से है पहले शंकराचार्य के बटूकों को पुलिस अधिकारियों ने पकड़ कर मारना दूसरा है यूजीसी के नियम से यह नियम स्कूल और कॉलोजे की भावना खराब करेंगी, लोग एक दूसरे से मिलने मजाक- व्यवहार से दूर होंगों , ब्रह्मण समाज के नेता सांसदों ने इस मुद्दे पर मुंह बंद कर रखा है इस लिए हम जैसे लोग सामने आए हैं , हमारे समाज से जुड़े जन प्रतिनिधि कारवरोट कर्मचारी की तरह काम कर रहे हैं बिना अपने बॉस के आदेश के बगैर वो मुंह नहीं खोल सकते हैं सही बात यह है कि वो लोग एक्ट को पढ़ने की जरुरत ही नहीं समझते केवल बेंच थपथपाने वाले लोग हैं ए कुछ पढ़ेंगे तो उसके बारे में कुछ जानेगें समझेंगें
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 01:45:37
Noida, Uttar Pradesh:मुंबई: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर, शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा, "...विपक्ष अपनी घटिया राजनीति खेलने में व्यस्त है। ममता बनर्जी और AAP को इस मौके की गंभीरता को समझना चाहिए और यह समझना चाहिए कि जो नेता 66 साल का है और 6 बार महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम रहा है, यह कोई छोटी बात नहीं है। हम परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं... एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जो निचले स्तर से ऊपर उठा है, यह उनका योगदान है, न सिर्फ बारामती में एक काबिल प्रशासक के तौर पर, बल्कि एक ऐसे नए ज़माने के राजनेता के तौर पर भी जिन्हें ज़मीनी स्तर पर काम करने के लिए याद किया जाएगा। जहाँ तक विपक्ष की बात है, कृपया अपनी साज़िश की थ्योरी अपने घर पर रखें। हो सकता है कि कुछ तकनीकी दिक्कतें रही हों, और हमें इस घटना से सीखने की ज़रूरत है ताकि दूसरे नेता अपनी यात्रा को गंभीरता से लें।
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 29, 2026 01:45:24
Noida, Uttar Pradesh:वॉशिंगटन DC: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पूर्व वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिकी सीनेट में गवाही दी। उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसे बदलाव के दौर में पहुँचना चाहते हैं जहाँ हमारे पास एक दोस्ताना, स्थिर, समृद्ध और लोकतांत्रिक वेनेजुएला हो, जिसमें समाज के सभी तत्वों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में प्रतिनिधित्व मिले। आप चुनाव करवा सकते हैं। आप पूरे दिन चुनाव करवा सकते हैं। लेकिन अगर विपक्ष को मीडिया तक पहुँच नहीं है, अगर विपक्षी उम्मीदवारों को सरकार की वजह से नियमित रूप से खारिज कर दिया जाता है और वे बैलेट पेपर पर नहीं आ पाते हैं, तो वे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हैं।' यह एक असहनीय स्थिति थी और इसे ठीक करना ज़रूरी था और इसे ठीक किया गया...
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 29, 2026 01:31:20
Noida, Uttar Pradesh:Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 54.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 187.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 229.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 325.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 293.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 139.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 204.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 75.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 233.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 314.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 283.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 296.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 89.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 112.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 48.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 99.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 98.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 176.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 302.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 56.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 28.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 110.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 94.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 141.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 125.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 101.00
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top