Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बसपा से बड़ी खबर: शमसुद्दीन राईन को निष्कासित किया गया
RRRakesh Ranjan
Oct 23, 2025 08:31:04
Noida, Uttar Pradesh
बसपा से बड़ी खबर शमसुद्दीन राईन को पार्टी से निष्कासित किया गया 20 साल की उम्र में ही शमसुद्दीन बसपा के साथ जुड़ गए थे कई स्टेट के कॉर्डिनेटर रहे है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 23, 2025 12:29:04
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:28:58
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:27:58
Chaukhandi, Uttar Pradesh:वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव वरुणा नदी से बरामद किया गया है। पेडुका गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गावती देवी, पत्नी दीपक बनवासी, का शव बुधवार देर रात लगभग 11 बजे परसीपुर लक्षीपुर गांव के सामने नदी में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, दुर्गावती का बीते 19 अक्टूबर को देर रात अपने पति दीपक बनवासी से मोबाइल लेने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दुर्गावती सोने चली गईं। अगली सुबह पति ने देखा कि पत्नी गायब है। वही पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। और ससुराल सहित अन्य रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की लेकिन दुर्गावती का कहीं पता नहीं चला। दीपक ने 20 अक्टूबर को पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:24:16
Chaukhandi, Uttar Pradesh:वाराणसी के कपसेठी बाजार में गुरुवार दोपहर 2 बजे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ' इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, काली फिल्म लगी कारें, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों पर सख्त कार्रवाई की। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग आधा दर्जन वाहनों का मौके पर चालान किया गया जबकि कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। एसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और भैया दूज पर लोगों की आवाजाही अधिक है। ऐसे में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराना है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:23:46
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 23, 2025 12:22:43
Motihari, Bihar:Motihari में घोड़ासहन थाना के बगल में संचालित सरकारी अस्पताल (सीएचसी) कैंपस में बने दवा भंडार गृह से अज्ञात चोरों ने कथित रूप से सेंधमारी कर कीमती उपकरण और दवाइयों की चोरी हो जाने का दावा स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. चोरी के करीब 20 दिनों बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. घोड़ासहन स्वास्थ्य केंद्र के भंडार पाल रवि अल्फ्रेड ने बताया कि 27 सितम्बर को जिला से दवा लाकर भंडार में रखने के बाद 29 सितम्बर को जब दवा भंडार खोला तो देखा कि रूम के पीछे का खिड़की टूटा हुआ था. चोरों ने भंडार रुम में रखे डाइक्लोफेन टैबलेट 15000, पेंटप्राजोल 5000, परासिटामोल 100 टैबलेट, ग्लूकोमीटर 13, अला 3 सेट, सेलिंग फैन, दो भंडार पंजी, स्टॉक पंजी समेत अन्य सामग्री की चोरी हुई थी. जिसको लेकर 29 सितम्बर को थाना सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. लेकिन अभी तक उक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इधर CSC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद शमीम ने बताया कि चोरी होने की सूचना मेरे द्वारा भी थानाध्यक्ष को दिया गया था. लेकिन मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी तक मुझे नहीं मिली है. एक तड़फ थाना के बगल में चोरी दूसरी तरफ बीस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने वाले घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने चोरी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि सभी दवा सहित अन्य उपकरण पानी में सड़ गए हैं. इनलोगों का पुराना प्रभार लेनदेन का भी मामला है. जिस कारण चोरी का मामला दर्ज कराना चाहते थे. अगर थानाध्यक्ष महोदय की कही बात ही सत्य है तब भी थानाध्यक्ष एफआईआर कर इस सच्चाई को अपने अनुसंधान में लाए सकते थे पर साहब एफआईआर करने से बच क्यों रहे?
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 23, 2025 12:22:06
Bhagalpur, Bihar:एंकर- महागठबंधन की ओर से आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस और मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया गया है इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है। भागलपुर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन पर जबरदस्त निशाना साधा है उन्होंने कहा कि क्या एक सीट पर जो दो दो उम्मीदवार लड़ाए जा रहे महागठबंधन ने नाम वापस ले लिया क्या अगर नहीं लिया तो किस तरह मुख्यमंत्री तेजस्वी को बनाया जा रहा है क्या तेजस्वी को लॉलीपॉप नहीं दे रहे हैं। अगर किसी को मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर रहे हैं तो इसकी स्योरिटी तो देनी चाहिए ना। मुकेश साहनी तो खुद ही चुनाव नहीं लड़ रहे तो ये उप मुख्यमंत्री कैसे बन जाएगा। मुकेश साहनी को हमने मंत्रिमंडल से निकाल दिया फैक्ट यही है भ्रष्टाचार के आरोप में मुकेश साहनी को निकाल दिया गया। उनके सारे विधायक हमारे साथ आये की नहीं आये। मुकेश साहनी जब खुद ही विधायक दल का नेता नहीं होगा तो विधायक दल के साथ दूसरी पार्टी में नही चले जाएगा इसकी क्या गारंटी है। राजद का तो इतिहास है वह सबसे ज्यादा अपने ही सहयोगी दल को तोड़ता है। सबसे कट्टर दुश्मन संसद में भाजपा का ओवैसी हैं उनके विधायको को किसने तोड़ा। क्या इससे लगता है कि तेजस्वी यादव मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री बनने देंगे। मुकेश साहनी की पूरी पार्टी चुनाव बाद राष्ट्रीय जनता दल में मिल जाएगी। कांग्रेस के बारे में ज्यादा कुछ कहना बेकार है क्योंकि जो पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष की इज्जत नहीं बचा पा रही है राजेश राम के खिलाफ राजद ने उम्मीदवार उतार दिया।नीतीश जी सर्वमान्य नेता है हम नीतीश जी के चेहरे और मोदी जी के चेहरे पर ही चुनाव में गए हैं। अगर मुख्यमंत्री को ताकत नहीं रहती तो जहां भाजपा का विधायक 43, 000 वोट से जीता क्या वहां जदयू अपना उम्मीदवार उतार पाती। नीतीश कुमार जी की पकड़ मजबूत है उन्होंने 20 साल में बहुत अच्छा काम किया है सबसे बड़ी बात है कि किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे। निशिकांत दुबे ने अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो अमित शाह ने कहा था वह टेक्निकल था कोई मुख्यमंत्री बनेंगे तो यह तो विधायक तय करेगा।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 23, 2025 12:21:19
Delhi, Delhi:अंकुश नारंग, नेता प्रतिपक्ष, एमसीडी जैसे ही बीजेपी की सरकार आती है सीलिंग शुरू हो जाती है। चांदनी चौंक कटरा नील में सीलिंग की गई। किसी के घर कोई कार्यक्रम शादी होती है वहीं से कपड़े लेते हैं। वर्षों से वहां दुकानें हैं ऊपर रिहाइश है। बीजेपी ने वहां सीलिंग शुरू की है वहां से बीजेपी सांसद खुद व्यापारी नेता है व्यापारियों ने जीत दिलवाई। ट्रायल इंजन की बीजेपी सरकार आने वाले दिनों में 25 दुकानें सील होंगी। पैसे की डिमांड होगी जहां पैसा मिलेगा सील खुल जाएगी नहीं तो सील लगी रहेगी। बीजेपी सांसद को शर्म आनी चाहिए। कोर्ट का तथ्य दिया जाता है siempre। कोर्ट में गलत फैक्ट बताए थे जिससे सीलिंग होती है। जैसे ही सत्ता में बीजेपी आती है दुकानें सील होती है शर्म आनी बीजेपी को। 2004 से 2007 की सीलिंग ने दिल्ली को तबाह कर दिया। आज फिर से सीलिंग ड्राइव शुरू हुई है बीजेपी न दिल्ली के व्यापारियों न दिल्ली की परवाह करती है। जहां से नोट आ जाते हैं वहां से सीलिंग नहीं होती।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Oct 23, 2025 12:20:50
Delhi, Delhi:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ महापर्व पर यात्रियों के लिए खास इंतज़ाम किए गए है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से व्यवस्था दिखाते हुए हटाकर भाषण आदि जैसी गैर-समाचार सामग्री हटाई गई है। छठ महापर्व पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खास इंतज़ाम किए है छठ पूजा के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खास इंतजाम किए है यात्रियों के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है हेल्प डेस्क बनाई गई है साथ मोबाइल फ़ोन चार्ज के लिए भी व्यवस्था की गई तो ट्रेन के आने जाने के समय के साथ पूरी जानकारी के लिए बोर्ड लगाया गया है ताकि यात्रा करने वाले लोगो को किसी तरह की असुविधा न हो। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छठ पर्व के चलते मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की लगातार स्क्रीनिंग हो रही है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद पैनी नजर पुलिस रख रही है। मिनी कंट्रोल रूम में मेडिकल की टीम की भी तैनाती की गई है। सबसे बड़ी बात ये 24 घंटे ऑपरेशनल है। वहीं यहां अलग-अलग डिपार्टमेंट है—खोया पाया विभाग, वाणिज्य विभाग जो ये तय करता है किस ट्रेन की ज्यादा जरूरत है, वहीं मैकेनिकल से लेकर इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट भी इस मिनी कंट्रोल रूम में बनाया गया है। तो वही बुजुर्ग विकलांग महिलाओं के लिए भी स्टेशन पर व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 23, 2025 12:20:37
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - गरीब पुश्तैनी कार्य करनेवाले लोगों के हाथों से निर्मित सामग्रियों का बनाया सामान छठी मईया को होता है अर्पित। छठ पूजा में कुम्हार द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये, हांडी सुराही चूल्हा का उपयोग होता है। छठ जैसे पर्व के कारण कुमार पारंपरिक कला को जीवित रखे हुए हैं। जिनके हाथों से बना हर दीया आस्था का दीप बनकर घाटों को रोशन करता है। सूर्य उपासना के इस पर्व में किसान द्वारा उगाया गया ईख, गेंदा फूल, अदरक, हल्दी , बादाम, मूली, आंँवला आदि अर्पित होता है। वहीं तूरी स्वाँसी जाति द्वारा बांस से बनाए सूप, दऊरा डाला, और टोकरी आवश्यक होता है। स्थानीय बांस कारीगर परंपरा और श्रद्धा को साथ लेकर चल रहे हैं। अर्घ्य के समय इन्हीं सूपों से सूर्य देव को अर्पण किया जाता है। लोक आस्था की इस पर्व में लकड़हारे का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। छठ पूजा में आम की लकड़ी का विशेष महत्व है। और यह आम की लकड़ी लकड़हारा द्वारा व्यवस्था किया जाता है। छठ पूजा के लिए लकड़हारा आम की लकड़ी बिक्री करते हैं। जिसकी खरीदारी करके आम की लकड़ी से ही प्रसाद व भोजन बनाया जाता है। मजदूर द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई, सीढ़ियाँ, घाट की दीवारें और सजावट होती है जिसमें राजमिस्त्री व मजदूरों की बड़ी भूमिका रहती है। इनके श्रम से घाट न केवल सुंदर दिखते हैं बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित भी बनते हैं। छठ महापर्व लोकश्रम और संस्कृति का उत्सव छठ पर्व केवल पूजा का नहीं, बल्कि लोक श्रम परंपरा और सामूहिकता का उत्सव है। कुम्हार से लेकर बांस कारीगर तक — हर हाथ इस पर्व को जीवंत बनाता है। इन कारीगरों की मेहनत से ही आस्था का यह पर्व रोशनी और श्रद्धा से जगमगा उठता है। उपासक बेबी देवी ने बताई कि लोक आस्था का यह छठ पर्व पर कुमार के घर से डीबीया और दीया का उपयोग होता है सूप दउरा का उपयोग होता है लकड़हारा के लकड़ी और किस का फूल का उपयोग होता है यह केवल पूजा का पर्व मात्र नहीं बल्कि साथ-साथ सामंजस्यता का भी पर्व है। लगन देवी ने बताई कि हम लोग डिबिया, मिट्टी का दीया चूल्हा आदि विकृत करते हैं ताकि छठ पर्व में इसका उपयोग होता है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 23, 2025 12:20:24
Lakhisarai, Bihar:ANCHOR - लखीसराय। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट माना जा रहा है क्यूंकि यहां से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनावी मैदान में है, यहां चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। विजय सिन्हा को टक्कर देने के लिए अमरेश कुमार अनीश भी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से अपना किस्मत अजमा रहे है उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा साबिकपुर, बालगुदार और अमरहा पंचायत कई गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया। इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा ने जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों के प्रति, किसानों के प्रति, युवाओं के पार्टी जो कम किया है वो दिखता है उन्हें विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की सरकार ही बिहार का उत्थान कर सकते विकसित और संविर्द्ध बिहार बना सकते है। वही तेजस्वी यादव द्वारा जीविका को अस्थाई करने और सरकार बनने के बाद जीविका दीदी का वेतन तीस हजार करने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी जंगल राज के युवराज है सोने के चम्मच लेकर जन्म लिए है अनुकंपा की राजनीत कर रहे है और जो लोग स्क्रिप्ट लिख कर देते है वही पढ़ देते है जब सत्ता में रहे तो जीविका दीदी के लिए कुछ नहीं किए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदी के लिए जो कुछ किया है बस बरगलाने का सत्ता में आने के लिए हड़बड़ी में गड़बड़ी कर देते है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top