महागठबंधन में सहमति, तेजस्वी यादव होंगे सीएम पद का चेहरा
बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ आया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन के दलों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। माना जा रहा है कि युवा नेतृत्व और सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए तेजस्वी पर भरोसा जताया गया है। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वे जनता के मुद्दों—रोज़गार, शिक्षा और महंगाई—को चुनावी एजेंडा बनाएंगे। वहीं, एनडीए खेमे में इस फैसले के बाद रणनीति बैठकों का दौर तेज हो गया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
