Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
ओसियां में भीषण सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, 25-30 घायल
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 27, 2025 06:54:05
Jodhpur, Rajasthan
ओसियां क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। सुबह चाड़ी गांव से जोधपुर की ओर आ रही एक यात्री बस और सामने से आ रही कार के बीच सड़क पर मोड़ होने की वजह से पंडित जी की ढाणी के पास जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार करीब 25 से 30 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस और कार से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल ओसियां अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोधपुर रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार तेज थी और अचानक सामने से आ रही कार को देखकर चालक बस को संभाल नहीं पाया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल किया। गंभीर घायल को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है इसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 27, 2025 10:09:46
1
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 27, 2025 10:03:49
Jhunjhunu, Rajasthan:चिड़ावा में धनतेरस पर खरीदी नई स्कॉर्पियो चार मिनट में हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। धनतेरस पर खरीदी गई नई स्कॉर्पियो कार को चोरों ने सिर्फ चार मिनट में चुरा लिया, और पूरी वारदात CCTV फुटेज में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डांगर गांव निवासी हनुमान ने हाल ही में नई स्कॉर्पियो कार खरीदी थी, जिसकी डिलीवरी उन्होंने धनतेरस पर ली थी। 26 अक्टूबर को उन्होंने गाड़ी को सूरजगढ़ बाइपास स्थित कार केयर प्वाइंट पर Seat कवर लगवाने के लिए खड़ा किया और चाबी दुकान मालिक को सौंप दी। इसी दौरान रात को दो युवक स्कॉर्पियो कार को चुराकर फरार हो गए। CCTV फुटेज में स्पष्ट दिखा कि रात को दो युवक एक दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए। दोनों ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। उनमें से एक युवक ने स्कॉर्पियो का बोनट और दरवाजा खोला, जबकि दूसरा निगरानी करता रहा। कुछ ही पलों में चोरों ने गाड़ी स्टार्ट की और फरार हो गए। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 10:02:35
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 27, 2025 10:01:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। शहरी क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले 57 मॉडिफाइड साइलेंसर और एक हूटर को आज टावर चौक पर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई पिछले दो महीनों के विशेष अभियान के तहत की है। नष्ट किए गए इन साइलेंसरों की मार्केट वेल्यू लाखों रुपए में आंकी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुलेट गाड़ियों में लगे ये मॉडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज करने और फटके फोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे थे, जिससे आम नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते थे और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था। ट्रैफिक पुलिस ने इन दो महीनों के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें इन 57 साइलेंसरों और 1 हूटर को जब्त किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी गाड़ियों पर ₹1000 का चालान भी बनाया गया। यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 150 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसरों को नष्ट करने की कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा चुकी है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का अवैध मॉडिफिकेशन न करें, अन्यथा आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 27, 2025 10:00:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सोमवार को श्रीविजयनगर स्थित स्थानीय विष्णु कॉटन फैक्ट्री में CEC द्वारा सरकार की ओर से नरमे की सरकारी खरीद प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शकुंतला चौधरी, तहसीलदार राजवीर सिंह, फैक्ट्री संचालक विष्णु बिश्नोई, प्रमुख व्यापारी प्रवीण नागपाल, संजय शर्मा, सीताराम शर्मा, किसान नेता राजा हेयर व ब्रह्मदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। सरकारी दरों पर शुरू हुई इस खरीदी से श्रीविजयनगर क्षेत्र के किसान अब निजी व्यापारियों की मनमानी दरों से मुक्त होकर राहत महसूस कर रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर पहली खरीदी किसान ओमप्रकाश जाखड़ के नरमे की की गई। इस दौरान प्रति क्विंटल 7800 रुपये से अधिक का दर तय किया गया, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 27, 2025 09:55:58
Jhalawar, Rajasthan:कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज झालावाड़ जिले के उन्हेल स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे। उनकी अगवानी गंगधार उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने की। इस दौरान पुलिस द्वारा गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद महामहिम गहलोत ने भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की। अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के आलोट से झालावाड़ जिले के नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचे कर्नाटक गवर्नर थावरचंद गहलोत ने यहां दर्शन के बाद तीर्थ में चातुर्मास कर रही साध्वी स्मित दर्शीता जी का भी आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है। करीब 40 वर्षों से वे यहां दर्शन के लिए निरंतर आते रहे हैं। इधर महामहिम राज्यपाल गहलोत के दौरे को लेकर नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। राज्यपाल प्रोटोकॉल के तहत उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, गंगधार डीएसपी जय प्रकाश अटल सहित आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह सहित भाजपा समर्थकों ने भी उनसे मुलाकात की। जिसके बाद गवर्नर गहलोत सड़क मार्ग से आलोट मध्यप्रदेश की ओर रवाना हो गए।
1
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 27, 2025 09:55:38
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। सरदारशहर से बड़ी कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई! सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी हुए ट्रैप, कृषि भूमि के कन्वर्जन के नाम पर माँगी थी 90 हजार की रिश्वत, परिवादी अंजनी सोनी शिकायत पर हुई कार्रवाई, तहसील कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया अधिकारी! सरदारशहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई सरदारशहर तहसील कार्यालय में देखने को मिली है। जहां एसीबी टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। झुंझुनू एसीबी के डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी चौकी झुंझुनूं इकाई ने इस ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है। परिवादी अंजनी सोनी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि उन्होंने तहसील कार्यालय सरदारशहर में कृषि भूमि के कन्वर्जन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान सरदारशहर तहसीलदार और सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी ने कन्वर्जन करवाने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। हमारी टीम द्वारा 25 अक्टूबर को सत्यापन करवाया गया। निर्मल सोनी ने परिवादी अंजनी सोनी को अपने घर पर बुलाकर बात की थी। निर्मल सोनी ने कन्वर्जन फीस के अलावा 90 हजार रुपये की डिमांड की थी। सत्यापन करवाने के बाद अब हमने तहसील कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी निर्मल सोनी को 90 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निर्मल सोনি ने परिवादी से 90 हजार रुपये की राशि लेकर अपनी पैंट की जेब में रखी थी, जो हमारी टीम द्वारा बरामद की गई है। सब्बीर खान ने बताया कि तहसीलदार की भूमिका के बारे में जब निर्मल सोनी से पूछताछ की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। निर्मल सोनी का कहना है कि यह पैसे मेरे द्वारा उधार लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर अनुसंधान जारी है; अनुसंधान में पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top