Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत का झालावाड़ नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर दौरा

MPMAHESH PARIHAR1
Oct 27, 2025 09:55:58
Jhalawar, Rajasthan
कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज झालावाड़ जिले के उन्हेल स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे। उनकी अगवानी गंगधार उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने की। इस दौरान पुलिस द्वारा गवर्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद महामहिम गहलोत ने भगवान श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की पूजा अर्चना की। अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के आलोट से झालावाड़ जिले के नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पहुंचे कर्नाटक गवर्नर थावरचंद गहलोत ने यहां दर्शन के बाद तीर्थ में चातुर्मास कर रही साध्वी स्मित दर्शीता जी का भी आशीर्वाद लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है। करीब 40 वर्षों से वे यहां दर्शन के लिए निरंतर आते रहे हैं। इधर महामहिम राज्यपाल गहलोत के दौरे को लेकर नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। राज्यपाल प्रोटोकॉल के तहत उपखण्ड अधिकारी छत्रपाल सिंह चौधरी, जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, गंगधार डीएसपी जय प्रकाश अटल सहित आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह सहित भाजपा समर्थकों ने भी उनसे मुलाकात की। जिसके बाद गवर्नर गहलोत सड़क मार्ग से आलोट मध्यप्रदेश की ओर रवाना हो गए।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 27, 2025 12:48:24
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर सूर्य उपासना और आस्था का महापर्व छठ सोमवार को जोधपुर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बिहारी समाज के सैकड़ों श्रद्धालु परिवारों ने रातानाडा गणेश मंदिर तालाब पर पारंपरिक विधि-विधान से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं और पुरुषों ने छठ मैया के गीतों और मंत्रोच्चारण के साथ घाट पर पूजा-अर्चना की। सुबह से ही तालाब परिसर में रंगोली, सजावट और पूजा सामग्री की तैयारी शुरू हो गई थी। महिलाओं ने सूप में ठेकुआ, फल, नारियल और अन्य प्रसाद सजाकर घाट तक पहुँचाया। शाम होते ही तालाब परिसर ‘जय छठ मैया’ और ‘छठी माई की जय’ के जयघोषों से गूंज उठा। अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर पर्व की खुशियाँ मनाईं। बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के साथ स्थानीय लोगों ने भी इस अनुष्ठान में भाग लिया। पूजा के बाद छठ मैया के गीतों पर महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में झूम उठीं। सामाजिक संगठनों और बिहार समाज समिति की ओर से श्रद्धालुओं के प्रसाद वितरण और जलपान की व्यवस्था की गई। छठ पर्व सूर्य देव और छठ मैया की आराधना का प्रतीक है, जिसमें महिलाएँ 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। मंगलवार सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ यह पर्व संपन्न होगा। जोधपुर में मनाया जा रहा यह पर्व अब सांस्कृतिक एकता और आस्था का प्रतीक बन चुका है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 27, 2025 12:47:46
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh छठी व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर किया पूजा-अर्चना, छठी मैया के गीत भजन के साथ घाटों पर रही रौनक। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में नदी, नहर, तालाब, पोखरों के किनारे घाटों पर डूबते सूरज को छठी व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। नगर स्थित तमसा नदी के दो दर्जन से अधिक घाटों पर हजारों महिलाएं उपस्थित हुई। इस दौरान घाटों पर उत्सव जैसा माहौल बना रहा। दोपहर के बाद से नदी के घाटों के साथ ही तालाबों, पोखरों के किनारों पर बनाई गई वेदियों पर श्रद्धालु पहुंचकर पूजन-अर्चन करने लगे। शाम होते ही डूबते हुए भगवान सूरज को अर्घ्य दिया। V.O. :- जनपद आज़मगढ़ में लगभग 9 सौ स्थानों समेत शहर के नगर पालिका क्षेत्र में 14 प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व मनाया गया। उस दौरान गली मोहल्लों में छठ गीत गूंज रहे, गीतों में सेईं ले चरण तोहार ऐ छठी मइया, सुनी लेहु अरज हमार। जहां सिर पर पुरुष बांस की टोकरी में फलों को सजा कर ले जा रहे थे, जबकि व्रती महिलाओं के चेहरे पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के उत्साह की झलक रही। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में नदी व पोखरों के घाट को जाने वाले रास्ते खचाखच भरे रहे। जहां बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं व पुरुष मन्नत पूरी होने पर दंडवत लेटते हुए घाट तक पहुंचे और अर्घ्य दिया। छठ उत्सव के केंद्र में छठ व्रत है जो एक कठिन तपस्या की तरह है। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं घर पर जगराता करेंगी। छठ मईया के गीत-भजन कर रात निकालेंगी। अर्घ्य का सूप भी पूजा घर में रखा जायेगा, अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले दोबारा घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचेंगी। छठी मईया को प्रिय मुख्य फल डाभ, बड़ा नींबू, केला, श्रीफल, नारियल, सिंघाड़ा, सुथनी, गन्ना को अर्घ्य वाले सूप में सजाया गया। सेब, शरीफा, नाशपाती, अन्नानास, रसभरी, शरीफा समेत अन्य फलों से डलिया भी भरी गईं। उस दौरान बड़ी संख्या में लोग ढोल-नगाड़े भी बजा रहे थे। अब कल मंगलवार को सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा कर पारण किया जायेगा।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 27, 2025 12:46:25
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बच्चे की पिटाई कर रहे दबंगो को टोकना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया जब दबंगो ने उस व्यक्ति को लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद घायल व्यक्ति को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया वहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई दरअसल घटना रामलीला टिल्ला मौहल्ले की है जहां दीपावली की रात दो दबंग भाई कल्लू और छोटा अपने चार बेटों के साथ मिलकर किसी बात को लेकर एक बच्चे की पिटाई कर रहे थे आरोपी ने मोहल्ले के पिंटू सैनी को टोका तो दबंगों ने उसपर हमला बोल दिया और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद आरोपियों मौके से फरार हो गए परिजनों द्वारा घायल पिंटू सैनी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर मेरठ रेफर कर दिया गया बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर tekrar अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में पिंटू सैनी की मौत हो गई इसके बाद इस मामले में सस्पेंड किए गए रामटीला चौकी इंचार्ज सहित 9 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है सीओ सिटी के मिश्रा ने बताया दीपावली 20 अक्टूबर की रात राम टीला चौकी क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी जिसमें घायल पिंटू सैनी की मौत हो गई पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और मुकदमा दर्ज किया गया है और 9 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है लापरवाही के लिए रमटीला चौकी के प्रभारी को सस्पेंड किया गया है मृतक के भाई राजू सैनी ने कहा कि हमारे मोहल्ले में कुछ लोग बजा रहे थे हमने उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा तो उन्होंने दबंगई दिखाकर हमला किया था।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 27, 2025 12:46:01
Jammu, :जम्मू पुलिस BSF ने ड्रोन से 5 किलो हेरोइन बरामद, नशा माफिया पर बड़ा झटका जम्मू, 27 अक्टूबर: जम्मू पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) को नशे के खिलाफ जारी जंग में एक बड़ी सफलता मिली है। दोनों एजेंसियों ने संयुक्त अभियान के दौरान पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से गिराए गए हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं。 एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने बताया कि BSF को एक इनपुट मिला था कि ड्रोन के जरिए एक बड़ा नशे का खेप भारतीय सीमा में गिराया गया है और कुछ लोग उसे लेने आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर बीती रात संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया और सुबह तलाशी के दौरान दो पैकेट बरामद किए गए。 उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैकेट में 5-5 छोटे पैकेट थे, यानी कुल 10 पैकेट मिले। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच में पुष्टि हुई कि बरामद सामग्री हेरोइन है। बरामद हेरोइन का कुल वजन लगभग 5 किलो है。 एसएसपी ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस ने फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक तलाशते हुए 21 ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी की है जो इस अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं। एसएसपी जोगिंदर सिंह ने कहा कि जम्मू पुलिस और BSF की संयुक्त कार्रवाई से नशा माफिया को एक बड़ा झटका लगा है और सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सख्त की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 27, 2025 12:45:34
Hajipur, Bihar:अस्ताचलगामी सूर्य को छठव्रतियों ने अर्घ्य।भगवान भास्कर की पूजा के लिए छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब।लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा और हाजीपुर के ऐतिहासिक कोनहारा घाट सहित पूरे जिले में छठ व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की।वहीं हाजीपुर शहर के कोनहारा घाट,सीढ़ी घाट, क्लब घाट,पुल घाट सहित तमाम घाटों पर नगर परिषद से लेकर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिला जबकि एसडीआरएफ की टीम भी लगातार नदी में गश्त लगा रही रही ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके।बता दे कि शहर के कोने कोने से छठव्रती भारी तादाद में इन घाटों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए घाट पर सीसीटीवी कैमरे और 2000 से अधिक जवान को तैनात किया था.
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 27, 2025 12:45:13
Noida, Uttar Pradesh:दरभंगा के भाजपा सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर जी ने शुरू किया छठ व्रत।पिछले 14 वर्षों से सांसद लगातार कर रहे इस व्रत का निर्वहन।दरभंगा जिला के बिरौल प्रखंड के पररी स्थित अपने पैतृत्व गांव के सतीस्थान स्थित ऐतिहासिक तालाब में जल में खड़ा होकर सांसद डा ठाकुर ने अस्तलगामी सूर्य को अपना अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्रवासियों के साथ देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि के लिए की कामना।सांसद डा ठाकुर ने छठ व्रत की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह पर्व आस्था का प्रतीक है तथा ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के संकल्प से सभी मनोकामनाएं होती है पूरी।सांसद डा ठाकुर ने अपने शुभकामना संदेश के माध्यम से कहा है कि भगवान भुवन भाष्कर की कृपा दृष्टि हम सभी पर बनी रहे。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 27, 2025 12:40:53
Kanpur, Uttar Pradesh:डूबते हुए को अर्घ्य देने के लिए पनकी नहर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब -छठ महापर्व का आज तीसरा दिन -छठ मैया की पूजा के लिए लोग परिवार सहित पनकी नहर घाट पर पहुँचे -सुबह से ही मौसम खराब नहीं हुए सूर्य देव के दर्शन -खराब मौसम के साथ में, आसमान से गिरा पानी का फवारा एंकर- छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है ।व्रती महिलाएं आज परिवार के साथ में पनकी की नहर पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंची। बिहार और पूर्वांचल का त्योहार आज कानपुर में बखूबी खूब छाया रहा। इस बार थोड़ी कमी है रह गई कि सूर्य देवता सुबह से ही दर्शन नहीं दिए। लेकिन लोगों के पूजा में कोई कमी नहीं आई लोग बढ़ चढ़कर घाट पर पहुंचे और छठ मैया की पूजा अर्चना कर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगा घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। नहर किनारे भगवान सूर्य देव की प्रतिमा स्थापित की गई जो उत्तर प्रदेश में पहली प्रतिमा बताई जा रही है। यह त्योहार, जो बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय है, अब कानपुर में भी महत्वपूर्ण हो गया है, जो सामाजिक एकता का प्रतीक है। नहर के पानी में लाइट की ऐसी रोशनी लग रही थी कि दिये जलाए गए हों। सभी प्रमुख घाटों में रंगीन झालरों की रोशनी मनोहारी छठा बिखेरती दिखी। सभी ने अपने वेदियों को सजा रखा था। ।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 27, 2025 12:40:37
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर जिले जेल में छठ महापर्व की गूंज, 6 महिला बंदियों ने रखा कठिन व्रत, जेल में बना पूजा घाट. शासन के मानसा अनुरूप जेल प्रशासन ने व्रती बंदी महिलाओं के लिए छठ पर्व सामग्री का किया गया है इंतजाम. जेल अधीक्षक जगदंबा प्रसाद दुबे ने दी जानकारी. जेल अधीक्षक ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिला जेल में भी छठ पर्व उत्साह से मनाया जा रहा है. जिला जेल में बंद 32 महिला बंदियों में 6 महिला बंदी छठ पूजा कर रही है. महिला बंदियों ने छठ पर्व की शुरुआत लौका भात से शुरू हुई और आज सभी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी. कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर ब्रत का समापन करेगी. छठ पर्व के मद्देनजर सभी बंदी महिलाओं से पूछा गया था, जिसमें 6 महिला बंदियों द्वारा छठ पूजा किया जा रहा है. जिला जेल में छोटा सा तालाब खुदवाया गया है, जहां सभी महिला बंदी छठ पूजा करेंगी.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 27, 2025 12:40:07
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर चाईबासा अस्पताल मे बच्चों के साथ जो घटना घटी, उस मामले पर झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखण्ड के हेमंत सोरेन सरकार को सवालों के घेरे मे खड़ा कर दिया है, रघुवर दास ने कहा जिस राज्य का मुख्यमंत्री आदिवासी हो वंहा आदिवासी बच्चों के साथ स्वस्थ्य विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही बर्दास्त करने योग्य नहीं है, सभी आदिवासी बच्चे हमारे भविष्य है, स्वस्थ्य विभाग इसतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है, सभी 6 आदिवासी बच्चों को एड्स पीड़ित का ब्लड कैसे चढ़ाया गया, रघुवर दास ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री से तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की, साथ ही अस्पताल के सभी अधिकारी और डॉक्टर पर कड़ी करवाई करने की मांग की है, रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी राज्य मे आदिवासियों के साथ इतनी बड़ी लापरवाही बर्दास्त करने योग्य नहीं है, सभी दोषियों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कड़ी करवाई करे, उन्होंने अंत मे कहा कि अगर हमारे बच्चों और उनके बच्चों के साथ इतनी बड़ी लापरवाही होती तब वें क्या अपने आप को भी मुआवजा दें कर तसल्ली कर लेते क्या。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top