Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456010
उज्जैन में 57 मॉडिफाइड साइलेंसर समेत हूटर नष्ट: ध्वनि प्रदूषण पर बड़ी कार्रवाई
ASANIMESH SINGH
Oct 27, 2025 10:01:16
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन। शहरी क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने जैसी तेज आवाज निकालकर दहशत फैलाने वाले 57 मॉडिफाइड साइलेंसर और एक हूटर को आज टावर चौक पर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई पिछले दो महीनों के विशेष अभियान के तहत की है। नष्ट किए गए इन साइलेंसरों की मार्केट वेल्यू लाखों रुपए में आंकी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुलेट गाड़ियों में लगे ये मॉडिफाइड साइलेंसर तेज आवाज करने और फटके फोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे थे, जिससे आम नागरिक, विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते थे और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता था। ट्रैफिक पुलिस ने इन दो महीनों के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें इन 57 साइलेंसरों और 1 हूटर को जब्त किया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाली सभी गाड़ियों पर ₹1000 का चालान भी बनाया गया। यह पहली बार नहीं है जब उज्जैन पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी शहर में ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से 150 से अधिक मॉडिफाइड साइलेंसरों को नष्ट करने की कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा चुकी है। पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का अवैध मॉडिफिकेशन न करें, अन्यथा आगे भी ऐसी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 27, 2025 12:56:05
Jhansi, Uttar Pradesh:मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा आज ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका लोको पायलटों को कोहरे के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ी संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परि.) श्री नन्दीश शुक्ल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.) श्री पी. पी. शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.) श्री शिवम् श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कोहरे के दौरान जब ट्रैक पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, तब लोको पायलट ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ की सहायता से संरक्षित रूप से गाड़ियों का संचालन कर सकते हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक सेक्शन के सिग्नलों की स्थिति, दूरी एवं पहचान की विस्तृत जानकारी प्रदान करती हैl
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 12:53:17
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Oct 27, 2025 12:52:56
Chatra, Jharkhand:भगवान भाष्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को दिया गया अर्घ छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब चतरा : सूर्योपासना के महापर्व छठ पर आज श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को अर्घ अर्पित किया। व्रतियों ने संध्या अर्घ्य देकर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की। कल प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्घदेने के साथ ही यह चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो जाएगा। पर्व को लेकर जिले भर में छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों से घाट जगमगा उठे हैं, वहीं वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाटों तक जाने वाले सभी मार्गों को सजाया गया है और भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 27, 2025 12:52:44
Jehanabad, Bihar:लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जहानाबाद पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है। हर ओर छठ मइया के गीत गूंज रहे हैं। बड़ी संख्या में छठव्रती संगम घाट पर पहुंचकर भगवान भास्कर को पहली अर्घ्य अर्पित कर रहे हैं। वही शहर के दरधा-यमुने संगम घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। व्रतियों ने संगम तट पर डुबकी लगाकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को नमन किया और अर्घ्यदान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए परंपरागत रीति-रिवाजों का भी पालन किया। वही छठव्रती ने बताया कि छठपूजा का एक अलग ही महत्व है। शुद्धता का यह पर्व पहले बिहार में होता था लेकिन अब यह पर्व देश विदेशों में भी बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इधर पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर सीसीटीवी कैमरे और एसडीआरएफ की टीम लगातार निगरानी में जुटी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वही इस मौके पर एनडीए के प्रत्याशी समेत कई दल के प्रत्याशी भी घाट पर मौजूद रहे। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने भगवान भास्कर को जल अर्पित कर सुख शांति की कामना की।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 27, 2025 12:52:17
Hazaribagh, Jharkhand:नशे के सौदागरों पर हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो सौ किलो से ज़्यादा डोडा बरामद किया है। मामला चरही थाना क्षेत्र का है, जहां रांची-पटना मार्ग पर पुलिस ने ट्रक और बोलेनो कार से नशीला पदार्थ पकड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमीत आनंद ने प्रेसवर्ता करते हुए बताया कि,गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनाई गई थी। टीम ने चरही के 15 माइल इलाके में 14 चक्का ट्रक और बोलेनो कार को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के स्पंज आयरन के बीच छिपाकर रखा गया 200 किलो 100 ग्राम डोडा बरामद किया गया। पुलिस ने 1. हरविन्दर सिंह, पंजाब 2. असगर अली, हजारीबाग 3. दानिश रजा, बोकारो को गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे अपने सहयोगी नरेन्द्र सिंह उर्फ काका और अन्य साथियों के साथ मिलकर नशे की सप्लाई का काम करते थे। पुलिस की भनक लगते ही कुछ साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक, बोलेनो कार, तीन मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जय प्रकाश नारायण केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 27, 2025 12:51:50
Danapur, Bihar:गंगा नदी में डुबकी लगाकर छठ व्रतियों ने आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को दिया अर्ग लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। इस अवसर पर राजधानी पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज फक्कड़ महतो गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में व्रती महिलाएं और श्रद्धालु परिवार के साथ गंगा तट पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। श्रद्धालु पारंपरिक गीत गाते हुए और पूजा सामग्री के साथ घाटों की ओर बढ़ते नजर आए। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिन तक चलने वाला यह लोक आस्था का पर्व संपन्न होगा।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Oct 27, 2025 12:51:16
Jamtara, Jharkhand:लोक आस्था के महापर्व छठ का आज पहला अर्घ्य पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। जामताड़ा जिले के विभिन्न घाटों और जलाशयों में हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान अजय नदी घाट पर खास नजारा देखने को मिला। नदी तट पर सुबह से ही तैयारी और सजावट शुरू हो गई थी। जैसे ही शाम हुई, नदी किनारे तिल रखने की जगह नहीं रही। व्रती महिलाएं पारंपरिक पूजा सामग्री—सूप, फल, ठेकुआ, नारियल और दीप के साथ जल में खड़ी होकर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती दिखीं। चारों ओर “छठ माता की जय” और पारंपरिक छठ गीतों की गूंज से वातावरण भक्ति रस में डूब गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। इसके साथ ही कल उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन होगा।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 27, 2025 12:50:21
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। एक और सरकार खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए लाख दावे कर रही है, दूसरी और इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को निखारा जा रहा है। आसींद क्षेत्र के दांतडा गांव के राजकीय उच्च बालिका विद्यालय एथलेटिक्स खेल में 2024 में 10 मेडल तथा 2025 में 25 मेडल हासिल किए। सन 2024 में तीन बालिका सुमन जाट, वर्षा जाट व तमन्ना जाट ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा कर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। राजकीय उच्च बालिका विद्यालय दांतडा की शारीरिक शिक्षिका सीमा तेली व गांव के प्रशिक्षक शंकर लाल रेबारी के प्रयास का नतीजा है कि विषम परिस्थितियों में इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनर शंकर लाल रेबारी का कहना है कि गांव में खेल मैदान के नाम पर जो जगह थी उस पर पानी भर गया है, बावजूद खिलाड़ियों ने मेहनत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और भरे पानी तथा कीचड़ में हमेशा प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी तथा मेडल हासिल किया। गांव की विद्यालय के पास खेल मैदान एवं एथलेटिक ट्रैक न होने के कारण प्रतिभाएं बाहर नहीं आ पा रही हैं, कीचड़ व भरे पानी में प्रैक्टिस के कारण कभी-कभी खिलाड़ी बीमार तक हो जाते हैं। कुछ आर्थिक सहायता विद्यालय के ही शारीरिक शिक्षा सीमा तेली ने की लेकिन वह मैदान को पूर्ण रूप से व्यवस्थित बनने में पूरी नहीं हो पाई। खिलाड़ियों ने क्षेत्रीय प्रशासन तथा भामाशाहों से विद्यालय में एथलेटिक्स ट्रैक बनवाने की अपील की।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 27, 2025 12:50:05
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने अचानक करवट ले ली है। जिससे रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार शाम तक जारी रहा। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश ने लोगों को सावन-भादो की याद दिला दी। लगातार हो रही बरसात से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सडक़ों पर पानी भर गया, बाजारों में सामान्य गतिविधियां धीमी पड़ गईं और लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। तापमान में आई गिरावट के कारण लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अधिकांश किसानों ने रबी बुवाई के लिए खेत तैयार कर बुवाई भी शुरू कर दी है। जिसेस क्यारियों में पानी भर गया है। ऐसे में अंकुरण पर खतरा बन गया है। हालांकि जिन खेतों में अभी बुवाई नहीं हुई है, ऐसे खेतों में मौसम खुलने पर बुवाई हो सकेगी। जिससे खेतों में नमी होने से एक सिंचाई की बचत होगी। जिन किसानों ने अफीम की बुवाई की थी, उनके लिए भी यह बरसात नुकसानदेह साबित हो रही है। खेतों में नमी और जलभराव से बीज सडऩे का खतरा बढ़ गया है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर बारिश का यह दौर लंबा खिंच गया तो बीज खराब हो सकता है। प्रतापगढ़ जिले में इस वर्ष पहले ही औसत से करीब 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिससे खरीफ की फसलें खराब हो चुकी है। ऐसे में इस बेमौसम बरसात ने किसानों की बची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है। पहले ही कई स्थानों पर खेतों में रखा मक्का और सोयाबीन पूरी तरह खराब हो चुकी है। जिन किसानों ने अभी बुवाई शुरू नहीं की थी, उनके लिए यह बरसात राहत लेकर आई है क्योंकि इससे जमीन में नमी बनी रहेगी, लेकिन पहले से बोई गई फसलों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई है। शहर समेत जिले में बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर की मुख्य सडक़ों और गलियों में पानी भर गया, जिससे आमजन को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पीपलखूंट, धरियावद, अरनोद, सुहागपुरा और छोटीसादड़ी क्षेत्र में सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को इस समय खेतों में जलभराव रोकने के उपाय करने चाहिए। जहां संभव हो, वहां से अतिरिक्त पानी की निकासी करें, ताकि फसल की जड़ों को नुकसान न पहुंचे। वहीं, अफीम और गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर होने का इंतजार करने की सलाह दी गई है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top