Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011
जोधपुर में सारस्वत महासभा: दो दिवसीय सम्मेलन से समाज विकास की राहें खुलीं
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 20, 2025 10:36:05
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर---सूर्य नगरी जोधपुर के मारवाड इंटरनेशनल में अर्न्तराष्ट्रीय सारस्वत ब्राहम्ण महासभा की ओर से दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। देश विदेश से सारस्वत समाज के हजारों लोग इसमें शामिल हुए। समाज उत्थान के साथ देश के विकास में भागीदार बनने के उदेश्य से इसका आयोजन किया गया। साधु संतों के अलावा समाज बंधु बडी संख्या में शामिल हुए । समाज से जुडे जनप्रतिनिधि भी इसमे शामिल हुए। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सीपी जोशी,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अर्न्तराष्ट्रीय ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद सीपी जोशी ने ऐसे आयोजन के महत्व बोलते हुए कहा कि समाज का साधुवाद जिन्होने ऐसा आयोजन किया है। एक मंच के निचे समाज बंधुओं को एकत्र करने का कार्य किया है। आने वाले समय एवं विकसित भारत में समाज का योगदान अधिक से अधिक कैसे हो सकता है एवं रोजगार कैसे बढ सकता है उसको लेकर मंथन करने के साथ प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। घनश्याम ओझा ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन होने से समाज के विकास के साथ युवाओं को समाज से जोडा जा सके उनके व्यक्तित्व विकास के साथ साथ देश की प्रगति में भी भागीदार बने इसके लिए सार्थक प्रयास कर रहे है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Dec 20, 2025 12:16:13
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर शहर में आज बड़ी तादाद में एक समाज के लोगों के द्वारा गांधी पार्क से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग महिलाएं शामिल थी उन सभी की मांग थी कि बीते 6 दिन पूर्व एक नाबालिक के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया था जिसकी गिरफ्तारी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला गया जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे जिनके हाथों में तख्तियां लगी हुई थी जिनपर न्याय दो आरोपी को गिरफ्तार करो आदि आदि लिखा हुआ था सबके पार्क में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए वहां सभी ने बैठक कर पार्क से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं भाजपा प्रत्याशी शिव चरण कुशवाहा के साथ समाज के अन्य पदाधिकारी जिला कलेक्टर निधि बेटीबीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान से मिले सभी लोगों द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सोपा गया ज्ञापन में मांग की गई के समाज द्वारा इस घटना लेकर काफी चिंतित है और समाज में काफी रोष भी व्याप्त है उन्होंने मांग की की तीन दिवस के अंदर आरोपी को पकड़ा जाए और सलाखों के पीछे भेजा जाए अगर तीन दिवस के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन समाज को इकट्ठा होकर बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा दरअसल मामला 6 दिन पूर्व का था जहां एक व्यक्ति के द्वारा नाबालिक व उसके भाई को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया था उसे दौरान आरोपी के द्वारा नाबालिक के भाई को कोई कागज लेने के लिए बाहर भेज दिया तथा नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसके बाद नाबालिक ने शोर मचाया शोर मचाने के बाद वहां आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लोगों के इकट्ठा होने के चलते आरोपी वहां से भाग निकला इसके बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची जिसके द्वारा पुलिस ने नाबालिक को बयान लिए बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की तथा नाबालिक का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया इसके बाद से लगातार पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 20, 2025 12:15:56
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में आज चिकित्सा जगत का बड़ा आयोजन, राजएपिकॉन-2025 भव्य रूप से शुरू हो गया है राजस्थान चैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीआई) की 37वीं वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ दो दिवसीय इस सम्मेलन में प्रदेशभर से आए चिकित्सक हिस्सा ले रहे हैं कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया इस अवसर पर खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा मुख्य रूप से शामिल हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सूरेंद्र कुमार, आयोजन समिति के सचिव डॉ. पर्मेन्द्र सिरोही, राजएपिकॉन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पुनीत सक्सेना और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गिरीश माथुर भी मौजूद रहे उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि ऐसे सम्मेलन चिकित्सा क्षेत्र में नवीन शोध, अनुभवों के आदान-प्रदान और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होते हैं सम्मेलन में आज और कल विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक सत्र, सेमिनार और विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 12:14:47
1
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Dec 20, 2025 12:01:36
Parbhani, Maharashtra:नगरपालिका निवडणुकांमध्ये महायुतीमधील पक्ष एकमेकांच्या विरोधात स्वबळावर लढल्यामुळे महायुतीला फटका बसेल असे दिसत असतानाच महानगरपालिका निवडणुकांमध्ये मात्र युती करण्याचे आदेश उपमुख्यमंत्री–मुख्यमंत्री यांनी दिले असल्याची माहिती शिवसेना शिंदे गटाचे परभणीचे संपर्कप्रमुख आनंद जाधव यांनी परभणी येथे माध्यमांशी बोलताना दिली. गरज पडली तर युती करतांना आम्ही दोन पाऊल मागे येऊ, भाजपला हिंदू मतांसाठी मागे याव लागेल, असे संपर्कप्रमुख जाधव म्हणाले. आज शिवसेना शिंदे गटाकडून महानगरपालिकेसाठी इच्छुक असलेल्या उमेदवारांच्या मुलाखती घेण्यात आल्या. महानगर अध्यक्ष आनंद भरोसे व माजी खासदार सुरेश जाधव यांच्या उपस्थितीमध्ये मुलाखती झाल्या. उबाठा गटाकडे महानगरपालिका लढविण्यासाठी इच्छुक उमेदवार नसतांना आमच्याकडे दीडशे पेक्षा जास्त इच्छुकांनी तिकीट मागितले असल्याची माहिती शिवसेना शिंदे गटाचे परभणीचे माहितीप्रमुख आनंद जाधव यांनी दिली.
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 11:59:19
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 11:55:48
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 20, 2025 11:55:33
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 11:53:52
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top