Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barmer344001
कांग्रेस ने बाड़मेर-बालोतरा में गुटबाज़ी रोकने के लिए 6 महीने में समीक्षा का ऐलान
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 11, 2025 00:45:11
Barmer, Rajasthan
Congress ke rashtriya sachiv Rajesh Tiwari paryavekshak Barmer Balotra seखीन Barmer aur Balotra jile ke adhyakshiyon ki khoj mai Dilli se bheje gaye AICC ke sachiv aur paryavekshak Rajesh Tiwari ne beete do din se Barmer ki siyasi nabz totili. Gutbazi ki baat bhi Zee Media ke camera par swekari to kaha ki jo kuch hain wo sab aalakaman tak jaisa hain waisa bataya jayeगा. Zee Media Barmer sanvaadkarta Durga Singh Rajpurohit se khaas baatcheet me unhone kaha ki Barmer me Congress dhaarat par majboot hain lekin gutbazi se hum beete chunav ke aadha dazhan seatten haar gaye. Unhone kaha ki hamara lakshya party ko majboot banana hain aur ab har 6 mahine me jila adhyaksh samet zimmedar sangathan padadhikaariyon ke kaam ki samiksha vaar rum me hogi.
9
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 11, 2025 18:46:43
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर में पुलिस अलर्ट मोड पर, रेलवे स्टेशन व होटलों में सघन जांच अभियान दिल्ली के लाल किला धमाके के बाद बाड़मेर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शहर कोतवाल और डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों और लॉजों में सघन जांच अभियान चलाया। यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। पुलिस अधिकारियों ने होटल संचालकों को हिदायत दी कि बिना पहचान पत्र के किसी को ठहराने की अनुमति न दें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। शहर के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। डीएसपी ने बताया कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके。
29
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 18:46:31
Jodhpur, Rajasthan:फलोदी विशेष अभियान के तहत विद्युत लाइन से चोरी हुए तारों के प्रकरण में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भंवराराम एवं टीम ने कार्रवाई करते हुए कबाड़ी करनाराम पुत्र भीखाराम सांसी निवासी जेठानिया, थाना देचू को गिरफ्तार किया है। प्रकरण 14 अक्टूबर 2025 को दर्ज हुआ था, जब अपर्व पावर कंपनी के प्रतिनिधि ने रिपोर्ट दी कि फतेहगढ़-भड़ला 400 केवी डीसी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण स्थल से अज्ञात चोरों ने करीब 2080 मीटर एल्यूमिनियम कंडक्टर, स्पेसर डैम्पर और अन्य उपकरण चोरी कर लिए थे। पुलिस ने पहले आरोपी मनोहरराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक वाहन और एक क्विंटल तार बरामद किया था। जांच में खुलासा हुआ कि चोरी का तार करनाराम नामक कबाड़ी को बेचा गया था, जिसे 10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से आगे की पूछताछ और चोरी का माल बरामद करने की कार्रवाई जारी है।
84
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 18:46:21
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--जोधपुर शहर के मंडोर, लाल सागर, सुरपुरा और आसपास के इलाकों में रात्रि करीब 8 बजे अचानक तेज धमाके जैसी आवाज और कंपन से लोगों में अफरातफरी मच गई। तेज आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ा विस्फोट हुआ है, जबकि कुछ को भूकंप आने का भ्रम हुआ। देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत और अफवाहों का माहौल फैल गया। धमाके की आवाज सुनते ही मंडोर थाने और पुलिस कंट्रोल रूम में फोन की घंटियां लगातार बजने लगीं। घबराए हुए नागरिक जानकारी लेने के लिए पुलिस को लगातार कॉल कर रहे थे। हाल ही में हुई विस्फोटक घटनाओं के चलते शहरवासियों की चिंता और बढ़ गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत सक्रिय हुईं और विभिन्न स्थानों की जांच शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद मामला स्पष्ट हुआ जब भारतीय वायुसेना की ओर से "X" (पूर्व में ट्विटर) पर आधिकारिक आईडी IDU के माध्यम से जानकारी दी गई कि यह आवाज फाइटर जेट की रूटीन उड़ान के दौरान उत्पन्न सोनिक बूम की थी। बताया गया कि एक फाइटर विमान ने नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरी, जिससे यह धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। विशेषज्ञों के अनुसार, जब कोई विमान ध्वनि की गति (लगभग 1,235 किमी प्रति घंटा) से अधिक गति प्राप्त करता है, तो हवा में दबाव तरंगें बनती हैं। ये तरंगें जब जमीन से टकराती हैं, तो सोनिक बूम के रूप में तेज धमाके की आवाज पैदा करती हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे सैन्य अभ्यासों के दौरान घबराएं नहीं, क्योंकि यह वायुसेना की सामान्य प्रशिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि, मंगलवार रात की यह घटना जोधपुरवासियों के लिए कुछ पलों के लिए असमंजस और दहशत भरा अनुभव साबित हुई।
33
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 11, 2025 18:36:44
Noida, Uttar Pradesh:काशीराम जयपुर。 जयपुर में संभाग स्तरीय ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर बनाने में हुआ खेल! बियानी ग्रुप के एक ट्रस्ट ने किया था आवेदन。 जयपुर रूरल हैल्थ एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट, चमनपुरा ने किया आवेदन。 ट्रस्ट ने ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए गिरवी रखी थी 5 एकड़ भूमि。 केंद्र सरकार के साथ संचालन पार्टनर बनाकर जमीन रखी थी गिरवी。 निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 5.50 करोड रुपए का मिलता है अनुदान。 सूत्रों के मुताबिक ट्रस्ट को 2 किश्तों में 4.95 करोड रुपए का अनुदान मिल चुका。 जबकि मौके पर नहीं हुआ है ड्राइवर ट्रेनिंग ट्रैक का निर्माण。 मौके पर एक पुरानी इमारत को दिखाया गया ट्रैक के भवन के रूप में。 इस मामले में पीडब्ल्यूडी और परिवहन अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल。 40 फीसदी बजट का उपयोगिता प्रमाण पत्र कर दिया गया जारी。 जबकि वह राशि निर्माण कार्यों में नहीं हुई थी खर्च。 अब परिवहन विभाग जांच के नाम पर कर रहा खानापूर्ति।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 11, 2025 18:36:32
Noida, Uttar Pradesh:महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को दी बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एवं उत्तराखंड की गौरव, क्रिकेटर स्नेह राणा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा भी उपस्थित रहे。 मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश और उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि स्नेह राणा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और संघर्षशीलता से देश और प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नेह राणा जैसी खिलाड़ी उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को जो सहयोग मिल रहा है, उससे राज्य में खेलों का वातावरण और अधिक सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह राणा को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह उपलब्धि उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं के लिए एक नया प्रेरक अध्याय है।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 11, 2025 18:35:48
Delhi, Delhi:सोमवार शाम लाल किले के पास आतंकवादी के द्वारा कार में ब्लास्ट किया गया जिसमें कई लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल भी है इस घटना के बाद पूरी दिल्ली सहम गई है वहीं आज मंगलवार शाम मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए जंगपुरा विधानसभा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कैंडल मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जो हादसा हुआ है वह बेहद दुखद है जिसे भुलाया नहीं जा सकता इसमें जो लोगों की जान गई है वह सब बेकसूर है लेकिन जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस हादसे के बाद कई जांच एजेंसियों को इसके आरोपियों को पकड़ने की टीम गठित की है वह बेहद प्रसंसनीय है इसके आरोपी जब पकड़ा जाए तो ऐसी सजा भारत सरकार दे उन्हें ताकि आतंकवाद की नस्लों को अच्छी सबक मिले.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 11, 2025 18:34:17
Delhi, Delhi:पश्चिमी दिल्ली में 2 दिन होगा रन फॉर यूनिटी सांसद कमलजीत सहरावत में ब्लास्ट की घटना पर जताया दुख सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती के उपलक्ष में देश के अलग-अलग हिस्से में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है और ऐसा ही आयोजन वेस्ट दिल्ली में भी किया जाएगा इस बात की जानकारी वेस्ट दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में दो दिन इस रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा इस रन फॉर यूनिटी के जरिए देश में युवाओं को सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया जाएगा इस दौरान उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार इस घटना को गंभीर से ले रही है और हमें मरने वाले परिवार के साथ-साथ घायलों के और उनके परिवार वालों से सहानुभूति है जल्द ही इस घटना को बेनकाब किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रेस वार्ता का आयोजन वेस्ट जिला डीएम कार्यालय में किया गया जहां एसडीएम पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सहरावत के अलावा मादीपुर विधानसभा के विधायक कैलाश गंगवाल हरीनगर विधानसभा के विधायक श्याम शर्मा पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल बक्शी औरअन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top