Back
हाईकोर्ट ने एसीबी केस FR पर बंद किया; पायलट-गहलोत पर राजनीति तेज
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 12:48:46
Jaipur, Rajasthan
ANCHORपूर्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े एसीबी के मामले में एफआर के आधार हाइकोर्ट ने केस बंद कर दिया है,,,,इस मामले को सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा था,,,,फैसला आने के बाद कांग्रेस जहां संभल संभल कर बयान दे रही है,,वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं,,,
VO पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान चले राजनीतिक उठापटक के वक्त एसीबी में दर्ज हुए मुकदमें में अब जाकर फैसला आया है,,,,एसीबी की ओर से मामले में एफआर लगा दी गई है,,और इसी बुनियाद पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये हैं,,,,,जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया है,,,भाजपा सरकार के मंत्री पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैँ,,,,वहीं कांग्रेस इसे अपना आंतरिक मामला बताकर पल्ला झाड़्ने की कोशिश कर रही है,,,,
BYTE प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री
VO 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से अपने विरोधियों पर सरकार गिराने और रिश्वतखोरी के लगाये गये आरोप प्रमाणित नहीं पाये गये,,,. दिसंबर दो हजार अठारह में सत्ता संभालने के बाद से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था,,,,तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमों में बंट गई थी,,,,एक तरफ गहलोत थे,,तो दूसरी तरफ पायलट,,गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त करा दिया था,,हालात ये थे,,,कि गहलोत की मर्जी के आगे पार्टी आलाकमान भी कुछ नहीं कर पा रहा था,,,चूंकि कांग्रेस विधायकों का पलड़ा गहलोत के पक्ष में था,, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को भी गहलोत ने अपने साथ ले लिया था,,,,इस दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक भी बिना विधायक दल की बैठक किये खाली हाथ लौट गये थे,,, गहलोत समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाटकीय घटनाक्रम के तहत इस्तीफे सौँपकर पार्टी आलाकमान पर इतना दबाव बना दिया था,कि आलाकमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया था,,,,इसी दौरान मानेसर में पायलट समर्थक भी गहलोत के खिलाफ जमकर लोहा ले रहे थे,,पर विधायकों की संख्या कम होने से पायलट का प्लैन उंची उड़ान नहीं भर पाया,,,, उस वक्त की सरकार को जयपुर और जैसलमेर की होटलों में कैद तक होना पड़ा था,,,,पर गहलोत आखिर जादूगर निकले,,,और पूरे पांच साल उन्होंने इसी उठापटक के बीच अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर लिया,,,इसी दौरान एसीबी और एसओजी में तत्कालीन सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये,,,,पर एसीबी प्रकरण में अपराध बनना प्रमाणित ही नहीं कर पाई,,,हाईकोर्ट में एसीबी ने एफआर पेश की,जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर केस को बंद करने के आदेश दिये है,,
जाहिर है इस मामले में आये फैसले ने कांग्रेस के पुराने जख्म फिर ताजा कर दिये हैँ,,गहलोत और,,पायलट समर्थक सियासी मजबूरियों के चलते भले ही इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे,,,,पर भाजपा सरकार गहलोत सरकार में दर्ज हुए ऐसे मामलों पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ ले रहेी है,,,,,,
BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री
BYTE अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
BYTE मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री
VO बहरहाल,,,,,भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत कभी मुलाकातें करते हैँ,,तो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ साथ भी दिखते हैँ,,,,पर अभी भी दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं,,,ये प्रदेश की जनता से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है,,,गहलोत चौथी बार भी सीएम की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी सक्रियता को कहीं कम नहीं करना चाहते,,तो पायलट अभी से ही अपनी अलग राहें बनाने में जुटे हैँ,,,,जाहिर है भाजपा इसमें अपना पूरा फायदा देख रही है,,, और लोगों को पूर्ववर्ती सरकार के वक्त हुए घटनाक्रम की यादें ताजा करा रही हैँ,,,,ताकि जनता की स्मृतियों में मानेसर,जैसलमेरऔर जयपुर के घटनाकम की यादें ताजा रहें,,और फिर कांग्रेस की इसी फूट के बलबूते,,उसके सत्ता में वापसी के आसार भी जिंदा रहें,,,,
PTC BABULAL DHAYAL
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
FollowSept 16, 2025 15:01:30Sultanpur, Uttar Pradesh:िीकािी काीिकािी कोीि ाकेीि ाजमेज ेाीकाीक कंा िाकेइि ारइंिा कंा रक
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowSept 16, 2025 15:01:220
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowSept 16, 2025 15:01:110
Report
SKSandeep Kumar
FollowSept 16, 2025 15:00:570
Report
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowSept 16, 2025 15:00:480
Report
SKSHIV KUMAR
FollowSept 16, 2025 15:00:32Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:OPEN PTC- शाहजहांपुर में स्कूल प्रबंधक पर बच्चे की ड्रेस और किताब के लिए मिलने वाले रुपयों के गबन का आरोप लगा है
CLOSE PTC- बच्चे के परिवारों के हंगामे के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश जारी किए हैं
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 16, 2025 15:00:170
Report
1
Report
3
Report
0
Report
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 16, 2025 14:46:573
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 16, 2025 14:46:390
Report