Back
Laxmi Soniकुशलापाड़ा फार्म हाउस पर छापा वन विभाग ने की कार्रवाई
Nogama, Rajasthan:
बांसवाड़ा जिला के कुशलगढ़ क्षेत्र के कुशलापाडा में एक फार्म हाउस पर अवैध खेर की लकड़ी कटिंग करी हुई होने की वन विभाग को सूचना मिली जिस पर मौके पर वन विभाग अधिकारी पहुंचे और छापा मारा तो मौके पर डेढ़ से 2 टन अवैध खेर की लकड़ी जब्त की है और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है
81
Report
बांसवाड़ा #दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट
Naugama, Rajasthan:
बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटा गांव निवासी हर्षित शर्मा ने ही अपने दोस्त सुरेश सोनी को नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने आज मामले का खुलासा किया
15
Report
बांसवाड़ा में न्यूक्लियर पावर प्लांट लोकार्पण पर जताई खुशी स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
Nogama, Rajasthan:
बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन पंचायत समिति क्षेत्र में न्यूक्लियर पावर प्लांट का लोकार्पण आगामी 25 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है ।जिसको लेकर कुशलगढ़ विधानसभा से पूर्व संसदीय सचिव भीमा डामोर ने खुशी जाहिर कर बताया कि स्थानीय लोगों को काफी रोजगार मिलेगा बांसवाड़ा चमन हो जाएगा, हमारे लिए ऐतिहासिक सौगात है।आप भी सुनिए क्या कहा
16
Report
साधु संतों ने धर्मांतरण बिल पास होने पर सीएम का जताया आभार, धर्म सभा का हुआ आयोजन
Naugama, Rajasthan:
सज्जनगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय पर आज जिले भर से जनजाति अंचल के साधु संत कोटवाल महंत गादीपति का एक विशाल सम्मेलन हुआ जिसमें धर्म सभा का आयोजन किया गया। मंचासीन संतों ने धर्मांतरण बिल पास होने पर राजस्थान सरकार का आभार जताया। बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
16
Report
Advertisement