Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002
झारखंड में 2025 SAFF एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन कल
KJKamran Jalili
Oct 23, 2025 08:34:50
Ranchi, Jharkhand
सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारी पूरी हो चुकी है और आज खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने तैयारी का जायजा लिया। वही उन्हें कहा कि एक दशक के बाद झारखंड को बड़े आयोजन की मेजबानी मिली है। हमारी कोशिश है कि चौथे सैफ एथलेटिक्स से झारखंड का नाम बने और यादगार बने। हर पहलुओं पर विचार कर के तैयारी की गई है। कल इसका उद्घाटन होगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Oct 23, 2025 12:30:30
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन बूंदी संवाददाता रामफूल मेहरा मोबाइल नंबर 94 142 56 725 ramphool_mehra बड़ोदिया गांव में घासभेरू की सवारी देखना उमड़ा जनसैलाब हिंडोली भाई दूज के अवसर पर ग्राम बड़ोदिया, टिकरदा, सथूर में शताब्दियों से आयोजित घास भैरू महोत्सव, कलाकारों द्वारा हेरतअंगेज करतबों और जादुई कलाओं का प्रदर्शन देख रोमांचित हुए लोग; दीचकड़ा की रहा धूम कलाकार स्वांग बना कर गांवों की गलियों में घूम कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, काँच पर ट्रैक्टर खड़ा करना, पानी में पट्टी तैरना, कृषि व शिक्षा की जागरूकता का संदेश देने वाली झांकियां भी आकर्षण केंद्र रहीं, अन्य कई मनमोहक झाकियां लोगों को लुभा रही थीं, घास भैरू को हाथों और भेलो से खींच कर निकाली जा रही है सवारी, घीग्रामीण लग रहे हैं जयकारे
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Oct 23, 2025 12:30:18
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा में दवा कारोबार में चल रही कमीशनखोरी और मिलावटी दवाओं के काले खेल का पर्दाफाश हुआ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद दवा में गड़बड़ी और डॉक्टरों की कमीशनखोरी का खुलासा किया है। वीडियो में मेडिकल स्टोर संचालक ने साफ-साफ कहा — “हम खुद बेच रहे हैं नकली दवा, 50 की दवा 300 में, डॉक्टर कमीशन के लिए मजबूर करते हैं।” यह बयान सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। टीम ने रीवा के अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया। दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जांच केवल एक दुकान तक सीमित नहीं रहेगी। अन्य मेडिकल स्टोरों और संबंधित डॉक्टरों की भूमिका भी खंगाली जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि जो भी दवा माफिया और कमीशनखोरी में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रीवा शहर में इस घटना के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। लोग अब यह मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जाएं.
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:30:08
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:29:04
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:27:58
Chaukhandi, Uttar Pradesh:वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव वरुणा नदी से बरामद किया गया है। पेडुका गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गावती देवी, पत्नी दीपक बनवासी, का शव बुधवार देर रात लगभग 11 बजे परसीपुर लक्षीपुर गांव के सामने नदी में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, दुर्गावती का बीते 19 अक्टूबर को देर रात अपने पति दीपक बनवासी से मोबाइल लेने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद दुर्गावती सोने चली गईं। अगली सुबह पति ने देखा कि पत्नी गायब है। वही पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। और ससुराल सहित अन्य रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की लेकिन दुर्गावती का कहीं पता नहीं चला। दीपक ने 20 अक्टूबर को पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:24:16
Chaukhandi, Uttar Pradesh:वाराणसी के कपसेठी बाजार में गुरुवार दोपहर 2 बजे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ' इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, काली फिल्म लगी कारें, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले बाइक और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चालकों पर सख्त कार्रवाई की। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग आधा दर्जन वाहनों का मौके पर चालान किया गया जबकि कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया। एसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के बाद बाजारों में भीड़ बढ़ गई है और भैया दूज पर लोगों की आवाजाही अधिक है। ऐसे में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराना है।
0
comment0
Report
Oct 23, 2025 12:23:46
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Oct 23, 2025 12:22:43
Motihari, Bihar:Motihari में घोड़ासहन थाना के बगल में संचालित सरकारी अस्पताल (सीएचसी) कैंपस में बने दवा भंडार गृह से अज्ञात चोरों ने कथित रूप से सेंधमारी कर कीमती उपकरण और दवाइयों की चोरी हो जाने का दावा स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं. चोरी के करीब 20 दिनों बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी. घोड़ासहन स्वास्थ्य केंद्र के भंडार पाल रवि अल्फ्रेड ने बताया कि 27 सितम्बर को जिला से दवा लाकर भंडार में रखने के बाद 29 सितम्बर को जब दवा भंडार खोला तो देखा कि रूम के पीछे का खिड़की टूटा हुआ था. चोरों ने भंडार रुम में रखे डाइक्लोफेन टैबलेट 15000, पेंटप्राजोल 5000, परासिटामोल 100 टैबलेट, ग्लूकोमीटर 13, अला 3 सेट, सेलिंग फैन, दो भंडार पंजी, स्टॉक पंजी समेत अन्य सामग्री की चोरी हुई थी. जिसको लेकर 29 सितम्बर को थाना सहित वरीय अधिकारियों को आवेदन दिया गया था. लेकिन अभी तक उक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इधर CSC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद शमीम ने बताया कि चोरी होने की सूचना मेरे द्वारा भी थानाध्यक्ष को दिया गया था. लेकिन मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी तक मुझे नहीं मिली है. एक तड़फ थाना के बगल में चोरी दूसरी तरफ बीस दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने वाले घोड़ासहन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने चोरी की घटना से इंकार करते हुए कहा कि सभी दवा सहित अन्य उपकरण पानी में सड़ गए हैं. इनलोगों का पुराना प्रभार लेनदेन का भी मामला है. जिस कारण चोरी का मामला दर्ज कराना चाहते थे. अगर थानाध्यक्ष महोदय की कही बात ही सत्य है तब भी थानाध्यक्ष एफआईआर कर इस सच्चाई को अपने अनुसंधान में लाए सकते थे पर साहब एफआईआर करने से बच क्यों रहे?
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 23, 2025 12:22:06
Bhagalpur, Bihar:एंकर- महागठबंधन की ओर से आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस और मुकेश साहनी को डिप्टी सीएम फेस घोषित किया गया है इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है। भागलपुर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन पर जबरदस्त निशाना साधा है उन्होंने कहा कि क्या एक सीट पर जो दो दो उम्मीदवार लड़ाए जा रहे महागठबंधन ने नाम वापस ले लिया क्या अगर नहीं लिया तो किस तरह मुख्यमंत्री तेजस्वी को बनाया जा रहा है क्या तेजस्वी को लॉलीपॉप नहीं दे रहे हैं। अगर किसी को मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर रहे हैं तो इसकी स्योरिटी तो देनी चाहिए ना। मुकेश साहनी तो खुद ही चुनाव नहीं लड़ रहे तो ये उप मुख्यमंत्री कैसे बन जाएगा। मुकेश साहनी को हमने मंत्रिमंडल से निकाल दिया फैक्ट यही है भ्रष्टाचार के आरोप में मुकेश साहनी को निकाल दिया गया। उनके सारे विधायक हमारे साथ आये की नहीं आये। मुकेश साहनी जब खुद ही विधायक दल का नेता नहीं होगा तो विधायक दल के साथ दूसरी पार्टी में नही चले जाएगा इसकी क्या गारंटी है। राजद का तो इतिहास है वह सबसे ज्यादा अपने ही सहयोगी दल को तोड़ता है। सबसे कट्टर दुश्मन संसद में भाजपा का ओवैसी हैं उनके विधायको को किसने तोड़ा। क्या इससे लगता है कि तेजस्वी यादव मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री बनने देंगे। मुकेश साहनी की पूरी पार्टी चुनाव बाद राष्ट्रीय जनता दल में मिल जाएगी। कांग्रेस के बारे में ज्यादा कुछ कहना बेकार है क्योंकि जो पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष की इज्जत नहीं बचा पा रही है राजेश राम के खिलाफ राजद ने उम्मीदवार उतार दिया।नीतीश जी सर्वमान्य नेता है हम नीतीश जी के चेहरे और मोदी जी के चेहरे पर ही चुनाव में गए हैं। अगर मुख्यमंत्री को ताकत नहीं रहती तो जहां भाजपा का विधायक 43, 000 वोट से जीता क्या वहां जदयू अपना उम्मीदवार उतार पाती। नीतीश कुमार जी की पकड़ मजबूत है उन्होंने 20 साल में बहुत अच्छा काम किया है सबसे बड़ी बात है कि किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे। निशिकांत दुबे ने अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जो अमित शाह ने कहा था वह टेक्निकल था कोई मुख्यमंत्री बनेंगे तो यह तो विधायक तय करेगा।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 23, 2025 12:21:19
Delhi, Delhi:अंकुश नारंग, नेता प्रतिपक्ष, एमसीडी जैसे ही बीजेपी की सरकार आती है सीलिंग शुरू हो जाती है। चांदनी चौंक कटरा नील में सीलिंग की गई। किसी के घर कोई कार्यक्रम शादी होती है वहीं से कपड़े लेते हैं। वर्षों से वहां दुकानें हैं ऊपर रिहाइश है। बीजेपी ने वहां सीलिंग शुरू की है वहां से बीजेपी सांसद खुद व्यापारी नेता है व्यापारियों ने जीत दिलवाई। ट्रायल इंजन की बीजेपी सरकार आने वाले दिनों में 25 दुकानें सील होंगी। पैसे की डिमांड होगी जहां पैसा मिलेगा सील खुल जाएगी नहीं तो सील लगी रहेगी। बीजेपी सांसद को शर्म आनी चाहिए। कोर्ट का तथ्य दिया जाता है siempre। कोर्ट में गलत फैक्ट बताए थे जिससे सीलिंग होती है। जैसे ही सत्ता में बीजेपी आती है दुकानें सील होती है शर्म आनी बीजेपी को। 2004 से 2007 की सीलिंग ने दिल्ली को तबाह कर दिया। आज फिर से सीलिंग ड्राइव शुरू हुई है बीजेपी न दिल्ली के व्यापारियों न दिल्ली की परवाह करती है। जहां से नोट आ जाते हैं वहां से सीलिंग नहीं होती।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top