Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
6 राज्यों के लिए SIR: निर्वाचन सूचियों का नया शेड्यूल जारी
BPBramh Prakash Dubey
Dec 11, 2025 12:04:40
Delhi, Delhi
Revised Schedule for Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in 6 States/UT Election Commission of India has revised the schedule for Special Intensive Revision (SIR) of Electoral Rolls in 6 States/UTs, keeping 01.01.2026 as the qualifying date. Revised Enumeration & Draft Publication Dates 1. Tamil Nadu Enumeration: By 14.12.2025 Draft Publication: 19.12.2025 2. Gujarat Enumeration: By 14.12.2025 Draft Publication: 19.12.2025 3. Madhya Pradesh Enumeration: By 18.12.2025 Draft Publication: 23.12.2025 4. Chhattisgarh Enumeration: By 18.12.2025 Draft Publication: 23.12.2025 5. Andaman & Nicobar Enumeration: By 18.12.2025 Draft Publication: 23.12.2025 6. Uttar Pradesh Enumeration: By 26.12.2025 Draft Publication: 31.12.2025 Additional Points Earlier enumeration for these 6 States/UT was till 11.12.2025, and the draft rolls were to be published on 16.12.2025. Enumeration for Goa, Gujarat, Lakshadweep, Rajasthan, West Bengal ended on 11.12.2025, and their draft rolls will be published on 16.12.2025. Kerala’s schedule was revised earlier; its enumeration ends on 18.12.2025 and draft rolls publish on 23.12.2025. New electors are encouraged to submit Form 6 with declaration to BLOs or online via ECI’s NVSP/website. Final Electoral Rolls will be published in February 2026.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAlok Tripathi
Dec 11, 2025 13:19:37
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 11, 2025 13:17:01
Raisen, Madhya Pradesh:भारत सहित पूरी दुनिया को अध्यात्म से नई ऊर्जा देने वाले महान दार्शनिक आचार्य रजनीशचंद्रमोहन ओशो का 94 वां जन्मोत्सव 11 दिसम्बर को मनाने के लिए रायसेन जिले के ग्राम कुचवाडा स्थित ओशोधाम आश्रम में बड़ी संख्या में ओशो अनुयायी मौजूद रहे... ओशो का जन्म रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के छोटे से ग्राम कुचवाडा में नाना के घर हुआ था, जिन्हे आचार्य रजनीश, भगवान रजनीश और ओशो के रुप में पूरी दुनिया में पहचान मिली। इस महान दार्शनिक और विचारक ने अपनी अद्वितीय बौद्धिक क्षमता से दुनियाभर में लोकप्रियता पाई।ओशो का बचपन कुचवाड़ा में बीता और सात साल बाद कुचवाड़ा से गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर चले गए । ओशो का जन्मोत्सव मनाने के लिए रायसेन जिले के कुचवाडा में देशी विदेशी भक्तو का ताँता लगा हुआ हैं ओशो का जन्म स्थल होने के कारण कुचवाड़ा अंतरराट्रीय ख्याति प्राप्त है । वही जापान ,गुजरात ,दिल्ली, रायपुर से भक्त आये है ओशो के भक्तों ने ओशो के जन्म स्थान को सजोकर रखा है लेकिन आज उनके जन्मस्थान की हालत काफी दयनीय हो चुकी है। जिला मुख्यालय से करीब 110 किमी दूर कुचवाड़ा गांव में रजनीश ओशो का घर और आश्रम है। करीब 150 साल पुराने इस घर की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, वहीं जालियों पर जंग भी लग गया है। घर के सामने ही नालियों का गंदा पानी बह रहा है. कुचवाड़ा गांव के लोग बताते हैं कि यहां विकास नहीं हुआ।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Dec 11, 2025 13:16:19
Mahoba, Uttar Pradesh:एंकर-यूूपी के महोबा जिले में विधुत कर्मी की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाइवे जाम कर दिया । परिजन और ग्रामीणों ने 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे । फिलहाल पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तब जाकर जाम खुल सका । वी/ओ- मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस के सिजहरी फीडर का है जहां बीते 9 दिसम्बर को लाइन मेन देवेंद्र यादव विधुत सिड डाउन लेकर सिजहरी फ़ीडर में काम कर रहा था तभी हाइवे का काम कर रहे वंसल ग्रुप के वाहन द्वारा विधुत पोल को टक्कर मार दी जिससे सिजहरी फीडर में काम कर रहे लाइन मेन की अचानक करंट आने से झुलस गया और डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया था । जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई । सूचना मिलने पर गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया जिससे सैकड़ो वाहन जाम में फंस गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन और ग्रामीण मृतक परिवार को 10 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग करने पर अड़े थे । परिजनों ने बताया कि हम लोग की मांग है कि मृतक के दो बच्चे है जिनको 10 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग है बाईट- अमित दीक्षित (पूर्व प्रधान) बाईट- सिद्ध गोपाल (परिजन) वी/ओ-पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि दिनांक 9 दिसम्बर को संविदा लाइन मेन विधुत की चपेट में आने से घायल हो गए थे जिनको इलाज के लिए परिजनों द्वारा हायर सेंटर ले जाया गया था जिनकी आज मौत हो गई जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर जाम हटाया गया मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । बाईट-दीपक दुबे (सीओ )
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 11, 2025 13:15:50
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में आदिवासी समाज अचानक आक्रोशित हो गया और साप्ताहिक बाजार परिसर के पास से समाज के सैकड़ो लोग पैदल ही कलेक्ट्रेट के लिए निकल गए... इस दौरान जब वह चांदो चौक में पहुंचे तो पुलिस से उनकी हल्की झड़प भी देखने को मिली... पुलिस ने उन्हें चांदो चौक में ही रोक लिया इसके बाद आदिवासी समाज नेशनल हाईवे 343 जाम हो गया... दरअसल आदिवासी समाज के लोगों का कहना था कि लगातार जाति प्रमाण पत्र के मामले में सुनवाई के लिए नई तारीखें दी जा रही हैं... उन्होंने कहा कि जो अगली तारीख 29 दिसंबर को मिली है उस दिन यह सुनवाई पूरी हो जाए और इसी मांग को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया... मौके पर तहसीलदार ने आवेदन लिया और आश्वासन दिया जिसके बाद यह चक्का जाम समाप्त हुआ.. समाज के लोगों ने कहा कि अगर 29 दिसंबर को सुनवाई पूरी नहीं होती है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 11, 2025 13:05:05
Sawai Madhopur, Rajasthan:रणथम्भौर टाइगर रिजर्व यूं तो टाइगर साइटिंग के लिए देश और दुनिया अपना प्रमुख स्थान रखता है। यहां सबसे आसानी से टाइगर साइटिंग होती है। यहां पर्यटकों को कभी कभार टाइगर की टेरिटोरियल फाइट भी देखने को मिल जाती है, लेकिन आज सुबह की पारी में जो नजारा दिखाई दिया उसे देखकर पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए। रणथम्भौर के जोन नंबर तीन में दो मगरमच्छ के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। मिली जानकारी अनुसार रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में सुबह की पारी में यह दुर्लभ नजारा देखने को मिला। यहां दो मगरमच्छ के बीच घंटों तक जबरदस्त भिड़ंत हुई। जोन नंबर तीन के लेक एरिया में दो मगरमच्छ एक दूसरे के खून के प्यासे बन गए। यहां एक मगरमच्छ ने दूसरे प्रतिद्वंद्वी को करीब 45 मिनट तक अपने जबड़ों में जकड़े रखा। इस दौरान पानी में जोरदार पलटियों से पूरा तालाब दहशत और गूंज से भर उठा। हालांकि सफारी का समय पूरा होने के चलते पर्यटकों को इस पूरी लड़ाई के परिणाम का मालूम नहीं चल सका। इस पूरे वाकये को बिग कैट सफारी के निदेशक विजय सिंह मीणा और वेदांता ग्रुप की प्रिया अग्रवाल ने कैमरे में कैद में कर लिया। सफारी के बाद सोशल मीडिया एवं मीडिया के साथ इस वीडियो को बिग कैट सफारी के निदेशक विजय सिंह मीणा ने साझा किया। वहीं प्रिया अग्रवाल को यहां रिद्धि का मेल सब-एडल्ट शावक के भी दीदार किए। आपको बता दें कि रणथम्भaur टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ में टाइगर टेरेटोरियल फाइट, स्लोथ बीयर फाइट, लेपर्ड फाइट के बाद अब क्रो코डायल फाइट देखने को मिली है जिसे देखकर पर्यटकों खासे उत्साहित नजर आए हैं। उल्लेखनीय है कि रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में मगरमच्छ की संख्या करीब 475 के आस पास है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 11, 2025 13:04:37
Jaipur, Rajasthan:बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़).....बानसूर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बबेड़ी के पास स्थित पहाड़ी इलाके में अचानक लगी आग से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग राम तलाई आश्रम के नजदीक तेजी से फैलती दिखाई दी। आग के लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इसे अज्ञात कारणों से लगी माना जा रहा है। प्रारंभिक समय में आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बन गया। आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए और अपने स्तर पर आग को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड बानसूर को सूचना दी जिसके बाद थोड़ी ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार प्रयास किए गए और स्थानीय लोगों की मदद से अंततः आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है। कोई जनहानि की सूचना नहीं आग लगने के कारणों की जांच जारी है
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 11, 2025 13:02:54
Hardoi, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के तमाम सरकारी दावों की जमीनी हकीकत एक बार फिर हरदोई में तार-तार होती नजर आई।यहाँ सिस्टम की लापरवाही का ऐसा मंजर देखने को मिला,जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया।प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को पहले तो एंबुलेंस नसीब नहीं हुई और जब मजबूरी में ई-रिक्शा से अस्पताल जा रही थी,तो रास्ते में ही प्रसव हो गया। लापरवाही यहीं नहीं रकी Hospital पहुंचने पर नवजात और प्रसूता को ले जाने के लिए गेट पर स्ट्रेचर तक नहीं मिला।महिला का पति 15 मिनट तक अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पाने के लिए दौड़ता रहा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महोलिया शिवपार के रहने वाले पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी हेमलता को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई।घबराए पति ने सुबह करीब 9:30 बजे सरकारी एंबुलेंस सेवा को फोन किया। उम्मीद थी कि मदद तुरंत मिलेगी, लेकिन उधर से जवाब मिला कि "एंबुलेंस 11 बजे तक ही आ पाएगी"।दर्द बढ़ता देख सर्वेश ने एंबुलेंस का इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा और पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर महिला अस्पताल के लिए निकल पड़े।ई-रिक्शा अभी शहर के आनंद सिनेमा के पास पहुंचा ही था कि हेमलता का दर्द बेकाबू हो गया और उन्होंने रिक्शे पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।सड़क पर प्रसव होने के बाद,परिवार किसी तरह जच्चा और बच्चा को लेकर आनन-फानन में महिला अस्पताल पहुंचा। लापरवाही का दूसरा अध्याय अस्पताल के गेट पर लिखा गया।ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचने पर सर्वेश को वहां कोई स्ट्रेचर नहीं मिला।नवजात और पत्नी दर्द से कराह रहे थे,लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी मदद को आगे नहीं आया।परेशान सर्वेश खुद अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर तलाशने गया।करीब 15 मिनट की जद्दोजहद और खोजबीन के बाद उसे एक स्ट्रेचर मिला,तब जाकर जच्चा-बच्चा को लेबर रूम तक पहुंचाया जा सका।इस गंभीर लापरवाही पर जब मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. गोगोई से सवाल किया गया,तो उन्होंने वही रटा-रटाया प्रशासनिक जवाब दिया।उन्होंने कहा, "प्रकरण संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।" यह घटना सिर्फ एक लापरवाही नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवालिया निशान है जो दावा करता है कि एंबुलेंस एक कॉल पर दरवाजे पर होगी।सवाल यह है कि यदि प्रसव के दौरान जच्चा या बच्चा को कुछ हो जाता,तो इसका जिम्मेदार कौन होता? क्या जांच और कार्रवाई के भरोसे ही स्वास्थ्य व्यवस्था चलती रहेगी?
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 13:02:18
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Dec 11, 2025 13:02:07
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी जिले का आज 54 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद समेत जिले के NDA विधायकगण कार्यक्रम में शिरकत किए और जिले की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिले के सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का बिहार सरकार के मंत्री ने निरीक्षण किया और विकास योजनाओं का अवलोकन किया। इसी बीच बिहार में अबतक कांग्रेस के विधायक दल के नेता नहीं चुने जाने पर मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सभी लोग जानते ही हैं ये पार्टी आपस में ही सिरफुटव्वल कर रहे हैं। बाइट अरुण शंकर प्रसाद (बिहार सरकार मंत्री)
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 11, 2025 13:01:46
Chapra, Bihar:रिविलगंज के मेथवालिया जखुआ में कल हुए नृसंश हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है , एसएससी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है जिसमें राकेश कुमार और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की गई है जिनके पास गला रेतने वाला हथियार और वह कपड़े बरामद किये गए हैं, जो घटना के वक्त आरोपी ने पहना था, घटना के संबंध में बताया जाता है कि जखुआ निवासी रोहित यादव जिसकी हत्या हुई है और राकेश आपस में मित्र थे दोनों एक ही स्थान पर नौकरी करते थे इसी दौरान राकेश के पत्नी से रोहित का संपर्क बन गया और यह संबंध अवैध संबंध तक पहुंचा जिस बात की जानकारी राकेश को हुई तो राकेश इस मामले की जांच में लग गया और कल रोहित के जब उसके पत्नी से मिलने की सूचना मिली तो राकेश चुपचाप पीछे पीछे अपने पत्नी का पीछा करने लगा और जैसा ही रेलवे लाइन के निकट यह दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले राकेश ने अपने दोस्त रोहित की हत्या कर दी, पुलिस इस मामले के जांच के बाद दो मोबाइल फोन और हफ्ते में प्रयुक्त कपड़े के साथ गला रखने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है इस संबंध में एसएसपी ने बताया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top