Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
वक़्फ़ ज़मीन पर लूटखसोट: ट्रिब्यूनल से कब्ज़ा खाली करवाने का रास्ता
AMAnurag Mishra
Dec 03, 2025 13:05:58
Delhi, Delhi
कारवां आता गया ज़मीन लुटती गई वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन पर भी लूट खसोट कई मुतालवियों ने दबाव में या लालच में बेच दी वक़्फ़ की ज़मीन पूरे देश में वक़्फ़ की ज़मीन पर हुई लूट खसोट जीबी पंत, एलएनजेपी के पास बनवा दिया स्लम लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस भारत सरकार के मालिकाना वाली सैकड़ों एकड़ ज़मीन ग़ैरक़ानूनी ढंग से बसा दी गई कॉलोनी, मस्जिदें देश भर की 8 लाख एकड़ से ज्यादा ज़मीन वक़्फ़ बोर्ड की 2000 property Gazetted 300 से ज़्यादा वक़्फ़ की संपत्ति वक़्फ़ के पास तो है लेकिन गैजेटेड नहीं उम्मेद एप पर मेकर यानी वक़्फ़ बोर्ड, चेकर यानी जिला प्रशासन एसडीएम और डीएम और लिटिगेशन सुलझाने वाले ट्रिब्यूनल एप पर तीन कैटेगरी है…existing property new property and property in litigation Existing property का पूरा ब्योरा दर्ज होगा New property को रजिस्टर करना होगा Litigation वाली प्रॉपर्टी ट्रिब्यूनल में जाएगी दिल्ली के लुटियन इलाक़े में बाबर शाह मस्जिद वर्ष वाली मस्जिद मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज लोक दायक जय प्रकाश अस्पताल के अंदर बनी मस्जिद और स्वयं के साथ साथ कई जगहों पर अवैध क़ब्ज़ा है ए एरिया कई एकड़ में फैला हुआ है। कई मस्जिदों के मौलाना यह जानते ही नहीं कि इन मस्जिदों का गैजेट किया गया है कि नई उनका यह कहना है कि मस्जिद कमेटी ही इसकी देखभाल करती है उधर वक़्फ़ बोर्ड का कहना है कि बहुत सारी मज़ेदार है मुतालिक बीवियों के कहने पर रजिस्टर तो वही है लेकिन सरकारी अभिलेखों में दर्ज नहीं है। वॉक थ्रू बाबर मस्जिद के पास से यही नहीं कई मस्जिदों के काज़ी को भी नहीं पता कि ये प्रॉपर्टी वैध है कि अवैध है ऐसा ही कुछ वर्ष वाली मस्जिद जो भाजपा मुख्यालय के ठीक पास है उसकी भी यही कहानी है प्रशासन से जुड़े बड़े अफ़सरों के मुताबिक़ ये सभी ज़मीने लैंड एंड डेवलपमेंट ऑपरेटर जोकि शहरी विकास मंत्रालय इन सरकार के अंतर्गत आता है उसके मालिकाना हक़ के तहत हैं लेकिन 70 के दशक में बहुत सारी ज़मीनों पर लोगों ने कब्ज़ा कर दिया ये वक़्फ़ हो पाई यूज़र के तहत हुआ यानी नई दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट एक्ट 2005 के तहत 2005 तक बने बसी बसे इलाकों और 2015 के पाले तक बने सभी मकानों को बिना सर्वे के नहीं तोड़ा जा सकता वॉक थ्रू दिल्ली गेट से
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAMAN KAPOOR
Dec 03, 2025 13:31:54
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Dec 03, 2025 13:31:23
Delhi, Delhi:देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस TT 12 सीट में से कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं थी, अब लोगों का विश्वास वापस कांग्रेस की तरफ लौट रहा है जो मेहनत हमने दिल्ली के मुद्दे के उठाए थे। उसका नतीजा है लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जो सीट बीजेपी की जीती हुई तीन दो सीट हार गए उनका प्रतिशत वोट भी गिरा है। यह सरकार सिर्फ घोषणा करती रही कोई चीज नजर नहीं उसका नतीजा है यह। तीन सीट आम आदमी पार्टी जीती लेकिन 8% उनका वोट प्रतिशत कम हुआ है, जो दलित और पिछड़ा तबका था और जो माइनॉरिटी थी अब वह कांग्रेस की तरफ आ रहा है। शोएब इकबाल का पुराना दबदबा है, वह बगावत करके चुनाव लड़े उन्होंने अच्छी जीत दर्ज की लेकिन कांग्रेस को भी अच्छी वोट वहां पर मिली है। प्रदूषण पर यह कहते थे हमारे सीट 400 के पार आएगी लोकसभा में लेकिन AQI, 400 के पार है। यह सिर्फ वादे करते हैं, दिल्ली के लोगों ने बता दिया है। हम एक सीट पर जीते हैं 48% वोट हासिल हमने किया।
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 03, 2025 13:30:57
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:29:51
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:26:02
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:24:09
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 03, 2025 13:22:52
Patna, Bihar:राजेंद्र प्रसाद की 141 वी जयंती और संस्थान का 62वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, कार्यकारी निदेशक पटना एम्स ब्रिगेडियर डॉ राजू अग्रवाल और प्रोफेसर डॉ मिताली चटर्जी द्वारा देश रतन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों,शोधार्थी यो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के निर्देशक डॉ कृष्णा पांडे ने कहां की स्थापना दिवस न केवल देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है बल्कि हमारे संस्थान की उस पर निरंतर प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है जिसके माध्यम से हम देश और समाज के हित में जन स्वास्थ्य अनुसंधान को सशक्त बनाते रहे हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top