Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पुतिन की भारत यात्रा: राजधानी दिल्ली में राजनयिक कार्यक्रमों का क्रम
ABAmit Bhardwaj1
Dec 03, 2025 13:30:57
Noida, Uttar Pradesh
Putin's India Visit — Minute-to-Minute Schedule (December 4–5, 2025) Approximate Time (Approximate) Location Program/Activity Purpose/Description December 4, 6:00 pm Arrival at Indira Gandhi International Airport, New Delhi Putin arrives in New Delhi. Welcome and security arrangements. 6:30–8:00 pm Private Dinner at Prime Minister's Residence Informal talks and welcome with PM Narendra Modi. December 5, 9:15 am Raj Bhavan, New Delhi Formal Welcome Ceremony Welcome by President Draupadi Murmu. Flag hoisting, felicitation, and photo-op. 10:00–10:30 am Rajghat Visit to Rajghat Paying tribute to Mahatma Gandhi. 10:45–13:00 pm Hyderabad House 23rd India-Russia Annual Summit Bilateral talks between PM and Putin. 1:00–1:30 PM Hyderabad House Lunch and off-the-record meetings to discuss trade, defense, and energy. 1:30–1:00 PM India-Russia Business Forum Meeting with business delegations to discuss trade agreements, investment, and industry cooperation for both countries. 1:15–1:30 PM Hyderabad House Special Dialogue on Defense/Energy/Technology Potential MoUs and Agreements. 1:00–2:00 PM Rashtrapati Bhavan/Historical Site Formal State Banquet (State Banquet) hosted by President Draupadi Murmu. 2:30 PM Indira Gandhi International Airport Farewell Putin's return from New Delhi, concluding the tour.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Dec 03, 2025 14:02:24
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी में आज वन विभाग के इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया। स्थापित सन 1925 में धमतरी वन मंडल को आज नया आधुनिक भवन मिल गया है, करीब 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बने नवीन वन मंडलाधिकारी कार्यालय का लोकार्पण प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही। धमतरी जिले का वन विभाग जो सन 1925 में स्थापित हुआ था, आज 100 वर्ष पूरे कर चुका है। वन इतिहास के इस महत्वपूर्ण दौर में धमतरी को नया वन मंडलाधिकारी कार्यालय मिला है, जिसकी कुल लागत 1 करोड़ 14 लाख रुपये बताई जा रही है। लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री ने बताया कि धमतरी वन मंडल लगभग चार हजार हेक्टेयर संरक्षित वन क्षेत्र और करीब 1540 वर्ग किलोमीटर के विशाल वन आच्छादन के लिए पहचाना जाता है। यहाँ की कई वन समितियाँ वर्षों से सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। इतिहासिक उपलब्धियों को याद करते हुए मंत्री ने नए भवन को विभाग की क्षमता बढ़ाने वाला कदम बताया। मंत्री ने कहा कि सरकार लघु वनोपज को वनवासियों की आर्थिक रीढ़ मानती है, इसलिए 75 प्रकार की लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है, साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधी राहत देते हुए दर को बढ़ाकर 5500 रुपये कर दिया गया है। जिससे जंगलों पर निर्भर परिवारों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा। माइंस क्षेत्रों में संभावित विरोधों पर मंत्री ने कहा कि जनहित में संवाद ही समाधान है, सभी पक्ष आपस में चर्चा कर उचित रास्ता निकालें। कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल रहे। नए भवन के लोकार्पण के साथ धमतरी वन विभाग ने अपने शताब्दी वर्ष में एक नया कदम आगे बढ़ाया है। सरकार के तेंदूपत्ता दर वृद्धि और लघु वनोपज नीतियों से वनवासियों को बड़ा आर्थिक समर्थन मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है。
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 03, 2025 14:01:16
Bhilwara, Rajasthan:सनातन मंगल महोत्सव के लिए मोहन भागवत को दिया निमंत्रण भीलवाड़ा। सनातन मंगल महोत्सव के तहत होने वाले दीक्षा दान समारोह के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को निमंत्रण दिया गया। 19 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस पावन महोत्सव में हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने आमंत्रित किया। सनातन सेवा समिति के रवींद्र कुमार जाजू ने बताया कि इस भव्य दीक्षा दान समारोह में तीन ब्रह्मचारी संत दीक्षा ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान, सत्संग व आध्यात्मिक आयोजन भी संपन्न होंगे। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के साथ संत गोविंद राम भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 14:01:10
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड दिव्यांग जागरूक समिति द्वारा आयोजित विशेष सेवा कार्यक्रम में सामाजिक सहभागिता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी तथा विशेष अतिथि डॉ. संदीप सरावगी की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर प्रियंका साहू, समिति के अध्यक्ष हरीश कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष, संरक्षक अनूप चौबे और संरक्षक अशोक कंसोरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद अनुराग शर्मा ने दी 20 सिलाई मशीनों की सौगात दिव्यांग दिवस के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अनुराग शर्मा द्वारा 20 दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। समिति ने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 03, 2025 14:00:40
Haldwani, Uttar Pradesh:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आगमन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महान कूटनीतिक सफलता बताते हुए, उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज ऐतिहासिक स्वागत किया गया। विशाल भारत संस्थान के नेतृत्व में शहर में एक भव्य ‘भारत-रूस मैत्री मार्च’ निकाला गया, जिसमें दोनों देशों की दोस्ती को दुनिया के लिए जरूरी बताया गया। पुतिन की तस्वीर की आरती उतारी गई और ढोल-नगाड़े बजाकर किसी विशेष अतिथि की तरह उनका स्वागत किया गया। मार्च सुभाष भवन से शुरू होकर मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार तक गया। भारत-रूस मैत्री ज़िंदाबाद, भारत-रूस की दोस्ती, दुनिया के लिए जरूरी इस तरह के नारे लगाये गये। कार्यकर्ताओं ने "मोदी-पुतिन की जोड़ी दुनिया को शांति दिलाए" की कामना के साथ मार्च निकाला।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:58:51
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:58:27
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर की तहसील क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से चल रहा है। क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने मंगलवार को एसडीएम मयंक कुंडू के साथ विभिन्न बूथों का जायजा । विधायक ने सवायजपुर विधानसभा के बूथ संख्या 181, 82,83,84 उच्च प्राथमिक विद्यालय सवायजपुर के बीएलओ आशीष कुमार ,श्यामू सिंह,अंजनी दीप्ति,अंजनी ने एसआईआर का कार्य बेहतर सराहना कर माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । विधायक ने तहसील की प्रगति के लिए एस डी एम व तहसीलदार विनोद कुमार का भी सम्मान किया। विधायक ने कहा कोई भी बी एल ओ हताश व निराश न हो सरकार उनके साथ है। एस डी एम ने कार्य पूर्ण करने के तरीकों को बताया।इस दौरान डॉ रजनीश त्रिपाठी, नीतेश कुमार,प्रमोद मिश्रा, अमित सिंह, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 03, 2025 13:49:57
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं में पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी मंदिर के पास शराब पीकर उत्पात मचाने वाले चार गिरफ्तार रात्री गश्त तेज, बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी हाईवे होटलों के बाद अब नशे में उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की नजर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों पर नहीं होगी कोई रियायत लाडनूं , डीडवाना थानाधिकारी मीणा ने बताया कि शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार युवाओं में अशोक पुत्र बुधाराम निवासी नोखा, बजरंग पुत्र बुधाराम निवासी नोखा, सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्रीबालाजी और परमेश्वर पुत्र सोहनराम निवासी बीदासर शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर हंगामा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर पुलिस की सख़्ती आगे भी जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने बताया कि रात्री गश्त को और मजबूत किया जा रहा है ताकि बदमाशों पर अंकुश लगे और आमजन सुरक्षित माहौल में रह सकें।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 03, 2025 13:49:19
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर सावनभाद डैम की डिस्कनेक्ट रोड की फलेंज का हुआ कार्य पूर्ण, पूर्ण क्षमता के साथ नहरों में शुरू हुआ जल प्रवाह, डैम के टूटे गेट की तुरन्त मरम्मत हेतु निरीक्षण के बाद दिए थे निर्देश, कानपुर एवं मुंबई से विशेषज्ञ गोताखोरों ने पानी की गहराई में किया निरीक्षण, निरीक्षक के बाद 8 मीटर नीचे जाकर टूटी फलेंज को ठीक करने का लिया निर्णय, मरम्मत हेतु कैनाल को 2 दिन बंद किया गया, मरम्मत के बाद फलेंज को अस्थाई रूप से किया गोताखोरों ने कनेक्ट, बांध में फिलहाल 26.32 मिली घन मीटर पानी भरा हुआ, कुल क्षमता 30 मिली घन मीटर, डैम से 19 गांव की 5850 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 03, 2025 13:49:05
Alwar, Rajasthan:उमरैण गांव में 35 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, नशे की लत से था परिवार में तनाव अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरैण में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ 35 वर्षीय युवक विनोद ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली。 उमरैण के उप प्रधान महेश के अनुसार, विनोद नशे का आदी था और अक्सर नशे की हालत में परिजनों से विवाद करता था। मंगलवार शाम भी वह नशे में घर लौटकर सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह फंदे पर लटका मिला。 परिजनों का कहना है कि विनोद लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था, जिससे घर में तनाव का माहौल बना रहता था। कई बार समझाने के बावजूद वह नशा छोड़ने को तैयार नहीं था。 सूचना मिलने पर अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच कर शव को कब्जे में लिया। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top