Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
भारत-ब्राज़ील रणनीतिक संवाद: अजित डोवाल ने ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार से मुलाकात
BPBramh Prakash Dubey
Oct 03, 2025 13:52:16
Delhi, Delhi
National Security Advisor meets with Special Advisor to the President of Brazil October 03, 2025 National Security Adviser of India Shri Ajit Doval met with Special Advisor to the President of Brazil Ambassador Celso Luis Nunes Amorim in New Delhi on 03 October 2025 for the 6th India-Brazil Strategic Dialogue. Ambassador Amorim was accompanied by a delegation of senior Brazilian government officials and advisors. 2. The dialogue was an opportunity to follow up on the issues identified under five pillars of cooperation during the State Visit of Prime Minister Shri Narendra Modi to Brazil in July 2025. NSA and Ambassador Amorim reviewed ongoing progress in the Strategic Partnership, including in diverse areas such as defence and security; energy, rare earths and critical minerals; and health & pharmaceuticals. They also discussed cooperation in multilateral fora such as the BRICS, IBSA and the forthcoming COP-30 to be hosted by Brazil in November. 3. Both sides agreed to carry forward the work to implement the vision laid down by Prime Minister Shri Narendra Modi and President Luiz Inácio Lula da Silva.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSanjay Sharma
Oct 03, 2025 15:34:31
Noida, Uttar Pradesh:पंजाब के जालंधर में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बड़ा बवाल देखने को मिला। मामला आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर को लेकर गरमा गया। जानकारी के मुताबिक, मुस्लिम संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को मांग पत्र सौंपा और इसी दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए गए। शाम करीब चार बजे, वहीं से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद हालात बिगड़ गए। मुस्लिम युवकों ने उस युवक को रोककर उसकी चाबी तक छीन ली और हाथापाई की नौबत आ गई। जैसे ही ये खबर फैली, हिंदू संगठन भी मौके पर पहुँच गए और दोनों पक्षों की तरफ से जोरदार नारेबाज़ी शुरू हो गई। एक तरफ जय श्रीराम तो दूसरी तरफ अल्लाह हू अकबर के नारे गूंजने लगे। माहौल बिगड़ता देख, DCP नरेश डोगरा और ACP संदीप शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने शहर के व्यस्त BMC चौक पर जाम लगा दिया। फिलहाल, पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 03, 2025 15:33:18
Ambala, Haryana:वीओ: पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार आज अंबाला पहुंचे इस दौरान पूर्व मंत्री असीम गोयल ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस दौरान मंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है 2014 के देश को विश्वास दिलाया था कि भारत सुरक्षा, आर्थिक दृष्टि से आगे बढ़ेगा। आर्थिक दृष्टि से कुछ इस प्रकार है कि जब भाजपा की सरकार बनी थी तब 11वे नंबर पर थे और आज 4थे नंबर पर है इस दौरान GST भी लगाई गई और अब उसपे छूट दी गई जिससे गरीब लोगों को फायदा मिला है। जींद में जब महिंद्रा एजेंसी में गए तो किसी ने स्कॉर्पियो बुक करवाई तो कस्टमर से पूछने पर उन्होंने बताया कि जीएसटी कम होने के बाद उन्हें लगभग 1 लाख का फायदा मिला इसी तरह कई अन्य एजेंसियों ने गए जहां लोगों से बात की तो लोगो ने बताया कि उन्हें बहुत फायदा मिला है। स्वदेशी का विचार नया नहीं है ये पुराना है और इसपर काम किया जा रहा है, देश की शिक्षा नीति और प्रणाली जीवित रहे इस लिए कार्य किए जा रहे है और मातृभाषा में ही MBBS व अन्य डिग्रेडियाँ दी जा रही है। इसी प्रकार भारत में 998 करोड़ उपभोक्ता इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है दुनिया से विदेशों में दवाइयां जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की इस दिवाली स्वदेशी समान का इस्तेमाल करे चाइनीज लाइट्स की जगह मिट्टी के दियों का इस्तेमाल करे और घर को रोशन करे जिससे प्रधानमंत्री मोदी का स्वदेशी का सपना साकार होगा। बाइट : कृष्ण लाल पवार , पंचायत मंत्री हरियाणा विओ: दिल्ली सरकार ने RSS पाठ्यक्रम लागू करने का ऐलान किया है जिसपर कांग्रेस ने सवाल उठाए है जिसपर पलटवार करते हुए मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान रहा है देश के लाखों लाखों लोगों ने देश को आजाद करवाने में अपना साथ दिया है लेकिन कांग्रेस के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता राहुल गांधी ने संविधान को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया वोट चोरी का आरोप लगाया 2019में जब पार्लियामेंट के चुनाव थे तब देश में इनकी 56 सीट्स आई प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर हिंदुस्तान पर कोई एटम बॉम्ब से ही हमला करता है तब भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। बाइट ; कृष्ण लाल पवार वीओ : वही सुल्लर गांव में गोबर आधारित गोबर गैस का उद्घाटन किया है जिसमें गोबर से गैस बनाने का काम किया जाएगा जिसकी लगात 85 लाख है अब रसोई चूल्हा चलाने के लिए न लकड़ी काटनी होगी और न ही महंगे सिलेंडर लेने होगे इससे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। हरियाणा प्रदेश की 65 प्रतिशत लोग ग्रामीण से जुड़े है इस लिए ऐसे कार्य लगातार करते रहेंगे। बाइट : कृष्ण लाल पवार बाइट : असीम गोयल पूर्व मंत्री
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Oct 03, 2025 15:33:02
Dindori, Madhya Pradesh:एंकर।डिंडोरी जिले की नई कलेक्टर श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है । उन्होंने सर्वप्रथम नर्मदा मां की पूजा अर्चना की उसके बाद कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में सभी विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विकास और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण प्राथमिकता से होना चाहिए।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 03, 2025 15:32:41
Chhattisgarh:ब्रेकिंग जांजगीर चांपा. सहकारी बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा. जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज. फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई – आरोप है कि वर्ष 2015-2020 के बीच, उस समय समिति प्रबंधक रहे बालेश्वर साहू और विक्रेता गौतम राठौर ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया. पीड़ित का एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाकर ब्लैंक चेक से 24 लाख रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. पीड़ित, उसकी मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा निशान लगाकर कुल 42 लाख 78 हजार रुपये आहरित कर हड़प लिए. जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर पुलिस ने जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू और गौतम राठौर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. के तहत थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 03, 2025 15:32:01
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में गर्भवती महिला की डिलीवरी के कुछ देर बाद मौत हो गई। महिला की शादी ग्यारह महीने पहले हुई थी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। परिजनों की माने तो अस्पताल स्टाफ ने इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के मरने के बाद परिजनों ने अस्पताल हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराकर जांच शुरू कर दी। मृतक राबिया की शादी ग्यारह महीने पहले हुई थी; यह उसकी पहली डिलीवरी थी। जिंदल नर्सिंग होम, दुर्गा नगर में इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से महिला की जान गई। ऑपरेशन के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। घटना की जानकारी फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर हालात को शांत कराया।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 03, 2025 15:30:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर… धोखाधड़ी कर गेहूं बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 40 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त वाहन और एक इंजन बरामद किया गया है। मामला लाखों की ठगी से जुड़ा है, जहां कम्पनी की गाड़ी से गेहूं चोरी कर बेचा गया। गोरखपुर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। धोखाधड़ी और चोरी का खेल खेलने वाले तीन अपराधियों— मोहम्मद जमा खान, घनश्याम मद्धेशिया और तस्दीक उर्फ आरिफ खान को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से 8 लाख 40 हजार रुपये नगद घटना में इस्तेमाल की गई चार पहिया गाड़ी और एक इंजन बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह रुपये चोरी किए गए गेहूं को बेचने से हासिल हुए थे। दरअसल 14 और 15 सितंबर को गीडा थाना क्षेत्र में दो मामले दर्ज हुए थे। जहां वादी कम्पनी की गाड़ी से आरोपी 706 बोरी और 672 बोरी गेहूं यानी कुल 800 क्विंटल से ज्यादा गेहूं गायब कर भाग निकले थे। जबकि ट्रक को खाली हालत में गीडा क्षेत्र में छोड़ दिया गया और गेहूं को ठिकाने लगा दिया गया था। बाइट: अरुण कुमार, पुलिस उपाधिक्षक गीडा, गोरखपुर अभियुक्तों के खिलाफ थाना गीडा में दो मुकदमे पंजीकृत थे। दोनों मुकदमों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से 8 लाख 40 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद हुआ है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है。 - यानी साफ है… गोरखपुर पुलिस का शिकंजा अपराधियों पर कसता जा रहा है। लाखों के गेहूं घोटाले का भंडाफोड़ कर तीनों आरोपियों को जेल की राह दिखा दी गई है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 03, 2025 15:30:27
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के नियाजी मुहल्ले के कलेक्टर घाट पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मछली मारने के लिए मछुआरे नाव में बैठे थे; हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कने से हादसा हुआ। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर एक की मौत और चार घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान त्रिलोकी नाथ निषाद के रूप में हुई है। उनका परिवार दुखी है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार होगा। डॉक्टर ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है, उनकी बेहतर इलाज की कोशिश की जा रही है। त्रिलोकी नाथ गाजीपुर गठिया ग्राम के रहने वाले थे और मछली मारकर परिवार का खर्च चलाते थे।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 03, 2025 15:30:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh:शिक्षा जगत के लिए आदर्श है प्रो. यूपी सिंह का जीवन : सीएम योगी एमपी शिक्षा परिषद की बैठक में प्रो. यूपी सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव परिषद के दो अन्य दिवंगत सदस्यों रेवती रमन दास व प्रताप नारायण सिंह को भी याद किया गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरखपुर, 3 अक्टूबर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति स्वर्गीय प्रो. यूपी सिंह का जीवन सभी शिक्षकों और शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए आदर्श है। भारत और भारतीयता के प्रति समर्पित उनके जीवन मूल्य सदैव जीवंत रहेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की बैठक में परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह और दो अन्य सदस्यों रेवती रमन दास व प्रताप नारायण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे थे। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष राजेश मोहन सरकार की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में आहुत इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रो. यूपी सिंह एक सुयोग्य, गोरक्षपीठ व शिक्षा परिषद के समर्पित संगठनकर्ता थे। भारतीय जीवन मूल्यों और आदर्शों के प्रति उनकी अटूट आस्था थी। वह आजीवन राष्ट्रीयता, हिंदुत्व, भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित शिक्षाविद रहे। उनका निधन गोरक्षपीठ, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद और वैचारिक जगत की सभी संस्थाओं के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक प्रस्ताव के क्रम में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के दिवंगत सदस्य रेवती रमन दास को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक बड़े उद्यमी परिवार के रेवती रमन दास का जुड़ाव गोरक्षपीठ से तीन पीढ़ियों से रहा। वह सरल, सहज व्यवहार के धनी और गोरक्षा्पीठ के प्रति बड़ी श्रद्धा और निष्ठा रखते थे। गोरखपीठाधीश्वर ने परिषद के ही सदस्य रहे प्रताप नारायण सिंह को भी शब्दांजलि दी। कहा कि सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में अग्रणी रहे प्रताप नारायण ने पूरा जीवन महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सेवा को समर्पित किया। बैठक में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, त्यागीनाथ, राजेश मोहन सरकार, द्वारिका तिवारी, प्रमथ नाथ मिश्र, ज्योति प्रकाश मस्करा, धर्मेंद्र सिंह सिसवां, हरि प्रकाश मिश्र एडवोकेट, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामजन्म सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार राव आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top