Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
निरज कुमार के अनुसार न्यायालय ने लालू परिवार को आपराधिक गिरोह बताया
SKSunny Kumar
Jan 09, 2026 06:47:24
Patna, Bihar
Lalū parivār par ārop tay honē ke bād jḍyu Bhāratīya Vidyāparishad ke sadasya Nīraj Kumar ne kahā ki... sabse mahatvapūrṇ hai maṇnyā nāyāyāla ne ṭippṇī ki Lalū parivār ek āparādhik girōh ke rūp meṁ kām kartā thā.. kitnā sangīn ārop hai yeh sahi pratītat hotā hai yagar kōrt kā obsaravēśan hai rajnīti to sharmasar hotā hon gā Lalū jī Tējasavī Yādav kahāṁ the jab sunvā'ī kā samay āyā to vāpas ā gayā nahīṁ to āpka ātā patā nahīṁ thā yeh batātā hai ki jo bharṣṭācārī hai un par aṅḳuś lagānā bahut jarūrī hai yeh desh ke samājvadī andolān kā kalank hai isse baḍī ab mānnā kyā hō sakatā hai pūrbhāṣṭa jīvan meṁ parivār ke lie sab kuch kiye haiṁ dalit ati pichḍa alpānsyaṅk bhūmīhīn ke lie inhoṁ ne nahīṅ kiyā jo khāyāgā vah bhōgegā svābhāvik hai ek bighā zamin thā Lalū parivār ko kahāṅ se āyā hai sampatti kitnā vetan miltā thā MLA MP ko kahāṅ se kahāṅ tak pahunch gae Lalū jī Patnā se Dilli tak ke khājī lagā diyā āpne... 10 varṣon meṁ āpne jo āmadnī dikhāyā hai vah kahāṅ se āyā kaun sa business āp karte the āpne har apnā man meṁ yeh kaise diyā sēdhā taur par rajnīti ko vyavasāy banāne vālē log haiṁ aisē logōn ko daṇḍ mileṅ yeh janta kī ummīd hai....
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 09, 2026 19:58:06
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा-सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं के दावों के बीच एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जनपद के डॉ. भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में ऐसे इंजेक्शन पाए गए, जिनकी एक्सपायरी डेट पहले ही समाप्त हो चुकी थी। ये वही इंजेक्शन थे, जिनका उपयोग हृदय रोग, सांस रुकने या पल्स रेट गिरने जैसी जानलेवा आपात स्थितियों में किया जाता है। मामला उजागर होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य व्यवस्था की निगरानी पर सवाल खड़े हो गए,यह गंभीर चूक शुक्रवार को उस समय सामने आई, जब इमरजेंसी में एक वृद्ध महिला को अत्यंत नाजुक हालत में भर्ती कराया गया,ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तुरंत जीवनरक्षक इंजेक्शन लगाने का निर्देश दिया,जैसे ही कंपाउंडर ने दवा उठाई, उस पर अंकित एक्सपायरी डेट समाप्त पाई गई,मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने जब इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद किया,तो इमरजेंसी स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. परितोष शुक्ला ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नई तारीख की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, इसके बावजूद इमरजेंसी में एक्सपायर स्टॉक का होना गंभीर लापरवाही है,मामले की जांच की जा रही है,वही प्रभारी मंत्री ने कहा विभाग चाहे कोई भी हो अगर कोई लापरवाही है तो जांच के बाद कार्यवाही जरूर की जाएगी ।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 19:45:59
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 19:27:32
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा: प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इटावा रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर रैन बसेरे में सो रहे यात्रियों से कुशलक्षेम पूछा,मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए 50 से अधिक कम्बल भी बांटे,रैन बसेरा के बाहर अलाव और बसेरा के अंदर रूम हीटर और गर्म रजाई की व्यवस्था देख कर रैन बसेरा में लोगो से वार्ता कर उनसे प्रशासन द्वारा व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली,मीडिया से मुलाकात कर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रशासन की तारीफ की वही,ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को ठंड में दिक्कत का सामना न करना पड़े जिस लिए रैन बसेरा बनाया गया है,जिला प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर सोने वाले लोगो को वहां से उठाकर रैन बसेरा लिए जाय जाएगा,इस लिए रैन बसेरा का निरीक्षण करने आये है,इस दौरान डीएम, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार,नायाब तहसीलदार समेत नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 09, 2026 19:00:13
Durg, Chhattisgarh:एंकर-नंदनी के रहने वाले डॉक्टर दुष्यंत खोसला को जिलाधीश ने जिला बदर करने का आदेश जारी किया है जिसमें दुष्यंत खोसला दुर्ग जिले के सरहदी जिले राजनांदगांव रायपुर धमतरी बालोद और कबीरधाम की सीमाओं में 1 वर्ष के लिए निष्कासित रहेंगे दरअसल डॉक्टर दुष्यंत खोसला के खोसला के खिलाफ जिले के अलग-अलग स्थान में 5 से ज्यादा गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसके बाद डॉक्टर दुष्यंत खोसला का नाम जिले की गुंडा बदमाश की सूची में लाया गया था और उन्हें सुधारने का मौका दिया गया लेकिन इसके बाद भी उनके द्वारा की जा रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग सका जिसके बाद डॉक्टर दुष्यंत खोसला के अपराधिक कृतियों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस ने प्रतिवेदन जिलाधीश को भेजा था जिस पर जिलाधीश ने आदेश जारी करते हुए उन्हें जिला बदर कर दिया है.
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 18:56:50
Ghazipur, Uttar Pradesh:प्रदेश में आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर पालिकाओं को धर-पकड़, शेल्टर हाउस निर्माण और समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गाजीपुर नगर पालिका भी सक्रिय हो गई है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर गाजीपुर नगर पालिका परिषद ने आवारा कुत्तों के संरक्षण और नियंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों के रख-रखाव और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए शेल्टर होम निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए लगभग डेढ़ एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि जैसे ही भूमि उपलब्ध होगी, आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाएगा, जहां उनके भोजन और देखभाल की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे भविष्य में समस्या और न बढ़े। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कुत्ते जरूर दिखाई दिए, लेकिन वे आक्रामक नहीं पाए गए और न ही किसी के काटने की शिकायत सामने आई। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जब आवारा कुत्तों को समय पर भोजन मिल जाता है, तो वे आक्रामक नहीं होते। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटलों और ढाबों को निर्देश दिया गया है कि बचा हुआ खाना आवारा कुत्तों को दिया जाए। जब तक शेल्टर होम का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक यह अस्थायी व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि आवारा कुत्तों और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 18:51:21
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर जिले के जखनिया विकासखंड से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सरकारी नाली पर हुए अतिक्रमण ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं। दरअसल गाजीपुर के जखनिया विकासखंड अंतर्गत जलालाबाद ग्राम सभा के राजस्व गांव अतरौला में सरकारी नाली पर अतिक्रमण ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। अतरौला निवासी कांता यादव का आरोप है कि आराजी संख्या 5384 और 5347 में दर्ज सरकारी नाली की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसकी वजह से गांव का गंदा पानी निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। नाली अवरुद्ध होने के कारण गंदा पानी गांव में ही जमा हो रहा है। इससे जहां एक ओर संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, वहीं मच्छरों का प्रकोप दिन-ब-दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। पीड़ित कांता यादव ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक मौके पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि अधिकारी बिना स्थल निरीक्षण किए ही शिकायतों का निस्तारण कागजों में कर दे रहे हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। मजबूर होकर कांता यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पोर्टल पर न्याय की गुहार लगाई है और सरकारी नाली से तत्काल अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 18:49:35
Ghazipur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से लेकर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई और सपा के पीडीए नारे तक—राजभर ने हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसमें उन्होंने भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश को चाहने वालों का जिक्र किया था, राजभर ने कहा कि ऐसे लोग देश में मौजूद हैं, इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। वहीं पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर बोलते हुए राजभर ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां हैं और वे अपने दायरे में रहकर काम करती हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना वजह इन एजेंसियों पर सवाल उठाता है। सबसे तीखा हमला समाजवादी पार्टी के पीडीए नारे पर बोलते हुए किया। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि पीडीए का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक नहीं बल्कि ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी में पांच यादव सांसद हैं और वे सभी एक ही परिवार से जुड़े हैं। राजभर ने सवाल उठाया कि पीडीए के पास ऐसा कौन सा चेहरा है जो जनता से वोट दिला सके। राजभर ने कहा कि इसके विपरीत एनडीए के पास कई ऐसे नेता हैं जिनका अपना मजबूत जनाधार और वोट बैंक है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 09, 2026 18:46:23
Jaipur, Rajasthan:पूर्व कार्यवाहक DGP डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, पूर्व आईपीएस जसवंत संपतराम के खिलाफ FIR दर्ज हुई हैं। दोनों के साथ ही 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, गाली गलौज, धमकाने के आरोप लगाए गए हैं। गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉ० अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की केंद्रीय कार्यसमिति का कार्यकाल 13 नवंबर 2025 को समाप्त होने पर चुनाव समिति ने 15 नवंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान 4 जनवरी 2026 को सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। 6 जनवरी को घोषित परिणाम पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी प्रशांत मेहरडा को हराकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। 7 जनवरी को निर्वाचित कार्यकारिणी, अनुसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठजन, महिलाएँ, बच्चे व संरक्षक सदस्य सोसायटी परिसर में बाबा साहेब डॉ. बी.आर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने व कार्यग्रहण करने के लिए गए। सोसाइटी में पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा, उनके पुत्र प्रशांत मेहरडा, कैलाश मीणा, ललित नागोरा, प्रमोद शर्मा, गोविन्दा हरिजन, राज टेपण मंडी खटीकान, जमन नारानिया सांगानेर, रूपेश वर्मा गोनेर, गणपत लाल वर्मा, मांपी सांखला, पूर्व IPS जसवन्त सम्पतराम, रोहित खन्ना, मानसिंह खींची, मिश्रीलाल नागौरा, ईरा बोस, गुरु प्रसाद लेखरा, राजेश वर्मा निमेडा, सहित करीब 100-125 आपराधिक प्रवृति के लोगों ने गैर कानूनी तरीके से एकत्रित होकर सोसायटी के मुख्यद्वार पर सांकल, चैन व ताला लगाकर बंद कर दिया। डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा और उनके साथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने व कार्यग्रहण करने के लिए अंदर प्रवेश करने से रोका। उन्होंने गाली-गलौच कर अभद्र व्यवहार कर सोसायटी के अन्दर प्रवेश करने पर जान से मारने की ऐलानिया धमकिया दे रहे थे। रवि प्रकाश मेहरडा व प्रसान्त मेहरडा व अन्य उनके साथ उपरोक्त नामित व अन्य लोग गेट पर खड़ी महिलाए शान्ति से प्रवेश करने कि बार बार याचना कर रही थी व समाज के मोजिज लोग भी रवि प्रकाश व प्रशान्त को बाहर से आए लोग शान्ती से गेट खोल के अन्दर जाने के लिए बार बार प्रार्थना कर रहे थे किन्तु उन्होने बार बार यही जबाव दिया कि यह मेरे ससुर ने आवंटन व बनाई निजि सम्पत्ति हैं व एलानिया चिल्ला कर कहा कि में इसमें हरगिज घुसने नहीं देंगे। तुम्हे जान प्यारी है तो यहा से चले जाओ और प्रशान्त मेहरडा व अन्य उपरोक्त नामित बदमाशो को आगे बढ़ कर खदेडने के लिए कहा जिससे बाहर खड़ी पुजा वर्मा व अन्य महीलाओ पर गेट से कुद कर डंडे बरसाने लगे और अभद्रता कि व गेट के सामने खड़ी अनेक महिलाओ पर गेट के सरियों के बीच से डंडो व पाइपो से ठुसे मारने लगे जिससे शान्ती से खड़ी सामाजिक भीड व सोसायटी के हम नव निर्वाचित पदाधिकारीयों सहीत राज्यभर से आए प्रतिष्ठित समाज बन्धुओं ने गेट खोलने के लिए कहा। किन्तु वो अपनी जिद पर अड़े रहें। जैसे-तैसे करके समाज के लोग सोसायटी के अन्दर प्रवेश कर गए तो रवि प्रकाश मेहरडा, प्रशान्त मेहरडा, जी एल वर्मा, राजेश वर्मा निमेड़ा, के नेतृत्व में सोसायटी में गैर क़ानूनी तरीके से एकत्रित हथियार बंद 100-125 आपराधिक प्रवति के गुण्डो जिनमें अधिकांश अनुसूचित जाति के नहीं लग रहे थे। उन्होंने महिलाओं व पुरुषों पर हमला कर दिया, महिलाओं के साथ गाली गलोच की उन्हें रोकने पर महिलाओं के साथ धक्का मुक्का कर जमीन पर गिराकर मारपीट की व उनके साथ अश्लील व्यवहार किया, इससे महिलाओं की लज्जा भंग हुई एवं उनको काफी चोटें आई तथा सबके सामने उनकी बेइज्जती की तथा लूटपाट कर सामान, पैसे इत्यादि ले गए। प्रशान्त मेहरडा, रवि प्रकाश मेहरडा पिछले कई दिनों से सोसायटी में बाहरी लोगों को बुलाकर समाज के विरूद्ध पड्यन्त्र रच रहे थे, उन्होंने पूर्व में भी कई दफा सोसायटी के वरिष्ठ सदस्यों को घुसने से रोकने का प्रयास किया तथा परिसर के अन्दर के सभी भवनो पर अपने निजी ताले लगा दिये। उन्होने सुनियोजित तरीके से बाहरी गुण्डो को बुलाकर जमावडा किया, समाज के लोगो को सोसायटी में घुसने से रोका, गाली-गलौच व मारपीट की, सामान व पैसे लूट कर ले गए है। उक्त घटना से सोसायटी के सदस्यों को अपनी जान का गंभीर खतरा लगातार बना हुआ है। इन धाराओं में दर्ज किया गया मामला… अपराध धारा 115 (2), 126 (2), 303(2), 74, 351(2)(3), 191(2), 191(3), 190 बी.न.स. का घटित होना पाया जाता है।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Jan 09, 2026 18:46:02
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी में एटीएम कार्ड बदलकर 55 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तीसरा आरोपी अभी फरार है। इस पूरे मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए वाहन से हुआ है। घटना 9 दिसंबर की है, जब ग्राम देहंडी के पूर्व सरपंच सलीम खान से एटीएम कक्ष में मदद के बहाने कार्ड बदलकर ठगी की गई थी। ठगी करते हुए तीनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए थे। जांच में सामने आया कि आरोपी जिस चार पहिया वाहन से आयें थे, वह हरियाणा के गुरुग्राम में रजिस्टर्ड था। शुजालपुर पुलिस हरियाणा पहुंची, जहां वाहन मालिक ने बताया कि उसने गाड़ी तीन महीने के लिए किराए पर दी थी। सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर वाहन मालिक ने आरोपियों की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस दिल्ली पहुंची। वहां स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच से जानकारी मिली कि आरोपी पहले भी इसी तरह की एटीएम ठगी की वारदातों में शामिल रहे हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कोटा, राजस्थान तक पहुंची, लेकिन वहां से आरोपी फरार हो गए। दोबारा शुजालपुर और आसपास क्षेत्र में वारदात करने की फिराक में आए आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में आदिल निवासी दिल्ली और मोहनीश सेफी निवासी फरीदाबाद शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 40 हजार रुपये जब्त किए हैं। तीसरा आरोपी आस मोहम्मद, निवासी लोनी दिल्ली, अभी फरार है। पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट पीड़ित सलीम खान ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि आम नागरिक की शिकायत को भी गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाती है। बाइट- सलीम खान, पीड़ित किसान, शुजालपुर बाइट-निमिष देशमुख, एसडीओपी शुजालपुर
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Jan 09, 2026 18:45:31
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 18:44:51
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं पर रोक, हिट एंड रन मामलों के निस्तारण और छात्रों की सुरक्षा को लेकर कई कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन मामलों को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग कार्यशालाएं आयोजित करे, साथ ही पीड़ितों को परिवहन विभाग में आवेदन की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं डीएम ने कहा कि कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूकता वीडियो अनिवार्य रूप से चलवाए जाएं। वित्तविहीन और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी इन निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि विद्यालय आने-जाने वाले वाहनों की संयुक्त जांच की जाए। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यातायात क्षेत्राधिकारी और सहायक संभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे। दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट या दो से अधिक सवारी पाए जाने पर संबंधित विद्यालय को फोटो भेजे जाएंगे और विद्यालय प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को नोटिस जारी किया जाएगा। ई-रिक्शा और छोटे वाहनों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को लाने पर अभिभावकों को सूचित कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। राहवीर योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की जानकारी भी दी गई। साथ ही सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, टोल प्लाजा, ब्लैक स्पॉट, थाना और अस्पतालों पर होर्डिंग लगाने और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को जनपद में चल रही सभी स्लीपर बसों का अनिवार्य निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। जिन बसों में प्रवेश और निकासी के दो द्वार नहीं होंगे, उन्हें तत्काल सीज किया जाएगा। सैदपुर क्षेत्र में सैदपुर–सादात मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग, अवैध कटों पर एफआईआर और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि हाईवे पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे में वाहन चलाने और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि वाराणसी–गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने अवैध कटों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए, और लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बैठक का संचालन लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अनुराग यादव ने किया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग और बस-ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 09, 2026 18:37:43
0
comment0
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jan 09, 2026 18:32:04
Mungeli, Chhattisgarh:जमीन विवाद के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की उनके ही रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से पिटाई कर मौत दे दी, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई और डर का माहौल बन गया। मामला मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के बाँधा गांव से है, जहां पुराने जमीन विवाद के चलते रामकुमार कश्यप के चाचा आयोध्या कश्यप ने अपने बेटे, भाई और अन्य साथियों के साथ रामकुमार के खेत में आकर गाली-गलौच के साथ हमला किया और लाठी-डंडे से मारपीट कर दी, जिसकी वजह से रामकुमार मौके पर ही दम तोड़ गया। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो शव देखकर हिंसक घटना की जानकारी police को दी गई, जिसके बाद लालपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस ने हत्या के मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, पूछताछ जारी है। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top