बालोद के नेत्र विशेषज्ञों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े भवन तो तैयार हैं और एक नया भवन भी जल्द बनकर तैयार होगा, लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। नेत्र विशेषज्ञों की कमी के चलते पिछले एक महीने में मोतियाबिंद के ऑपरेशन बेहद कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास नेत्र चिकित्सक नहीं हैं, लेकिन वे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवा रहे हैं।
बालोद जिले के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारी शहर के नए बस स्टैंड परिसर में संयुक्त रूप से धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से काम किया लेकिन अब भी उन्हें वह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जो उन्हें मिलनी चाहिए। इसलिए उन्होंने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
बालोद में धान खरीदी के बाद कस्टम मिलिंग को लेकर मिलर्स का विरोध
बालोद जिले में धान खरीदी जोर-शोर से चल रही है, अब तक 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। हालांकि, अब तक कस्टम मिलिंग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग नीति पर अपनी सहभागिता नहीं जताई है और वह फिलहाल हड़ताल पर हैं। राइस मिलर संगठन के मुताबिक, वर्ष 2021 से कस्टम मिलिंग की राशि लगभग 200 करोड़ रुपये पेंडिंग है। अगर इस मुद्दे का निराकरण नहीं होता है तो धान खरीदी के बाद की व्यवस्थाओं में बड़ी समस्याएं आ सकती हैं।
बालोद में कृष्ण कुंज परिसर की चलो चौपाटी बदहाल, व्यापारियों और पालिका की लापरवाही उजागर
बालोद जिला मुख्यालय में दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर बने वन विभाग के कृष्ण कुंज परिसर में नगर पालिका द्वारा चलो चौपाटी का निर्माण कराया गया था। इस चौपाटी में छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाकर व्यापारियों को दी गई थीं। इसे शुरू हुए 6 से 9 महीने हो गए हैं, लेकिन अब यह चौपाटी बदहाल स्थिति में है। चौपाटी परिसर गंदगी से भरा हुआ है, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। व्यापारी अपनी दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं जिससे चौपाटी सुनसान पड़ी है।
बालोद में पुलिस विभाग में चयनित 30 से अधिक अभ्यर्थियों का सम्मान
लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी हुआ, जिसमें बालोद जिले के 30 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। चयनित अभ्यर्थियों में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अन्य पद शामिल हैं। सभी अभ्यर्थी बालोद के पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें ट्रेनिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार बेहतर काम करने की सलाह दी।
डोंडीलोहारा में आबादी पट्टे को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
बालोद जिले के डोंडीलोहारा नगर में नगरीय निकाय चुनाव से पहले आबादी पट्टा एक बड़ा मुद्दा बन गया है। सैकड़ों परिवार अपने पेट भरने के लिए प्रशासन के समक्ष गुहार लगा रहे हैं। आज लगभग 5 वार्ड की महिलाएं डोंडीलोहारा एसडीएम कार्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। वार्ड अध्यक्ष ने 15 दिनों के भीतर अपनी मांगें पूरी न होने पर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी। इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों वार्डवासी शामिल हुए।
बालोद में छात्रों ने शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में लगाया ताला!
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में छात्रों ने एक शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में ताला लगा दिया है। आज स्कूल बंद है, और बच्चे स्कूल के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लंबे समय से शिक्षकों की कमी के कारण छात्रों ने यह कदम उठाया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है, और विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत बाग मौके पर पहुंचे हैं, लेकिन बच्चे उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं।
बालोद में पागल कुत्ते का आतंक: 7 लोगों पर हमला!
बालोद से एक गंभीर घटना की सूचना है, जहां एक पागल कुत्ते ने 7 लोगों पर हमला किया है। इस हमले में 3 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमाडुला में हुई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। कुत्ते ने लोगों को गंभीर रूप से काटा, जिससे कई लोग जख्मी हो गए। गांव के स्थानीय डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और हायर सेंटर भेजा गया। एक 56 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें डौंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छत्तीसगढ़ की वो माता जो भरती है सूने गोद, जानिए इस रहस्यमई मंदिर की कहानी
बालोद जिले के झिंका गांव में लोग परेतिन माता को माता मानकर पूजा करते हैं। सिकोसा से अर्जुन्दा जाने वाले रास्ते पर स्थित इस मंदिर को परेतिन दाई माता मंदिर कहा जाता है। नवरात्र के अवसर पर यहां विशेष अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं और भक्तजन ज्योत जलाने आए हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि परेतिन माता अच्छों की रक्षा करती हैं, लेकिन बुरे कर्म करने वालों के साथ अनहोनी हो सकती है। इस मंदिर की आस्था और कथा ग्रामीणों के बीच महत्वपूर्ण है।
बालोद जिले में नवरात्रि पर मां गंगा मैया मंदिर में 900 दीप जलाए गए!
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के मां गंगा मैया मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई है। आज आस्था के 900 दीप प्रज्वलित किए गए। भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम दरों पर भोजन सेवा और सब्जी सेवा शुरू की गई है। मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना भी की गई। पारंपरिक अनुष्ठान और पूजा के साथ भक्तों एवं पुजारियों ने मिलकर ज्योत प्रज्वलित की। सुबह से ही मां गंगा मैया मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
पिता ने कबाड़ से बनाई ई-बाइक, बेटे की स्कूल जाने की समस्या का हल
बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुचेरा के एक पिता संतोष साहू ने अपने बेटे के स्कूल जाने की परेशानियों को देखते हुए कबाड़ के सामान से एक ई-बाइक का निर्माण कर दिया। अब पूरे प्रदेश में यह ई-बाइक चर्चा का विषय बना हुआ है, संतोष साहू का पुत्र किशन साहू कक्षा आठवीं में अध्यनरत है और गांव से लगभग 20 किलोमीटर है। संतोष कुमार ने बताया कि बेटे के स्कूल जाने में काफी तकलीफ होती थी, कभी बस छूट जाता था, तो कभी वापस आने के लिए बस नहीं मिलता। इसलिए दिमाग लगाया इंटरनेट का सहारा लिया और बना दिया।
धान खरीदी केंद्र की मांग: ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का दौरा किया!
बालोद के डोंडी लोहारा विकासखंड के आधार दर्शन गांव के ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का दौरा किया। किसानों ने बताया कि वे पिछले 2 वर्षों से इस केंद्र को खोलने की मांग कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें 10 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है। रात में लौटते समय जंगली जानवरों का भी खतरा रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि न केवल पुरुष, बल्कि महिलाएं भी धान बेचने के लिए जाती हैं और इतनी दूरी तय करना उनके लिए मुश्किल है। हमने अपनी मांगों को लगातार शासन-प्रशासन के सामने रखा है।
योजनाओं का लाभ लेने फर्जी नक्सली बने युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ सरकार की पोषण पुनर्वास नीति का लाभ उठाने के लिए फर्जी नक्सली बनकर समर्पण करने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोद के एडिशनल एसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि बीजापुर के बबलू और उसके साथ आए दो युवक नक्सली साबित करने में लगे थे। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बबलू की नक्सलियों से कोई संबंध नहीं है, बल्कि उन्होंने योजना के तहत मिलने वाली राशि और लाभ को आपस में बांटने की योजना बनाई थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बालोद युवक ने नक्सली बनकर शासन की योजना का फर्जी लाभ लेने की कोशिश!
बालोद में एक युवक ने शासन की पुनर्वास योजना का फर्जी लाभ पाने के लिए SP के सामने आत्मसमर्पण करने की कोशिश की, जबकि उसने खुद को नक्सली बताया। बालोद पुलिस की सूझबूझ से युवक की साजिश का पर्दाफाश हुआ। कोतवाली पुलिस ने युवक और उसके 2 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शासन की पुनर्वास योजना के तहत नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर कई लाभ मिलते हैं, जिसे लेकर युवक ने मोहला मानपुर एरिया कमेटी के माओवादी संगठन का सदस्य बनने का दावा किया था।
डायरिया संक्रमित पति की देखभाल करने गई थी पत्नी, अब दोनों की गई जान
बालोद जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां पर जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत से लगे ग्राम टिकरी में डायरिया की चपेट में आने से पति-पत्नी की जान चले गई। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की जान गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों का राजनांदगांव में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते 22 सितंबर से डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है हालत बदतर होते जा रहे हैं।
बालोद के प्रमुख मंदिरों के प्रसादों की जांच हुई शुरू, तिरुपति मामले के बाद प्रशासन का सुपरविजन
बालोद में तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग अब जिले के बड़े मंदिरों में एक विशेष अभियान चलाएगा। इस अभियान के तहत मंदिरों में बनाए जाने वाले प्रसादों की जांच की जाएगी। इस सिलसिले में बालोद जिले के सबसे बड़े शक्तिपीठ मां गंगा मैया मंदिर में नवरात्रि के पूर्व प्रसाद की जांच करने के लिए खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अन्य मंदिरों के प्रसाद की भी जांच की और मंदिर प्रबंधन से प्रसाद के विषय में चर्चा की।
बालोद में पुलिस ने 74 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार!
बालोद में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के मामले में बिहार के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने अपनी बोलेरो की छत को पूरी तरह से गांजे से भर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार, तस्कर मलकानगिरी, उड़ीसा से जगदलपुर, बस्तर होते हुए गांजा बिहार में भेजने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने 74 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 7 लाख 74 हजार रुपए है, और एक बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है।
बाढ़ के पानी ने गांव में लाई तबाही, डायरिया से 55 लोग हुए बीमार
बालोद जिले के गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम बगदाई में डायरिया ने पैर पसार लिया है। दरअसल, यहां पर बाढ़ के हालातो के कारण पेयजल वाले पाइपलाइन में गंदा पानी चला गया था, जिसके कारण उल्टी दस्त की शिकायत हुई। फिर डायरिया का मामला सामने आया है, जिसके बाद समय रहते स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर कैंप लगाकर अति गंभीर लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया। जिसके बाद अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है।
बालोद में आयरन ओर से भरी ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बालोद जिले में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक आयरन ओर लेकर जा रहा था। हादसा राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी टोला मोड़ के पास हुआ। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बालोद में माइंस प्लांट में 300 फीट की ऊंचाई पर मिला कर्मचारी का शव
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में स्थित माइंस प्लांट में माइंस ठेका कर्मचारी का शव जमीन से लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर मिला। प्रारंभिक जांच में यह खुद की जान लेने का मामला लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां गई हुई थी, जिन्हें सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
बालोद में गंदे पानी की समस्या, नागरिकों में आक्रोश
बालोद शहर में पिछले तीन दिनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। पिछले एक महीने से नलों से भी गंदा पानी आ रहा है जिससे शहरवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा ने बताया कि बारिश के कारण डैम का पानी गंदा हो गया है, जिससे फिल्टर प्लांट पानी को ठीक से साफ नहीं कर पा रहा है। इस मुद्दे पर शहर के युवाओं ने प्रदर्शन भी किया और नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता पर आरोप लगाया है।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन
बालोद जिले के ग्राम कुर्दी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कार्यक्रम में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। 111 फीट तिरंगा ध्वज स्तंभ, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नए भवन के लोकार्पण के दौरान विधायक कुंवर सिंह निषाद जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें अनदेखा किया है, जबकि निर्माण कार्यों में उनका भी योगदान था। विधायक ने कहा कि वे केवल विधानसभा अध्यक्ष के सम्मान में कार्यक्रम में आए थे।
बालोद में 111 फीट तिरंगा ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ
बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कुरदी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने वीर सपूत उद्यान में 111 फीट ऊंचे तिरंगा ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का भी अनावरण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि यह देश का पहला गांव है जहां जनसहयोग से वीर सपूत पार्क बना है। उन्होंने ग्रामीणों की सराहना की और विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया।
बालोद के जलाशय की खराब स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की सुधार की मांग
बालोद जिले के ग्राम जगतरा के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पखवाड़े भर से बारिश नहीं हुई है और तांदुला जलाशय के किनारे रहने के बावजूद उन्हें सिंचाई के लिए एक छोटे छुईहा जलाशय पर निर्भर रहना पड़ता है। इस जलाशय से निकलने वाली नाली की स्थिति दयनीय है और कुछ जगहों पर खोद दी गई है जिससे फसलों के लिए सिंचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर नाली के पक्कीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग की।
बालोद में बजरंग दल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
बालोद जिले के बालोद नगर में बजरंग दल ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले जय स्तंभ से पूर्व मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली और नगर भ्रमण के बाद जय स्तंभ चौक पर पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतला बुझाने का प्रयास किया लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता सफल रहे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, हादसे में 4 बच्चे घायल
बालोद जिले के प्राथमिक शाला कोरगुड़ा में छत का स्लैब गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षा विभाग के समन्वयक ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों को फटकार लगाई, साथ ही कहा कि अतिरिक्त कमरों का उपयोग कक्षाओं के लिए किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया ने भी बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से बेहतर इलाज की व्यवस्था की अपील की।