Back
Danveer Sahu
Balod491226blurImage

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में विधायक ने किया विरोध प्रदर्शन

Danveer SahuDanveer SahuSep 01, 2024 03:59:00
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले के ग्राम कुर्दी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के कार्यक्रम में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। 111 फीट तिरंगा ध्वज स्तंभ, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नए भवन के लोकार्पण के दौरान विधायक कुंवर सिंह निषाद जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें अनदेखा किया है, जबकि निर्माण कार्यों में उनका भी योगदान था। विधायक ने कहा कि वे केवल विधानसभा अध्यक्ष के सम्मान में कार्यक्रम में आए थे।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में 111 फीट तिरंगा ध्वज स्तंभ का अनावरण हुआ

Danveer SahuDanveer SahuSep 01, 2024 03:56:40
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कुरदी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने वीर सपूत उद्यान में 111 फीट ऊंचे तिरंगा ध्वज स्तंभ का अनावरण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का भी अनावरण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि यह देश का पहला गांव है जहां जनसहयोग से वीर सपूत पार्क बना है। उन्होंने ग्रामीणों की सराहना की और विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद के जलाशय की खराब स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की सुधार की मांग

Danveer SahuDanveer SahuAug 29, 2024 04:46:50
Balod, Chhattisgarh:

बालोद जिले के ग्राम जगतरा के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पखवाड़े भर से बारिश नहीं हुई है और तांदुला जलाशय के किनारे रहने के बावजूद उन्हें सिंचाई के लिए एक छोटे छुईहा जलाशय पर निर्भर रहना पड़ता है। इस जलाशय से निकलने वाली नाली की स्थिति दयनीय है और कुछ जगहों पर खोद दी गई है जिससे फसलों के लिए सिंचाई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर नाली के पक्कीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग की।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में बजरंग दल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Danveer SahuDanveer SahuAug 27, 2024 10:26:30
Balod, Chhattisgarh:

बालोद जिले के बालोद नगर में बजरंग दल ने आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले जय स्तंभ से पूर्व मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली और नगर भ्रमण के बाद जय स्तंभ चौक पर पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतला बुझाने का प्रयास किया लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता सफल रहे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

0
Report
Durg491107blurImage

स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, हादसे में 4 बच्चे घायल

Danveer SahuDanveer SahuAug 22, 2024 10:26:34
Patora, Chhattisgarh:

बालोद जिले के प्राथमिक शाला कोरगुड़ा में छत का स्लैब गिरने से पांच बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षा विभाग के समन्वयक ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों को फटकार लगाई, साथ ही कहा कि अतिरिक्त कमरों का उपयोग कक्षाओं के लिए किया जाना चाहिए। क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया ने भी बच्चों की स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से बेहतर इलाज की व्यवस्था की अपील की।

0
Report
Durg491107blurImage

वीडियो में कैद शराबी प्रधान पाठक की हरकत, अब उसे हटाने ग्रामीण हुए लामबंद

Danveer SahuDanveer SahuAug 22, 2024 09:54:27
Chhattisgarh:

बालोद के ग्राम रीवागहन के प्रधान पाठक जो की प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां नशे में होने के कारण प्रधान उल्टी-सीधी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उसी गांव के पीड़ित ग्रामीणों ने बनाया है जिसके बाद अब इस वीडियो के आधार पर शिक्षक को हटाने की मांग की जा रही है। जहां ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और DM से मिलकर अपनी समस्याओं को भी रखा। उनका आरोप है कि यदि शिक्षक इस तरह से नशे में हरकतें करने लगेंगे तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में रक्षाबंधन पर अनोखी पहल: पेड़ों को बांधी राखी, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Danveer SahuDanveer SahuAug 20, 2024 06:26:11
Jhalmala, Chhattisgarh:

भाई-बहन के प्रेम के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर जहां आमतौर पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं बालोद के पर्यावरण प्रेमी भोज कुमार साहू ने इस पर्व को अनोखे ढंग से मनाया। उन्होंने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनका कहना है कि पेड़-पौधे भी उनके लिए भाई-बहन के समान हैं और हर व्यक्ति को पेड़-पौधों को परिवार का हिस्सा मानना चाहिए। उनके इस कदम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश मिलता है।

1
Report
Balod491226blurImage

बालोद पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Danveer SahuDanveer SahuAug 17, 2024 02:19:42
Jagtara, Chhattisgarh:

बालोद पुलिस ने उमेश दुग्गा हत्या मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अमन रामटेके, योगेंद्र साहू और एक नाबालिग हैं। 15 अगस्त की शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र से 2 किमी दूर मामूली विवाद में उमेश दुग्गा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस की गाड़ी खराब हो गई जिसके चलते पुलिस ने उन्हें पैदल कोर्ट तक पहुंचाया।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में कांग्रेस का अनोखा गौ सत्याग्रह, एसडीएम की गैरमौजूदगी पर जताया आक्रोश

Danveer SahuDanveer SahuAug 17, 2024 02:16:16
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अनोखे तरीके से गौ सत्याग्रह का प्रदर्शन किया। घायल और आवारा गायों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस ने पूरी तरह बैरिकेडिंग कर रखी थी। एसडीएम की गैरमौजूदगी पर कांग्रेसियों ने जमकर आक्रोश जताया। इसके बाद एसडीएम को दौरे से लौटकर ज्ञापन लेने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ा। इस आंदोलन का नेतृत्व जिले के विधायकों ने किया।

0
Report
Balod491226blurImage

युवक की धारदार हथियार से ली गई जान, 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

Danveer SahuDanveer SahuAug 15, 2024 18:27:25
Jagtara, Chhattisgarh:

बालोद के दल्लीराजहरा रोड पर कुछ युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक जो भानुप्रतापपुर के फरसकोट गांव का निवासी था, बालोद अपने चार दोस्तों के साथ घूमने आया था। वापस लौटते समय कुछ युवकों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

0
Report
Balod491227blurImage

बालोद जिले के पुलिस अधिकारी को वीरता से सम्मानित किया गया

Danveer SahuDanveer SahuAug 15, 2024 18:05:12
Gurur, Chhattisgarh:

बालोद जिले के पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा को स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले वीरता के राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस खबर से जिलेभर के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है। शिशुपाल सिंह ने पुरस्कार के लिए अपने साथियों का आभार व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके थाने जाकर उत्साह बढ़ाया। थाने में मिठाई बांटी जा रही है। शिशुपाल सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार 2021 में दरगाह घाटी में नक्सलियों से संघर्ष के दौरान मिला है।

0
Report
Balod491227blurImage

बच्चों के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन का मंत्री केदार कश्यप ने किया लोकार्पण

Danveer SahuDanveer SahuAug 15, 2024 18:02:17
Gurur, Chhattisgarh:

बालोद में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम बढभूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त भवन कक्ष का लोकार्पण किया। इस नए भवन के निर्माण से वनांचल क्षेत्र के बच्चों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक शैक्षिक वातावरण मिला है, जिससे उन्हें पुराने भवन में नहीं बैठना पड़ेगा। मंत्री कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि वे यहां आकर अपने गांव जैसा अनुभव करते हैं और बच्चों को नई सुविधाओं की सौगात देने पर खुशी जताई।

0
Report
Balod491226blurImage

रेलवे नौकरी ठगी: गोदिया से गिरफ्तार, ठग को जेल भेजा गया

Danveer SahuDanveer SahuAug 03, 2024 14:05:57
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी उत्तम चंद खाण्डेकर को महाराष्ट्र के गोदिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने 19 लाख 55 हजार रुपये लेकर लोगों को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। पूर्व सैनिक खाण्डेकर 2008 से रिटायर हो चुका था और इसके बाद ठगी करता रहा। इससे पूर्व में भी वह ठगी के मामलों में जेल जा चुका है। बालोद जिले में उसके खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। बालोद थाने की टीम ने पूरी जांच के बाद आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

0
Report
Balod491226blurImage

छत्तीसगढ़ में सेना से लौटे जवान रंजीत कुमार का भाजपा ने किया भव्य स्वागत

Danveer SahuDanveer SahuAug 03, 2024 07:17:33
Jhalmala, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 17 साल देश की सेवा करने के बाद घर लौटे सैनिक रंजीत कुमार निषाद का भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। ग्राम रानीतराई निवासी रंजीत के पिता रोहित निषाद हैं। स्वागत समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जितेंद्र साहू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने रंजीत की देशसेवा की सराहना की।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में किसान ने भाजपा नेता पर लगाया जबरन जमीन रजिस्ट्री का आरोप

Danveer SahuDanveer SahuAug 03, 2024 07:15:09
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले में एक किसान ने भाजपा उपाध्यक्ष किशोरी साहू पर जबरन जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया था। बाद में पता चला कि किसान के खाते में पैसे पहुंच चुके थे, लेकिन वह अनजान था। किसान को कर्जदारों ने परेशान किया था, जिसके कारण उसने यह आरोप लगाया। किशोरी साहू ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया और कहा कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया था। अंत में, किसान ने माफी मांग ली।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में दुर्घटना में फंसे ट्रक चालक का स्थल पर ही किया गया उपचार

Danveer SahuDanveer SahuJul 30, 2024 12:52:20
Balod, Chhattisgarh:

बालोद जिले के डोंडी लोहारा में एक ट्रक ऑटो पार्ट्स की दुकान में घुस गया। हादसे में ट्रक चालक वाहन में फंस गया। एक घंटे तक निकालने की कोशिश विफल रहने के बाद, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ट्रक तक पहुंचकर चालक का उपचार किया। यह अनोखी घटना अंग्रेजी शराब दुकान के पास हुई।

0
Report
Balod491226blurImage

छत्तीसगढ़ में जर्जर स्कूल भवन के कारण ग्रामीणों ने की विद्यालय बंद करने की मांग

Danveer SahuDanveer SahuJul 30, 2024 11:16:30
Jhalmala, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के लोहारा ब्लॉक के ग्राम कमकापार में एक मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण स्कूल खुलवाने नहीं, बल्कि बंद करवाने की मांग कर रहे हैं। कारण है स्कूल का जर्जर भवन। हाल ही में हुई बारिश के बाद भवन में करंट फैलने की आशंका से चिंतित माता-पिता बच्चों की सुरक्षा के लिए विद्यालय बंद करने की फरियाद लेकर प्रशासन के पास पहुंचे हैं। वर्तमान में स्कूल को तिरपाल से ढका गया है, जो राज्य की शिक्षा व्यवस्था की दयनीय स्थिति को दर्शाता है।

0
Report
Balod491226blurImage

शराब पीने पैसे ना देने पर पीटा, 3 आरोपी अब जेल में

Danveer SahuDanveer SahuJul 30, 2024 06:52:43
Jagtara, Chhattisgarh:

राजहरा में शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल हुई स्वीफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई। घटना में पीड़ित व उसके साथी युवक ने शराब भट्ठी से शराब खरीदी थी। वापसी के समय आरोपी हरीश कुमार ध्रुव ने पैसे की मांग की, जहां मना करने पर गाली-गलोज करने लगा। इस पर पीड़ित ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हरीश कुमार ध्रुव व अन्य आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे व उसे मारपीटा। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु की।

0
Report
Balod491226blurImage

बारिश से बह गया पुल, जान जोखिम में लेकर किनारे से गुजरने को मजबूर राहगीर

Danveer SahuDanveer SahuJul 29, 2024 09:45:50
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद में बीते लगभग एक सप्ताह से हो रही बारिश से कई पुल पुलियों की स्थिति दयनीय हो गई है जिले के ग्राम लोंडी से बिरेतरा जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक पुलिया बह गया जिसके बाद लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं जो की वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है वहीं लगभग आधा दर्जन गांव का संपर्क सीधे-सीधे जिला मुख्यालय से टूट गया है आपको बता दें कि आज लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए थे। वहीं कुछ लोग मजबूरी में अपने वाहनों को पुलिया के किनारे से पार करते हुए नजर आए।

0
Report
Balod491227blurImage

छत्तीसगढ़ के महिला से छेड़छाड़ के मामले में FIR न लिखने पर कांग्रेस MLA का धरना

Danveer SahuDanveer SahuJul 28, 2024 10:25:04
Gurur, Chhattisgarh:

बालोद जिले में कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने गुरुर थाने में धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है। विधायक अपने समर्थकों के साथ थाना प्रभारी के कक्ष में डटी रहीं। दो घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर उन्होंने विरोध जताया। इस दौरान थाने में महिला सीएसपी और टीआई मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

0
Report
Balod491226blurImage

ट्रेक पर गिरा विशालकाय बरगद, पैसेंजर ट्रेन हुआ डी रेल

Danveer SahuDanveer SahuJul 27, 2024 11:32:42
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद में बारिश-बाढ़ की वजह से बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। जहां पायलट को गंभीर चोट आई है, वहीं पैसेंजर बोगी खाली होने की वजह से उसमें कुछ ही यात्री थे जो सभी सुरक्षित हैं। दरअसल ताड़ो की से रायपुर वाली ट्रेन सुबह दल्ली राजहरा से पैसेंजर लेने के लिए जा रही थी, जहां विशालकाय बरगद ट्रैक पर गिरा हुआ था। जिसमें पैसेंजर ट्रेन बुरी तरह टकरा गई। जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सूचना पर रेलवे टीम ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। हादसे की वजह रात में पेड़ गिरे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में भाजपा नेता के फार्म हाउस में बुजुर्ग की गई जान

Danveer SahuDanveer SahuJul 27, 2024 11:31:16
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में एक 50 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला । मृतक की पहचान ग्राम कोटरा निवासी संजय ठाकुर के रूप में हुई है। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं। स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में भाजपा नेता के फार्म हाउस में जान जाने के मामले के आरोपी हुए गिरफ्तार

Danveer SahuDanveer SahuJul 27, 2024 08:57:30
Jhalmala, Chhattisgarh:

बालोद जिले के डोंडी लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेरा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में एक व्यक्ति की हत्या हुई। मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में हुई। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी भुनेश्वर नेताम को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के अनुसार, वाद-विवाद के बाद हत्या की गई। उल्लेखनीय है कि आरोपी पहले भी हत्याकांड के मामले में जेल जा चुका है।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद में बेरोजगारों का प्रदर्शन, भर्ती पर उठे सवाल

Danveer SahuDanveer SahuJul 27, 2024 03:26:45
Balod, Chhattisgarh:

बालोद जिले में 67 पदों के लिए भर्ती के खिलाफ युवा बेरोजगारों ने आज अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि इस भर्ती को संशोधित या तुरंत रद्द किया जाए। प्रदर्शनकारियों के डेलिगेट्स को प्रशासन ने चर्चा के लिए बुलाया। स्थानीय अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से शासकीय कार्यालय में कार्यरत लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है, जबकि अन्य जिलों में उन्हें बोनस अंक दिए जा रहे हैं। बालोद जिले में केवल वाहन चालकों को ही बोनस अंक मिले हैं।

0
Report
Balod491226blurImage

बालोद के नाले में बहे 3 साल के बच्चे का शव 3 किमी दूर मिला

Danveer SahuDanveer SahuJul 25, 2024 09:15:00
Jhalmala, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डोंडीलोहारा क्षेत्र में एक घटना सामने आई है। मंगलवार को आंगनबाड़ी के पास नाले में बह गए 3 वर्षीय नैतिक सिंह का शव बुधवार को घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर भेड़ी नाले में मिला। 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे के शव को बरामद किया। रात में अंधेरा और बारिश ने बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न की। यह जिले में आपदा से हुई पांचवीं जान जाने का मामला है।

0
Report
Balod491226blurImage

बारिश से रौद्र रूप में सियादेवी वाटरफॉल, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

Danveer SahuDanveer SahuJul 24, 2024 13:43:05
Jagtara, Chhattisgarh:

सावन के पहले सप्ताह में बारिश से बालोद जिले की एकमात्र सियादेवी वाटरफॉल का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पहली बारिश में वाटरफॉल ने रौद्र रूप में झरने का दर्शाया है, जिसके पानी की गहराई बढ़ गई है। यहां पर्यटकों को सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजार का सुझाव नहीं दिया गया है। सियादेवी पर्यटन केंद्र के बारे में अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

0
Report