
बालोद के नेत्र विशेषज्ञों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े भवन तो तैयार हैं और एक नया भवन भी जल्द बनकर तैयार होगा, लेकिन चिकित्सकों की कमी के कारण सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। नेत्र विशेषज्ञों की कमी के चलते पिछले एक महीने में मोतियाबिंद के ऑपरेशन बेहद कम हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास नेत्र चिकित्सक नहीं हैं, लेकिन वे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवा रहे हैं।
बालोद जिले के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारी शहर के नए बस स्टैंड परिसर में संयुक्त रूप से धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से काम किया लेकिन अब भी उन्हें वह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं जो उन्हें मिलनी चाहिए। इसलिए उन्होंने अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।
बालोद में धान खरीदी के बाद कस्टम मिलिंग को लेकर मिलर्स का विरोध
बालोद जिले में धान खरीदी जोर-शोर से चल रही है, अब तक 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। हालांकि, अब तक कस्टम मिलिंग को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। राइस मिलर्स ने कस्टम मिलिंग नीति पर अपनी सहभागिता नहीं जताई है और वह फिलहाल हड़ताल पर हैं। राइस मिलर संगठन के मुताबिक, वर्ष 2021 से कस्टम मिलिंग की राशि लगभग 200 करोड़ रुपये पेंडिंग है। अगर इस मुद्दे का निराकरण नहीं होता है तो धान खरीदी के बाद की व्यवस्थाओं में बड़ी समस्याएं आ सकती हैं।
बालोद में कृष्ण कुंज परिसर की चलो चौपाटी बदहाल, व्यापारियों और पालिका की लापरवाही उजागर
बालोद जिला मुख्यालय में दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर बने वन विभाग के कृष्ण कुंज परिसर में नगर पालिका द्वारा चलो चौपाटी का निर्माण कराया गया था। इस चौपाटी में छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाकर व्यापारियों को दी गई थीं। इसे शुरू हुए 6 से 9 महीने हो गए हैं, लेकिन अब यह चौपाटी बदहाल स्थिति में है। चौपाटी परिसर गंदगी से भरा हुआ है, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। व्यापारी अपनी दुकानें खोलने को तैयार नहीं हैं जिससे चौपाटी सुनसान पड़ी है।
बालोद में पुलिस विभाग में चयनित 30 से अधिक अभ्यर्थियों का सम्मान
लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी हुआ, जिसमें बालोद जिले के 30 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। चयनित अभ्यर्थियों में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अन्य पद शामिल हैं। सभी अभ्यर्थी बालोद के पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें ट्रेनिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार बेहतर काम करने की सलाह दी।