Back
बालोद में पुलिस विभाग में चयनित 30 से अधिक अभ्यर्थियों का सम्मान
Balod, Chhattisgarh
लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए परिणाम जारी हुआ, जिसमें बालोद जिले के 30 से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यह जिले के लिए गर्व की बात है। चयनित अभ्यर्थियों में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अन्य पद शामिल हैं। सभी अभ्यर्थी बालोद के पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें ट्रेनिंग के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं दीं और अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार बेहतर काम करने की सलाह दी।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HNHARENDRA NEGI
FollowSept 01, 2025 12:24:59Rudraprayag, Uttarakhand:
*केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा के पास निरन्तर चल रहा बाधित : एसपी रुद्रप्रयाग ने इस स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस बल को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।*
*जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के स्तर से आज से 3 दिवसों के लिए केदारनाथ धाम यात्रा की गयी है स्थगित।*
हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग
स्लग केदारनाथ यात्रा रोकी
एंकर।।जनपद रुद्रप्रयाग में निरन्त हो रही बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर स्थान बांसवाड़ा के पास भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र नासूर बना हुआ है। इस स्थल पर मार्ग के खुलने एवं बाधित होने की आंख मिचौली बनी हुई है। बीते 30 अगस्त को दिन के समय करीबन 7 से 8 घंटे व गत 31 अगस्त को भी लगभग 7 से 8 घंटे यहां पर मार्ग पूरी तरह से आवागमन हेतु बाधित रहा था। आज एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने इस स्थल पर बाधित चल रहे मार्ग का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली गयी। यहां पर यदि कुछ देर के लिए मार्ग आवागमन के लिए खुलता भी है तो वाहनों की आवाजाही के लिए काफी खतरनाक है। यहां पर सीधी खड़ी चट्टान होने के कारण मलबा पत्थर अचानक से आ रहा है तथा नीचे सड़क फिसलन भरी व रपटने वाली बनी हुई है, यहां पर विगत दिवसों में मार्ग खुलने के उपरान्त कई वाहन आवाजाही के दौरान फंस रहे हैं। एसपी रुद्रप्रयाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में मौसम के साफ होने तथा यहां पर आवागमन के पूर्ण रूप से सुचारु होने के उपरान्त ही यात्री वाहनों को आगे जाने दिया जायेगा। उनके द्वारा मौके पर मार्ग खुलने का इन्तजार कर रहे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने तथा मौसम के आगामी दो तीन दिनों बाद सही होने के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने की सलाह दी गयी है।
जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी सम्बन्धित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी दी कि भारत मौसम केंद्र देहरादून द्वारा क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा को स्थगित करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 01, 2025 12:24:53Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL PIC
0109ZBJ_BAGA_TEACHER_R
ANCHOR- शिक्षक और छात्र का रिश्ता बेहद अनमोल होता है। क्योंकि शिक्षक के टिप्स छात्र के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। स्कूल से लेकर कॉलेज और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उसे तैयार करता है, ताकि एक दिन जब वह अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंचे, तो उसे देखकर गर्व महसूस हो । लेकिन जब ऐसे शिक्षक की विदाई का समय आता है, तो छात्रों के आंसू थमने का नाम नहीं लेते हैं कभी कभार तो गुरूजी भी रों पड़ते हैं। ऐसा ही एक भावुक दृश्य बगहा के भितहा प्रखंड स्थित एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला। जहां शिक्षक की विदाई समारोह में छात्र फ़फ़क फ़फ़क कर उनसे लिपटे रोते नज़र आये ।
दरअसल पश्चिमी चंपारण के भितहा प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेड़हा स्कूल में करीब 5 वर्षों से शिक्षा दें रहे शिक्षक नूरुल होदा की विदाई के वक्त स्कूली छात्र-छात्राएं फूट फूट कर रोने लगे । छात्रों को रोता देख शिक्षक समेत वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं ।
बता दें कि नूरुल होदा पूर्वी चंपारण ज़िला के आदापुर के रहने वाले हैं। वर्ष 2016 में उनकी पहली पोस्टिंग भितहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथुअहवा में हुई। इसके बाद जून 2020 में उन्होंने म्यूचुअल स्थानांतरण कराते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेड़हा में शिक्षण कार्य शुरू किया। उस समय विद्यालय में छात्र - छात्राओं की संख्या महज 135 थी लेकिन इनकी मेहनत और प्रयास से बच्चों की संख्या अब 500 के करीब पहुंच गई है। जिसमें अधिकांश बच्चे प्रतिदिन स्कूल ड्रेस में आते हैं। इस पॉपुलर शिक्षक ने अपने कार्यकाल में बच्चों के दिल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
अपननें सर्विस के दौरान उन्होंने स्कूल के लिए अपना समय शत-प्रतिशत दिया । बच्चों की नम निगाहें उनके कार्यकाल की सफलता का सही आकलन करनें क़ो काफी है। इतने कम समय में बच्चों के दिलों में इस कदर छा जाना वाकई काबिले तारीफ है ।
बता दें की शिक्षक नुरुल होदा नें न केवल रेडहा स्कूल की रूप रेखा बदली बल्कि भीतहा जैसे गंडक दियारावर्ती इलाके के इस सरकारी स्कूल में पठन पाठन का बेहतर माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowSept 01, 2025 12:24:46Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
गरीबी में आटा गिला ये कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई जब बड़ी संख्या में किसान खाद के लिए जद्दो जहद करते हुए लाइन लगाकर खड़े हुए थे वहां भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने किसानों की जेब से पैसे निकाल लिए एक किसान की जेब से 6 हजार, एक किसान के 1700 रुपए वही एक किसान के 4000 हजार रुपए चोरी हो गए किसानों ने बताया की वे खाद लेने लाइन लगाकर खड़े हुए तभी किसी ने उनके जेब से पैसे निकाल लिए किसानों का कहना है की ले दे कर एक बोरी प्रशासन खाद दे रही है उसके लिए भी इतनी लंबी लाइन लगी हुई है सैकड़ो की संख्या में यहां किसान मौजूद हैं और किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है यहां जो किसान खाद लेने आए हैं उनके जेब से पैसे चोरी हो रहे हैं...
बाइट,,,01,,,किसान
बाइट,, 02,,किसान
0
Report
CSCharan Singh
FollowSept 01, 2025 12:24:39Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी:-- द्वारका में गणपति विसर्जन बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। विसर्जन यात्रा के दौरान सैकड़ों महिलाओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया। जगह-जगह भजन-कीर्तन और श्रद्धालु महिलाओं द्वारा भावपूर्ण पूजा का आयोजन किया गया। गणपति बप्पा को विदा करने के क्षण में भक्तों ने “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालुओं ने बप्पा से द्वारका की सुख-समृद्धि और सबके मंगल की कामना की।
बाइट -- द्वारका निवासी
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowSept 01, 2025 12:24:23Hoshiarpur, Punjab:
ਸੀ ਐਮ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਵੱਲੋਂ ਮੀਡੀਆ ਤੋਂ ਬਣਾਈ ਦੂਰੀ ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਦੇ ਫੋਨ ਕਰਾਏ ਬੰਦ ਵੀਡਿਓ ਬਣੋਨ ਤੋਂ ਪੁਲਿਸ ਵਲੋਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਮਨਾ।
ਜਿਲਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਹੜਾਂ ਦੀ ਮਾਰ ਤੋਂ ਇਲਾਕਿਆਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੀ ਐਮ ਮਾਨ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਦੌਰਾ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਹਲਕਾ ਟਾਂਡਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਮਿਆਣੀ ਪਿੰਡ ਅਤੇ ਰੜਾ ਮੰਡ ਦੇ ਪੁੱਲ ਦੇ ਉੱਪਰ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਕੀਤੀ ਗੱਲਬਾਤ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਡਾਕਟਰ ਰਾਜ ਕੁਮਾਰ ਐਮ ਪੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਓਹਨਾ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਐਮ ਪੀ ਫੰਡ ਚੋ 50 ਲੱਖ ਦੀ ਰਾਸ਼ੀ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸ਼ਨ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜੇਕਰ ਹੋਰ ਵੀ ਜਰੂਰਤ ਪੈਂਦੀ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹਵੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਅੱਗੇ ਓਹਨਾ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਆ ਕੇ ਸੀ ਐਮ ਮਾਨ ਵੱਲੋਂ ਰੜਾ ਮੰਡ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਹੈ ਉੱਥੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ 4 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਰਾਸ਼ੀ ਦੇਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਵੀ ਕੀਤਾ ।
ਬਾਈਟ -- ਐਮ ਪੀ ਡਾਕਟਰ ਰਾਜ ਕੁਮਾਰ ਚੱਬੇਵਾਲ
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 01, 2025 12:23:13DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी
फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश
हरियाणा सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच सभी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने और 5 सितम्बर तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने आज सभी सभी मंडल आयुक्तों, रेंज आईजीपी, एडीजीपी, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट को लिखे एक पत्र मंे कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है और स्थानीय स्तर पर बाढ़ की आशंका भी जताई गई है।
इसलिए इस अवधि में मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर स्वीकृति के बिना, किसी भी अधिकारी को अवकाश की अनुमति न दी जाए।
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowSept 01, 2025 12:23:02Mahendragarh, Haryana:
मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा घोषित लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भाजपा महिला मोर्चा सक्रिय हो गया है। नारनौल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रधान भारती सैनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि उन्हें छोटी-छोटी जरूरतों के लिए पुरुषों के सामने हाथ न फैलाना पड़े।
उन्होंने कहा कि योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो, इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा व अन्य मोर्चों की टीमें घर-घर जाकर महिलाओं को जागरूक करेंगी और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन करवाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी।
जिला प्रधान ने बताया कि आवेदन करना बेहद आसान होगा। महिलाओं को अपने मोबाइल पर एक एप इंस्टॉल करना होगा, जिसके बाद सरल तरीके से आवेदन किया जा सकेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता भी महिलाओं की मदद करेंगे।
भारती सैनी ने बताया कि प्रदेश की करीब 22 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित होंगी। जिन महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा, उनके पास मैसेज आएगा। यदि किसी को मैसेज नहीं पहुंचा तो कार्यकर्ता उसकी पूरी मदद करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना केवल 23 से 60 वर्ष की आयु वाली महिलाओं के लिए है। यदि किसी महिला को पहले से विधवा या दिव्यांग पेंशन मिल रही है, तो वह इस योजना की पात्र नहीं होगी। इसके अलावा फैमिली आईडी में परिवार की मासिक आय एक लाख रुपए से कम होना अनिवार्य है।
महिला मोर्चा की जिला प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है, ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
बाइट भारती सैनी बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowSept 01, 2025 12:22:20Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। जीरन पुलिस ने सोमवार को एक सफल बचाव अभियान में बाढ़ के पानी में फंसे एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला। भारी बारिश के कारण रेतम नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नयाखेड़ा निवासी सुंदरलाल पाटीदार नदी के बीच में फंस गए थे।
घटना की जानकारी जीरन थाने को मिली थी कि रेतम नदी पर निर्मित गार्डगिल सागर बांध के गेट खोले जाने से नदी का बहाव तेज हो गया है। इसी दौरान सुबह अपने खेत पर चारा लेने गए सुंदरलाल पाटीदार वापस लौटते समय अचानक आई बाढ़ में फंस गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि वह एक पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने को मजबूर हो गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमेश यादव, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, तुरंत एक बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा कि सुंदरलाल एक पेड़ के सहारे बाढ़ के बीच में फंसे हुए हैं। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे एक साहसी ऑपरेशन चलाया। धीरे-धीरे तैरकर सुंदरलाल तक पहुंचकर उन्हें रस्सी से बांधा गया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बचाव कार्य के बाद सुंदरलाल को उनके पिता दशरथ पाटीदार को सौंप दिया गया। सुंदरलाल और उनके परिजनों ने पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। इस सराहनीय कार्य में जीरन पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
BITE 01 सुंदरलाल पाटीदार, बाढ़ में फसा व्यक्ति
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 01, 2025 12:22:06Jhajjar, Haryana:
झज्जर में सुरक्षा वाहन क्वालिटी कानून का सख्ती से होगा पालन
: जिलाभर के स्कूल संचालकों की बैठक में पुलिस कमीश्नर ने दिए आदेश
: स्कूल वाहन पर चालक और परिचालकों की नियुक्ति पर पारदर्शिता का दे ध्यान
: चालक और परिचालकों की भर्ती के दौरान पुलिस वैरिफिकेशन होना जरूरी
: स्कूल वाहन की गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखे सभी निजी स्कूल संचालक
:प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से की अपील,अपने मासूम का रखे पूरा ध्यान
: प्ले स्कूल में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को खुद छोड़ने व लेने जाए अभिभावक
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------------------
पिछले दिनों जिले में हुए कई स्कूल वाहनों के हादसे से अब झज्जर पुलिस ने सबक लिया है। भविष्य में इस प्रकार की कोई दुखद घटना न हो इसके लिए जिला पुलिस की तरफ से विशेष दिशा-निर्देश जारी पहले ही किए जा चुके है। इसी दिशा में सोमवार को झज्जर जिला पुलिस ने यहां लघु सचिवालय स्थित संवाद भवन में जिलाभर के निजी स्कूल संचालकों की बैठक ली। बैठक में जिलाभर के काफी संख्या में निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य तौर पर जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री व डीसीपी लोगेश कुमार उपस्थित रहे। ट्रैफिक पुलिस के प्रबन्धन को भी बैठक में उपस्थित रहने के आदेश दिए गए थे। बैठक में जिला पुलिस कमीश्न डा.राजश्री ने सभी निजी स्कूल संचालकों को सुरक्षा वाहन क्वालिटी कानून 2014 का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए। बैठक के बाद मीडिया के रूबरू हुई जिला पुलिस कमीश्नर डा.राजश्री ने कहा कि विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें हमारे भविष्य के निर्माता है। उनके साथ किसी भी तरह की कोई अनहोनी घटना न होने पाए इसके लिए ही सुरक्षा वान क्वालिटी कानून 2014 का सख्ती से पालन करने के लिए विशेष कदम उठाए गए है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को आदेश दिए गए है कि वह अपने-अपने स्कूलों में चालक और परिचालक की भर्ती के दौरान पूरी पारदर्शिता अपनाए। अनुभव वाले चालक को नियुक्ति में प्राथमिकता दे और चालक और परिचालक दोनों की पुलिस वैरिफिकेशन कराए। स्कूल वाहन की गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखे । उन्होंने जिले के प्ले स्कूल के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मासूम होते है। इसलिए वह चाहेंगी कि प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अपनी जिम्मेवारी को समझे और अपने मासूम बच्चों को खुद ही स्कूल छोड़ने जाए और उन्हें लेने जाए। पुलिस कमीश्नर का यह भी कहना था कि यह आदेश नहीं है बल्कि सख्त हिदायत भी है। जिले में समय-समय पर अभिभावकों व ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर इन आदेश को क्रास चैक भी किया जाएगा।
बाइट:डा. राजश्री,जिला पुलिस कमीश्नर झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowSept 01, 2025 12:21:45Panipat, Haryana:
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
लक्ष्मी लाडो योजना से महिलाओं में उत्साह, मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
पानीपत। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी लक्ष्मी लाडो योजना के तहत महिलाओं को ₹2100 की आर्थिक सहायता राशि मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किए जाने के बाद प्रदेशभर की महिलाओं में उत्साह का माहौल है।
मीनाक्षी भारद्वाज, मेंबर ऑफ़ स्माइल फाउंडेशन। इस योजना के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री ने यह योजना शुरू करके हमारे देश की बालिकाओं के उत्थान और प्रोत्साहन के लिए बहुत अच्छा काम किया है। यह योजना राजश्री योजना का ही नाम है, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत। हमारे बालिकाओं के जन्म और उसके स्वास्थ्य, शिक्षा, सबके लिए यह हमारे लिए बहुत ही बेनिफिट का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस योजना के तहत जो महिलाएं हमारी भत्ता ले रही हैं, उसके बाद भी जो बीमारी से ग्रस्त हैं, उनको इस योजना का लाभ मिलेगा और जिससे देश और समाज में दोनों में छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं तक के सब कुछ अच्छे से स्वास्थ्य का उत्थान और प्रोत्साहन मिलेगा।
सुमन देवी ने कहा मुख्यमंत्री ने जो यह लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है, महिलाओं को घर बैठे इसका लाभ मिल सकता है और यह 25 सितंबर से जल्दी ही लागू होगी। और इसमें महिलाओं का सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा योगदान रहेगा, ताकि वह किसी पे डिपेंड भी नहीं रह सकतीं।
सुमन देवी ने बताया कि महिलाओं को 2100 रुपये का अर्थिक लाभ मिलेगा।सुमन देवी ने कहा इसमें महिलाएं अपना घर बैठे अपने फोन पर ऐप डाउनलोड करके भी इसे आवेदन कर सकती हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा यह योजना लाभदायक होगी।
क्योंकि इसमें बीमा सखी योजना जो मुख्यमंत्री जी ने की थी LIC में, उसका लाभ स्त्रियां उठा रही हैं।"
समा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लाडो लक्ष्मी योजना 2025 शुरू की है, इससे मैं तो बिल्कुल सहमत हूं और मेरे साथ-साथ मैंने और भी महिलाओं से इस बारे में बात हुई थी, हमारे पास पब्लिक डीलिंग में भी आती हैं महिलाएं। तो सभी महिलाएं इस योजना से बहुत खुश हैं। यह योजना उन्होंने जो 23 वर्ष या 23 वर्ष से ऊपर की आयु की महिलाओं के लिए जो चलाई है योजना, उनके लिए बड़ा बेनिफिट है। देखिए इस उम्र में आकर कई बार यह होता है कि कुछ महिलाएं जो घरों में ही रह जाती हैं, उनके अपने बिजनेस नहीं होते, कुछ जॉब्स नहीं करतीं। मुख्यमंत्री ने जो योजना के बारे सोचा है जो 25 सितंबर से लागू होने वाली है, वह बहुत अच्छी योजना है और महिलाओं को इससे आर्थिक सहायता भी मिलेगी और महिलाएं इससे अपने भविष्य के बारे में और भी कुछ अच्छा सोच सकती हैं। और मैं आशा करती हूँ मुख्यमंत्री से और प्रधानमंत्री से भी मेरी यह प्रार्थना है कि यह आए समय पर वह ऐसी-ऐसी योजनाएं महिलाओं के हित में करते रहें जिससे महिलाओं के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा, महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और देश में महिलाओं का जो एक रुतबा और सम्मान है वह भी बढ़ेगा।
ज्योति ने कहा कि आर्थिक समस्या इतनी, गरीबी है, महंगाई भी है। महिलाओं के लिए इतना तो होना चाहिए कि उनके लिए ₹2100 का अगर जो लाभ दे रहे हैं, नायब सैनी का दिल से धन्यवाद है। वह कर रहे हैं तो अच्छी बात है और होना भी चाहिए। बहुत महिलाएं ऐसी हैं, उनकी मदद नहीं हो पाती, तो इस बहाने उनकी मदद हो जाएगी। जो गरीब महिलाएं हैं उनको आर्थिक मदद व जो बीमारी उनका इलाज में मदद मिलेगी
बाइट मीनाक्षी भारद्वाज
बाइट सुमन देवी
बाइट शमा सहगल
बाइट ज्योति
0
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowSept 01, 2025 12:21:29Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଓକିଲାତି ଲାଇସେନ୍ସ ପ୍ରାପ୍ତ ଓକିଲ ଅନ୍ୟ କୌଣସି ପ୍ରଫେସନରେ ରହିପାରିବେ ନାହିଁ ବୋଲି ଚରମ ଚେତାବନୀ ଶୁଣାଇବା ଖୋର୍ଦ୍ଧା ଜିଲ୍ଲା ବାର ଆସୋସିଏସନ ।
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 01, 2025 12:21:16Jaipur, Rajasthan:
Note - विजुअल बाइट अटैच है
एवज पांचाल
जयपुर
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में पंचकर्म विभाग की 6 दिवसीय सीएमई का शुभारंभ।
देशभर के चिकित्सकों को मिलेगा पंचकर्म चिकित्सा का तकनीकी प्रशिक्षण।
औषधालय स्तर पर पंचकर्म सेटअप लगाने की जानकारी भी दी जाएगी।
कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया- उद्देश्य चिकित्सकों के ज्ञान व कौशल को सुदृढ़ करना।
प्रो. गोपेश मंगल ने बताया- विभिन्न रोगों में पंचकर्म के उपयोग पर विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण।
प्रो. यू.एस. निगम व डॉ. जितेन्द्र सामल ने दी स्नेह चिकित्सा और स्नेहपान पर तकनीकी जानकारी।
06 दिवसीय कार्यक्रम में देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे प्रशिक्षण व व्याख्यान।
एंकर
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए), जयपुर के पंचकर्म विभाग में सोमवार से 06 दिवसीय सतत् चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य देशभर के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों के पंचकर्म से संबंधित ज्ञान और कौशल को सुदृढ़ करना है, ताकि वे रोगियों के उपचार में पंचकर्म को और अधिक प्रभावी तरीके से अपना सकें।
कार्यक्रम के दौरान पंचकर्म विभागाध्यक्ष प्रो. गोपेश मंगल ने बताया कि इस सीएमई में विभिन्न राज्यों से आए पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सकों को न केवल पंचकर्म की गहराई से जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि किस प्रकार औषधालय स्तर पर सीमित संसाधनों में पंचकर्म की व्यवस्थाएं स्थापित कर रोगियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है।
पहले दिन आयोजित तकनीकी सत्रों में प्रो. यू.एस. निगम ने "पंचकर्म की परिभाषा, प्रासंगिकता एवं वर्तमान युग में आवश्यकता" विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विशेष रूप से बाह्य स्नेह चिकित्सा, बाह्य बस्ती, शिरोधारा और पिझिचिल की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी और प्रैक्टिकल प्रदर्शन भी किया।
वहीं, डॉ. जितेन्द्र सामल ने "आभ्यंतर स्नेह" विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें अच्छ स्नेह व विचरण स्नेह की मात्रा, औषधि चयन, अनुपान एवं आहार संबंधी नियमों पर चर्चा की। उन्होंने स्नेहपान की मात्रा के मानकीकरण, कोष्ठ परीक्षा, संकेत एवं प्रतिषेध को भी विस्तार से समझाया।
इस छह दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न रोगों के उपचार में पंचकर्म की भूमिका और तकनीकी पहलुओं पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण देंगे।
बाइट - प्रो. गोपेश मंगल, पंचकर्मा विभागाध्यक्ष
बाइट - डॉ समिधा शर्मा, आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर,
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowSept 01, 2025 12:21:08Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में अछरू माता के प्रति एक भक्त की अटूट श्रद्धा और विश्वास देखने को मिला, यहां निवाड़ी तहसील के ग्राम देवरी वमनऊ निवासी भागचंद अहिरवार ने 52 किलोमीटर दूर से दंडवत करते हुए अछरू माता के दरबार में पहुंचा, भागचंद ने बताया की उसने 21 अगस्त से अपनी यात्रा प्रारंभ की थी, इसके पहले वह प्रतिवर्ष ओरछा के रामराजा सरकार के दरबार तक अपनी यात्रा करते थे, लेकिन इस बार उन्होंने विशेष रूप से अछरू माता के दरबार में दंडवत करते हुए जाने का संकल्प लिया था, यात्रा के दौरान जब भी वे राहगीरों या ग्रामीणों से मिलते हैं, तो लोग उन्हें श्रद्धा से भोजन पानी उपलब्ध कराते हैं, कई लोग आर्थिक सहयोग भी करते हैं, यदि कहीं भोजन की व्यवस्था नहीं होती है, तो वह उन्हीं पैसों से अपना इंतजाम कर लेते हैं, भागचंद का कहना है की उनकी यह विशेष इच्छा रही है की वह माता के दरबार में दंडवत करते हुए पहुंचे।
वाईट-1- भागचंद अहिरवार (भक्त)
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 01, 2025 12:20:52Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। ब्रेक
स्कूल के बाहर छात्र की पिटाई का वीडियो आया सामने। छात्र को विशेष समुदाय के लोग पीटते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। पुलिस मामले में दर्ज कर चुकी है दो नामजद 5 अज्ञात लोगों पर केस। रामकोट थाना क्षेत्र के रस्यौरा गांव का मामला।
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowSept 01, 2025 12:20:47Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला में भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग की 26 सड़कें बंद हैं तथा जल शक्ति विभाग की 48 पेयजल योजनाएं प्रभावित, उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी जानकारी कहा अभीतक जिला में 125 करोड़ से ज़्यादा का हुआ नुकसान तो बंद सड़कों व पेयजल योजनाओं की बहाली के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश का असर लगातार देखने को मिल रहा है. जी हाँ मानसून के दौरान जिला में अब तक लगभग 125 करोड़ रूपये से अधिक संपत्ति का नुकसान हुआ है, जिसमें लोक निर्माण विभाग का लगभग 90 करोड़, जलशक्ति विभाग का लगभग 25 करोड़ रूपये का नुकसान शामिल है। इसके अतिरिक्त बिजली बोर्ड तथा पशु पालन विभाग को भी नुकसान हुआ है। वहीं जिला में भारी बरसात के कारण लोक निर्माण विभाग की 26 सड़कें बंद हैं तथा जल शक्ति विभाग की 48 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा जिला में लगभग 2.69 करोड़ रूपये का संरचनात्मक नुकसान भी आंका गया है। इस बात कि जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि बरसात के कारण अब तक जिला में तीन पक्के घर, 10 कच्चे घर, चार दुकानें, चार स्टोर, 32 किचन, 6 शौचालय तथा 282 गौशालाएं भी प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा इस बरसात में अब तक विभिन्न कारणों से 18 लोगों की मृत्यु भी दर्ज हुई है. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को जहां बंद सड़कों को खोलने तथा पेयजल आपूर्ति योजनाओं को पुनः सुचारू बनाने के निर्देश दे दिए हैं तो वहीं जिला के सभी एसडीएम सहित राजस्व विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लोगों को हुए नुकसान का आकलन करने तथा राहत मैनुअल के तहत तुरंत राहत जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त भारी बरसात के कारण किसी का भी घर असुरक्षित होता है तो संबंधित एसडीएम को तुरंत ऐसे लोगों व परिवारों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाने तथा आपदा राहत मैनुअल के राहत तुरंत राहत उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है। वहीं राहुल कुमार ने कहा कि जिला में भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग भी समलेटू व थापना में भारी भूस्खलन के चलते प्रभावित हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों से यात्रा करते समय पूरी सतर्कता बरतने का भी आह्वान किया है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हेल्पलाइन 1077 या राज्य आपदा हेल्पलाइन 1070 पर संपर्क कर सकते हैं।
बाइट- राहुल कुमार, उपायुक्त बिलासपुर.
0
Report