Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balod491226

पिता ने कबाड़ से बनाई ई-बाइक, बेटे की स्कूल जाने की समस्या का हल

Oct 03, 2024 12:04:05
Jhalmala, Chhattisgarh

बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम दुचेरा के एक पिता संतोष साहू ने अपने बेटे के स्कूल जाने की परेशानियों को देखते हुए कबाड़ के सामान से एक ई-बाइक का निर्माण कर दिया। अब पूरे प्रदेश में यह ई-बाइक चर्चा का विषय बना हुआ है, संतोष साहू का पुत्र किशन साहू कक्षा आठवीं में अध्यनरत है और गांव से लगभग 20 किलोमीटर है। संतोष कुमार ने बताया कि बेटे के स्कूल जाने में काफी तकलीफ होती थी, कभी बस छूट जाता था, तो कभी वापस आने के लिए बस नहीं मिलता। इसलिए दिमाग लगाया इंटरनेट का सहारा लिया और बना दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Dec 27, 2025 13:00:19
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित हरिराम गारमेंट्स दुकान के सामने से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स कुर्सी पर बैठकर फोन से बात करने में मगन है, इस दौरान एक युवक आया और बड़े ही सफाई से कुर्सी पर टँगा बैग चुरा कर अपने साथ ले गया। बैग में 5 हजार रुपए के अलावा जरूरी कागजात रखे हुए थे। बैग चुराकर ले जाने वाले बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाश की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है। वी/ओ.1-पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठकर फोन से बात कर रहा था, तभी एक युवक आया और उसका बैग चुरा कर ले गया। उसने बताया कि बैग में उसके जरूरी कागजात और 5 हजार रुपए थे। पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाश की पहचान करने में जुटी है। ओर जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 27, 2025 12:56:11
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन में श्रद्धा एवं उल्लास से गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ संपन्न कर समागम का आयोजन किया गया। उरई के राठ रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से मुख्य समागम का आयोजन किया गया। समागम में रागी जत्था ने शब्द कीर्तन कर संगत को गुरु गोविंद सिंह के इतिहास का श्रवण कराया। गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाकर कीर्तन गायन कर संगत के लिए लंगर लगाया गया। संगत ने मत्था टेककर अरदास की। साथ ही संगत ने शब्द कीर्तन व गुरु गोविंद सिंह वाणी का गायन कर माहौल को भक्तिमय बनाया। समागम में सभी गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के संरक्षक सरदार हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह का बलिदान देश-दुनिया के अनोखे बलिदानों में शामिल है। जीवन के मूल्यों को कायम करते हुए गुरु गोविंद सिंह ने अपने समूचा परिवार को देश-धर्म की रक्षा के लिए न्योछावर कर दिया। गुरु गोविंद सिंह ने 1699 ई. में आनंदपुर साहिब, केशगढ़ साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की। गुरु के चारों साहिबजादे व माता गुजर कौर धर्म परिवर्तन न करते हुए शहीद हो गए। उनका बलिदान आज भी धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए ऊर्जा प्रदान करता है। हमें गुरु गोविंद सिंह के दिखाए आदर्शों पर चलना चाहिए।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 27, 2025 12:55:24
Noida, Uttar Pradesh:आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, असामाजिक तत्वों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए FIR दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरी दुनिया ने उन गुंडा तत्वों के वीडियो देखे हैं जो क्रिसमस मना रही महिलाओं को परेशान कर रहे थे. धमकियां दी गईं, गालियां दी गईं और डराया-धमकाया गया. बाद में SHO घटना वाली जगह पर गए, फिर भी कोई FIR दर्ज नहीं की गई. आज, मैंने अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. मैंने कुछ ऐसे आदमियों के नाम भी दिए हैं जिनकी पहचान वीडियो में की जा सकती है. इसलिए अगर आप यह FIR दर्ज नहीं करते हैं, तो हम कोर्ट जाएंगे.
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Dec 27, 2025 12:55:14
Jhabua, Madhya Pradesh:पेटलावद जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तारखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई बड़ी धांधली पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जी मीडिया में खबर आने के बाद जागी प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि तत्कालीन सचिव ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ दिलवाया। वही पात्र लोग आज भी परेशान हो रहे है। जी मीडिया में खबर आने के बाद हुई जांच में मिले प्रतिवेदन पर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह चौहान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तत्कालीन पंचायत सचिव हेमराज बारिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में बारिया का मुख्यालय जनपद पंचायत पेटलावद तय किया गया है। पेटलावद जनपद सीईओ गौरव जैन द्वारा गठित जांच दल पंचायत निरीक्षक ज्ञानसिंह चौहान की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सचिव हेमराज बारिया ने कुल 11 ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाया, जिनके पास पहले से ही पक्के मकान थे। इन लोगों के पक्के मकान होने के बावजूद पंचायत की लॉगिन आईडी से 'जियोटैग' कर सरकारी राशि स्वीकृत की गई। जांच में यह भी पाया गया कि 2 हितग्राही को पहली व दूसरी किस्त का भुगतान कर दिया गया, लेकिन मौके पर काम शुरू ही नहीं हुआ। सचिव बारिया को 9 दिसंबर को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने सफाई में कहा कि हितग्राहियों की 'समग्र आईडी' अलग होने के कारण उन्हें पात्र माना गया, लेकिन वे इसका कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर पाए। बाइट - ज्ञानसिंह चौहान,( पंचायत निरीक्षक) जांच अधिकारी
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 27, 2025 12:54:46
Munger, Bihar:गंगटा जंगल में साइड लेने के विवाद में ट्रक चालक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वाहन जब्त मुंगेर ; लक्ष्मीपुर गंगटा एनएच 333 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर गंगटा जंगल क्षेत्र में साइड लेने के दौरान हुए विवाद में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर लोझर गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद शिड्डू, पिता मोहम्मद दाऊद के रूप में हुई है। घटना उस समय घटी जब दो ट्रकों के बीच साइड लेने को लेकर नोकझोंक हुई और एक ट्रक का लुकिंग ग्लास टूट गया। इसी बात को लेकर दोनों चालकों में विवाद बढ़ गया। आरोप है कि एक ट्रक चालक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक चालक को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रक को गंगटा मोर चौक पर रोक लिया। हालांकि चालक वहां से फरार हो गया, जिसे करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, गंगटा थानापुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हवेली खड़गपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक कटिहार से ट्रक लेकर जमुई बालूलोढ करने जा रहा था। इसी दौरान गंगटा जंगल में सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक से साइड लेने के क्रम में यह हृदय विदारक घटना घट गई। इस संबंध में गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा आरोपी चालक लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा निवासी मिथलेश यादव को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद आगे की विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 27, 2025 12:54:28
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- शराब कारोबारियों का हैरतअंगेज कारनामा शर्ट के पार्सल बैग में रखे शर्ट के बीचों बीच से निकला शराब, मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शराब कारोबारी का इस कारनामा का हुआ खुलासा Anchor - मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारियों का हैरतअंगेज कारनामा देखने को मिला है,जहां शर्ट के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है,हालांकि इस कारवाई के दौरान किसी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. दरअसल उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को अहियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी मोतिहारी रोड में स्थित एक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की उनके ट्रांसपोर्ट में शर्ट का एक पार्सल पहुंचा है जो संदेहास्पद है.मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की एक विशेष टीम पुरानी मोतिहारी रोड स्थित श्री आजाद ट्रांसपोर्ट पर पहुंची,जहां शर्ट के पार्सल की खेप पहुंची थी और फिर उस पार्सल की जांच की गई तो उत्पाद विभाग भी दंग रह गई.जब बारीकी से पार्सल के अंदर रखे गए शर्ट की जांच की गई शर्ट के पैकिंग के अंदर से विदेशी शराब बोतले निकलने लगी.जिसके बाद पूरे पार्सल को उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त कर लिया.हालाकि जांच में पार्सल की बिल्टी भी जाली निकली अब उत्पाद विभाग पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरे मामले पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया की ट्रांसपोर्ट की सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट में पहुंची शर्ट के पार्सल से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है टीम मामले की जांच कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है.सबसे बड़ी बात है कि जिस तरीके से शर्ट के अंदर शराब को छुपा कर लाई गई थी यह अपने आप में अलग कारनामा है क्योंकि इस बिना स्कैनर के पकड़ना मुश्किल था लेकिन सूचना पक्की थी और बारीकी से शर्ट को पैकेट को खोला गया और उसके अंदर से एक शर्ट के अंदर करीब से बोतल शराब को छुपा कर रखी गई थी और फिर शर्ट को जिस तरीके से बाजारों में मोड़ कर बेचा जाता है, उस तरीके से मोड़कर रखा गया था. WT बाइट - दीपक कुमार सिंह इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग *इनपुट - मणितोष कुमार
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Dec 27, 2025 12:53:18
Bihar:गोपालगंज जिले के सासामुसा चीनी मिल को दुबारा शुरू करने के लिए चल रहा धरना प्रदर्शन आज 14 वे दिन समाप्त हो गया ,कुचायकोट विधायक अमरेंद्र पाण्डेय पप्पू के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त किया सासामुसा चीनी मिल बर्ष 2017 मे बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत हो गई थी जिसके बाद बंद हुआ मिल दुबारा शुरू हुआ फिर 2020 मे बंद हो गया मिल पर किसानों का 43 करोड़ रुपये बकाया है वही मजदूरों का करोड़ो रूपये बकाया है मिल पर सेंट्रल बैंक का लोन भी बकाया है मिल की नीलामी कर दी गई थी जिसके बाद किसानों ने मिल दुबारा शुरू करने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया कुचायकोट जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय ने गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की व मिल शुरू होने का आश्वासन मिला जिसके बाद विधायक पप्पू पाण्डेय सासामुसा मिल पहुँचे व किसानों का धरना समाप्त करवाया विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सासामुसा मिल चालू होगा किसानों व मजदूरों का बकाया भुगतान होगा मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपलोग धरना समाप्त करिए मिल शुरू होगा
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 27, 2025 12:52:49
Jalgaon, Maharashtra:शिंदे सेनेचे माजी महापौर ललित कोल्हे कारागृहातून लढणार जळगाव महापालिकेची निवडणूक. बोगस कॉल सेंटर प्रकरणी नाशिक कारागृहात असलेले शिंदे गटाचे माजी महापौर ललित कोल्हे जळगाव महानगरपालिकेची निवडणूक लढविणार आहेत. न्यायालयाने दि. २९ डिसेंबर ते दि. ३ जानेवारीदरम्यान त्यांना जळगाव कारागृहात आणण्याची परवानगी दिली. बोगस कॉल सेंटर प्रकरणात आरोपींचे दोषारोपपत्र न्यायालयात दाखल झाले आहे. त्यांनी उमेदवारी अर्ज आणि इतर प्रक्रिया पूर्ण करण्यासाठी जळगाव कारागृहात आणण्याची परवानगी मिळावी म्हणून अॅड. सागर चित्रे यांच्या मार्फत न्यायालयात अर्ज केला होता. परवानगी मिळल्याची माहिती वकिलांनी दिली. तसेच ललित कोल्हे यांना कोणत्याही माध्यमांशी बोलण्यावर न्यायालयाने बंदी घातली आहे. प्रभाग क्रमांक ११ मध्ये त्यांच्याविषयी सहानुभूती असून जनतेचे प्रेम कमी झालेलं नाही त्यामुळे निवडणूक लढण्याचा मार्ग मोकळा झाला असल्याची माहिती शिवसेनेच्या नेत्या सरिता माळी यांनी दिली.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 27, 2025 12:52:32
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल खाटूश्यामजी में मासिक मेले नववर्ष और एकादशी के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने बड़ा निर्णय लिया है। 27 दिसम्बर से 5 जनवरी तक बाबा श्याम के वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान बाबा पार्किंग सहित अन्य मार्गों से करवाए जाने वाले सभी प्रकार के वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। मंदिर कमेटी और प्रशासन ने यह फैसला वीआईपी दर्शनों की आड़ में सक्रिय लपका गिरोह पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लिया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह श्रद्धालुओं से दर्शन के नाम पर 500 से 1000 रुपये तक की अवैध वसूली कर रहा था जिससे न केवल भक्त ठगे जा रहे थे बल्कि श्रीश्याम मंदिर कमेटी की छवि भी धूमिल हो रही थी। गौरतलब है कि 22 दिसम्बर को पुलिस ने लपका गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार भी किया था। इससे पहले भी वीआईपी दर्शनों के नाम पर पैसे वसूलने वाले कई लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है। श्रीश्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मासिक मेला और नववर्ष पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि खाटूधाम में आने वाले प्रत्येक भक्त के लिए समान दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालु अब 75 फीट की 14 लाइनों से गुजरते हुए बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालु से अपील की कि वे लपका गिरोह के झांसे में न आएं और दर्शन के नाम पर किसी को भी पैसे न दें। यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत मंदिर कमेटी या पुलिस प्रशासन को सूचना दें। दर्शन व्यवस्था पूरी तरह से प्रशासन और मंदिर कमेटी द्वारा ही संचालित की जा रही है। सरकारी विभाग अपने कर्मचारियों के दर्शन की व्यवस्था करते हैं लेकिन विभागों की ओर से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। ऐसे में विप दर्शन के नाम पर पैसे वसूलने का मामला पूरी तरह जांच का विषय है। उल्लेखनीय है कि 30 दिसम्बर को एकादशी, वीकेंड और नववर्ष के चलते खाटूश्यामजी में अगले 10 दिनों तक भारी भीड़ रहने की संभावना है। नए साल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटूधाम पहुंचेंगे। इसे देखते हुए मंदिर कमेटी और प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, ताकि हर भक्त को शांतिपूर्ण और सुरक्षित दर्शन मिल सकें।
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 27, 2025 12:52:10
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर में माओवाद का दायरा लगातार सिकुड़ता चला जा रहा है, ऐसे में अब वन विभाग ने लंबे समय तक تھے पहुंचविहिन इलाकों में अपनी पहुंच बनाने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है, बस्तर वनों से आच्छादित क्षेत्र रहा है, लेकिन बस्तर के वनों की रक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले निचले स्तर के वन कर्मचारियों की पहुंच इन इलाकों में सीमित है, वन विभाग ने निर्णय लिया है कि अब बस्तर के उन पहुंच विहीन इलाकों में विभाग वन विभाग के निचले स्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए सामूहिक रूप से सुविधाएं विकसित करेगा, विभाग के द्वारा पहुंच विहीन इलाकों में 5 से 6 क्वाटर बनाएं जाएंगे जहां वन रक्षक, बिट फॉरेस्ट ऑफिसर एवं सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर एक साथ निवास कर सकेंगे 3 से 4 गांव के बीच इन अनुकूल वातावरण वाले क्वाटर का निर्माण होगा, स्थानीय स्तर पर निवास स्थान रहने से कर्मचारियों और अधिकारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय रह पाएंगे, फिलहाल वन विभाग ने जगदलपुर वन वृत्त में दो दर्जन ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन किया हैं जहां वन कर्मियों के लिए क्वाटर बनाएं जा सकते है। बता दें कि जगदलपुर वन वृत्त क्षेत्र में बस्तर संभाग का बीजापुर, दंतेवाड़ा सुकमा और बस्तर जिला आता है。
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 27, 2025 12:51:05
:Bandipora: Hajin Farmers Protest Embankment Construction, Alleged Encroachment on Private Land. Residents and farmers of the Hajin Sonawari area in Bandipora district on Saturday staged a peaceful protest, expressing serious concern over ongoing construction of embankments in the region. The protesters alleged that during the demarcation process, official markings were placed inside their privately owned land, triggering fear and uncertainty among local landholders. The farmers clarified that they were not opposed to development projects, especially those aimed at employment generation. However, they questioned why their private land was being affected when, according to them, sufficient forest land was available for such construction. They urged the WUCMA department to utilise its own forest land for the embankment work instead of encroaching upon privately held properties. "We seek justice and urge the authorities to realign the embankment without snatching our land," the farmers said. Meanwhile, senior Apni Party leader Imtiyaz Parray visited the site and interacted with the affected farmers. He urged the authorities to temporarily halt the work and initiate a fresh demarcation to safeguard the interests of the farming community. Parray said he was not against development in forest areas, noting that such projects could generate employment if developed as tourist destinations. However, he stressed that development must not come at the cost of farmers’ land and livelihoods. When contacted, WUCMA officials said the construction was being carried out on the basis of orders from the High Court and maintained that there was no dispute with the farmers regarding ownership of their land.
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 27, 2025 12:50:54
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top