Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balod491226

बालोद में आयरन ओर से भरी ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Sept 17, 2024 07:41:15
Balod, Chhattisgarh

बालोद जिले में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक आयरन ओर लेकर जा रहा था। हादसा राजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी टोला मोड़ के पास हुआ। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Jan 24, 2026 09:25:52
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) गोरक्षा दल व गोसेवकों की बड़ी कार्रवाई, सूझबूझ से बूचड़खाने जाने बचाया गया करीब 90 गायों को, कन्टेनर चालक को ले जाया गया थाने। करीब 90 गायों को बूचड़खाने ले जाई जा रही थी। डाक पार्सल लिखे हुए एक कन्टेनर में गायों को गो सेवकों की सूझबूझ के चलते बचा लिया गया। मोईकलां से गुजरे कन्टेनर के ब्रेकर पर कुछ युवाओं ने भीतर आवाज सुनी। गौ रक्षक दल के सदस्यों ने कन्टेनर का पीछा शुरू किया। खानपुर के गौ सेवा दल के सदस्य सूचना मिलते ही आगे बढ़े। मोईकलां के युवक 10 किमी पीछा कर चीकली गांव के पास कन्टेनर को रोक सके। चालक का संतुलन बिगड़ने से कंटेनर रोड से नीचे उतर गया। मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने कंटेनर खोला और लगभग 90 गायें डबल डेकर कन्टेनर में मिलीं। Meg highway पर 2 किमी जाम लग गया। चालक ने स्वीकार किया कि गायें बूचड़खाने ले जानी थीं। चालक को थाने ले गई। गायों को खानपुर गौशाला पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Jan 24, 2026 09:25:36
Ahmedabad, Gujarat:આમધ્રાદ્ા. અલ્પેશ ઠાકોર કરશે શક્તિ પ્રદર્શન ? ગાંધીનગર ખાતે યોજશે સામાજિક સંમેલન પ્રથમ વગર રાતે યોજાઈ રહ્યું હોય તે આ ઠાકોર સમાજનું સમેલન અભ્યુદયના નામે સામાજિક સંમેલન ૨૬ જાન્યુઆરી રાતે ૩ વાગે કરશે સંમેલન જે સવાર સુધી ચાલશે સામાજિકucci મુદ્દાઓ પર અગાઉ પણ કરી ચૂક્યા છે અલ્પેશ ઠાકોર સંમેલન ગાંધીનગર રામકથા મેદાન ખાતે યોજાશે સંમેલન સમેલન ને લઈને અલ્પેશ ઠાકોરે પ્રેસ કરીને કરી જાહેરાત સમાજને જાગૃત બની રહ્યો છે અંધકાર માંથી બહાર આવી રહ્યો છે અને રાતથી દ્વાર સુધી સમેલન ચાલવાનું છે તેને લઈને અંધકાર થી ઉજાશ સુધીનું આ સમેલન રાતે યોજવામાં આવ્યું સંમેલનમાં સામાજિક મુદા સાથે અંદાજે 100 કરોડના ખર્ચે અડાલજ સરદાર ધામ થી 1 km દૂર બનનાર સરસ્વતી ધામના ભૂમિપુજનની જાહેરાત સરસ્વતી ધામમાં લાયબરેરી. Upsc અને gpsc ના કલાસ. એક્ઝામ તૈયારી અને ટ્રેનિંગ સેન્ટર બનશે સરકારે બજારના ભાવ સામે 50 ટકા ભાવે 11000 ચોરસ મીટર જમીન આપીને. વિદેશ ભણવા અને રોજગાર માટેનું માર્ગદર્શન અપાશે પ્રાઇવેર સેકટરમાં રોજગાર માટેના માર્ગદર્શન સેન્ટર ક્ષ્ત્રીય ઠાકોર સમાજ ને દિશા આપનાર ભવન હશે જ્યાં તમામ સમાજ ને આવરી લેવાશે 2 હજાર દીકરા અને દીકરીને રહેવા લાયક હોસ્ટેલ તૈયાર થશે સમેલનમાં અંદાજે 1 લાખ ઉપર લોકોનો અંદાજ 7 હજાર ગામ માંથી વોલેન્ટીયર આવશે 15 વર્ષ પહેલાં ક્ષત્રિય ઠાકોર સમાજ સંગઠન ની શરુઆત થઈ જ્યાં હાલ 6 હજાર ઉપર ગ્રામ સમિતિ સક્રિય gાંધીએમા અંગે ગાંધીનગરના 20 થી વધુ ગામના લોકો જમવાની વ્યવસ્થા ઉપાડી બોર્ડરના 8 તાલુકાના 300 ઉપર ગામ માંથી 500 વાહનમાં 10 હજાર ઉપર લોકો આવશે કચ્છ માંથી 15 થી વધુ વાહન માંથી લોકોનો આવવાનો અંદાજ સમેલનમાં પાટીદાર. બ્રાહ્મણ. રાજપૂત. ચૌધરી. દરબાર. રબારી સમાજ સહિત અન્ય સમાજના લોકો નાસ્તા સહિત ની વ્યવસ્થા કરશે બાઈટ મૂદા.... 15 વર્ષ પહેલાં થી સમાજ જાગૃત બને અને વિકાસ થાય તે માટેના કામ કરાઈ રહ્યા છે વ્યસન મુક્તિ નો મુદ્દો ઉપાડયો અને આજે મોટી સંખ્યામાં વ્યસન મુક્તિ આવી 15 વર્ષમાં સમાજમાં શિક્ષણ વધ્યું છે અને પરિવાર પણ સજાગ બન્યા છે સ્વામિનારાયણ સંપ્રદાય ને માનનાર સુખી છે જે અંધશ્રદ્ધામાં નથી પડતા તેમાંથી શીખવાની જરૂર દરેક সমাজની સંસ્થાઓ છે ત્યારે મારા સમાજનું એક ધામ બને તે પ્રયાસ જે મારા વિસ્તારમાં બની રહ્યું છે બજારના 50 ટકા ભાવે સરકારે અમને જમીન આપી તે માટે સરકાર નો આભાર જે સમાજ વિકસિત બને તે માર્ગદર્શન આપે તે અપીલ રાતે 3 વાગે જ સમેલન કેમ એટલે કેમ કે અમે સુતા નથી અમે જાગ્યા છીએ તે છે. અમારો સમાજ એક છે અને દરેક ને પ્રેમ કરે છે સમાજ ને સુરક્ષિત કરવા શૈક્ષણિક ક્રાંતિ માટે એકઠા થઇ રહ્યા છે ડિયોદરમાં બંધારણ બનાવુ છે તે 크ાંતિ આવી છે સમાજ બદીઓમાં સપડાયેલા નથી તેમાંથી બહાર આવ્યો બંધારણ થી કેટલાક દુઃખી થયા હોય અમે એવો નથી કરી રહ્યું આવનારે સમયમાં તેનો વાત કરી હલ લાવીશું અડાલજ પાસે સરસ્વતી ધામ ખાતે વિવિધ સુવિધા સમાજ માટે ઉપભ્રુ કરી રહ્યા છે જેનાથી સમાજના વિકાસ સાથે روزગારી ઉભી થશે ભૂમિપૂજન 10 વર્ષથી નાના 11 દીકરા અને દીકરીઓ સાથે કરીશું કેમ કે તે ભવન તેમના માટે બનનાર છે 2016 gmdc ખાતે સમલેન થયું હતું જ્યાં વ્યસન મુક્તિની વાત કરી અને હવે 10 વર્ષ બાદ સંમેલનમાં શિક્ષણ ની话 કરીશું આ શક્તિ પ્રદર્શન નહિ પણ સમાજ ની એકતા છે
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 24, 2026 09:25:18
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 24, 2026 09:25:09
Jhajjar, Haryana:झज्जर की अक्षिता गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति मुर्म् के साथ रहेंगी भारतीय वायू सेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट हैं अक्षिता झज्जर।' कासनी गावं निवासी अक्षिता धनखड़ का नाम आज पूरे देश में गूंज रहा है। वह भारतीय वायु सेवा की फ्लाइट लेफ्टिनेंट है और गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ रहेगी अक्षिता ने बताया कि वह बचपन में गणतंत्र दिवस की परेड देखी थी और कर्तव्य पथ पर खड़े होने का सपना देखी थी पिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था उनकी कहानी सुनकर वर्दी पहनने का सपना पक्का हो गया बचपन की यादें ही कैरियर का आधार बनी अक्षिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में पढ़ाई की एनसीसी नेशनल कैडेट कोर में हिस्सा लिया अक्षिता ने मेहनत से क्रेडिट सजेर्ट मेजर का रैंक हासिल किया एनसीसी यूनिट ने उन्हें एक्स सीएसएम कहकर याद किया क्योंकि उन्होंने साथी कैडेट्स को उदाहरण से प्रेरित किया सीसी की मिलिट्री जैसी ट्रेनिंग ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से सुना के लिए तैयार किया अक्षिता ने बताया कि यह उनके लिए ग्रहों का शरण है जहां उनका देश की राष्ट्रपति के साथ तिरंगा झंडा फहराने का मौका मिला है राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद 27 तोपों की सलामी भी दी जाएगी अक्षिता की माता सुनीता ने भी इसे गौरव का क्षण बताया है
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Jan 24, 2026 09:24:50
Mumbai, Maharashtra:मुंबई का जावेरी बाजार अपने सोने और चांदी के काम के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। एक अंदाज़ के मुताबिक यहाँ करीब 5 लाख मजदूर दूसरे राज्यों से आकर काम करते हैं, उनमें से भी पश्चिम बंगाल से आकर काम करने वाले मजदूर सबसे ज़्यादा हैं। ये ही वह मजदूर होते हैं जो सोने और चांदी के Nayab design के गहने अपने हाथों से बनाते हैं, जिसे मशीन से बनाना मुमकिन नहीं है। लेकिन अब सोने और चांदी की कीमतों में हो रिकॉर्ड वृद्धि इनके भविष्य के लिए खतरा बन गई है। अनिल जैन की इसी जावेरी बाजार में बरसों पुरानी दुकान है। अनिल जैन अपने ज्वेलरी इन्हीं बाहर से आये मजदूरों से बनवाते हैं, ये उन्हें गोल्ड या सिल्वर मुहैया करवाते हैं जिन पर ये मजदूर काम करते हैं। अब अनिल जैन बताते हैं ki पिछले 4-5 महीनों में बढ़ती कीमतों के चलते काम बहुत कम हो गया है जिसकी वजह से ये भी मजदूरों को काम नहीं दे पा रहे हैं। जब हम उस जगह पहुंचे जहाँ ये बाहर से आये हुए मजदूर रहते भी हैं, काम भी करते हैं। एक कमरे को partition की मदद से दो कमरों में तब्दील किया गया है। एक कमरे में 5 लोग और दूसरे कमरे में 5 लोग रहते हैं। इस पूरे कमरे का महीने का किराया 25,000 रुपए है, जबकि लाइट बिल के 4,000-5,000 रुपए चले जाते हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले पुलक फूलमाली 15 साल पहले मुंबई आए थे तब से यही रहकर ये काम सीख रहे हैं। इनका कहना है कि पहले घर पर 7,000-8,000 रुपए भेजते थे जो अब बिलकुल बंद हो चुका है। पुलक गोल्ड का काम करते हैं, इनके मुताबिक अब तो सिर्फ गुज़ारे भत्ते का ही पैसा बच पा रहा है। घर पर माँ और पिता हैं जिनकी देखभाल इनके बड़े भाई कर रहे हैं। पीजूष कांतिकार भी पश्चिम बंगाल के मदनीपुर के रहने वाले हैं, ये करीब 23 साल पहले मुंबई में आए थेl अब यहाँ चांदी का काम करते हैं। मदनीपुर में इनके माँ, पिता, एक पत्नी और दो बच्चियाँ हैं। ये भी पहले घर पर 7,000-8,000 रुपए महीने के भेज दिया करते थे जिससे बच्चो की पढ़ाई और माँ पिता के स्वास्थ्य के देखभाल हो जाती थी लेकिन अब ये महीने में सिर्फ 1,000-2,000 ही भेज पा रहे हैं क्योंकि चांदी 3 लाख के पार हो चुकी है और अब कोई व्यापारी चांदी का ज्यादा काम नहीं कर रहा है। इनकी कमाई काम के हिसाब से ही होती है इसलिए काम कम है तो पैसा भी नहीं बच पा रहा है
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jan 24, 2026 09:23:53
Gaya, Bihar:बौद्ध महोत्सव 2026 के समापन के शुभ अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन ज्ञान की नगरी बोधगया में आयोजित तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव 2026 के तीसरे और अंतिम दिन महाबोधि मंदिर परिसर स्थित मेडिटेशन पार्क में एक 'सर्वधर्म प्रार्थना सभा' का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का आयोजन बिहार पर्यटन, गया जिला प्रशासन और बोधगया टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी (BTMC) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस कार्यक्रम में बोधगया और गया के विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों—जिनमें बौद्ध, हिंदू, ईसाई, इस्लाम, सिख, ज Jain और ब्रह्माकुमारी शामिल थे—ने इस प्रार्थना सभा में भाग लिया। सभी प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार प्रार्थनाएँ कीं और शांति, सद्भाव एवं समस्त जीवित प्राणियों के कल्याण के प्रति साझा प्रतिबद्धता दोहराई। धार्मिक गुरुओं ने विचार व्यक्त किए कि विभाजनकारी दुनिया में ऐसे आयोजन सह-अस्तित्व, आपसी समझ और आध्यात्मिक एकजुटता का एक शक्तिशाली संदेश देते हैं। प्रार्थना शुरू होने से पूर्व, बीटीएमसी (BTMC) की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी, पूर्व सचिव एवं सलाहकार बोर्ड के सदस्य श्री एन. दोरजी के साथ मिलकर सभी धर्मगुरुओं का 'खादा' भेंट कर स्वागत किया। प्रार्थना सभा की औपचारिक शुरुआत महाबोधि मंदिर के मुख्य भिक्षु के द्वारा वेन. धम्माधीरो (सदस्य, बीटीएमसी), वेन. भिक्षु दीनानंद और वेन. डॉ. भिक्षु मनोज के साथ दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में आए धर्मगुरुओं को स्मृति चिह्न के रूप में महाबोधि मंदिर कैलेंडर 2026 और 'प्रज्ञा' (PRAJNA) की प्रतियां भेंट की गईं।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Jan 24, 2026 09:23:36
CHANDI, Harnaut, Bihar:बिहार शरीफ के आईएमए हॉल में आज एक अजीब नज़ारा देखने को मिला, जहाँ जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती तो मनाई गई, लेकिन बिना जोश, बिना भीड़ और लगभग बिना कार्यकर्ताओं के। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं। उनकी जयंती पर हर साल समाजवादी मूल्यों और आदर्शों पर चलने की शपथ ली जाती है। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में ही जदयू कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन से दूरी बना ली। सभागार के अंदर कुर्सियाँ लगी थीं पूरे 225, लेकिन मौजूद थे सिर्फ 36 कार्यकर्ता। बाक़ी कुर्सियाँ खाली रह गयीं और कई जदयू कार्यकर्ता कार्यक्रम के अंदर जाने के बजाय बाहर धूप का आनंद लेते नज़र आए। सत्ता पक्ष के विधायक हों या नगर अध्यक्ष, कोई भी एक सभागार तक नहीं भर सका। ऐसा लगा मानो कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों से जदयू कार्यकर्ता ही भागते नज़र आ रहे हों। जहाँ श्रद्धांजलि होनी चाहिए थी, वहाँ अनुपस्थिति ने दर्द दे दिया। हालाँकि पार्टी अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने खाली कुर्सियों पर सफ़ाई दी, उनका कहना है कि पूरे प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई जा रही थी, इसी वजह से हॉल खाली रहा। लेकिन इस पूरे मामले की ज़िम्मेदारी उन्होंने नगर अध्यक्ष मोहम्मद गुलरेज अंसारी पर डाल दी। सवाल यह उठता है कि क्या कर्पूरी ठाकुर सिर्फ भाषणों तक सीमित रह गए हैं, और क्या जदयू कार्यकर्ताओं में अब उनके आदर्शों के लिए वो सम्मान नहीं बचा?
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 24, 2026 09:23:15
Munger, Bihar:मुंगेर: 26 जनवरी को लेकर पोलो मैदान में चल रहे परेड पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया। अंतिम दिन जिलाधिकारी निखिल धनराज एसपी सैयद इमरान मसूद के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद डीएम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर बैजनाथ गर्ल स्कूल की छात्रा द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत की गयी वहीं डीएवी स्कूल मुंगेर के द्वारा बैंड धुन परेड समारोह में प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर फॉलो मैदान में हर वर्ष झंडोतोलन किया जाता है इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और जिसका आज निरीक्षण भी किया गया। वहीं डीएम ने बताया कि 26 जनवरी के दिन पोलो मैदान में समारोह के दौरान जिले में जो बेहतर काम करने वाले कर्मियों पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं एसपी के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सभी जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसके लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जबकि 26 जनवरी को पोलो मैदान में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस जवानों के तैनाती रहेगी और शहर में भी सभी थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह लगातार अपने थाना क्षेत्र में गस्ती करते रहेंगे। बताना दें कि पोलो मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर जोर से तैयारी की जा रही है और इस बार कई विभागों द्वार विभाग के द्वारा झांकी निकाली जाएगी जो पोलो मैदान में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही पोलो मैदान में तिरंगा झंडा की थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 24, 2026 09:22:36
Noida, Uttar Pradesh:सहारनपुर में ज्वैलरी शोरूम चोरी, लापरवाही पर चौकी प्रभारी व सिपाही निलंबित सहारनपुर में देर रात्रि थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत कैरेटलाइन डायमंड/ज्वैलरी शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात संबंधित चौकी प्रभारी और रात्रि ड्यूटी में मौजूद मुख्य आरक्षी द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता और उदासीनता बरती गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित चौकी प्रभारी एवं ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस की 05 विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही घटना के खुलासे का दावा किया जा रहा है。
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 09:22:25
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजी पुरम मोहल्ले में शनिवार देर रात आकाशीय बिजली गिरी। तेज गर्जना और चमक के साथ यह बिजली एक विशाल पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। इसका असर आसपास के दर्जनों घरों पर पड़ा। स्थानीय निवासी शिवानी वर्मा ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि लोगों को लगा जैसे कोई बड़ा विस्फोट हुआ हो। इस घटना से मोहल्ले के कई घरों की बिजली वायरिंग प्रभावित हुई। बिजली गिरने के परिणामस्वरूप, दर्जनों घरों के बिजली मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और इनवर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। कई घरों में बिजली बोर्ड से चिंगारियां निकलने लगीं, जिससे आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया। घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मोहल्ला निवासी संजय रस्तोगी ने बताया कि तेज धमाके से उनका परिवार घबरा गया। श्वेता वर्मा ने जानकारी दी कि उनके घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और बिजली का मीटर जल गए हैं, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। बच्चों में भी भय व्याप्त हो गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद मौसम साफ था। हालांकि, शनिवार रात अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान आधी रात के करीब शिवाजी पुरम में यह घटना हुई। आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ की कई डालियां टूटकर सड़क पर आ गिरीं, जिससे कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 24, 2026 09:22:02
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- पुलिस का ऑपरेशन स्वच्छता, दो बाइक से गुजरात शराब तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, 19 कार्टन शराब जब्त एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने धम्बोला थाना क्षेत्र में सरथुना- डुका मार्ग पर दो अलग-अलग बाइक पर गुजरात शराब तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | डीएसटी ने दोनों तस्करों के कब्जे से शराब के 19 कार्टन जब्त किये है | इधर कार्रवाई के बाद डीएसटी ने तस्कर, शराब व दो बाइक धम्बोला पुलिस को सौपे है | धम्बोला पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिये डीएसटी को धम्बोला थाना क्षेत्र में सरथुना-डुका मार्ग से गुजरात शराब तस्करी की सुचना मिली थी | जिस पर डीएसटी की टीम ने सरथुना-डुका मार्ग पर नाकेबंदी शुरू की | इस दौरान दो बाइक को रुकवाया गया | दोनों बाइक पर व साइड में कट्टे लटके हुए थे | जिस पर डीएसटी ने कट्टों की तलाशी ली तो उसमे शराब भरी हुई थी | शराब परिवहन के सम्बन्ध में जब दोनों बाइक सवार से पूछा गया तो कोई जवाब नहीं दे पाए और न ही उनके पास शराब परिवहन के कोई दस्तावेज मिले | जिस पर पुलिस ने गुजरात निवासी रसीक भाई और सरथुना निवासी भवानीसिंह डामोर को डिटेन किया और दोनों के कब्जे से शराब के 19 कार्टन व दोनों बाइक जब्त की | इधर कार्रवाई के बाद डीएसटी ने तस्कर, शराब व दो बाइक धम्बोला थाना पुलिस को सुपुर्द किये | धम्भोला थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया | पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है |
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 24, 2026 09:21:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top