Back
डायरिया संक्रमित पति की देखभाल करने गई थी पत्नी, अब दोनों की गई जान
Jagtara, Chhattisgarh
बालोद जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां पर जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत से लगे ग्राम टिकरी में डायरिया की चपेट में आने से पति-पत्नी की जान चले गई। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की जान गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों का राजनांदगांव में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते 22 सितंबर से डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है हालत बदतर होते जा रहे हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर के दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। जहां रामजी यादव और संजय कुमार दोनों पक्ष के लोग पुरानी रंजिश और आपसी कहासुनी को लेकर के जमकर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वही नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा संजय कुमार के तहरीर पर रामजी यादव, राहुल यादव, लालजी यादव, विक्रम यादव, उमेश यादव, अखिलेश यादव और रवि के खिलाफ मारपीट गाली गलौज समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट के दौरान संजय कुमार,पत्नी लक्ष्मी, बेटे सनी, सूरज और घर के श्याम बाबू को चोटें आई हैं। सभी घायलों का नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज कराया गया है।
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में नाले में बुजुर्ग का शव मिलने से फैली सनसनी,
नशे की हालत में नाले में गिरने से हुई मौत, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस,
पुलिस के मुताबिक शराब का नशे का आदी बताया जा रहा म्रतक बुजुर्ग,
मौके फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची सीओ सिटी,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड का मामला।
बाइट:- अर्चना सिंह-- सीओ सिटी उरई
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
-उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में संचारी रोग अभियान की हुई शुरुआत
-डिप्टी सीएम फील्ड में उतरे, घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक
-उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया घर-घर दस्तक अभियान का प्रारंभ
-13 विभागों के समन्वय के साथ एक से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
-वर्ष में तीन बार चलाया जाता है यह विशेष अभियानः ब्रजेश पाठक
-मच्छर जनित रोगों पर सरकार का वार, डिप्टी सीएम की जनता से अपील
-कहा, सब मिल कर हराएंगे डेंगू और मलेरिया, जनता का मिल रहा साथ
0
Share
Report
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल , यमुना में अचानक आया पानी, करनाल के ढाकवाला के नजदीक माइनिंग एरिया में खड़े 3 डम्पर पानी में डूबे, 2 ड्राइवर का सुरक्षित निकाला बाहर, डूबे हुए डम्परों को पानी से बाहर निलाकने के लिए का किया जा रहा है प्रयास,
वीओ-1-
वहा पर मौजूद लक्ष्मीचंद ने जानकारी देते हुए बताया माइनिंग एरिया में अचानक पानी आ गया डंपरों के अंदर दो ड्राइवर सो रहे थे उन्हें पता नही लगा पानी अचानक आ गया। दोनों ड्राइवरों को किश्ती के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, गाड़ियों को भी बाहर निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया यमुना के साथ लगता एरिया जहां पर मीनिंग जॉन है। पहाड़ों में काफी बरसात हो रही है जिस कारण अचानक यह पानी किस तरह से पहुँचा जानकारी प्राप्त नही हुई है। जैसे ही यमुना में पानी आता है। मीनिंग जोन में वैसे ही मीनिंग बंद कर दी जाती है आज शाम से ही मीनिंग बंद कर दी जाएगी,
बाइट- 1- लख्मीचंद माइनिंग एरिया में मौजूद व्यक्ति
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर-जोधपुर के देवातड़ा गांव के पीएमश्री राउमावि में राजस्थान में 10 वी बोर्ड का परिणाम सबसे कम रहने पर ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सरपंच लालसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बडी संख्या में लोग स्कूल का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्थान में 10 वी बोर्ड का रिजल्ट सबसे कम रहा,जबकि राज्य सरकार की ओर से 50 लाख से ज्यादा का सहयोग राशि स्कूल को मिली। इसके साथ ही प्रिंसिपल व सभी स्टाफ के लेट आने को मुद्दा बनाया गया है। दसवी का परिणाम 42 मे से 30 छात्र फेल हो गए है। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार खरताराम चौधरी,सीबीईओ अलपुराम टाक,नायब तहसीलदार सुरेश विश्नोई, आरपी भागीरथ कड़वासड़ा की वार्ता करने पहुंचे लेकिन वार्ता विफल रही। पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा लेकिन ग्रामीण पूरे स्कूल के स्टॉफ को हटाने की मांग पर अडे हुए है। वही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रिसिंपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0107ZDN_KTH_JAL_BHARAW_R
कैथल में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलभराव से हलकान शहर, नगर परिषद की सफाई व्यवस्था फेल.
कैथल: शहर में थोड़ी देर की बारिश ने प्रशासन के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी। जी मीडिया की टीम ने कैथल के कई इलाकों का दौरा किया, जहां बाढ़ जैसे हालात नजर आए। सड़कों पर जलभराव के कारण पैदल चलना तो दूर, वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो गया। प्रशासन और नगर परिषद बारिश से पहले नालों की सफाई के दावे करती रही, डीसी तक सड़कों पर निरीक्षण के लिए उतरीं, लेकिन हकीकत में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी हुई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के पास सफाई कर्मचारियों की भारी कमी है और नई भर्ती भी नहीं की जा रही। लोगों ने इसे गड़बड़ी और घोटाले का नतीजा बताया, जिसका खामियाजा कैथल की जनता भुगत रही है। नगर परिषद की नाकामी से नाराज अब ठोस7 कदम और पारदर्शी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं
Byte Public
Wt Reporter Vipin Sharma
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
विरोध किया।
एंकर
सीकर जिले की पलसाना पंचायत समिति के धींगपुर गांव में सीसी सड़क निर्माण के दौरान अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां महिलाओं के जेसीबी के सामने लेटने के और लोगों के विरोध करने के वीडियो सामने आए हैं। घटना एक दिन पहले की बताई जा रही है इसको लेकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इस दौरान लोगों की तहसीलदार के साथ बहस हुई इसका भी वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव में सीसी सड़क और इंटरलॉक लगाने का काम चल रहा है इसके बीच में अतिक्रमण की शिकायत विकास अधिकारी ने तहसीलदार को की थी। जब प्रशासन की टीम वहां पर पहुंची तो लोगों ने विरोध किया और काम नहीं करने दिया इसको लेकर राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर के ओसियां क्षेत्र से गुजरने वाली भारत माला रोड पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परिवहन की जा रही बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां जब्त की है। शातिर तस्करों ने पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। ओसियां के निकटवर्ती सिरमंडी पुलिया के पास आबकारी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। देर रात तक शराब की पेटियों की गिनती जारी रही। आबकारी निरोधक दल (जोधपुर संभाग) के उपायुक्त अरविंद प्रताप सिंह ने बताया- आबकारी विभाग को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से गुजरात की ओर चंडीगढ़ निर्मित शराब से भरी एक ट्रक जा रही है। पुख्ता सूचना के आधार पर सिंह के साथ आबकारी अधिकारी हुकम सिंह सोढा की अगुवाई में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने भारत माला रोड पर सिरमंडी पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान चिन्हित ट्रक को रुकवाकर जब तलाशी ली गई, तो उसमें पुराने कपड़ों की गांठों के नीचे छुपाकर अवैध शराब के कार्टन रखे हुए पाए गए। ओसियां आबकारी थानाधिकारी घीसाराम चौधरी ने ट्रक चालक मुलाराम जाट निवासी बायतु को मौके से गिरफ्तार किया। ट्रक को आबकारी थाना ओसियां लाकर उसमें बरामद शराब की गिनती की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। ट्रक से अवैध रूप से शराब गुजरात लेकर जाने की सूचना मिली थी। आरोपी से शराब तस्करों के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकें।
बाइट अरविंद प्रताप सिंह डिप्टी कमिश्नर आबकारी विभाग
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,
अलवर शहर में आज सुबह से ही बारिश का दौर चालू है. सुबह 6:30 बजे से शुरू हुई बारिश 9:00 बजे तक मूसलाधार के रूप में बरसती रही. शहर में हालात यह हो गए की बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. अलवर शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं बचा. जो पानी में डूबा हुआ नहीं हो .सुबह 6:30 से शुरू हुई बारिश ने यातायात पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया घरों में पानी भर गया .दुकानों में पानी भर गया ,यहां तक की सरकारी आवास भी अछूते नहीं रहे. अंदर तक पानी घुस गया. जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .अलवर शहर के होप सर्कस, घंटाघर ,बजाज बाजार ,सराफा बाजार, अशोक टॉकीज, बस स्टैंड ,स्वर्ग रोड एस एम डी चौराहा सहित कई मार्गों पर पानी दो-दो फीट तक भर गया. चूड़ी मार्केट में दुकानों में भी पानी भर गया है. जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कच्ची बस्तियों में भी हालत बहुत खराब हो गए कि लगातार चार घंटे बारिश बरसने से उनके घर टपकने लगे, घर में पानी भर गया सामान भी गया. एस एमडी चौराहे पर हालत बहुत खराब हो गए .यहां पर नाले के ऊपर लगे एक जाल में कूड़ा फंसने से पानी का फैलाव बढ़ता चला गया और घरों में अंदर पानी घुस गया. पानी को निकालने के लिए मकान मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर की पूरी सड़क कीचड़ युक्त हो गई. सड़कों पर हालात यह हैं कि जरूरी काम के लिए भी आमजन बाहर नहीं निकल पा रहा है. जिन सड़कों से पानी नीचे उतरता जा रहा है. वहां जबरदस्त कीचड़ जमा हो गई है. आधे से ज्यादा शहर की सड़के इस वक्त पानी में लबालब हैं. इसके अलावा शहर से बाहरी इलाके की कालोनियां भी पानी के कारण त्रस्त हो गई है. वहां भी सड़कों पर पानी आ गया है. सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इधर पुलिस अधीक्षक निवास के पास सरकारी आवासों में पानी भर गया है. अंदर किचन बैडरूम गेस्ट रूम तक पानी भर गया है. सरकारी आवासों से पानी निकालने में उन्हें बाहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सरकारी आवास का लेबल सड़कों से नीचे हैं.
इसके अलावा शहर के समीप कृष्ण कुंड मार्ग पर भी जबरदस्त पानी आ गया है. पहाड़ की तलहटी के नीचे बसे अलवर शहर में पहाड़ का पानी जबरदस्त मात्रा में आ रहा है. लाल खान से भी पानी शहर की सड़कों पर आ गया है.
विजुअल__
प्रताप बांध, किशन कुंड, सागर जलाशय, स्कीम 2, सरकारी क्वार्टर, शहर के पोश कॉलोनी, बड़ा बहता नाला
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दक्षिण पश्चिम जिला एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक अवैध सिगरेट गोदाम का भंडाफोड़ किया
वसंत कुंज इलाके नांगल देवत क्षेत्र से दो अवैध सिगरेट सप्लायर गिरफ्तार
आरोपी दूसरे देशों से अवैध सिगरेट आयात करते थे और दिल्ली एनसीआर/दक्षिण भारत क्षेत्र में सप्लाई करते थे
सीओटीपीए अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए*
बड़ी मात्रा में सिगरेट बरामद की गई* मिशन-2027 की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम: ‘नशा मुक्त दिल्ली’
लोकेशन..... दिल्ली
एंकर... साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दो अवैध सिगरेट सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं *परीक्षित* निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और *पी.पी. चेंगप्पा* निवासी ग्राम विराईपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष। उनकी गिरफ्तारी के साथ, कोप्टा अधिनियम के अनुसार अनिवार्य चेतावनी चिह्न और एमआरपी के बिना अवैध सिगरेट के कुल 94,000 पैकेट बरामद किए गए.ADL DCP ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह की टीम को अवैध तंबाकू उत्पादों के एक आपूर्तिकर्ता के बारे में विशेष सूचना मिली, जिसने नांगल देवत, वसंत कुंज, दिल्ली में एक घर के तहखाने में स्थित गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध सिगरेट संग्रहीत की थी इस खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, जाल बिछाकर टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम परीक्षित निवासी वसंत कुंज, दिल्ली, उम्र 22 वर्ष (गोदाम मालिक) और पी.पी. चेंगप्पा निवासी ग्राम विराइपेट तालुक, बेक्के सोडलुर, कोडागु, कर्नाटक, उम्र 40 वर्ष हैं। गोदाम से निम्नलिखित अवैध सिगरेट बरामद की गईं बड़ी मात्रा में 94 हजार सिगरेट बरामद की है दिल्ली को नशा/निषिद्ध तम्बाकू उत्पाद मुक्त बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम जिले में अवैध शराब और सिगरेट सप्लायरों के खिलाफ एक विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. पुलिस आगे जांच मे लगी मास्टर माइंड कौन हे किन किन राज्य मे बड़ी मात्रा अवैध सीक्रेट सप्लाई हो रही हे पुलिस जगह जगह में छापेमारी कर रही है
बाइट.... ऐश्वर्या सिंह एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट दिल्ली
p2c शरद भारद्वाज
0
Share
Report