Back
उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Nawabganj, Uttar Pradesh
उन्नाव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। गंगा बैराज, बक्सर घाट, फत्तेपुर चौरासी, शुक्लागंज और गंगाघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Harkhari, Uttar Pradesh:
राप्ती मुख्य नहर 92302 किलोमीटर पर बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग कार्य में भारी अनियमितता कर घोटाला किया जा रहा है। जिसकी अमर सिंह मौर्या द्वारा 1076 पर की गई हैं।
बलरामपुर जनपद में राप्ती मुख्य नहरो के विभिन्न जगहों पर निर्मित पुलो के एप्रोच रोड के करोड़ों रुपए की लागत से बिटुमिनस पेंटिंग एवं ब्रिक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें भारी घोटाला किया जा रहा है नियमानुसार उपरोक्त कार्य पर नीचे जे एस बी डालकर रोलर से रोलर करके फिर सोलिंग लगाना चाहिए लेकिन संबंधित ठेकेदारों द्वारा नहरो की मिट्टी को समतल कर इस पर खड़ंजा लगाया जा रहा है।
किलोमीटर संख्या 92302
पचपेडवा से चंदनपुर राजमार्ग
परमानक विहीन ईटा खड़ंजा लगाया गया है जिसे नहर के मिट्टी के ऊपर ही लगा दिया गया है। जो पहली बरसात ही टूटकर बैठ गई
3
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद में भारी बारिश के कारण कई कॉलोनियों में जल जमाव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पंडित क्लीनिक रोड और तपोवन कॉलोनी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जल जमाव के कारण वाहन चालकों, दुकानदारों और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। अगर नगर निगम ने बारिश से पहले नालियों की सफाई करवाई होती और अतिक्रमण हटाया होता, तो शायद यह समस्या इतनी गंभीर नहीं होती। नगर निगम को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए और लोगों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
प्रशासन को तत्काल कदम उठाने होंगे, जैसे कि नालियों की सफाई और अतिक्रमण हटाना, जल जमाव वाले क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए पंप आदि की व्यवस्था करना।
8
Share
Report
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
टड़ियावां थाना क्षेत्र के जपरा तिराहे के पास गुरुवार सुबह 8 बजे चारे से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए दो ई रिक्शो में टक्कर मार दी जिसमें दोनों ई रिक्शा गड्ढे में जा गिरे।वही एक ई-रिक्शा पर बैठे 7 स्कूली छात्रों में से एक छात्र व ई रिक्शा चालक को चोट आई है।वंही बाइक सवार युवक और दूसरे ई रिक्शा चालक को चोट आई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।वही घायलों में छात्र आदित्य पाल उम्र 10 नि. ग्राम महमूदपुर थाना सेरामाऊ जनपद शाहजहांपुर जो अपने ननिहाल में नाना मिश्री लाल निवासी महराजनगर में रहकर पढ़ाई करता था।भानुप्रताप उम्र 30 निवासी ग्राम पेनी पुरवा व पंकज उम्र 33 निवासी जलालनगर थाना पिसावां एवं राजकमल उम्र 32 नि कनकोहरी पुरवा
11
Share
Report
PGParas Goel
FollowJul 10, 2025 08:49:20Meerut, Uttar Pradesh:
11 जुलाई से कावड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है ऐसे में क्रांति धरा मेरठ के लोगों ने इस बार देशभक्ति का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर वाली कावड़ को तैयार किया है।
6
Share
Report
PGParas Goel
FollowJul 10, 2025 08:40:04Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ- कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए मेरठ प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार
डीएम मेरठ डॉ वीके सिंह ने किया आदेश जारी
कावड़ मार्ग पर नॉन वेज, प्याज और लहसुन पूरी तरह हुआ प्रतिबंध- डीएम मेरठ
खाद्य विभाग ही केवल फूड लाइसेंस की करेगा जांच
11 जुलाई से कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकाने ढकी जाएंगे
सुरक्षा के लिहाज से मेरठ को जोन और सेक्टर में बांटा गया
12
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्गा के शासकीय प्राथमिक शाला कोटिया में किया गया वृक्षारोपण जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया और यह संकल्प लिया हमारा विद्यालय हमारी जिम्मेदारी और अब है वृक्षारोपण की बारी इस उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम को किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने वृक्षों को लगाया और उन्हें देख-रेख करने के लिए संकल्प लिया।
12
Share
Report
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:
हरदोई। विकास खण्ड टड़ियावां में तैनात ग्राम पंचायत सचिव को जिला प्रशासन ने विभिन्न कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की है। बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलीशाबाद व रावल में तैनात पंचायत सचिव राजीव श्रीवास्तव की आई डी से फ़र्जी मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए थे। बीते सप्ताह सचिव राजीव श्रीवास्तव ने आईडी हैक होने को बताकर टड़ियावां थाना पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। वही करीब पांच सौ के आसपास जारी हुए फ़र्जी प्रमाण पत्रों के विषय मे जिला प्रशासन ने उक्त सचिव के प्रति जाँच भी बैठा दी थी। मामले बीडीओ टड़ियावां इन्द्रसेन नाथ ने बताया कि सचिव राजीव श्रीवास्तव ने कई दिनों से अपनी आईडी चेक करके ही नही देखी जिससे सरकारी कार्यों में सचिव की लापरवाही आने पर निलंबित किया गया है।
10
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी बेला मेंटे प्री स्कूल, इलाइट झाँसी में आज गुरूपूर्णिमा के अवसर पर भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें रक्त एकत्रण व्यवस्था सहयोगी:-डॉ पल्लवी सिन्हा, प्रताप ब्लड बैंक,झाँसी कार्यक्रम संयोजक गौरव जैन , विभोर शर्मा आए हुए सभी रक्तदाता में अपना ब्लड डोनेट कर कर रक्तदान किया। एवं समस्त भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा परिवार सदस्य गण भी उपस्थित रहे l
7
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में एंटी करप्शन टीम को झाँसी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर की गई, जहां दरोगा विनीत कुमार को एक मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।मिली जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा विनीत कुमार पर आरोप है कि वह ग्राम मेलोनी निवासी अखिलेश कुमार से एक दर्ज मुकदमे में धाराएं बढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। अखिलेश कुमार, जो इस मामले में पीड़ित थे, ने दरोगा की इस नाजायज मांग से परेशान होकर एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और इसकी शिकायत दर्ज कराई।
14
Share
Report
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:
श्रावणी मेला 2025 में निर्बाध रुप से विद्युत आपूर्ति करने को लेकर विद्युत विभाग द्वारा लगातार मेंटनेंस का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रौजा के विभिन्न इलाकों में 10 जुलाई गुरुवार को 6 घंटे बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान 33/11 केवी रौजा उपकेंद्र ,लाइन में मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए एसडीओ राजकुमार यादव ने बताया कि मेंटनेंस कार्य के लिए रौजा उपकेंद्र का फीडर पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक बंद रहेंगा।इस अवधि में मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। अतः उक्त अवधि के लिए
11
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पतंजलि योग समिति निरसा के सदस्यों द्वारा निरसा स्थित पंजाबी मिलन में यज्ञ -हवन का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम में मन्त्रोंचार के साथ यज्ञ आहुति दी गयी एवं प्रसाद वितरण किया गया जानकारी देते हुए बताया गया कि गुरु जनों की आज्ञा एवं मार्ग दर्शन से ही यह सब कार्यक्रम आयोजित किए जाते है लोगों को हमेशा योग एवं यज्ञ हवन करते रहना चाहिए क्यूंकि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हवन एवं यज्ञ करने से हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर रहता है जिस कारण यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर रहेगा तो हमारा शरीर खुद ब खुद स्वस्थ रहेगा।
13
Share
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन सदगुरु के प्रति अनन्य श्रद्धा , भक्ति, समर्पण, आज्ञाकारिता और सम्मान का पावन पर्व गुरुपूर्णिमा समारोह स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पचपेड़वा के पावन प्रांगण में संपन्न हुई. गुरु के बिना ज्ञान और ज्ञान के बिना आत्मा विकास नहीं होता,गुरुपूर्णिमा , गुरु के प्रति श्रद्धा और आभार व्यक्त करने का पर्व है. यज्ञ का संचालन परिव्राजक रामकुमार ने गुरूवंदना से की. अंगद प्रजापति जी ने गुरु के प्रति समर्पण गुरुदेव ने सबके कल्याण के लिए काम किया और जीवन में गुरु के महत्व पर चर्चा की. वरिष्ठ परिजन जगदंबा अग्रवाल और भवानी प्रसाद वैद्य ने आए हुए परिजनों का आभार व्यक्त किया.
13
Share
Report
दोहरीघाट: एक ही रात में दो दुकानों में चोरी, शटर तोड़कर ₹10,000 नकद और कपड़े समेत चार्जर ले उड़े चोर
Sarahara, Uttar Pradesh:
दोहरीघाट (मऊ)। थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाखरग में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो कपड़े की दुकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों दुकानों के शटर का ताला तोड़कर जबरन अंदर घुसपैठ की और सामान पर हाथ साफ किया।
जानकारी के अनुसार, पहली दुकान से चोर करीब ₹10,000 नकद और कुछ कीमती रेडीमेड कपड़े चोरी करके फरार
14
Share
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
तुलसीपुर हरैया मार्ग पर स्थित खैरी चौराहा के पास सैकड़ो वर्ष पुरानी पहाड़ी नाला पर बना पुल डैमेज होने से बुधवार की रात में आवागमन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा रोक लगा दिया गया है जिससे आवागमन करने वाले सैकड़ो गाड़ियों का लंबी कतार लग गया है जिसमें सैकड़ो हजारों की संख्या में लोग परेशान नजर आ रहे हैं प्रशासन की तरफ से अब तक आवागमन करने वाले लोगों के लिए कोई व्यापक व्यवस्था नहीं उपलब्ध कराया गया है। यह मार्ग तुलसीपुर से होते हुए महमूद नगर, हरैय्या ,शिवपुरा, ललिया बरदौलिया, मणिपुर, सिरसिया बाजार होते हुए श्रावस्ती जिला मुख्यालय तथा बहराइच तक जाती है।
14
Share
Report
RSRavikant Sahu
FollowJul 10, 2025 02:39:04Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा: प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने चार लोगों की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को फांसी एवं दो अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने सुनवाई के दौरान मुख्य अभियुक्त संजय सोरेंग को फांसी तथा निर्मल सोरेंग और पुनीत सोरेंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई । दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। पाकरटांड थाना क्षेत्र में 17 मई 2018 को जमीन विवाद में एक मासूम बच्चा सहित चार लोगों की टांगी से मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
14
Share
Report