Back
Islam Hashmi
Hardoi241404blurImage

Hardoi: तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

Islam HashmiIslam HashmiFeb 13, 2025 14:21:06
Jalalpur, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र के बुद्ध अंबेडकर पार्क, ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भिक्खु स्वरूपानंद (महा धम्म चक्र बुद्ध बिहार, सारनाथ, वाराणसी) और विशिष्ट अतिथि भिक्खु मित्रसेन थेरा (भारतीय बुद्ध बिहार, श्रावस्ती) व भिक्खु परमानंद ने प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्य अतिथि ने बुद्ध वंदना के बाद उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध के विचारों को अपनाकर बुराई छोड़नी चाहिए और समाज में एकता बनानी चाहिए, क्योंकि उनके विचार जाति-धर्म से ऊपर हैं और पूरे विश्व में सम्मानित हैं।

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi- सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय सहित गौशाला, स्कूल व आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण

Islam HashmiIslam HashmiJan 31, 2025 03:53:28
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

जिले के सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने गुरुवार के दिन ब्लॉक कार्यलय टड़ियावां सहित ग्राम पंचायत टड़ियावां के आरआरसी सेंटर व गौशाला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया है।सीडीओ ने ब्लॉक के निरीक्षण के पहले ग्राम बहर के गौशाला व आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया है।ब्लॉक कार्यालय टड़ियावां में अभिलेखों के रखरखाव में कमियां मिली है जिनको दुरुस्त कराने के लिए पटल सहायक व बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा गौशाला टड़ियावां में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं।आरआरसी सेंटर टड़ियावां व बहर में कई कमियां मिलने पर एडीओ पंचायत व सचिव का वेतन रोकने के बीडीओ को आदेश दिए गए। इस दौरान बीडीओ इन्द्रसेन नाथ,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा,एपीओ श्रीप्रकाश,पशुचिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - पत्नी की हत्या के आरोप में , पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Islam HashmiIslam HashmiJan 23, 2025 07:36:20
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई , थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव परसानी निवासी  संगीता का शव अज्ञात कारण के चलते मंगलवार की बीती रात फांसी पर लटका हुआ मिला था , मृतका के पिता कौशल किशोर निवासी कोढ़वा थाना कोतवाली देहात ने टड़ियावां पुलिस को तहरीर देकर अपने दामाद व उनके परिजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया , टड़ियावां थानाध्यक्ष अमित सिंह व उनकी पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति व अन्य परिजनों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - मकरसंक्रांति पर्व पर गौरा डांडा में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज

Islam HashmiIslam HashmiJan 15, 2025 08:05:34
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई, ठंड और शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार ब्लॉक टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा डांडा में समाजसेवी रामनरेश अवस्थी की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने कार्यक्रम में शामिल हुए . जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए।इस बीच खिचड़ी भोज भी करवाया गया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्हें ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश को ढेरों दुआएं दी।

1
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - टड़ियावां थाने में 54 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ

Islam HashmiIslam HashmiJan 13, 2025 03:58:29
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

जिले के थाना कोतवाली टड़ियावा परिसर में रविवार के दिन इलाक़े के 54 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर अपराध न करने के संबंध में एस ओ टड़ियावां द्वारा शपथ दिलाई गई, साथ ही हिदायत दी गई की अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध नहीं करने की शपथ ली है।

1
Report
Hardoi241404blurImage

हरदोईः मवइया गांव में आयोजित सत्संग में पंकज महाराज ने मानव शरीर के महत्व पर डाला प्रकाश

Islam HashmiIslam HashmiJan 08, 2025 13:08:49
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष संत पंकज महाराज अपनी जनजागरण यात्रा के साथ बीते कल सायंकाल हरियावां ब्लाक के ग्राम मवइया (कुवरापुर लिंक रोड) पधारे थे। स्थानीय बहनों, भाईयों ने यात्रा का स्वागत किया। यहां आयोजित सत्संग समारोह में पंकज महाराज ने मानव शरीर के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा इसे हिन्दू महात्माओं ने हरिमन्दिर, मुसलमान फकीरों ने कुदरती काबा, ईशामसीह ने इसे जिन्दा भगवान ने घर बताया। यह इसलिए सबको मिला है कि इसमें विराजमान जीवात्मा को जगाकर अपना आत्म कल्याण कर लें। इसके निमित्त इस कलियुग में सन्तों का अवतरण हुआ जिन्होंने दया करके सुरत-शब्द योग (नाम-योग) साधना का सरल मार्ग आत्म कल्याण के लिए जारी किया और बताया कि सारी आत्मायें शब्द, आकाशवाणी पर उतार कर लाई गयी हैं।

1
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi: सैंती में नववर्ष पर कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित

Islam HashmiIslam HashmiJan 02, 2025 03:45:39
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैंती में नववर्ष के पहले दिन कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मोनू गाजी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान कमलेश अवस्थी और पूर्व प्रधान मोनू गाजी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए करीब 110 गर्म कम्बल वितरित किए। मुख्य अतिथि कमलेश अवस्थी ने इसे सराहनीय और पुण्य का कार्य बताया। मोनू गाजी ने कहा कि गरीबों की मदद से उन्हें आत्मिक संतोष मिलता है।

2
Report
Hardoi241121blurImage

हरदोईः टड़ियावां के थाना समाधान दिवस पर 18 शिकायतों में 4 का मौके पर किया गया निस्तारण

Islam HashmiIslam HashmiDec 28, 2024 11:13:12
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई के थाना कोतवाली टड़ियावां परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन नायबतहसीलदार और थानाध्यक्ष टड़ियावां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें मिली जिसमें राजस्व से संबंधित 14 और पुलिस से संबंधित 4 शिकायतें हैं। राजस्व विभाग की एक और पुलिस से संबंधित तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित अन्य फरियादियों की शिकायतों का समाधान न हो पाने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। टड़ियावां नायब तहदीलदार ने शेष 13 शिकायतों को जनसुनवाई कर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सामंजस बनाकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसओ अमित सिंह ने चौकी प्रभारियों, हल्का और बीट प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi: गोपामऊ में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित

Islam HashmiIslam HashmiDec 26, 2024 03:30:38
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

गोपामऊ नगर पंचायत में बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश का स्वागत चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद और ईओ दिनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्यामप्रकाश ने दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों को कम्बल देकर की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की निधि से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1000 से अधिक असहाय, दिव्यांग और गरीबों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं।

0
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi: माइनर कटने से किसानों की फसल जलमग्न, सिंचाई विभाग की लापरवाही

Islam HashmiIslam HashmiDec 25, 2024 06:48:59
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई के विकासखंड टड़ियावां में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते माइनर कट जाने से कई किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है, साथ ही उनके घरों में भी पानी भर गया है। किसानों को माइनर को बांधने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद पानी बंद हो सका। सूचना देने के बावजूद सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों का कहना है कि माइनर और नहरों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।

1
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi: टड़ियावां में निशुल्क नेत्र शिविर, 88 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया

Islam HashmiIslam HashmiDec 23, 2024 10:48:33
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

टड़ियावां कस्बे में समाजसेवी और पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता के आवास पर निशुल्क नेत्र परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। सुभाष गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन और इलाज की सुविधा दी जाएगी। मरीजों को अस्पताल ले जाने और वापस लाने के लिए निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।

1
Report
Hardoi241001blurImage

Hardoi: किसानों को नहर का पानी न मिलने से बढ़ रही फसल की लागत

Islam HashmiIslam HashmiDec 22, 2024 03:27:53
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम सभा जपरा, गढ़ी और सिकंदरपुर में शारदा नहर से आने वाले माइनर की सफाई न होने के कारण पिछले पांच वर्षों से नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते सेहदा, गुरदयाल पुरवा और जपरा के किसानों को सिंचाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।किसानों आसाराम, सुरेश, कमलेश, रामकिशन, श्रीकिशन, चंद शेखर, कमल किशोर, मनोज और धीरू ने बताया कि माइनर की सिल्ट सफाई न होने से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः स्व. झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का किया गया आयोजन, योजनाओं का समय से मिले लाभ

Islam HashmiIslam HashmiDec 20, 2024 10:19:24
Hardoi, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड टड़ियावां में शुक्रवार को स्वर्गीय झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। बीडीओ सुभाषचंद्र ने कर्मचारियों के साथ बैठक में सचिवों से कहा कि सभी लोग अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को गांव पर ही दूर करने का प्रयास करें, ताकि ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय न दौड़ना पड़े। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय से पात्रों को दिलाना और समस्याओं का निराकरण भी करना है।

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - पत्रवाहक संजय कुमार को बीडीओ सहित ब्लॉक कर्मियों ने उपहार किये भेंट

Islam HashmiIslam HashmiDec 18, 2024 12:23:26
Japra, Uttar Pradesh:

हरदोई के ब्लॉक टड़ियावां में कार्यरत पत्रवाहक संजय कुमार कश्यप बीते 31 जुलाई 2024 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।जिसके उपलक्ष्य में बीडीओ टड़ियावां सुभाषचन्द्र व वरिष्ठ बाबू धनंजय शुक्ला सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 18दिसबंर बुधवार के दिन पत्रवाहक संजय कुमार का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। 

0
Report
BuxarBuxarblurImage

हरदोईः टड़ियावां पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 16:23:22
Baijnathpur Tola, Bihar:

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां थाना इलाके के कस्बा गोपामाउ स्थित कायनात इंटनेशनल स्कूल और गांव अजीजपुर में स्थानीय पुलिस ने सरकार के मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बालिकाओं और ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान फेस 5 का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है। 

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - सामूहिक विवाह सामग्री वितरण कार्यक्रम में नव दम्पति जोड़ों को दिये गए उपहार

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 11:27:29
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

हरदोई ज़िले के ब्लॉक टड़ियावां परिसर में सामूहिक  विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , और सोमवार के दिन मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश एवं बीडीओ सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह बंधन में बंधी दम्पत्तियों को सरकार द्वारा दी जा रही दहेज की सामग्री वितरण की.और एडीओ समाज कल्याण इम्तियाज अहमद ने बताया कि बीते माह 14 नवम्बर में टड़ियावां ब्लाक क्षेत्र से कुल 114 दम्पत्तियाँ विवाह के बंधन में बंधी थी।

1
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - अज्ञात कारणों से घर में लगी आग

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 11:17:40
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

हरदोई जनपद के थाना टड़ियावां क्षेत्र के एक गाँव में सोमवार के दिन एक घर के छप्पर में अज्ञात कारण अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार  गुरसंडा निवासी मेवा पुत्र बेचे के घर में कच्चे मकान में रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाई तब तक घर मे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी थी।  पीड़ित मेवा ने बताया कि घर मे रखी नगदी समेत बिस्तर रजाई, कपड़ा, गेंहू आदि खाद्य सामग्री जलकर राख हो गयी।

1
Report