Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Islam Hashmi
Hardoi241404

टड़ियावां स्थित अनुज क्लीनिक मेडिकल हॉल पर धूमधाम से मनाया गया आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का जन्मदिन।

IHIslam HashmiAug 09, 2025 11:30:38
Japra, Uttar Pradesh:
टड़ियावां हरदोई। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं आबकारी मद्य निषेद विभाग राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का 44 वां जन्मदिन शनिवार के दिन शहर से लेकर ग्रामीण कस्बों तक धूमधाम से मनाया गया। आबकारी मंत्री के करीबियों और शुभचिंतको ने हवन पूजा अर्चना कर मंत्री नितिन के दीर्घायु जीवन की कामना की। इसी क्रम में ब्लॉक व क़स्बा टड़ियावां में अनुज क्लीनिक मेडिकल हॉल में शनिवार को आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के 44 वें जन्मदिन पर कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी व डॉ०आर एल गुप्ता (अनुज गुप्ता) ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर भंडारा का शुभारंभ किया।तत्पश्चात पूजा अर्चना कर श्री अग्रवाल की दीर्घायु की कामना की। इस दौरान जन्मदिन के उपलक्ष्य सुबह से शाम तक अनुज क्लीनिक पर भंडारा भी चलता रहा।
15
comment0
Report
Hardoi241121

टड़ियावां पुलिस को मिली सफलता मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

IHIslam HashmiJul 15, 2025 11:36:10
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।बता दें कि मुकेश कुमार निवासी तरी थाना हरियावां व जमील अहमद निवासी शीतल पुरवा ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पास से अज्ञात चार लोगों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर भाग गए हैं।स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24घण्टे के अंदर उक्त घटना से सम्बंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्तों में निलेश निवासी बढ़ईयनपुरवा थाना बेनीगंज व शिशुपाल निवासी शिवपुरी,उत्तम निवासी अंटवा थानाबघौली एवं ललित निवासी अहिरोरी शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकीप्रभारी भड़ायल देवेन्द्र सिंह,एसआई विक्रान्त गौतम,अभिषेक यादव व हेड कांस्टेबल घनश्याम सरोज, विपिन शामिल रहें
14
comment0
Report
Hardoi241121

टड़ियावां पुलिस को मिली सफलता मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

IHIslam HashmiJul 15, 2025 11:34:48
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई।टड़ियावां पुलिस ने मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने की कार्यवाही की है।बता दें कि मुकेश कुमार निवासी तरी थाना हरियावां व जमील अहमद निवासी शीतल पुरवा ने टड़ियावां पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पास से अज्ञात चार लोगों द्वारा मोबाइल फोन छीनकर भाग गए हैं।स्थानीय पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24घण्टे के अंदर उक्त घटना से सम्बंधित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्तों में निलेश निवासी बढ़ईयनपुरवा थाना बेनीगंज व शिशुपाल निवासी शिवपुरी,उत्तम निवासी अंटवा थानाबघौली एवं ललित निवासी अहिरोरी शामिल हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकीप्रभारी भड़ायल देवेन्द्र सिंह,एसआई विक्रान्त गौतम,अभिषेक यादव व हेड कांस्टेबल घनश्याम सरोज, विपिन शामिल रहें
14
comment0
Report
Hardoi241121

आंधी बारिश के दौरान सड़क पर गिरा पेंड़ करीब 1 घण्टे तक इटौली गोपामाउ मार्ग पर आवागमन रहा बाधित

IHIslam HashmiJul 13, 2025 11:49:37
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:
हरदोई। रविवार की दोपहर टड़ियावां क्षेत्र में आई तेज आंधी व बारिश के कारण इटौली से गोपामाउ होते हुए सीतापुर जाने के सम्पर्क मार्ग पेंड़ गिर जाने से करीब 1 घण्टे तक आवागमन बाधित रहा समय से कोई राहत सेवा न पहुचने से लोगों काफ़ी दिक्कत हुई। बता दे कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली गोपामाउ मार्ग पर गाँव हेतमपुरवा के पास रविवार की दोपहर आंधी बारिश के दौरान एक पेंड़ गिर गया। पेंड़ गिरने से सरकारी रोडवेज व एम्बुलेंस सहित प्राइवेट बस स्कूल बस व ई रिक्शा आदि छोटे बड़े करीब 1 सैकड़ा वाहन करीब एक घण्टा तक जाम के झाम में फसे रहे। काफी देर बाद स्थानीय पुलिस ने पहुचकर ग्रामीणों की मदद से पेंड़ को हटाकर किनारे कराया जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
14
comment0
Report
Advertisement
Hardoi241121

जंगली सियार का आतंक,रविवार की दोपहर दो महिलाओं पर हमला कर किया घायल,एक की स्थिति गम्भीर

IHIslam HashmiJul 13, 2025 08:55:39
Sikrohari, Uttar Pradesh:
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गाँव पुरवा देवरिया में रविवार की दोपहर दो महिलाओं पर जंगलीसियार ने अचानक हमला कर दिया,घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।शोरगुल सुनकर दोनों महिलाओं को ग्रामीणों ने बचाया।एम्बुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी टड़ियावां भेजा गया।गाँव पुरवादेवरिया निवासी गीता देवी उम्र 50पत्नी रमेश कुमार रविवार की दोपहर अपने खेत मे नीमकौरी बीन रही थी।वही गंगा देवी उम्र 55 पत्नी भोलेरैदास शौच के लिए गई थी।इसी बीच जंगली सियार ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को बचाकर घर वालों को बताया परिजनों ने एम्बुलेंस के जरिये इलाज हेतु सीएचसी टड़ियावां ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top