Back
Islam Hashmi
Hardoi241001blurImage

Hardoi: किसानों को नहर का पानी न मिलने से बढ़ रही फसल की लागत

Islam HashmiIslam HashmiDec 22, 2024 03:27:53
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम सभा जपरा, गढ़ी और सिकंदरपुर में शारदा नहर से आने वाले माइनर की सफाई न होने के कारण पिछले पांच वर्षों से नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते सेहदा, गुरदयाल पुरवा और जपरा के किसानों को सिंचाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।किसानों आसाराम, सुरेश, कमलेश, रामकिशन, श्रीकिशन, चंद शेखर, कमल किशोर, मनोज और धीरू ने बताया कि माइनर की सिल्ट सफाई न होने से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है।

0
Report
Hardoi241001blurImage

हरदोईः स्व. झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का किया गया आयोजन, योजनाओं का समय से मिले लाभ

Islam HashmiIslam HashmiDec 20, 2024 10:19:24
Hardoi, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड टड़ियावां में शुक्रवार को स्वर्गीय झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। बीडीओ सुभाषचंद्र ने कर्मचारियों के साथ बैठक में सचिवों से कहा कि सभी लोग अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को गांव पर ही दूर करने का प्रयास करें, ताकि ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय न दौड़ना पड़े। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय से पात्रों को दिलाना और समस्याओं का निराकरण भी करना है।

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - पत्रवाहक संजय कुमार को बीडीओ सहित ब्लॉक कर्मियों ने उपहार किये भेंट

Islam HashmiIslam HashmiDec 18, 2024 12:23:26
Japra, Uttar Pradesh:

हरदोई के ब्लॉक टड़ियावां में कार्यरत पत्रवाहक संजय कुमार कश्यप बीते 31 जुलाई 2024 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।जिसके उपलक्ष्य में बीडीओ टड़ियावां सुभाषचन्द्र व वरिष्ठ बाबू धनंजय शुक्ला सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 18दिसबंर बुधवार के दिन पत्रवाहक संजय कुमार का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। 

0
Report
BuxarBuxarblurImage

हरदोईः टड़ियावां पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 16:23:22
Baijnathpur Tola, Bihar:

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां थाना इलाके के कस्बा गोपामाउ स्थित कायनात इंटनेशनल स्कूल और गांव अजीजपुर में स्थानीय पुलिस ने सरकार के मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बालिकाओं और ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान फेस 5 का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है। 

0
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - सामूहिक विवाह सामग्री वितरण कार्यक्रम में नव दम्पति जोड़ों को दिये गए उपहार

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 11:27:29
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

हरदोई ज़िले के ब्लॉक टड़ियावां परिसर में सामूहिक  विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , और सोमवार के दिन मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश एवं बीडीओ सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह बंधन में बंधी दम्पत्तियों को सरकार द्वारा दी जा रही दहेज की सामग्री वितरण की.और एडीओ समाज कल्याण इम्तियाज अहमद ने बताया कि बीते माह 14 नवम्बर में टड़ियावां ब्लाक क्षेत्र से कुल 114 दम्पत्तियाँ विवाह के बंधन में बंधी थी।

1
Report
Hardoi241121blurImage

Hardoi - अज्ञात कारणों से घर में लगी आग

Islam HashmiIslam HashmiDec 17, 2024 11:17:40
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

हरदोई जनपद के थाना टड़ियावां क्षेत्र के एक गाँव में सोमवार के दिन एक घर के छप्पर में अज्ञात कारण अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार  गुरसंडा निवासी मेवा पुत्र बेचे के घर में कच्चे मकान में रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाई तब तक घर मे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी थी।  पीड़ित मेवा ने बताया कि घर मे रखी नगदी समेत बिस्तर रजाई, कपड़ा, गेंहू आदि खाद्य सामग्री जलकर राख हो गयी।

1
Report