
Hardoi - ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल की विदाई समारोह ने सबको किया भावुक
हरदोई, विकास खण्ड टड़ियावां में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल बीते 31 मार्च 2025 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके उपलक्ष्य में वरिष्ठ बाबू धनंजयशुक्ला व ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 21 दिसबंर बुधवार के दिन ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश व एडीओ नरेंद्र कुमार व अन्य ब्लॉक स्टॉप ने मन्नीलाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश व एडीओ,बाबू धनंजय शुक्ला ने सेवानिवृत्त मन्नीलाल को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घ आयु की कामना की।इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णमोहन शुक्ला,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
Hardoi: भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने टड़ियावां ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अली और जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हासिम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी (BDO) को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में गरीबों को आवास दिलाना, आवारा गौवंश को पकड़वाना, बंजारा पुरवा तक रास्ते का निर्माण, और खंजड़ा डलवाने जैसी समस्याएं शामिल रहीं। प्रदर्शन में जीशान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।
Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन सम्पन्न
हरदोई, जिले के विकास खण्ड टड़ियावां इलाके के गाँव बर्रा सराय में आयोजक अरविंद प्रताप सिंह के शौजन्य से उनके आवास पर 7 दिवसीय चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन व शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार की शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की शुरुआत कथा व्यास यज्ञाचार्य राकेश शास्त्री द्वारा विधिवत हवन पूजन के बाद किया गया। इस दौरान अंकित प्रताप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि उदयराज गौतम,गुलफाम यादव,फूलसिंह यादव,गौतम यादव, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे।
Hardoi - नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे गए प्रमाण पत्र
25 अप्रैल शुक्रवार के दिन विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ज्वाइनिंग प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम टड़ियावां ब्लॉक स्थित स्व झम्मन लाल ब्लॉक सभागर में रखा गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश के प्रतिनिधि अनुपम मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला व खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रसेन नाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उनकों ज्वाइनिंग प्रमाण पत्र दिए। जिसमें किरन को गाँव भुडिया, रुची को गाँव खेरवा एवं कीमती को कोटरा बौठा ज्वानिंग मिली है। इस दौरान मुख्य सेविका संजू वर्मा,परियोजना सवयंक आलोक पाठक आदि मौजूद रहे।
Hardoi - डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन पुरवादेवरिया में धूमधाम से मनाया गया
टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र के गाँव पुरवादेवरिया मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश व प्रधान अरविंद कुमार ने पुरवादेवरिया स्थित बुद्ध अम्बेडकर पार्क में केक काटकर धूमधाम से मनाया भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन। तत्पश्चात झंडी दिखाकर शोभायात्रा को ब्लॉक प्रमुख ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
Hardoi - निःशुल्क परामर्श व नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न
हरदोई ब्लॉक व कस्बा टड़ियावां में निःशुल्क परामर्श व नेत्र शिविर का आयोजन शुक्रवार के दिन समाजसेवी पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता के आवास पर किया गया।जिसमें द सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन(आई ओ एल)निःशुल्क किया गया।समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने बताया ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन इलाज किया जाएगा साथ ही मरीजों को बस द्वारा अस्पताल ले जाने व वापस छोड़ने की भी सुविधा निशुल्क हैं।नेत्र शिविर में डॉ. लअंजली व उनकी टीम में उमा,प्रीती,साध्वी वर्मा,अंकित मिश्रा,हर्षित शुक्ला,नसीम,कृपाल व कैम्प इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला आदि शामिल रहें। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 138 मरीजों में 26 ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए।
Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन
टड़ियावां, ब्लॉक क्षेत्र के गाँव बक्खीपुरवा नेवादा में आयोजक सर्वेंद्र पाल पप्पी के शौजन्य से चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज रविवार को समापन के अवसर पर यज्ञाचार्य मृदुलेश शास्त्री ने विधिवत हवन पूजन कराया, जिसके बाद सर्वेंद्र पाल ने सैकड़ों कन्याओं को भोजन कराया. जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों का दोपहर से शाम तक आवागमन बना रहा। भागवत कथा की द्वितीय बेला शाम को कथा व्यास शिवम शास्त्री ने भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव का वर्णन किया. इस दौरान प्रमोद कुमार,खुशीराम मिस्त्री,राजाराम,योगेंद्र कुमार,रामकृपाल,जितेंद्र पाल,परशुराम,विपिन,रोहित, समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।
Hardoi - सीओ व थानाध्यक्ष ने पैदल गस्त कर आमजन को दिलाया सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा
Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस में राजा दक्ष प्रजापति की कथा का वर्णन हुआ
विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव बक्खीपुरवा में आयोजन सर्वेंद्र पाल पप्पी के शौजन्य से चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस की द्वितीय बेला में बुधवार की रात्रि में कथा व्यास मृदुलेश शास्त्री महाराज ने राजा दक्ष प्रजापति की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया वह एक प्रतापी राजा थे, माता सती के पिता थे। पौराणिक मान्यता के अनुसार ब्रम्हा जी उन्हें मानस पुत्र के रूप में जन्म दिया था। राजा दक्ष भगवान विष्णु के परम भक्त थे। इसके अलावा कथा व्यास श्री शास्त्री ने राजा दक्ष प्रजापति व उनकी संतानों की उत्पत्ति का भी वर्णन किया। इस अवसर अशोक कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रेमशंकर लाला,परशुराम पाल, विपिन कुमार आदि शामिल रहे।
Hardoi - सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने राहगीरों के लिए मुसीबत,हर रोज लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार
इटौली से टड़ियावां और गोपामाउ जाने वाला मार्ग अब क्षतिग्रसत होने लगा है, यहां लहराई मोड़ से इटौली पुल तक गड्ढों की भरमार हो गई है. इन गड्ढों में बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया की इस सड़क का कार्य सांसद निधि ने बीते 2023 में एफडीआर तकनीक से करोड़ों की लागत से कराया गया था. पांच वर्ष तक ठेकेदार ने रोड खराब न होने की गारंटी भी ली थी. लोगों का कहना है फिर भी यह सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त होने लगी है. जिससे प्रतिदिन दो तीन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने लगे हैं।
Hardoi: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
हरदोई में SP नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां के SO अमित सिंह ने एक शातिर गैर जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। रविवार रात शारदा नहर की पटरी के धूरा गांव के पास से आरोपी के पास चोरी का सामान, नगद राशि, ईनवर्ट, सब्बल, पिलास, पेचकश, दो मोबाइल, 7,400 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजबहादुर पुत्र राजवीर सिंह है, जो ग्राम सराय मनीहार, थाना बिहार, जनपद उन्नाव का निवासी है। वर्तमान में वह लखनऊ के आजाद नगर, थाना कृष्णानगर में रह रहा था। पूछताछ में उसने थानाक्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Hardoi: तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण
हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र के बुद्ध अंबेडकर पार्क, ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भिक्खु स्वरूपानंद (महा धम्म चक्र बुद्ध बिहार, सारनाथ, वाराणसी) और विशिष्ट अतिथि भिक्खु मित्रसेन थेरा (भारतीय बुद्ध बिहार, श्रावस्ती) व भिक्खु परमानंद ने प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्य अतिथि ने बुद्ध वंदना के बाद उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध के विचारों को अपनाकर बुराई छोड़नी चाहिए और समाज में एकता बनानी चाहिए, क्योंकि उनके विचार जाति-धर्म से ऊपर हैं और पूरे विश्व में सम्मानित हैं।
Hardoi- सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय सहित गौशाला, स्कूल व आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण
जिले के सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने गुरुवार के दिन ब्लॉक कार्यलय टड़ियावां सहित ग्राम पंचायत टड़ियावां के आरआरसी सेंटर व गौशाला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया है।सीडीओ ने ब्लॉक के निरीक्षण के पहले ग्राम बहर के गौशाला व आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया है।ब्लॉक कार्यालय टड़ियावां में अभिलेखों के रखरखाव में कमियां मिली है जिनको दुरुस्त कराने के लिए पटल सहायक व बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा गौशाला टड़ियावां में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं।आरआरसी सेंटर टड़ियावां व बहर में कई कमियां मिलने पर एडीओ पंचायत व सचिव का वेतन रोकने के बीडीओ को आदेश दिए गए। इस दौरान बीडीओ इन्द्रसेन नाथ,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा,एपीओ श्रीप्रकाश,पशुचिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Hardoi - पत्नी की हत्या के आरोप में , पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरदोई , थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव परसानी निवासी संगीता का शव अज्ञात कारण के चलते मंगलवार की बीती रात फांसी पर लटका हुआ मिला था , मृतका के पिता कौशल किशोर निवासी कोढ़वा थाना कोतवाली देहात ने टड़ियावां पुलिस को तहरीर देकर अपने दामाद व उनके परिजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया , टड़ियावां थानाध्यक्ष अमित सिंह व उनकी पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति व अन्य परिजनों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Hardoi - मकरसंक्रांति पर्व पर गौरा डांडा में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
हरदोई, ठंड और शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार ब्लॉक टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा डांडा में समाजसेवी रामनरेश अवस्थी की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने कार्यक्रम में शामिल हुए . जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए।इस बीच खिचड़ी भोज भी करवाया गया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्हें ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश को ढेरों दुआएं दी।
Hardoi - टड़ियावां थाने में 54 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ
जिले के थाना कोतवाली टड़ियावा परिसर में रविवार के दिन इलाक़े के 54 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर अपराध न करने के संबंध में एस ओ टड़ियावां द्वारा शपथ दिलाई गई, साथ ही हिदायत दी गई की अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध नहीं करने की शपथ ली है।
हरदोईः मवइया गांव में आयोजित सत्संग में पंकज महाराज ने मानव शरीर के महत्व पर डाला प्रकाश
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष संत पंकज महाराज अपनी जनजागरण यात्रा के साथ बीते कल सायंकाल हरियावां ब्लाक के ग्राम मवइया (कुवरापुर लिंक रोड) पधारे थे। स्थानीय बहनों, भाईयों ने यात्रा का स्वागत किया। यहां आयोजित सत्संग समारोह में पंकज महाराज ने मानव शरीर के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा इसे हिन्दू महात्माओं ने हरिमन्दिर, मुसलमान फकीरों ने कुदरती काबा, ईशामसीह ने इसे जिन्दा भगवान ने घर बताया। यह इसलिए सबको मिला है कि इसमें विराजमान जीवात्मा को जगाकर अपना आत्म कल्याण कर लें। इसके निमित्त इस कलियुग में सन्तों का अवतरण हुआ जिन्होंने दया करके सुरत-शब्द योग (नाम-योग) साधना का सरल मार्ग आत्म कल्याण के लिए जारी किया और बताया कि सारी आत्मायें शब्द, आकाशवाणी पर उतार कर लाई गयी हैं।
Hardoi: सैंती में नववर्ष पर कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत सैंती में नववर्ष के पहले दिन कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी मोनू गाजी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान कमलेश अवस्थी और पूर्व प्रधान मोनू गाजी ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए करीब 110 गर्म कम्बल वितरित किए। मुख्य अतिथि कमलेश अवस्थी ने इसे सराहनीय और पुण्य का कार्य बताया। मोनू गाजी ने कहा कि गरीबों की मदद से उन्हें आत्मिक संतोष मिलता है।
हरदोईः टड़ियावां के थाना समाधान दिवस पर 18 शिकायतों में 4 का मौके पर किया गया निस्तारण
हरदोई के थाना कोतवाली टड़ियावां परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन नायबतहसीलदार और थानाध्यक्ष टड़ियावां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समाधान दिवस में कुल 18 शिकायतें मिली जिसमें राजस्व से संबंधित 14 और पुलिस से संबंधित 4 शिकायतें हैं। राजस्व विभाग की एक और पुलिस से संबंधित तीन शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित अन्य फरियादियों की शिकायतों का समाधान न हो पाने के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। टड़ियावां नायब तहदीलदार ने शेष 13 शिकायतों को जनसुनवाई कर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा सामंजस बनाकर उन्हें जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। एसओ अमित सिंह ने चौकी प्रभारियों, हल्का और बीट प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Hardoi: गोपामऊ में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित
गोपामऊ नगर पंचायत में बुधवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपामऊ विधायक श्यामप्रकाश का स्वागत चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद और ईओ दिनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्यामप्रकाश ने दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों को कम्बल देकर की। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की निधि से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 1000 से अधिक असहाय, दिव्यांग और गरीबों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं।
Hardoi: माइनर कटने से किसानों की फसल जलमग्न, सिंचाई विभाग की लापरवाही
हरदोई के विकासखंड टड़ियावां में सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते माइनर कट जाने से कई किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है, साथ ही उनके घरों में भी पानी भर गया है। किसानों को माइनर को बांधने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद पानी बंद हो सका। सूचना देने के बावजूद सिंचाई विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों का कहना है कि माइनर और नहरों की सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।
Hardoi: टड़ियावां में निशुल्क नेत्र शिविर, 88 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया
टड़ियावां कस्बे में समाजसेवी और पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता के आवास पर निशुल्क नेत्र परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीतापुर आंख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच की। सुभाष गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन और इलाज की सुविधा दी जाएगी। मरीजों को अस्पताल ले जाने और वापस लाने के लिए निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।
Hardoi: किसानों को नहर का पानी न मिलने से बढ़ रही फसल की लागत
हरदोई जिले के ब्लॉक टड़ियावां की ग्राम सभा जपरा, गढ़ी और सिकंदरपुर में शारदा नहर से आने वाले माइनर की सफाई न होने के कारण पिछले पांच वर्षों से नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। इसके चलते सेहदा, गुरदयाल पुरवा और जपरा के किसानों को सिंचाई में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।किसानों आसाराम, सुरेश, कमलेश, रामकिशन, श्रीकिशन, चंद शेखर, कमल किशोर, मनोज और धीरू ने बताया कि माइनर की सिल्ट सफाई न होने से उन्हें नहर का पानी नहीं मिल रहा है।
हरदोईः स्व. झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का किया गया आयोजन, योजनाओं का समय से मिले लाभ
विकास खण्ड टड़ियावां में शुक्रवार को स्वर्गीय झम्मन लाल स्मृति सभागार में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। बीडीओ सुभाषचंद्र ने कर्मचारियों के साथ बैठक में सचिवों से कहा कि सभी लोग अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को गांव पर ही दूर करने का प्रयास करें, ताकि ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय न दौड़ना पड़े। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय से पात्रों को दिलाना और समस्याओं का निराकरण भी करना है।
Hardoi - पत्रवाहक संजय कुमार को बीडीओ सहित ब्लॉक कर्मियों ने उपहार किये भेंट
हरदोई के ब्लॉक टड़ियावां में कार्यरत पत्रवाहक संजय कुमार कश्यप बीते 31 जुलाई 2024 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।जिसके उपलक्ष्य में बीडीओ टड़ियावां सुभाषचन्द्र व वरिष्ठ बाबू धनंजय शुक्ला सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 18दिसबंर बुधवार के दिन पत्रवाहक संजय कुमार का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया।
हरदोईः टड़ियावां पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां थाना इलाके के कस्बा गोपामाउ स्थित कायनात इंटनेशनल स्कूल और गांव अजीजपुर में स्थानीय पुलिस ने सरकार के मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बालिकाओं और ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति अभियान फेस 5 का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना और उन्हें अपनी आत्मरक्षा के लिए तैयार करना है।