Back
Islam Hashmi
Hardoi241121

आंधी बारिश के दौरान सड़क पर गिरा पेंड़ करीब 1 घण्टे तक इटौली गोपामाउ मार्ग पर आवागमन रहा बाधित

IHIslam HashmiJul 13, 2025 11:49:37
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:
हरदोई। रविवार की दोपहर टड़ियावां क्षेत्र में आई तेज आंधी व बारिश के कारण इटौली से गोपामाउ होते हुए सीतापुर जाने के सम्पर्क मार्ग पेंड़ गिर जाने से करीब 1 घण्टे तक आवागमन बाधित रहा समय से कोई राहत सेवा न पहुचने से लोगों काफ़ी दिक्कत हुई। बता दे कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली गोपामाउ मार्ग पर गाँव हेतमपुरवा के पास रविवार की दोपहर आंधी बारिश के दौरान एक पेंड़ गिर गया। पेंड़ गिरने से सरकारी रोडवेज व एम्बुलेंस सहित प्राइवेट बस स्कूल बस व ई रिक्शा आदि छोटे बड़े करीब 1 सैकड़ा वाहन करीब एक घण्टा तक जाम के झाम में फसे रहे। काफी देर बाद स्थानीय पुलिस ने पहुचकर ग्रामीणों की मदद से पेंड़ को हटाकर किनारे कराया जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
13
Report
Hardoi241121

जंगली सियार का आतंक,रविवार की दोपहर दो महिलाओं पर हमला कर किया घायल,एक की स्थिति गम्भीर

IHIslam HashmiJul 13, 2025 08:55:39
Sikrohari, Uttar Pradesh:
टड़ियावां थाना क्षेत्र के गाँव पुरवा देवरिया में रविवार की दोपहर दो महिलाओं पर जंगलीसियार ने अचानक हमला कर दिया,घटना में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी।शोरगुल सुनकर दोनों महिलाओं को ग्रामीणों ने बचाया।एम्बुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए भेजा गया सीएचसी टड़ियावां भेजा गया।गाँव पुरवादेवरिया निवासी गीता देवी उम्र 50पत्नी रमेश कुमार रविवार की दोपहर अपने खेत मे नीमकौरी बीन रही थी।वही गंगा देवी उम्र 55 पत्नी भोलेरैदास शौच के लिए गई थी।इसी बीच जंगली सियार ने दोनों महिलाओं पर हमला बोल दिया शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को बचाकर घर वालों को बताया परिजनों ने एम्बुलेंस के जरिये इलाज हेतु सीएचसी टड़ियावां ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।
9
Report
Hardoi241121

जपरा तिराहे के पास दो ई-रिक्शा व बाइक सवार को टक्कर मार सड़क पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली,गड्ढे में गिरे ई रिक्शे,छात्र समेत चार घायल

IHIslam HashmiJul 10, 2025 10:09:51
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
टड़ियावां थाना क्षेत्र के जपरा तिराहे के पास गुरुवार सुबह 8 बजे चारे से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए दो ई रिक्शो में टक्कर मार दी जिसमें दोनों ई रिक्शा गड्ढे में जा गिरे।वही एक ई-रिक्शा पर बैठे 7 स्कूली छात्रों में से एक छात्र व ई रिक्शा चालक को चोट आई है।वंही बाइक सवार युवक और दूसरे ई रिक्शा चालक को चोट आई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।वही घायलों में छात्र आदित्य पाल उम्र 10 नि. ग्राम महमूदपुर थाना सेरामाऊ जनपद शाहजहांपुर जो अपने ननिहाल में नाना मिश्री लाल निवासी महराजनगर में रहकर पढ़ाई करता था।भानुप्रताप उम्र 30 निवासी ग्राम पेनी पुरवा व पंकज उम्र 33 निवासी जलालनगर थाना पिसावां एवं राजकमल उम्र 32 नि कनकोहरी पुरवा
14
Report
Hardoi241404

कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव निलंबित

IHIslam HashmiJul 10, 2025 08:33:26
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:
हरदोई। विकास खण्ड टड़ियावां में तैनात ग्राम पंचायत सचिव को जिला प्रशासन ने विभिन्न कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की है। बता दें कि ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलीशाबाद व रावल में तैनात पंचायत सचिव राजीव श्रीवास्तव की आई डी से फ़र्जी मृत्यु व जन्म प्रमाण पत्र जारी हुए थे। बीते सप्ताह सचिव राजीव श्रीवास्तव ने आईडी हैक होने को बताकर टड़ियावां थाना पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था। वही करीब पांच सौ के आसपास जारी हुए फ़र्जी प्रमाण पत्रों के विषय मे जिला प्रशासन ने उक्त सचिव के प्रति जाँच भी बैठा दी थी। मामले बीडीओ टड़ियावां इन्द्रसेन नाथ ने बताया कि सचिव राजीव श्रीवास्तव ने कई दिनों से अपनी आईडी चेक करके ही नही देखी जिससे सरकारी कार्यों में सचिव की लापरवाही आने पर निलंबित किया गया है।
14
Report
Advertisement
Hardoi241404

प्राथमिक विद्यालय लहराई में एक पेंड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

IHIslam HashmiJul 09, 2025 12:18:03
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:
टड़ियावां। प्राथमिक विद्यालय लहराई ब्लॉक टड़ियांवा में बुधवार को एक भावनात्मक आयोजन किया गया जिसमें माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाये गए यह पहल मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक विमल तिवारी,विद्यालय परिवार छात्र-छात्राएँ शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और पारंपरिक पौधरोपण मंत्रों के साथ हुआ।वृक्षारोपण के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मातृत्व को नमन करते हुए वृक्ष की मिट्टी में जल अर्पण किया और माँ का वृक्ष नाम से उसे संबोधित किया। प्रधानाध्यापक विमल तिवारी ने इस अवसर पर कहा माँ एक भाव है जो हमें जीवन का पहला पाठ पढ़ाती है सेवा,त्याग और ममता का यह वृक्ष न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगा।
14
Report
Hardoi241121

ज्येष्ठ के चौथे बड़े मंगलवार पर जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन।

IHIslam HashmiJun 03, 2025 13:54:30
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई।विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र में जेष्ठ माह के चौथे बड़े मंगलवार को जगह जगह हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का आयोजन हुआ लोग दिनभर श्रीराम जी के अनंनय भक्त श्री हनुमान जी की भक्ति में डूबे रहे। यहाँ कस्बा खास टड़ियावां में क्षेत्र पंचायत सदस्य समाजसेवी मनोज कुमार तिवारी ने कस्बे के पौराणिक कालसेन बाबा के मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में दूरदराज से श्री हनुमान जी के सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान डॉ0रामलखन गुप्ता अनुज,पप्पी पाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। इसके अलावा थाना टड़ियावां परिसर में थानाध्यक्ष व उनके पुलिस स्टॉप ने सुंदर कांड का आयोजन कर तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया। यहां सैकड़ों राहगीरों सहित क्षेत्रवासियों ने प्रसाद का आनंद लिया।इस दौरान डॉ अनुज गुप्ता भी मौजूद रहे
1
Report
Hardoi241404

UP News - हरदोई में 32 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर अपराध न करने की शपथ ली

IHIslam HashmiJun 01, 2025 09:45:02
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:

हरदोई, 1 जून रविवार के दिन थाना टड़ियावां कार्यालय पहुँचकर क्षेत्र के 32 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने पर हाजिरी लगाई और अपराध न करने की शपथ भी ली।हिस्ट्रीशीटरों ने थानाध्यक्ष के सामने थाने में पहुँचकर हाजिरी दर्ज कराई और सभी ने किसी भी अपराध न करने की शपथ ली और कहा कि अगर कहीं भी अपराध होता है तो वह लोग इसकी सूचना पुलिस को देंगे और अपराध से दूर रहेंगे।

1
Report
Hardoi241121

UP News - हरदोई में बकरीद पर शांति की अपील: थानाध्यक्ष ने की पीस कमेटी की बैठक

IHIslam HashmiJun 01, 2025 09:34:41
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई, टड़ियावां थाने पर आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर थानाध्यक्ष शिवनारायन सिंह ने पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें  वार्ता की और बकरीद के त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने को कहा गया। इस दौरान पीस कमेटी में आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी बात को टड़ियायां थानाध्यक्ष के सामने रखा और सभी ने बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का पुलिस को भरोसा भी दिलाया। 

2
Report
Hardoi241121

हरदोई में शराब दुकानों की निरीक्षक ने की सघन जांच

IHIslam HashmiMay 27, 2025 04:51:20
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के आबकारी सदर निरीक्षक जेजे सिंह ने अपनी टीम के साथ आज सोमवार के दिन थाना टड़ियावां क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा टड़ियावां इटौली पुल,रोडवेज वर्कशाप व अन्य कई शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया है. उन्होंने निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों का बारीकी से निरीक्षण कर बिक्री रजिस्टर,स्टॉक रजिस्टर, कोटर व बोतल आदि के स्टिकर, दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा व अन्य संबंधित रजिस्टर का मिलान किया है व हकीकत परखी हैं. इंस्पेक्टर जे जे सिंह ने बताया उन्होंने टड़ियावां व इटौली व रोडबेज वर्कशॉप की देशी व अंग्रेजी कम्पोजिट,बियर दुकान व शराब दुकान का गहनता से निरीक्षण कर संबंधित दुकान मालिकों को विभाग की गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

1
Report
Hardoi241121

ब्लॉक सभागार में लोकमाता अहिल्याबाई की मनाई गई जयंती

IHIslam HashmiMay 26, 2025 10:51:16
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई। जिले के विकास खण्ड टड़ियावां स्थित स्व० झम्मन लाल सभागार में सोमवार के दिन लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर जनपद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा लोक माता अहिल्याबाई ने अपना पूरा जीवन भारत देश की सांस्कृतिक उत्थान व देश सेवा के लिए समर्पित कर दिए। उनके मन मस्तिष्क में हमेशा भारत बसता था।सही मायने में राष्ट क्या होता है इसकी छवि हमे अहिल्याबाई होलकर से मिलती हैं। संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने की। ब्लॉक प्रमुख ने भी अपने संबोधन में लोक माता अहिल्याबाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा अहिल्याबाई एक सक्षम न्यायप्रिय नेता के रूप में उभरी थी।
1
Report
Hardoi241121

Hardoi - ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल की विदाई समारोह ने सबको किया भावुक

IHIslam HashmiMay 22, 2025 04:33:43
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई, विकास खण्ड टड़ियावां में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल बीते 31 मार्च 2025 को अपनी लंबी सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके उपलक्ष्य में वरिष्ठ बाबू धनंजयशुक्ला व ब्लॉक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 21 दिसबंर बुधवार के दिन ग्राम विकास अधिकारी मन्नीलाल का ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश व एडीओ नरेंद्र कुमार व अन्य ब्लॉक स्टॉप ने मन्नीलाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश व एडीओ,बाबू धनंजय शुक्ला ने सेवानिवृत्त मन्नीलाल को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घ आयु की कामना की।इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णमोहन शुक्ला,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

1
Report
Hardoi241121

Hardoi: भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

IHIslam HashmiMay 08, 2025 11:25:01
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने टड़ियावां ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष इम्तियाज अली और जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हासिम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी (BDO) को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में गरीबों को आवास दिलाना, आवारा गौवंश को पकड़वाना, बंजारा पुरवा तक रास्ते का निर्माण, और खंजड़ा डलवाने जैसी समस्याएं शामिल रहीं। प्रदर्शन में जीशान समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

1
Report
Hardoi241404

Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन सम्पन्न

IHIslam HashmiMay 01, 2025 12:06:49
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:

हरदोई, जिले के विकास खण्ड टड़ियावां इलाके के गाँव बर्रा सराय में आयोजक अरविंद प्रताप सिंह के शौजन्य से उनके आवास पर 7 दिवसीय चल रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन व शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर बुधवार की शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की शुरुआत कथा व्यास यज्ञाचार्य राकेश शास्त्री द्वारा विधिवत हवन पूजन के बाद किया गया। इस दौरान अंकित प्रताप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि उदयराज गौतम,गुलफाम यादव,फूलसिंह यादव,गौतम यादव, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे।

0
Report
Hardoi241121

Hardoi - नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

IHIslam HashmiApr 26, 2025 06:52:31
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

25 अप्रैल शुक्रवार के दिन विकास खण्ड टड़ियावां क्षेत्र में नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ज्वाइनिंग प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम टड़ियावां ब्लॉक स्थित स्व झम्मन लाल ब्लॉक सभागर में रखा गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश के प्रतिनिधि अनुपम मिश्रा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला व खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रसेन नाथ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उनकों ज्वाइनिंग प्रमाण पत्र दिए। जिसमें किरन को गाँव भुडिया, रुची को गाँव खेरवा एवं कीमती को कोटरा बौठा ज्वानिंग मिली है। इस दौरान मुख्य सेविका संजू वर्मा,परियोजना सवयंक आलोक पाठक आदि मौजूद रहे।

1
Report
HardoiHardoi

Hardoi - डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन पुरवादेवरिया में धूमधाम से मनाया गया

IHIslam HashmiApr 14, 2025 13:31:00
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:

टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र के गाँव पुरवादेवरिया मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश व प्रधान अरविंद कुमार ने पुरवादेवरिया स्थित बुद्ध अम्बेडकर पार्क में केक काटकर धूमधाम से मनाया भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन। तत्पश्चात झंडी दिखाकर शोभायात्रा को ब्लॉक प्रमुख ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

1
Report
Hardoi241404

Hardoi - निःशुल्क परामर्श व नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न

IHIslam HashmiApr 12, 2025 14:57:51
Narainpur Grant, Uttar Pradesh:

हरदोई ब्लॉक व कस्बा टड़ियावां में निःशुल्क परामर्श व नेत्र शिविर का आयोजन शुक्रवार के दिन समाजसेवी पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता के आवास पर किया गया।जिसमें द सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंख के रोगों का इलाज व लेंस वाला ऑपरेशन(आई ओ एल)निःशुल्क किया गया।समाजसेवी सुभाष गुप्ता ने बताया ऑपरेशन के लिए चिन्हित मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन इलाज किया जाएगा साथ ही मरीजों को बस द्वारा अस्पताल ले जाने व वापस छोड़ने की भी सुविधा निशुल्क हैं।नेत्र शिविर में डॉ. लअंजली व उनकी टीम में उमा,प्रीती,साध्वी वर्मा,अंकित मिश्रा,हर्षित शुक्ला,नसीम,कृपाल व कैम्प इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला आदि शामिल रहें। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कुल 138 मरीजों में 26 ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए।

1
Report
Hardoi241121

Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन

IHIslam HashmiApr 07, 2025 05:35:33
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

टड़ियावां, ब्लॉक क्षेत्र के गाँव बक्खीपुरवा नेवादा में आयोजक सर्वेंद्र पाल पप्पी के शौजन्य से चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आज रविवार को समापन के अवसर पर यज्ञाचार्य मृदुलेश शास्त्री ने विधिवत हवन पूजन कराया, जिसके बाद सर्वेंद्र पाल ने सैकड़ों कन्याओं को भोजन कराया. जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया. भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने वालों का दोपहर से शाम तक आवागमन बना रहा। भागवत कथा की द्वितीय बेला शाम को कथा व्यास शिवम शास्त्री ने भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव का वर्णन किया. इस दौरान प्रमोद कुमार,खुशीराम मिस्त्री,राजाराम,योगेंद्र कुमार,रामकृपाल,जितेंद्र पाल,परशुराम,विपिन,रोहित, समस्त ग्रामवासी शामिल रहे।

1
Report
Hardoi241121

Hardoi - सीओ व थानाध्यक्ष ने पैदल गस्त कर आमजन को दिलाया सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा

IHIslam HashmiApr 04, 2025 07:12:19
Tandiyawan, Uttar Pradesh:
हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में कानून/शान्ति व्यवस्था एवं अपराध पर अंकुश लगाने व दंगा नियंत्रण योजना के अंतर्गत थाना प्रभारी हरियावां उनकी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत क़स्बा हरियावां सहित संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर तथा आमजन से वार्ता कर सुरक्षा के प्रति आश्वश्त किया गया। सीओ हरियावां ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह,थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा के साथ उनकी पुलिस टीम मौजूद रही।
1
Report
Hardoi241121

Hardoi - श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस में राजा दक्ष प्रजापति की कथा का वर्णन हुआ

IHIslam HashmiApr 03, 2025 12:24:14
Tandiyawan, Uttar Pradesh:

विकास खण्ड क्षेत्र के गाँव बक्खीपुरवा में आयोजन सर्वेंद्र पाल पप्पी के शौजन्य से चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिवस की द्वितीय बेला में बुधवार की रात्रि में कथा व्यास मृदुलेश शास्त्री महाराज ने राजा दक्ष प्रजापति की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया वह एक प्रतापी राजा थे, माता सती के पिता थे। पौराणिक मान्यता के अनुसार ब्रम्हा जी उन्हें मानस पुत्र के रूप में जन्म दिया था। राजा दक्ष भगवान विष्णु के परम भक्त थे। इसके अलावा कथा व्यास श्री शास्त्री ने राजा दक्ष प्रजापति व उनकी संतानों की उत्पत्ति का भी वर्णन किया। इस अवसर अशोक कुमार, योगेंद्र कुमार, प्रेमशंकर लाला,परशुराम पाल, विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

1
Report
Hardoi241001

Hardoi - सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने राहगीरों के लिए मुसीबत,हर रोज लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार

IHIslam HashmiApr 03, 2025 06:53:22
Hardoi, Uttar Pradesh:

इटौली से टड़ियावां और गोपामाउ जाने वाला मार्ग अब क्षतिग्रसत होने लगा है, यहां लहराई मोड़ से इटौली पुल तक गड्ढों की भरमार हो गई है. इन गड्ढों में बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे हैं. यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने बताया की इस सड़क का कार्य सांसद निधि ने बीते 2023 में एफडीआर तकनीक से करोड़ों की लागत से कराया गया था. पांच वर्ष तक ठेकेदार ने रोड खराब न होने की गारंटी भी ली थी. लोगों का कहना है फिर भी यह सड़क इतनी जल्दी क्षतिग्रस्त होने लगी है. जिससे प्रतिदिन दो तीन लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने लगे हैं।

1
Report
Hardoi241001

Hardoi: पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

IHIslam HashmiFeb 18, 2025 04:40:14
Hardoi, Uttar Pradesh:

हरदोई में SP नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में टड़ियावां के SO अमित सिंह ने एक शातिर गैर जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। रविवार रात शारदा नहर की पटरी के धूरा गांव के पास से आरोपी के पास चोरी का सामान, नगद राशि, ईनवर्ट, सब्बल, पिलास, पेचकश, दो मोबाइल, 7,400 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजबहादुर पुत्र राजवीर सिंह है, जो ग्राम सराय मनीहार, थाना बिहार, जनपद उन्नाव का निवासी है। वर्तमान में वह लखनऊ के आजाद नगर, थाना कृष्णानगर में रह रहा था। पूछताछ में उसने थानाक्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Hardoi241404

Hardoi: तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

IHIslam HashmiFeb 13, 2025 14:21:06
Jalalpur, Uttar Pradesh:

हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र के बुद्ध अंबेडकर पार्क, ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भिक्खु स्वरूपानंद (महा धम्म चक्र बुद्ध बिहार, सारनाथ, वाराणसी) और विशिष्ट अतिथि भिक्खु मित्रसेन थेरा (भारतीय बुद्ध बिहार, श्रावस्ती) व भिक्खु परमानंद ने प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्य अतिथि ने बुद्ध वंदना के बाद उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्ध के विचारों को अपनाकर बुराई छोड़नी चाहिए और समाज में एकता बनानी चाहिए, क्योंकि उनके विचार जाति-धर्म से ऊपर हैं और पूरे विश्व में सम्मानित हैं।

0
Report
Hardoi241121

Hardoi- सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय सहित गौशाला, स्कूल व आरआरसी सेंटर का किया निरीक्षण

IHIslam HashmiJan 31, 2025 03:53:28
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

जिले के सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने गुरुवार के दिन ब्लॉक कार्यलय टड़ियावां सहित ग्राम पंचायत टड़ियावां के आरआरसी सेंटर व गौशाला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिकंदरपुर का निरीक्षण किया है।सीडीओ ने ब्लॉक के निरीक्षण के पहले ग्राम बहर के गौशाला व आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया है।ब्लॉक कार्यालय टड़ियावां में अभिलेखों के रखरखाव में कमियां मिली है जिनको दुरुस्त कराने के लिए पटल सहायक व बीडीओ को निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा गौशाला टड़ियावां में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं।आरआरसी सेंटर टड़ियावां व बहर में कई कमियां मिलने पर एडीओ पंचायत व सचिव का वेतन रोकने के बीडीओ को आदेश दिए गए। इस दौरान बीडीओ इन्द्रसेन नाथ,एडीओ पंचायत नरेंद्र वर्मा,एपीओ श्रीप्रकाश,पशुचिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Hardoi241121

Hardoi - पत्नी की हत्या के आरोप में , पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IHIslam HashmiJan 23, 2025 07:36:20
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई , थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव परसानी निवासी  संगीता का शव अज्ञात कारण के चलते मंगलवार की बीती रात फांसी पर लटका हुआ मिला था , मृतका के पिता कौशल किशोर निवासी कोढ़वा थाना कोतवाली देहात ने टड़ियावां पुलिस को तहरीर देकर अपने दामाद व उनके परिजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया , टड़ियावां थानाध्यक्ष अमित सिंह व उनकी पुलिस टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति व अन्य परिजनों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

0
Report
Hardoi241121

Hardoi - मकरसंक्रांति पर्व पर गौरा डांडा में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज

IHIslam HashmiJan 15, 2025 08:05:34
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

हरदोई, ठंड और शीतलहर से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार ब्लॉक टड़ियावां क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा डांडा में समाजसेवी रामनरेश अवस्थी की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि टड़ियावां ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश ने कार्यक्रम में शामिल हुए . जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों कंबल वितरित किए।इस बीच खिचड़ी भोज भी करवाया गया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे और उन्हें ब्लॉक प्रमुख श्री प्रकाश को ढेरों दुआएं दी।

1
Report
Hardoi241121

Hardoi - टड़ियावां थाने में 54 हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध न करने की ली शपथ

IHIslam HashmiJan 13, 2025 03:58:29
Atwa Kataiyn, Uttar Pradesh:

जिले के थाना कोतवाली टड़ियावा परिसर में रविवार के दिन इलाक़े के 54 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर अपराध न करने के संबंध में एस ओ टड़ियावां द्वारा शपथ दिलाई गई, साथ ही हिदायत दी गई की अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध नहीं करने की शपथ ली है।

1
Report