Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau221603

जर्जर विद्युत तार व जमीन की तरफ लटकते तार की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Jun 20, 2025 10:44:31
Madhuban, Uttar Pradesh
मधुबन। मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर में जर्जर विद्युत तार व जमीन की तरफ लटकते तार की समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण मुखर होकर तहसील पहुंच कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किए साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। तथा चेताया कि जल्द ही जर्जर तारों के स्थान पर नए केबल नही लगाए गए तो दुबारा तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मधुबन तहसील के रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर में देववंश के ट्यूबवेल होते हुए श्यामाबिहारी के खेत से आगे तक घनी आबादी है।जिससे होकर लगभग 40 वर्ष पुराना एवं जर्जर तार जो जमीन से मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर है। ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। जर्जर तार के सप्लाई से आए दिन आपू
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 01:02:31
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मुलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम. ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल. घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच. ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिए. कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ों की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे. बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया. मुलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती. जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मुलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम करता था. अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है. घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ और पैर इंजर्ड हुआ है. मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 09, 2025 01:02:13
Damoh, Madhya Pradesh:तीन सालों तक खुद को हिंदू बताने वाला अयान खान तीन साल बाद राज खोलने पर मुस्लिम युवक निकला। भोपाल में एक हिंदू लड़की का किडनैप कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बीते 29 सितम्बर दमोह से लापता होने के बाद लड़की भोपाल से बरामद हुई, परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। लड़की के बयान के मुताबिक अयान ने धर्म का खेल खेला, प्रेम जाल में फंसाया, फिर भोपाल ले जाकर एक बंद कमरे में रखा और करीब एक सप्ताह उसका शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अपहरण, रेप और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की; पीड़िता की मां ने न्याय की गुहार लगाई।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 01:01:50
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 01:01:38
Baran, Rajasthan:कांग्रेस ने खोला अंता उपचुनाव का पत्ता, प्रमोद जैन भाया पर दांव, प्रत्याशी घोषित नरेश मीणा निर्दलीय उतरे मैदान में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15 को निर्दलीय नरेश मीणा 14 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे है. और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है भाजपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए. जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के प्रमोद जेन भाया ने 2008 तथा 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 01:01:23
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिए कानपुर कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ो की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे बारूद की ढेरी पर मिश्री बाजार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया कानपुर मूलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मूलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम करता था अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ इंजर्ड हुआ है मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 01:00:14
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिया कानपुर कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ो की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया कानपुर मूलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मूलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम करता था अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नहीं आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है。 घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ चोटिल हुआ है मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 09, 2025 00:46:01
Chapra, Bihar:सारण में 20 रुपए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गाँव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गाँव के रहने वाले मनोज राय की हत्या उनके ही पड़ोसी राजन नट ने कर दी। जानकारी के अनुसार, राजन नट ने शराब पीने के लिए मनोज राय से 20 रुपए की मांग की थी। मनोज द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी, जो सीधे मनोज के सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल मनोज राय को पुलिस और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन नट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार और खोखा भी बरामद किया है, जिसे एफएसएल टीम ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
1
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:45:50
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-आईजीआरएस की जांच करने गांव पहुंचे पुलिस कर्मियों से आरोपी भीड़ गया और हसिया लेकर अपने आप को मरने लगा बीच बचाव में कुछ पुलिसकर्मियों के हसिया लग गया जिससे वह घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाजना गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे जिसमें एक युवक तेजपाल के द्वारा खुद को हसिया मार लेने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से हसिया छीनते समय पुलिस कर्मी चोटिल हो गए एसपी अभिषेक यादव का कहना है पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पारिवारीजनों के लिए पुलिस टीमें लगाई गई उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
2
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:45:30
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-गैर जनपद से आ रहे धान को रोकने के लिए पीलीभीत जनपद की सीमा पर खड़े किसानों पर ट्रैक्टर चालक ने गोली चला दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, किसानों का आरोप है कि बाहर से धान की आपूर्ति होने से जनपद के किसानों के धान के भाव गिर गए हैं और किसान परेशान हैं। दरअसल पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़वाखेड़ा में देर रात किसान संगठन टेंट लगाकर दूसरे जिले का धान आने को लेकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर लखीमपुर जिले से कुछ लोग आए। आरोप है कि किसानों के रोकने पर उन्होंने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने किसानों पर फायरिंग कर दी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी और वह घायल हो गए। जिलाध्यक्ष ने दो राइस मिलर्स पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने कहा था कि पुलिस भी किसानों के साथ मौजूद रहेगी, उसके बाद भी मौके पर पुलिस नहीं थी। चार राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, इसको लेकर किसान संगठन में रोष व्याप्त है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 09, 2025 00:45:08
Chapra, Bihar:सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गाँव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गाँव के रहने वाले मनोज राय की हत्या उनके ही पड़ोसी राजन नट ने कर दी। जानकारी के अनुसार, राजन नट ने शराब पीने के लिए मनोज राय से 20 रुपए की मांग की थी। मनोज द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी, जो सीधे मनोज के सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल मनोज राय को पुलिस और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन नट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार और खोखा भी बरामद किया है, जिसे एफएसएल टीम ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:17:09
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-गैर जनपद से आ रहे धान को रोकने के लिए पीलीभीत जनपद की सीमा पर खड़े किसानों पर ट्रैक्टर चालक ने गोली चला दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष घायल हो गये। जिनहे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है किसानों का आरोप है कि बाहर से धान की आपूर्ति होने से जनपद के किसानों के धान के भाव गिर गए हैं किसान परेशान हैं। दरअसल पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़वाखेड़ा में देर रात किसान संगठन टेंट लगाकर दुसरे जिले का धान आने को लेकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर लखीमपुर जिले से कुछ लोग आए। आरोप है कि किसानों के रोकने पर लोगों ने किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने किसानों पर फायरिंग कर दी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी और वह घायल हो गए। जिलाध्यक्ष ने दो राइस मिलर्स पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने कहा था कि पुलिस भी किसानों के साथ मौजूद रहे गी उसके बाद भी मौके पर पुलिस नही थी। चार राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची इसको लेकर किसान संगठन में रोष व्याप्त है।
8
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 09, 2025 00:16:53
Nashik, Maharashtra:जुन्या वादातून सराईताकडून गोळीबार, चौघांना पोलिसांनी घेतले ताब्यात.. जुन्या वादातून अजय बागुल सह टोळीने तिघांवर प्राणघातक हल्ला केल्याप्रकरणी नाशिकच्या सरकारवाडा पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला होता... २८ तारखेला विसे मळा येथे संशयित तुकाराम चोथवे, अजय बोरीसा या दोघांनी गावठी कट्यातून तीन गोळ्या झाडत जीवे ठार मारण्याचा प्रयत्न केल्याचा प्रकार घडला होता.... भीतीपोटी तक्रारदार तक्रार देत नव्हता....पोलिसांच्या सुरु असलेल्या धडक कारवाईनंतर तक्रारदाराने सरकारवाडा पोलिसांत तक्रार दिलीये....पोलीस आयुक्त कर्णिक यांनी दखल घेत तत्काळ गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश दिले.या प्रकारणी अजय बागुल याचे सूत्रधार चार संशितांना ताब्यात घेऊन त्यांना मा कोर्टात हजार केले असता त्यांना 5 दिवसांची पोलीस कोठडी देण्यात आली आहे.... तर फायरिंगचे मुख्य आरोपी अजय बागुल सह त्याचे इतर साथीदार फरार झाले असून त्यांना शोधण्यासाठी चार पथक रवाना करण्यात आले आहे....
3
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:16:37
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-आईजीआरएस की जांच करने गांव पहुंचे पुलिस कर्मियों से आरोपी भीड़ गया और हसिया लेकर अपने आप को मरने लगा बीच बचाव में कुछ पुलिसकर्मियों के हसिया लग गया जिससे वह घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाजना गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे जिसमें एक युवक तेजपाल के द्वारा खुद को हसिया मार लेने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से हसिया छीनते समय पुलिस कर्मी चोटिल हो गए एसपी अभिषेक यादव का कहना है पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पारिवारीजनों के लिए पुलिस टीमें लगाई गई उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है。
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top