Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001
पीलीभीत के गाजना गांव में जांच के दौरान आरोपी ने खुद को हसिया मारने की धमकी दी, पुलिस घायल
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:16:37
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर-आईजीआरएस की जांच करने गांव पहुंचे पुलिस कर्मियों से आरोपी भीड़ गया और हसिया लेकर अपने आप को मरने लगा बीच बचाव में कुछ पुलिसकर्मियों के हसिया लग गया जिससे वह घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाजना गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे जिसमें एक युवक तेजपाल के द्वारा खुद को हसिया मार लेने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से हसिया छीनते समय पुलिस कर्मी चोटिल हो गए एसपी अभिषेक यादव का कहना है पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पारिवारीजनों के लिए पुलिस टीमें लगाई गई उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है。
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 03:32:19
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-आईजीआरएस की जांच करने गांव पहुंचे पुलिस कर्मियों से आरोपी भीड़ गया और हसिया लेकर अपने आप को मरने लगा बीच बचाव में कुछ पुलिसकर्मियों के हसिया लग गया जिससे वह घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाजना गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे जिसमें एक युवक तेजपाल के द्वारा खुद को हसिया मार लेने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से हसिया छीनते समय पुलिस कर्मी चोटिल हो गए एसपी अभिषेक यादव का कहना है पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पारिवारजनों के लिए पुलिस टीमें लगाई गई उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 03:32:09
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-गैर जनपद से आ रहे धान को रोकने के लिए पीलीभीत जनपद की सीमा पर खड़े किसानों पर ट्रैक्टर चालक ने गोली चला दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष घायल हो गये। जिनहे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है किसानों का आरोप है कि बाहर से धान की आपूर्ति होने से जनपद के किसानों के धान के भाव गिर गए हैं किसान परेशान हैं। दरअसल पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़वाखेड़ा में देर रात किसान संगठन ट Tent लगाकर दुसरे जिले का धान आने को लेकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर लखीमपुर जिले से कुछ लोग आए। आरोप है कि किसानों के रोकने पर लोगों ने किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने किसानों पर फायरिंग कर दी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी और वह घायल हो गए। जिलाध्यक्ष ने दो राइस मिलर्स पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने कहा था कि पुलिस भी किसानों के साथ मौजूद रहे गी उसके बाद भी मौके पर पुलिस नही थी। चार राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची इसको लेकर किसान संगठन में रोष व्याप्त है।
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Oct 09, 2025 03:31:48
Lucknow, Uttar Pradesh:Kanpur के बिसाती बाजार इलाके में हुए धमाके ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। घटना में आठ लोग घायल हुए और छह संदिग्ध लोगों को उठाया गया है। बिसातीपुरा इलाके में सबकुछ ठीक ठाक था तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई आवाक रह गया। पूरी गली में धुआं भर गया और अफरा तफरी मच गई । घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। २ स्टोरी बताते चलें कि संकरे इलाके में मौजूद इस बाजार को बिंदी बाजार के नाम से जानते हैं। शाम हो या सुबह यहां भारी भीड़ होती है बुधवार की शाम के सात बजे थे अचानक जोर से आवाज आई और उस आवाज ने सबके दिल मे दहशत पैदा कर दी। स्टोरी ३ इस घटना के बाद पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया धमाके में पटाखा होने की बात सामने आई है। सूचना ये भी है कि पूरे क्षेत्र में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है लिहाजा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कई दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए हैं। स्टोरी ५ जिन लोगो को संदिग्ध है जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया उनके साथ टीटी स्टोरी ६ हादसे के बाद सवाल कई हैं और पुलिस अब मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है उर्र देखना ये होगा कि जांच में अगला तथ्य कौन सा सामने आता है। जहाँ ब्लास्ट हुआ वहाँ से ग्राउंड रिपोर्ट
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 09, 2025 03:31:18
Patna, Bihar:पटना के नागेश्वर कॉलोनी में कॉलेज जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी करने वाले एक मनचले को आज रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी जस्टिस नारायण पथ स्थित एक टेलीफोन बॉक्स के पीछे छिपकर हर सुबह पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं पर भद्दे कमेंट और अश्लील इशारे करता था। लड़कियों ने पहले तो उसकी हरकतों को नज़रअंदाज़ किया, लेकिन जब यह रोज़ का सिलसिला बन गया तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से जाल बिछाया। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही आरोपी अपनी हरकत पर उतरा, लड़कियों ने पास के एक अपार्टमेंट के गार्ड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पहले उसकी तस्वीर ली, फिर उसे पकड़कर जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की माँ मौके पर पहुंचकर बेटे को बचाने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले गई। लड़कियों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा था और उसकी हरकतों से वे दहशत में थीं। स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 09, 2025 03:31:02
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के राजपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बेड़मा के ग्रामीण जिला कलेक्टर से गांव के पहुंच मार्ग में पड़ने वाले नाला में पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन देने जिला मुख्यालय पहुंचे। बारिश के दौरान नाला पार करते हुए दो वर्ष पूर्व चार ग्रामीण नाले में बह गए थे जिससे ग्रामीणों की मृत्यु हो गई थी, वहीं इस वर्ष भी दो ग्रामीण बहते हुए किसी तरह अपनी जान बचाकर नाले से वापस निकले थे जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर से नाला में पुलिया का निर्माण की गुहार लगाने ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों और उप सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बेड़मा बारिश के दिनों में टापू बन जाता है, नाला में पानी होने के कारण राशन लेकर जाना, बीमार व्यक्ति को नाला पार कराना और स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाना ये सभी दिक्कतें सालों से चली आ रही हैं; कई बार पुलिया की मांग की गई लेकिन मांग पूरी नहीं हुई जिसका नतीजा रहा कि चार ग्रामीणों की नाला पार करते हुए बह जाने से मौत हो गई, इसलिए उक्त नाले में पुलिया निर्माण की मांग करने फिर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे है और जिला कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द निदान किया जाएगा।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 09, 2025 03:30:46
Jaipur, Rajasthan:सूरत/जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के सूरत में प्रवासी राजस्थानी मीट के तहत आयोजित सेक्टोरल राउंड टेबल मीटिंग की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने टेक्सटाइल, सिरेमिक, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स और रत्न एवं आभूषण उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान के मजबूत औद्योगिक आधार, सुदृढ़ बुनियादी ढांचे, सुविधाएं और निवेशक-अनुकूल नीतियां प्रदेश को निवेश के लिए पसंदीदा स्थल बना रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुजरात के सूरत में प्रवासी राजस्थानी मीट को संबोधित करते हुए टेक्सटाइल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत के वस्त्र निर्यात में राजस्थान 10 प्रतिशत का योगदान देता है। उन्होंने उद्यमियों को भीलवाड़ा, जयपुर और बांसवाड़ा सहित राजस्थान के कपड़ा समूहों के साथ कार्य करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कुशल श्रम और बेहतर औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के लगभग 70 प्रतिशत बोन-चाइना टेबलवेयर का उत्पादन राजस्थान करता है। प्रदेश प्रचुर खनिज भंडार और हरित सिरेमिक पर बढ़ते ध्यान के कारण सौर ऊर्जा, निर्माण और औद्योगिक विस्तार में बढ़ने की संभावना भी रखता है। हम सतत औद्योगिक विकास के नए मानक स्थापित करने के लिए नवाचार को शिल्प कौशल और परंपरा को प्रौद्योगिकी के साथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों का तालमेल भारत की औद्योगिक श्रृंखला को नए सिरे से परिभाषित करेगा। मुख्यमंत्री शर्मा ने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा कि भिवाड़ी, नीमराना और अलवर के फार्मा क्लस्टर समर्पित माल ढुलाई कॉरिडोर और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के जरिए निर्बाध कनेक्टिविटी से मजबूत हुए हैं, साथ ही उन्होंने पचपदरा रिफाइनरी और राजस्थान पेट्रो जोन का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश रसायन और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री ने सेक्टोरल बैठक में जयपुर के रंगीन पत्थर तथा दस्तकारी आभूषणों में प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है; उन्होंने जयपुर के बुनियादी निर्यात ढांचे और सीतापुरा विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) पर भी प्रकाश डाला और उद्यमियों को रत्न और आभूषण उद्योग के साथ साझेदारी करने के लिए आमंत्रित किया। सीएम शर्मा ने सूरत के उद्यमियों से राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स)-2024 सहित राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों के तहत निवेश की संभावनाओं को तलाशने का आह्वान किया, साथ ही राउंड टेबल मीटिंग के दौरान, उद्योग प्रतिनिधियों ने भी प्रदेश के विभिन्न उद्योग क्षेत्रों में संयुक्त उद्यमों और निवेश के लिए उत्साह जताया.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 09, 2025 03:30:30
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 03:26:40
2
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Oct 09, 2025 03:21:52
Jalabaria, West Bengal:*इंजिन वैन व निजी गाड़‍ी के मुख़ामुखी टक्कर में मেশीनमैन चालाक गम्भीर रूप से घायल* दक्षिण 24 परगना जिले के हारूद पॉइंट कोस्टल थाने के जल जल टंैक मोड़ इलाके 117 नंबर राष्ट्रीय मार्ग पर भयावह सड़क दुर्घटना हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक इंजिन वैन नामखाना की दिशा से काकद्वीप की तरफ जा रहा था और दूसरी निजी गाड़ी काकद्वीپ के दिशा सेBkखाली की ओर आ रही थी, तभी निजी गाड़ी और इंजिन वैन के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे इंजिन वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीधे चालक को काकद्वीप सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के लिए रैफर किया गया। दुर्घटना के कारण यातायात भारी मात्रा में बाधित रहा, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर मार्ग को सुचारू किया और दोनों वाहन को उठवा कर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया। निजी गाड़ी में सवार चालक को प्राथमिक उपचार के लिए काकद्वीप महाकौम हॉस्पिटल थाना के पुलिस के हवाले किया गया।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 03:21:12
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में बसपा की रैली को यातायात डाइवर्जन लागू किया गया है कई chौराहों को बैरिकेडिंग करके बंद किया गया है मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा。 चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा। गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरेठिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा。 फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 03:21:02
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर की व्यस्ततम रोड नंबर 1 पर दिल दहलाने वाला हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। केड निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल अपने पड़ोसी के साथ बीडीके अस्पताल से जांच करवाकर कोर्ट की ओर पैदल जा रहे थे। तभी इंद्रा नगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलोरो ने रामेश्वरलाल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की पहली टक्कर से रामेश्वरलाल सड़क किनारे गिरे, लेकिन नशे में धुत चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और दूसरी बार उन्हें कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित बोलोरो ने रास्ते में खड़ी पांच बाइक और एक स्कॉर्पियो को भी टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोककर घायल रामेश्वरलाल को बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही डिपो चौकी इंचार्ज महावीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी जब्त कर चालक दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह निवासी अजाड़ी खुर्द को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top