Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841301
20 रुपए के विवाद में सारण में युवक हत्या, आरोपी गिरफ्तार
RSRAKESH SINGH
Oct 09, 2025 00:45:08
Chapra, Bihar
सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर गाँव में मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गाँव के रहने वाले मनोज राय की हत्या उनके ही पड़ोसी राजन नट ने कर दी। जानकारी के अनुसार, राजन नट ने शराब पीने के लिए मनोज राय से 20 रुपए की मांग की थी। मनोज द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी, जो सीधे मनोज के सीने में लगी। गंभीर रूप से घायल मनोज राय को पुलिस और स्थानीय लोग सदर अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजन नट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हथियार और खोखा भी बरामद किया है, जिसे एफएसएल टीम ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Oct 09, 2025 03:38:18
Jehanabad, Bihar:बिहार के जहानाबाद के पश्चिमी सरेन गांव में 5 वर्षीय आर्यन कुमार की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। शव एक बोरे में बंद हालत में गांव के पीछे से बरामद हुआ। मौत की ये भयावह घटना टेहटा पुलिस थाना क्षेत्र की है। मासूम की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक के पिता सुधीर कुमार उर्फ भीम यादव के अनुसार पुत्र की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हो सकती है, क्योंकि लड़की परिवार ने जब यह बात सुनी तो बदला लेने के लिए यह कदम उठाया हो सकता है। पुलिस ने गांव के दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। परिजनों के अनुसार आर्यन देर शाम घर के पास खेल रहा था; गुमशुदगी की आशंका दूर करने के लिए पड़ोस के एक युवक पर भी सस्पेन्शन जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और इस घटना के पीछे निजी रिश्तों के कारण बदला लेने जैसी चर्चा उठ रही है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 03:38:04
Lucknow, Uttar Pradesh:मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा。 चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा。 गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरैठिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा。 फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग बाजार, सुभानीखेड़ा चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाना पड़ेगा
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 09, 2025 03:37:54
Bareilly, Uttar Pradesh:baradari ki photo state dukan par chhatra se maarpeet, case darj. Bareli ke thana baradi area me photo state ki dukaan par ek chhatra ke saath sare aam maarpeet ka maamla saamne aaya hai. Chhatra apna project lene dukaan par gayi thi, lekin dukandaar ne na sirf uska haath pakad liya balki virodh karne par baal pakadkar kheenchha aur kai jhaapad maare. Jab chhatra ka dost beech-bachaav karne aaya to usse bhi berahmi se peeta gaya. Puri ghatna ka video bhi saamne aaya hai. Jaankari ke mutaabiq, chhatra Ruhelkhand Medical College se BSc Nursing kar chuki hai. Usne college me jama karne ke liye project banvaaya tha. Budh ke din woh apne dost ke saath Baradi area ki photo state ki dukaan par project lene pahunchi. Chhatra ne jab dukandar se project maanga to usne uska haath pakad liya. Virodh karne par aaropi dukandaar Monu Goswami ne chhatra ke saath maarpeet shuru kar di. Usne baal pakadkar kheenchha, thappad maare aur use neeche giraa diya. Chhatra ka dost beech-bachaav karne pahunchा to aaropi ne uspar bhi hamla kar diya. Maarpeet me dukandar ki maa Suman Goswami bhi shamil ho gayi. Video me saaf dikh raha hai ki dukandar chhatra ke saath bar-barta se maarpeet kar raha hai jabki aas-paas maujood log tamasha dekhte rahe. Chhatra ke dost ne 112 number par call kar police ko suchna di. Mauke par pahunchi police ne peedit chhatra aur uske dost ko thaane laakar medical karaya. Chhatra ki tahrir par police ne aaropi Monu Goswami aur uski maa Suman Goswami ke khilaf maarpeet aur chedkhani ki dhaarayon me case darj kiya hai.
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 09, 2025 03:37:34
Akola, Maharashtra:ओबीसी आरक्षणाला धक्का लागू नये, जातीय जनगणना झाली पाहिजे, आमचं जीवन जगण्याचा अर्थ नाही व्हॉट्स ॲप स्टेट्स ठेवून अकोला जिह्यातील आलेगाव येथील ५९ वर्षीय शेतकरी विजय बोचरे यांनी आत्महत्या केली आहे. त्यांनी आलेगाव बसस्थानकावरील प्रवासी निवाऱ्यात गळफास घेऊन जीवन संपवलं. या घटनेने संपूर्ण परिसराला हादरवून सोडलं आहे. ओबीसी समाजाच्या हक्कांसाठी आयुष्यभर कार्यरत राहिलेले आणि मंत्री छगन भुजबळ यांचे खंदे समर्थक म्हणून ओळखले जाणारे बोचरे यांच्या या टोकाच्या निर्णयामुळे ओबीसी समाजात तीव्र संताप आणि हळहळ व्यक्त होत आहे. आत्महत्येपूर्वी बोचरे यांनी आपल्या मोबाईलवर सलग तीन भावनिक स्टेटस पोस्ट केले होते. त्यांनी लिहिलं होतं — १) राज्य सरकारने मराठा आरक्षणाच्या संदर्भात घेतलेल्या निर्णयामुळे ओबीसी समाजात असुरक्षिततेची भावना निर्माण झाली आहे. आमच्या मुला–बाळांचं भविष्य धोक्यात आलं आहे. २) शिक्षणात, नोकरीत आणि राजकारणात आमचं स्थान हरवत चाललं आहे. आमचं जीवन जगण्याचा अर्थ नाही. ३) जातीय जनगणना झाली पाहिजे आणि ओबीसी आरक्षणाला धक्का लागू नये. हे संदेश त्यांनी पहाटे साडेदोनच्या सुमारास स्टेटसवर ठेवले, आणि त्यानंतर काही वेळातच गळफास घेतला. चान्नी पोलिस तत्काळ घटनास्थळी घटनेची माहिती मिळताच चान्नी पोलिस ठाण्याचे कर्मचारी तातडीने आलेगाव बसस्थानकावर दाखल झाले. पंचनामा करून मृतदेह खाली उतरवण्यात आला आणि शवविच्छेदनासाठी अकोला येथील सर्वोपचार रुग्णालयात पाठविण्यात आला आहे. पोलिसांनी या घटनेचा अधिक तपास सुरू केला आहे. ओबीसी समाजात संताप आणि हळहळ विजय बोचरे यांच्या मृत्यूने आलेगाव व पातूर तालुक्यात हळहळ व्यक्त होत आहे. बोचरे हे मेहनती शेतकरी आणि ओबीसी समाजाच्या हक्कांसाठी नेहमी लढा देणारे कार्यकर्ते होते. त्यांच्या निधनाने गावातील वातावरणच शोकाकुल झालं आहे.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 09, 2025 03:37:13
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने टॉप 10 अपराधी विक्की कुमार उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि विक्की कुमार पर सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी और मानिकपुर थाना में कुल 14 मामले दर्ज हैं। एसपी अजय कुमार ने बताया कि विक्की कुमार की गिरफ्तारी के दौरान एक देशी कट्टा, एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। विक्की कुमार पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे और वह फरार चल रहा था। लखीसराय पुलिस विक्की कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विक्की कुमार को गिरफ्तार किया। विक्की कुमार पर सूर्यगढ़ा थाना में 10 और मेदनी चौकी थाना में एक संगीन केस दर्ज है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Oct 09, 2025 03:36:59
Auraiya, Uttar Pradesh:एंकर:औरैया पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है।अछल्दा थाना पुलिस और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में वाहन चेकिंग के दौरान हत्या के आरोपी एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई।पुलिस ने अछल्दा के पास फफूंद रोड पर अधियारी पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया।एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक तेजी से मोड कर बछेरा गांव की तरफ मोड़ने का प्रयास किया जल्दबाजी के दौरान बाइक गिर गई।बाइक सवार बदमाश ने गिरते ही अपने तमंचे से पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर गया। घायल बदमाश के पास जाकर पुलिस ने पूछत की तो उसने अपना नाम रजनेश पुत्र शिववीर निवासी गोतला अछल्दा औरैया बताया। घायल बदमाश रजनेश हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था।बदमाश रजनेश के ऊपर छह मुकदमे पंजीकृत है पुलिस ने इसके पास से देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। घायल बदमाश रजनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य अछल्दा में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सामान बताई जा रही है।बाइट:आलोक मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक औरैया
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 09, 2025 03:36:18
Thane, Maharashtra:फी न भरल्यामुळे विद्यार्थ्याला परिक्षेला बसवण्यात आले जमिनीवर... सलाहुद्दीन आयुबी मेमोरियल स्कूलचे लज्जास्पद कृत्य.... पालकांनी केला मुख्याध्यापक आणि शिक्षकाविरुद्ध गुन्हा दाखल. भिवंडीमध्ये मानवतेला आणि शिक्षणाच्या प्रतिष्ठेला कलंक लावणारी घटना उघडकीस आली आहे. शहरातील प्रसिद्ध सलाहुद्दीन आयुबी मेमोरियल इंग्लिश अँड उर्दू स्कूल अँड ज्युनियर कॉलेजच्या मुख्याध्यापक आणि शिक्षकाविरुद्ध पोलिसांनी गुन्हा दाखल केला आहे. शुल्क न भरल्यामुळे दहावीच्या एका विद्यार्थ्याला इतर विद्यार्थ्यांपासून बेंचवर न बसवता वेगळे जमिनीवर बसवण्यात आले असा पालकांचा आरोप आहे, तर त्याला परीक्षेसाठी जमिनीवर बसण्यास भाग पाडण्यात आले. विद्यार्थ्याच्या पालकांनी हे अपमानास्पद कृत्यं पाहिले तेव्हा ते संतापले आणि त्यांनी थेट शांती नगर पोलिस ठाण्यात तक्रार दाखल केली. शाळा प्रशासनाने एका निष्पाप विद्यार्थ्याच्या स्वाभिमानाचे आणि अधिकारांचे उघडपणे उल्लंघन केले आहे, ज्यामुळे त्यांच्या मुलाला नैराश्याचा सामना करावा लागला आहे, असा आरोप कुटुंबीयांनी केला आहे. या घटनेमुळे संपूर्ण भिवंदी परिसरात संतापाची लाट उसळली आहे. स्थानिक नागरिक आणि सामाजिक संघटनांनी शाळा व्यवस्थापनाच्या या अमानुष वृत्तीचा तीव्र निषेध केला आहे. लोक असा प्रश्न उपस्थित करत आहेत की, "फी न भरणे म्हणजे मुलाचा अपमान करणे आहे का? हे शिक्षणाचे मंदिर आहे का?" जेव्हा माध्यमांनी शाळेच्या मुख्याध्यापक आणि व्यवस्थापनाशी संपर्क साधण्याचा प्रयत्न केला तेव्हा त्यांना प्रथम तासन्तास वाट पाहावी लागली आणि नंतर त्यांचे फोन बंद केले गेले. या वृत्तीमुळे शाळा व्यवस्थापनाची असंवेदनशीलता आणखी उघड होते. या घटनेमुळे असा प्रश्न उद्भवतो की, "शिक्षण केंद्रे" असल्याचा दावा करणाऱ्या संस्था जर मुलांच्या स्वाभिमानाला पायदळी तुडवतील तर समाज काय शिकेल? सध्या पोलिसांनी मुख्याध्यापक आणि संबंधित शिक्षका विरुद्ध गुन्हा दाखल करत चौकशी सुरू केली आहे. स्थानिक नागरिकांची मागणी आहे की अशा शाळांविरुद्ध कठोर कारवाई करावी जेणे करून भविष्यात कोणतीही शैक्षणिक संस्था शुल्काच्या नावाखाली निष्पाद मुलांच्या प्रतिष्ठेशी तडजोड करण्याचे धाडस करणार नाही. बाइएट- १- विनायक गायकवाड, वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक, शांती नगर पोलिस स्टेशन बाइएट- २- फैज खान, पीडित विद्यार्थ्याचे वडील बाईट-३ कांबळे, सामाजिक कार्यकर्ते
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:58
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिया कानपुर कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ो की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया कानपुर मूलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मूलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम कर रहा था अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नही आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ और पैर इंजर्ड हुआ है मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए बाइट-घायल जुबीन की माँ
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:41
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:35:16
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार में ब्लास्ट का मामला मिश्री बाजार में दो स्कूटी में हुआ था ब्लास्ट ब्लास्ट में आठ लोग हुए घायल, घायलों में एक महिला भी शामिल इनके मामूली घायल दो लोग को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया चार लोग इनकी हालत ज्यादा गंभीर है उनको लखनऊ PGI भेज दिया गया है इनके घायल जुबीन ,और मोहम्मद मुरसलीन का कानपुर के हैलेट अस्पताल में चल रहा है इलाज धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज 500 मीटर तक गई。 धमाके की सूचना पर फॉरेंसिक STF लोकल ATS के साथ लोकल एजेंसियां मामले की जांच पड़ताल में जुट गई कि ब्लास्ट की वजह क्या है वही देर रात दो बजे के बाद LUCKNOW ATS मौके पहुँचकर जांच पड़ताल की मौके से विस्फोटक पटाको के सैम्पल को जांच के लिए साथ ले गए फिलहाल जॉइंट पुलिस कमिश्नर का कहना है कि धमाके की वजह पटाका है घटना के बाद पुलिस ने मिश्री बाजार में सघन अभियान चलाया तो जिस जगह धमाका हुआ था वहाँ और उसके सामने के अलावा कई दुकानों में अवैध पटाका बरामद हुआ है घटना स्थल पर पूरी रात पुलिस तैनात रही वही पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है इनमें कई दुकानदार शामिल है
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 03:34:54
New Delhi, Delhi:स्वदेशी समानो क़ो बढ़ावा देने के मकसद से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन बड़ी संख्या मे लोग देश के हुनरो द्वारा बनाये गए समानो क़ो खरीदने आ रहे हैं विदेशी समान छोड़कर स्वदेशी समान अपनाने की अपिल "जब भी बाजार जाओ स्वदेशी सामान ही लेकर आओ" भारत में स्वदेशी सामान की खरीदारी को लेकर जागरूकता का दौरा एक बार फिर से शुरू हो गया है वसंत कुंज इलाके में स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम 8 और 9 सितंबर तक चलेगा इसमें पूरी दिल्ली एनसीआर से कई स्टॉल लगाए गए हैं. जो शुद्ध रूप से स्वदेशी है ,, इस मेले के आयोजन के दौरान कई सारे रंगारंग कार्यक्रम किए गए तो वहीं समाज में जो लोग अच्छा काम करते हैं उनको मेले के आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया जा रहा था. मेले की सबसे खास
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 09, 2025 03:34:47
Delhi, Delhi:आर्चरी प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की लगातार सातवीं जीत, इतिहास रचा...... देश में पहली बार आयोजित आर्चरी प्रीमियर लीग (APL) में आज सातवें दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से जीत हासिल करते हुए लगातार सातवीं बार विजय का परचम लहराया। यह लीग न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में पहली बार इस स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर खेल जगत में उत्साह का माहौल है। इस ऐतिहासिक आयोजन के आयोजक भारतीय आर्चरी एसोसिएशन के महामंत्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आने वाले समय में इस खेल को और बड़े पैमाने पर और बेहतर प्रबंधन के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और विश्व आर्चरी संघ के सहयोग से भारत अब वैश्विक स्तर पर आर्चरी के नए आयाम स्थापित कर रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने भावुक होते हुए कहा कि भाजपा के वरिष्ठ और दिवंगत नेता विजय कुमार मल्होत्रा ( जिनके द्वारा संस्था की नींव रखी गई थी) का सपना आज साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि “आज जहां भी वे होंगे, यह देखकर प्रसन्न होंगे कि उनकी कल्पना को साकार रूप मिला है।” इस अवसर पर राजस्थान रॉयल्स के कोच ने भी जी मीडिया संवाददाता राजकुमार भाटी से विशेष बातचीत में कहा कि टीम का यह प्रदर्शन खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। जी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में आर्चरी प्रीमियर लीग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 09, 2025 03:34:35
Baran, Rajasthan:कांग्रेस ने खोला अंता उपचुनाव का पत्ता, प्रमोद जैन भाया पर दांव, प्रत्याशी घोषित नरेश मीणा निर्दलीय उतरे मैदान में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 15 को निर्दलीय नरेश मीणा 14 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन बारां के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया है. पार्टी ने प्रमोद जैन भाया पर भरोसा जताया है. भाया लंबे समय से अंता इलाके में सक्रिय रहे है. और कांग्रेस के पुराने चेहरों में गिने जाते हैं. पार्टी का मानना है कि भाया की छवि और क्षेत्र में उनकी पकड़ उपचुनाव में बड़ा असर डाल सकती है भाजपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अंता सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुकाबला और रोमांचक हो जाएगा अंता विधानसभा सीट पर चार बार चुनाव हुए. जिसमें 2 बार कांग्रेस तथा 2 बार भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के प्रमोद जेन भाया ने 2008 तथा 2018 में जीत हासिल करते हुए मंत्री पद संभाला. वहीं, भाजपा के प्रभुलाल सैनी ने 2013 में जीत दर्ज करते हुए मंत्री पद पर आसीन हुए. वहीं, 2023 में भाजपा के कंवर लाल मीणा ने जीत दर्ज करते हुए भाजपा के झंडे को बुलंद किया अंता विधानसभा के 11 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान 2 लाख 27 हजार 563 मतदाता वोट डालेंगे, जिसके लिए 268 मतदान केंद्र बनाए गए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top