Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001
पीलीभीत में धान रोकथाम के दौरान गोलीबारी; किसान नेता घायल
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:17:09
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर-गैर जनपद से आ रहे धान को रोकने के लिए पीलीभीत जनपद की सीमा पर खड़े किसानों पर ट्रैक्टर चालक ने गोली चला दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष घायल हो गये। जिनहे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है किसानों का आरोप है कि बाहर से धान की आपूर्ति होने से जनपद के किसानों के धान के भाव गिर गए हैं किसान परेशान हैं। दरअसल पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़वाखेड़ा में देर रात किसान संगठन टेंट लगाकर दुसरे जिले का धान आने को लेकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर लखीमपुर जिले से कुछ लोग आए। आरोप है कि किसानों के रोकने पर लोगों ने किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने किसानों पर फायरिंग कर दी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी और वह घायल हो गए। जिलाध्यक्ष ने दो राइस मिलर्स पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने कहा था कि पुलिस भी किसानों के साथ मौजूद रहे गी उसके बाद भी मौके पर पुलिस नही थी। चार राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची इसको लेकर किसान संगठन में रोष व्याप्त है।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Oct 09, 2025 03:41:59
Patna, Bihar:Patna बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है... पुराने वोटरों का सत्यापन का नए का नाम जोड़ना सहित जो तमाम तरह की त्रुटियां वोटर आईडी कार्ड के अंदर थी उसे सही करके नया वोटर लिस्ट भी प्रकाशित कर दिया गया है और अब डाक विभाग के ओर से नए वोटरों के घर पर वोटर कार्ड पहुंचा जाएगा निर्वाचन आयोग की ओर से 15 दिनों का लक्ष्य रखा गया है 15 दिनों के अंदर सभी वोटरों के घर पर वोटर कार्ड पहुंचा दिए जाएंगे... राज्य में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता है.. जिन वोटरों का वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने में डाक विभाग को परेशानी होगी वह उनका वोटर कार्ड बीएलओ को सौंप देंगे और BLO उनके घर तक पहुंच जाएंगे....
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 03:41:52
Noida, Uttar Pradesh:बरेली एनकाउंटर - जिला पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर हुआ ढेर बरेली कप्तान अनुराग आर्य का अपराधियों पर प्रहार नॉन-स्टॉप जारी SOG टीम और 3 थानों की टीम के साथ पुलिस मुठभेड़ में 01 लाख का इनामिया वांछित अपराधी इफ्तेखार उर्फ सोल्जर उर्फ शैतान हुआ ढेर। थाना बिथरी चैनपुर से डकैती में था वांछित। 07 जिलों में 19 मुकदमे हैं पूर्व से दर्ज हत्या सहित डकैती के 04 मुकदमे 2012 में बाराबंकी से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार। 8 साल बाद पकड़ा गया था। पूर्व में रहा है 50 हजार का इनामिया। 2006 में थाना फरीदपुर के पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में था शामिल। SOG का हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल नैनीताल रोड बिलवा पुल के पास तड़के तड़क मुठभेड़ एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल , मोटरसाइकल बिना नम्बर प्लेट HF डीलक्स बरामद। साथी अपराधी हुआ फरार। दर्जनों नाम व पते रखकर पुलिस को करता था गुमराह नाम पता - इफ्तेखार उर्फ धूम उर्फ लडडे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित पुत्र सादिक उर्फ साबिक निवासी बरी चौक कादरगंज रोड कासगंज हाल पता जगत बट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद कप्तान मौके पर। दूसरे बदमाश की तलाश में काबिंग जारी।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 03:41:15
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर की व्यस्ततम रोड नंबर 1 पर दिल दहलाने वाला हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। केड निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल अपने पड़ोसी के साथ बीडीके अस्पताल से जांच करवाकर कोर्ट की ओर पैदल जा रहे थे। तभी इंद्रा नगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलोरो ने रामेश्वरलाल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की पहली टक्कर से रामेश्वरलाल सड़क किनारे गिरे, लेकिन नशे में धुत चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और दूसरी बार उन्हें कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित बोलोरो ने रास्ते में खड़ी पांच बाइक और एक स्कॉर्पियो को भी टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोककर घायल रामेश्वरलाल को बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही डिपो चौकी इंचार्ज महावीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी जब्त कर चालक दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह निवासी अजाड़ी खुर्द को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 03:41:02
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 40 लाख कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं. इन आरोपियों को तीन राज्य की पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा में भी मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एप्पल कंपनी के 27 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 40 लाख रुपए है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं. कार्रवाई के दौरान साइबर सेल के कांस्टेबल संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही. अल्वर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अफजल पुत्र अकबर मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर, असलम पुत्र नसरु मेव निवासी गोठडी गुरु थाना लक्ष्मणणढ़ जिला अलवर एवं सुधीर यादव पुत्र अशोक यादव निवासी असलीम पुर की ढाणी तिजारा थाना तिजारा जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर 27 एप्पल कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह जाट निवासी भोराकला थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी अमृत सिंह मोटर के वाहन को फर्जी दस्तावेज पेश कर प्राप्त कर भिवण्डी महाराष्ट्र में फिल्फ कार्ट वेयर हाउस से माल भरकर लाया गया और उक्त वाहन में से कुल 234 आईटम गायब हुए है. इस तरह दोनों ड्राईवर नासिर खान व चाहत खान ने लोड वाहन ट्रक में से मुम्बई दिल्ली के बीच पड़ने वाले रास्ते में कही उक्त 234 आईटम चुरा लिये. हमारे द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि नासिर खान व चाहत खान नाम के चालकों ने अपने फर्जी व कूटरहित दस्तावेज पेश किए थे और नासिर खान व चाहत खान नाम के दोनों व्यक्ति इस नाम के ना होकर क्रमश अफजल व असलम निवासी गोठडी गुरु के है. सभी आरोपी ट्रक ड्राईवरी का काम करते है. और ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फिल्फकार्ट का माल लाने ले जाने का काम करते है. फिल्फ कार्ट कम्पनी में लोकेश नाम का व्यक्ति नोकरी करता है. लोकेश को इस बात की मालूम रहता है कि कौनसी ट्रान्सपोर्ट कम्पनी की गाडी फिल्फ कार्ट के गोदाम में माल लेकर जायेगी. जब फिल्फकार्ट के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में या कही से फिल्प कार्ट में कीमती सामान आता है. तो आरोपियो को लोकेश के माध्यम से सूचना मिल जाती है. और आरोपी उस ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में नौकरी के लिये (ड्राईवरी) चले जाते है. ट्रान्सपोर्ट कम्पनी में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेजों के साथ ड्राईवरी का काम करते है। ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के मालिक को इस बात का पता नहीं रहता है.गाडी को फिल्प कार्ट के वेयर हाउस से प्राप्त कर रास्ते में गाडी का लोक तोडकर कीमती सामान (एप्पल कम्पनी व अन्य कंपनियों के मोबाईल फोन) को चुरा लेते है. और सस्ते दामों मे बेच देते है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर से मोबाइल को चोरी करते थे.आरोपी फ्लिपकार्ट कंपनी के कंटेनर जब एक गोदाम से दूसरे गोदाम पर मोबाइलों को शिफ्ट करने के लिए लेकर जाते थे. उस समय रास्ते में यह आरोपी कंटेनरो काटकर उसमें से लगभग 200 से 500 मोबाइल निकाल लेते थे. किसी को शक ना हो इसलिए जिस स्थान से गाड़ी को काटकर मोबाइल निकलते थे. वहां पर वेल्डिंग करवा देते थे और फ्लिपकार्ट गोदाम में कहते कि पीछे से ही माल कम आया है .या फिर हम जब खाना खा रहे थे तो होटल से किसी ने निकाल लिया होगा. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एप्पल जैसी विश्वसनीय कंपनी के EMI नंबर को बदलकर नेपाल भेजते थे नेपाल में वह फोन आसानी से चलते और उनका ना तो EMI नंबर ट्रैक होता ना ही एप्पल कंपनी फोन चोरी होने की कंप्लेंट होने पर मोबाइल को ब्लॉक कर सकती थी. पुलिस को गैंग के अन्य साथियों की तलाश है.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 09, 2025 03:40:16
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में राह चलते बाइक सवार भाई-बहन के साथ सड़क किनारे बाइक रोकने पर छेड़खानी व लूट होने की घटना के बाद हड़कंप मचा दिया है । स्टेट हाइवे 5A पर बाइक से लौट रहे भाई-बहन ने टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर बाइक रोकी तो अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की और युवती के साथ छेड़खानी तक की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार भी पहुंचे और कार्रवाई के निर्देश दिए। रोवर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी का इलाका, जहां दिनदहाड़े एक युवती अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में युवती को बाथरूम के लिए रुकना पड़ा। लेकिन तहरीर में आरोप के अनुसार झाड़ियों की आड़ में कुछ नकाबपोश बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे। युवती के वहां पहुंचते ही मास्क लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। छेड़खानी की कोशिश की गई, जबकि विरोध करने पर भाई-बहन को चाकू की नोक पर लूट लिया गया। बदमाश मोबाइल फोन, नकदी और गहने लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर सपा सांसद छोटेलाल खरवार भी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ नगर रणधीर मिश्रा से बात कर घटना की गंभीरता से जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि मारकुंडी घाटी के इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 09, 2025 03:40:02
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर की लापरवाही के कारण एक महीने पहले बनी सड़क को फिर से तोड़कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है। लंगरपुर गांव के पास जलजमाव को देखते हुए बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने करीब साठ लाख रुपए की लागत से ग्रामीण पथ का निर्माण कराया था। अभी उद्घाटन के एक महीने भी नहीं हुए थे कि पीएचडी विभाग ने घर घर नल योजना पहुंचाने की योजना के लिए सड़क को मशीन से तोड़ना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क तोड़े जाने का विरोध भी किया, पर काम नहीं रुका। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग को घर घर नल योजना के लिए पाइप बिछाना था, तो यह सड़क बनाने के पहले होना चाहिए था। पच्चीस साल बाद गांव में पक्की सड़क बनी, तो अब विभाग उसे भी तोड़ रहा है। यह जनता के पैसे की बर्बादी है। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी नाराजगी है.
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 03:39:58
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Oct 09, 2025 03:39:30
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस चौकसी बढ़ाए हुए है, बाहरी-उत्तर ज़िले की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गोगी गैंग और सोनू खर्खाड़ी गैंग से जुड़े दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। और इतना ही नहीं — जांच में सामने आया कि ये बदमाश पाकistani नंबरों से क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन भी कर रहे थे। दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान एक सफेद i20 कार को रोकने की कोशिश की। कार सवार भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस ने पीछा कर तीन को पकड़ लिया। इनमें दो कुख्यात अपराधी निकले ऋतिक उर्फ बम और चंदन, जो गोगी और सोनू खर्खाड़ी गैंग से जुड़े हुए हैं। ऋतिक कपासेहरा थाने का BC (Bad Character) है और उस पर हत्या की कोशिश, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 6 संगीन केस दर्ज हैं। वहीं उसका साथी चंदन भी दो मामलों में जेल जा चुका है। दोनों आरोपियों के पास से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने ऋतिक का मोबाइल खंगाला। मोबाइल में मिले +92 सीरीज़ (पाकिस्तानी) नंबरों और Binance ऐप के चैट स्क्रीनशॉट्स ने पुलिस को हैरान कर दिया। ऋतिक पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स से जुड़ा था और फेक लोन ऐप के ज़रिए ठगे गए पैसों को क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलवाने का काम करता था। वो विदेशी ठगों को भारतीय UPI IDs उपलब्ध कराता था और हर ट्रांज़ैक्शन पर 5% कमीशन लेता था। इस तरह का अंतरराष्ट्रीय साइबर-गैंग कनेक्शन दिल्ली पुलिस की जांच में पहली बार साफ तौर पर सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड ली हुई है। साथ ही दिल्ली पुलिस अब बाकी फरार आरोपी की तलाश कर रही है, जो बिहार का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में साइबर फ्रॉड और अंतरराष्ट्रीय ट्रांज़ैक्शन के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। अगर सबूत पुख्ता मिले, तो मामला PMLA या UAPA के तहत भी भेजा जा सकता है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस रिमांड में हैं, और आगे के खुलासों का इंतज़ार है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 09, 2025 03:39:11
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर करंट से दो भैंसों की मौत, पशुपालक को हुआ नुकसान डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के मलापा गांव में विद्युत करंट लगने से दो भैंसों की मौत हो गई। मामले के अनुसार रोडावाला निवासी ईश्वर पुत्र शंकर मीणा की दो भैंसे मलापा के पास चरने गई थी इसी दरम्यान यहां से गुजर रही विद्युत लाइन टूटकर इन पर गिरने से दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पटवारी लालशंकर प्रजापत, दिनेश मीणा, कालिया मीणा, डूंगरलाल मीणा मौके पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट बनाई। हादसे में पशुपालक को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इधर बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Oct 09, 2025 03:38:56
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत कुंदो मैदान के समीप बुधवार की देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा भेजा। थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य ने सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लोहरदगा निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिज़ान अंसारी, भंडरा थाना क्षेत्र के पंडरिया निवासी लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव, और फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव के रूप में की गई है। वहीं जोरी निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी और पंडरिया ग्राम निवासी फतलू उरांव के पुत्र गोविंदा उरांव गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार देर शाम 8 बजे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 09, 2025 03:38:44
Noida, Uttar Pradesh:पंजाब बाढ़ में डूबा हुआ है और बनावटी बातों के जादूगर केजरीवाल कह रहे हैं कि उनकी सरकार पंजाब के किसानों को बिजली रात में सप्लाई करती है – वीरेन्द्र सचदेवा केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली की आड़ में आर्थिक नियमों की अवेहलना की और यह स्थिती ला दी की अब बिजली डिस्कॉम मनमानी बिजली दरें बढ़ाने की छूट पा गई हैं वीरेन्द्र सचदेवा नई दिल्ली, 08 अक्टूबर : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ बनावटी बातों के बाजीगर है। आज पूरा पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है लोग पूरी तरह से परेशान है और अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह किसानों को बिजली रात को सप्लाई करते हैं। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उनकी बदौलत दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली मिलती थी लेकिन उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जब वे सरकार में नहीं थे तो उससे पहले भी दिल्लीवालों को 24 घंटे बिजली मिलती थी और आज उनकी सत्ता गए हुए 8 महीने हो गए हैं और दिल्लीवालों को आज भी 24 घंटे बिजली मिल रही है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली की आड़ में आर्थिक नियमों की अवेहलना की, बिजली डिस्कॉमों को उनके खातों में हेरफेर करने दिया और आज यह स्थिति ला दी है कि अब बिजली डिस्कॉम मनमानी बिजली दरें बढ़ाने की छूट पा गई हैं। अरविंद केजरीवाल द्वारा बिजली डिस्कॉमों के साथ मिलकर अंडर द टेबल जो ज़हर बोया गया था उसका असर मध्यम वर्ग और गरीब परिवार के ऊपर सीधा पड़ने वाला है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गरीब परिवारों को मिलने वाली मुफ्त बिजली की सब्सिडी बढ़ेगी और उसका पूरा भार सरकारी खजानों पर पड़ने वाला है जिससे विकास कार्य रुकेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पॉवर डिस्कॉम से किक बैक लेने के लिए जो खेल खेला था अब उसका असर दिल्ली की
0
comment0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Oct 09, 2025 03:38:31
Chendhare, Alibag, Maharashtra:ओबीसी आंदोलन आज मुंबई में हो रहा है. रायगड जिले से हजारों कुणबी बंधव मुंबई के लिए रवाना हुए. मराठा समाज को कुणबी प्रमाणपत्र दिए जाने के सरकार के निर्णय के विरोध में यह आन्दोलन हो रहा है. anchor के अनुसार मराठा समाज को कुणबी प्रमाणपत्र देने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद राज्य के ओबीसी समाज आक्रमक हो गया है. आरक्षण बचाने के लिए आज मुंबई में ओबीसी आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन में रायगड़ समेत कोकण से कुणबी समाज बड़ी संख्या में मुंबई की ओर गमन कर रहा है. हजारों कुणबी बंधव मुंबई के रास्ते तेजी से आ रहे हैं. समर्थक लोग एसटी और निजी बसों, कारों से जय कुणबी, जय ओबीसी के नारे लगाते हुए मुंबई में प्रवेश करेंगे. मांग है कि ओबीसी वर्ग में अन्य समुदायों को नया शामिल नहीं किया जाए और केवल कुणबी प्रमाणपत्र दिए जाएं. यदि सरकार हैदराबाद गजेट के جیआर को वापस नहीं लेती है, तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 09, 2025 03:38:18
Jehanabad, Bihar:बिहार के जहानाबाद के पश्चिमी सरेन गांव में 5 वर्षीय आर्यन कुमार की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई। शव एक बोरे में बंद हालत में गांव के पीछे से बरामद हुआ। मौत की ये भयावह घटना टेहटा पुलिस थाना क्षेत्र की है। मासूम की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक के पिता सुधीर कुमार उर्फ भीम यादव के अनुसार पुत्र की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण हो सकती है, क्योंकि लड़की परिवार ने जब यह बात सुनी तो बदला लेने के लिए यह कदम उठाया हो सकता है। पुलिस ने गांव के दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। परिजनों के अनुसार आर्यन देर शाम घर के पास खेल रहा था; गुमशुदगी की आशंका दूर करने के लिए पड़ोस के एक युवक पर भी सस्पेन्शन जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और गांव में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और इस घटना के पीछे निजी रिश्तों के कारण बदला लेने जैसी चर्चा उठ रही है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 09, 2025 03:38:04
Lucknow, Uttar Pradesh:मायावती की रैली को लखनऊ में यातायात डाइवर्जन लागू रहेगा कानपुर मार्ग / आलमबाग / पारा की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें बौद्ध विहार मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया या पिकेडली तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। बंगलाबाजार पुल चौराहा से गीतापल्ली मोड़, कांशीराम स्मारक स्थल, पकरी पुल चौराहा, बाराबिरवा चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें बंगला बाजार पुल पारकर बौद्ध विहार मार्ग या बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा, किला चौराहा या जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब तिराहा होते हुए जाना होगा。 चारबाग / केकेसी की तरफ से आने वाले वाहन कुंवर जगदीश चौराहा से जेल हाउस चौराहा बंगला बाजार चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें फतेहअली तालाब, आलमबाग, छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहे की तरफ जाना होगा。 गोमती नगर । हजरतगंज से अमौसी एयरपोर्ट, कानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहन करियप्पा चौराहे से कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग चौराहा, उतरैठिया चौराहा, शहीद पथ की ओर भेजा जाएगा。 फतेह अली तालाब चौराहा से जेल हाउस चौराहा, बंगला बाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन आलमबाग टेढ़ी पुलिया या कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाएंगे रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल चौराहा से बंगला बाजार पुल चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग बाजार, सुभानीखेड़ा चौराहा, करियप्पा चौराहा होकर जाना पड़ेगा
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 09, 2025 03:37:54
Bareilly, Uttar Pradesh:baradari ki photo state dukan par chhatra se maarpeet, case darj. Bareli ke thana baradi area me photo state ki dukaan par ek chhatra ke saath sare aam maarpeet ka maamla saamne aaya hai. Chhatra apna project lene dukaan par gayi thi, lekin dukandaar ne na sirf uska haath pakad liya balki virodh karne par baal pakadkar kheenchha aur kai jhaapad maare. Jab chhatra ka dost beech-bachaav karne aaya to usse bhi berahmi se peeta gaya. Puri ghatna ka video bhi saamne aaya hai. Jaankari ke mutaabiq, chhatra Ruhelkhand Medical College se BSc Nursing kar chuki hai. Usne college me jama karne ke liye project banvaaya tha. Budh ke din woh apne dost ke saath Baradi area ki photo state ki dukaan par project lene pahunchi. Chhatra ne jab dukandar se project maanga to usne uska haath pakad liya. Virodh karne par aaropi dukandaar Monu Goswami ne chhatra ke saath maarpeet shuru kar di. Usne baal pakadkar kheenchha, thappad maare aur use neeche giraa diya. Chhatra ka dost beech-bachaav karne pahunchा to aaropi ne uspar bhi hamla kar diya. Maarpeet me dukandar ki maa Suman Goswami bhi shamil ho gayi. Video me saaf dikh raha hai ki dukandar chhatra ke saath bar-barta se maarpeet kar raha hai jabki aas-paas maujood log tamasha dekhte rahe. Chhatra ke dost ne 112 number par call kar police ko suchna di. Mauke par pahunchi police ne peedit chhatra aur uske dost ko thaane laakar medical karaya. Chhatra ki tahrir par police ne aaropi Monu Goswami aur uski maa Suman Goswami ke khilaf maarpeet aur chedkhani ki dhaarayon me case darj kiya hai.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top