PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mau221603

बाढ़ संभावित क्षेत्रों का एसडीएम ने किया दौरा,ली जानकारी

Jun 22, 2025 11:30:07
Chandan Patti, Uttar Pradesh
मधुबन। रविवार को अवकाश के बावजूद उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल ने तहसील क्षेत्र के संभावित बाढ़ क्षेत्रों का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित आश्रय स्थल जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दुबारी, राम सुंदर इंटर कॉलेज गाजियापुर, जूनियर हाईस्कूल सोनवर्षा एवं विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर का निरीक्षण किया। इन केंद्रों से सम्बद्ध बाढ़ के ग्रामों के बारे में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान तथा जनता से जानकारी ली। केंद्र में मूलभूत सुविधाओं को भी देखा। बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को कैसे स्थापित किया जाएगा, उनके रहने, खाने पीने, विद्युत, शौचालय की व्यवस्था की जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा जनता से एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमें बिल्कुल अलर्ट मोड में रहना है। सभी को मिलजुल कर सेवा की भावना से कार्य करना है
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 14, 2025 03:08:59
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 14, 2025 03:07:48
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगाव जिल्ह्यात तिसऱ्या दिवशीही थंडीचा कडाका कायम उत्तरेकडील थंड वारे सक्रिय झाल्याने जिल्ह्यात थंडीचा कडाका जिल्ह्यात दोन दिवसांपूर्वी तापमान 9° खाली मात्र दोन दिवसापासून जिल्ह्याचे तापमान 11° वर हुड हुडी भरणारी थंडी असल्याने नागरिक घेत आहे शेकोटीचा आधार जळगाव जिल्ह्यात तिसऱ्या दिवशी थंडीचा कडाका कायम असून काही प्रमाणात तापमानात वाढ झाली असली तरी हुडहुडी भरवणारी थंडी कायम असल्याने ठिकठिकाणी नागरिक शेकोटीचा आधार घेत आहेत. गेल्या दोन दिवसांपूर्वी जिल्ह्याचे तापमान 9 अंशाखाली आले होते. त्यामुळे थंडीची लाट पसरली होती मात्र एक ते दोन अंशांनी तापमानात काहीशी वाढ झाली असती तरी थंडीचा कडाका मात्र हा कायम आहे.
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 14, 2025 03:07:03
Pendra, Chhattisgarh:नाबालिक को जन्मदिन के बहाने बुलाकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर छेड़खानी और बलात्कार की कोशिश के मामले में आरोपी सोहेल खान को जिला सत्र न्यायालय ने 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. गौरेला थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में एक नाबालिक किशोरी के साथ सोहेल खान ने पहले इंस्टाग्राम में दोस्ती की फिर उसे अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के बहाने मलानिया डैम में बुलाया, जहां केक काटने के बाद जब पिता का फोन आने लगा तो उसने मोबाइल लेकर उसे बंद कर दिया और युवती को जंगल में ले गया, जहां उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत शुरू कर दी गई. लड़की चोटिल होकर बचकर आई और परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद থান में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी सोहेल खान के विरुद्ध 10 फरवरी 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 75, 63(ख) और लैंगिक अपराध में बालक संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया. मामले की सुनवाई में विशेष अपर जिला सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने उसे दोषी मानते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई है. बाइट कौशल सिंह - सरकारी वकील
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 14, 2025 03:06:15
Farrukhabad, Uttar Pradesh:बाल दिवस पर हकीकत का आईना: नेहरू के सपने और मासूमों का टूटता बचपन कभी पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बच्चों में देश का भविष्य देखा था। वे कहते थे—“आज के बच्चे कल का भारत हैं।” मगर 21वीं सदी की सच्चाई इस सपने से कहीं दूर होती जा रही है। शहरों की गलियों, नालियों और बाजारों में यह सपना हर रोज धूल फांकता नजर आता है। कहीं नालियों से कचरा बिनते मासूम हैं, तो कहीं होटल और दुकानों पर मजदूरी करते बच्चे। कोई स्कूल की किताबों से दूर जीवन की गणित सुलझाने में लगा है, तो कोई सोशल मीडिया की चमक में ‘रील’ बनाते हुए अपनी मासूमियत खो रहा है। सरकार की करोड़ों की योजनाओं और जागरूकता अभियानों के बावजूद बचपन आज भी श्रम और शोषण के बोझ तले दबा है। हर साल करोड़ों रुपये बाल कल्याण, शिक्षा और पोषण योजनाओं पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का असर जमीनी स्तर पर कितना है—इसका उत्तर सड़क किनारे गुमटी पर बर्तन धोते बच्चे के चेहरे की थकान दे देती है। आंकड़ों में सफलता दिखती है, लेकिन सच्चाई जर्जर स्कूलों और टूटी चप्पलों में नजर आती है। बाल दिवस पर जब स्कूलों में नेहरू टोपी और गुलाब लगाए समारोह मनाए जा रहे हैं, तभी उसी शहर के किसी कोने में कोई मासूम अपने झोले में रद्दी भरता दिखाई देता है। सवाल यही है—क्या नेहरू का सपना बस भाषणों और फोटो तक सिमट गया है? क्या हम सब मिलकर इन मासूमों के बचपन को फिर से मुस्कान दे सकते हैं? बाल दिवस याद दिलाता है कि विकास तभी सच्चा है, जब कोई भी बच्चा किताबों और खिलौनों से वंचित न रहे। जब हर बच्चा सुरक्षित, शिक्षित और संजीदा भारत के सपने में विश्वास कर सके।
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 03:06:05
35
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 14, 2025 03:05:56
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने 7 दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय रामलीला मैदान में सहकारिता मेले का उद्घाटन किया मेले में डॉ धन सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उनके साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक भी वितरित किए और डिजिटल एटीएम मशीन भी बांटी यह मेला आगामी 7 दिनों तक चलेगा। सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंकों के द्वारा सहकारिता समितियों को एक साझा मंच प्रदान करने एवं स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया गया है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपद में 20 से 50 हजार लखपति दीदी बनाना,महिला समूह द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पाद को ब्रांडिंग कर देश विदेश तक पहुंचना। कैबिनेट मंत्री ने कहा उत्तरकाशी जनपद में अब तक 64 हजार किसानों को 0% ब्याज पर ऋण दिया गया है उत्तराखंड में सहकारिता समितियां अब डिजिटल पेमेंट से जुड़ेगी। और उत्तराखंड के सभी सहकारी बैंक 1 जनवरी से डिजिटल पेमेंट से जुड़ेंगे।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 14, 2025 03:05:13
Banka, Bihar:Anchor- बांका में कड़ी सुरक्षा, आज पांच विधानसभा क्षेत्रों का होगा फैसला. बांका पीबीएस कालेज में अमरपुर, धौरैया कटोरिया, बांका का मतगणना केन्द्र है एवं बेलहर केन्द्रीय विद्यालय में मतगणना होगी। बांका में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को मजबूत करते हुए पुलिस प्रशासन तैनात कर दिया गया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों का फैसला आज होने वाला है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है और बेरिकेट भी लगाए गए हैं ताकि किसी तरह की अनियमितता या अव्यवस्था न हो सके। सुरक्षा बलों की तैनाती से माहौल शांतिपूर्ण और नियंत्रित बना हुआ है। जनता की आवाजाही को सुव्यवस्थित रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पूरे मतदान और मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए。
0
comment0
Report
Nov 14, 2025 03:04:28
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top