विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, बांसवाड़ा शाखा द्वारा गुरुवार को 'सेवा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर रेड क्रॉस के मूल मूल्यों सेवा, संवेदना और समर्पण पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ द्वारा सभी अतिथियों और सदस्यों के स्वागत के साथ हुई. उन्होंने संस्था की विभिन्न गतिविधियों, रक्तदान, देहदान, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान और मानवीय सहायता सेवाओं की जानकारी साझा की।