
प्रदेश के लाखों किसानों को मिलेगी 2000 की किस्त,बांसवाड़ा में शुक्रवार को होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर बांसवाड़ा में 'सेवा संवाद' का आयोजन
विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, बांसवाड़ा शाखा द्वारा गुरुवार को 'सेवा संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर रेड क्रॉस के मूल मूल्यों सेवा, संवेदना और समर्पण पर विचार-विमर्श किया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सराफ द्वारा सभी अतिथियों और सदस्यों के स्वागत के साथ हुई. उन्होंने संस्था की विभिन्न गतिविधियों, रक्तदान, देहदान, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान और मानवीय सहायता सेवाओं की जानकारी साझा की।
Rajasthan News: ओजरिया सब्जी मंडी में लाखों की चोरी
शहर के राज तलाब थाना क्षेत्र के ओजारिया सब्जी मंडी में दो अज्ञात बदमाश एक फल विक्रेता की दुकान से साढ़े तीन लाख रुपए से भरा हुआ बैग चुरा कर ले गए। चोरी की घटना के बाद मंडी परिसर में अफरा तफरी मच गई और व्यापारियों ने इसके बारे में थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस औजरिया सब्जी मंडी में पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की पड़ताल की। राज तलाब थाना पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की पकड़ शुरू कर दी है।
Banswara News: कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा देने का सिलसिला जारी
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। इसके तहत सोमवार को नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी और जिला प्रवक्ता मनीष देव जोशी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीष एन त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है।
Rajasthan News: मजदूरों के साथ लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के क्रेशर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट और लूट करने वाले दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।