Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Krish
Baran325221

रिश्ते हुए हैवान!" "छीपाबड़ौद में मूकबधिर की हत्या — 6 गिरफ्तार,

KKrishAug 07, 2025 15:17:07
Chhipa Barod, Rajasthan:
छीपाबड़ौद में दिल दहला देने वाला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,गांव रावां में मूकबधिर रामचरण सुमन की हत्या और डकैती की गुत्थी चार दिन बाद सुलझी, पुलिस ने किया खुलासा — 6 आरोपी गिरफ्तार, इनमें खुद परिवार का ही सदस्य शामिल, दरअसल मृतक के रिश्तेदार को शक था कि रामचरण ने घर में ज़मीन में गड़ा खजाना छुपा रखा है, इसी लालच में उसने अपने साथियों को बुलाया, हत्या की पूरी प्लानिंग हुई, 2 बार पहले भी नाकाम कोशिशें हुईं, लेकिन 2 अगस्त की रात 6 आरोपी गांव में घुसे, रामचरण के हाथ-पांव बांधे, मुंह पर टेप चिपका दी, और अंदर खुदे गड्ढे से जेवर-नकदी लूट ले गए, मौत उसी दौरान हो गई, पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को सुलझाने के लिए साइबर टीम, हरनावदाशाहजी पुलिस और स्पेशल यूनिट को लगाया, और 4 दिन के भीतर पूरा राज़ खोल दिया
14
comment0
Report
Baran325221

हरनावदाशाहजी सीएचसी पर टूटी स्वास्थ्य व्यवस्था,मौसमी बीमारियों का कहर, डॉक्टर नदारद! हरनावदाशाहजी अस्पताल बेहाल

KKrishAug 03, 2025 05:28:24
Chhipa Barod, Rajasthan:
हरनावदाशाहजी। तेज बारिश और मौसम बदलाव के चलते मौसमी बीमारियों का कहर बढ़ गया है। कस्बे की सीएचसी पर ओपीडी में रोजाना 450 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन दो डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति से व्यवस्थाएं चरमराने लगी हैं। फिलहाल केवल तीन डॉक्टरों के भरोसे पूरा अस्पताल चल रहा है।सर्दी, बुखार और वायरल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दूर-दराज के गांवों से आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि सीमित स्टाफ में सेवाएं दे रहे हैं।जनता व जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि प्रतिनियुक्त डॉक्टरों को तुरंत वापस बुलाया जाए या नए डॉक्टर भेजे जाएं, ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
14
comment0
Report
Baran325221

जिले को आपदा ग्रस्त जिला घोषित करवाने के संबंध में भाजपाइयों ने विधायक सिंघवी को दिया ज्ञापन

KKrishAug 01, 2025 09:38:13
Chhipa Barod, Rajasthan:
छीपाबड़ौद. भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद एवं हरनावदा शाहजी के दोनों मंडल अध्यक्ष हितेश कुमार वैष्णव एवं जितेन्द्र गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक आवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि हैं कि छीपाबड़ौद तहसील सहित बारां जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे किसान भाईयो कि संपूर्ण फसलें नष्ट हो चुकी है। दिहाड़ी मजदू‌रों को बारिश के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है और परिवार के भरण पोषण का भारी संकट खड़ा हो गया है।
14
comment0
Report
Baran325221

"सरकारी अस्पताल बना सांपों का अड्डा!"

KKrishJul 17, 2025 17:40:49
Chhipa Barod, Rajasthan:
इंसानों के अस्पताल में रोज दिख रहे जहरीले सांप सारथल. कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में मरीजों और स्टाफ की जान पर सांपों का खतरा मंडरा रहा है। बीते एक महीने से अस्पताल परिसर, स्टाफ क्वार्टर और पार्क में रोजाना सांप देखे जा रहे हैं। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हाथों में डंडा लेकर ड्यूटी कर रहे हैं। यह डंडा मरीजों के लिए नहीं, सांप भगाने के लिए है। बीते दो दिन में अस्पताल परिसर से आधा दर्जन कोबरा सांप पकड़े जा चुके हैं। कई बार मरीज खुद ही सांप को मार देते हैं या बाहर फेंक आते हैं। बुधवार रात भर्ती वार्ड में सांप देखा गया। फीमेल नर्सिंग स्टाफ डरी हुई है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. नंद किशोर वर्मा ने बताया कि सांप सबसे ज्यादा शाम के समय दिखाई देते हैं। स्टाफ क्वार्टर में बाथरूम, किचन और कमरों में रोजाना एक से चार बार सांप देखे जा रहे
14
comment0
Report
Advertisement
Baran325221

विद्युत करंट से किसान की मौत, गांव में छाया शोक

KKrishJun 26, 2025 08:11:59
Chhipa Barod, Rajasthan:
छीपाबड़ौद ।छीपाबड़ौद क्षेत्र के दीगोद खालसा गांव से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के 45 वर्षीय किसान चौथमल भील की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपने घर में किसी रोजमर्रा के कार्य में लगे हुए थे।प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, चौथमल अचानक करंट की चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी – चौथमल की सांसें थम चुकी थीं।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top