Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273304

मदरसे में नौकरी के नाम पर ठगी, प्रबंधक और सहयोगियों पर गंभीर आरोप

Jul 22, 2025 03:02:28
Nichlaul, Uttar Pradesh
निचलौल क्षेत्र स्थित मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरुल उलूम से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें संविदा पर तैनात एक शिक्षक से नौकरी पक्की कराने के नाम पर ₹1,74,500 की ठगी किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आरोप है कि मदरसे के प्रबंधक आबिद अली समेत खालिद, जुल्फिकार और जमशेद नाम के अन्य लोगों ने वर्ष 2010 में संविदा शिक्षक खुर्शीद से यह रकम यह कहकर वसूली कि उसकी नौकरी स्थायी कर दी जाएगी। लेकिन पैसे लेने के बावजूद न तो उसकी नौकरी पक्की की गई और न ही पैसे वापस किए गए। पीड़ित शिक्षक खुर्शीद ने पहले काफी समय तक प्रबंधन के चक्कर लगाए, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो कानून का सहारा लिया। समाज और लोगों के दबाव के बाद आरोपी प्रबंधक आबिद अली ने ₹70,000 वापस लौटाया
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 22, 2025 10:14:37
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र अंबेडकर नगर तालपुरा के मोहल्ले वासियों ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया।की अंबेडकर नगर तालपुरा के आसपास बने होटलो में वेश्यावृत्ति का कार्य जोरों से चल रहा हे । जिस कारण मोहल्ले में रहने वाली महिलाएं बाहर अपने दरवाजे पर नहीं बैठ पाती हैं । इसकी शिकायत थाने में भी की पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मंगलवार को मोहल्ले वासियों ने मिलकर DIG से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी। और होटलो संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।
9
Report
Jul 22, 2025 10:08:03
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कलियासोल के पास से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराध के माध्यम से अर्जित रकम की निकासी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 ATM कार्ड और एक बिना पंजीकरण संख्या वाली होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद की है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजय रविदास, कन्हाई रविदास और विशाल रविदास के रूप में हुई है, जो सभी बरमुड़ी के रहने वाले हैं।पुलिस ने इस मामले में निरसा (कालूबथान ओपी) थाना कांड संख्या-403/25 दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।
17
Report
Jul 22, 2025 09:54:12
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती, सावन के पावन महीने में शिवभक्ति में लीन कांवड़ियों के लिए आज का दिन एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आया। बस्ती जिले में, शिव भक्तों के उत्साह और समर्पण को सलाम करते हुए, प्रशासन ने एक अनूठी पहल की। कमिश्नर और डीआईजी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। यह दृश्य न केवल भक्तिमय था, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच सौहार्द और सहयोग का एक नया अध्याय भी लिख गया। आज दोपहर, बस्ती का आसमान रंगीन हो उठा जब एक हेलीकॉप्टर ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर, नेशनल हाईवे और अमहट घाट पर कांवड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा की। जैसे ही फूलों की पंखुड़ियां नीचे गिरीं, कांवड़ियों के चेहरों पर खुशी और आश्चर्य की लहर दौड़ गई।
16
Report
Jul 22, 2025 09:49:40
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up news - उन्नाव गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजधानी मार्ग स्थित मोहल्ला गांधीनगर में एक पुराने मकान की छत का प्लास्टर टूट जाने से दो लोग घायल हो गए। घायल के परिजनों ने बताया सलमान और राजू दोनों लेटे आराम कर रहे थे। मकान मालिक घर की छत पर सफाई का काम करा रहे थे तभी छत का प्लास्टिक टूट कर गिरा जिससे सलमान के सर में छोटे भाई राजू के हाथ मे चोट आ गयी। किराएदार उन्नाव के बवूना मऊ के राहनेववाले है सब्जी बेचने का काम करते है। मकान मालिक ने घायलों का इलाज कराया और आगे भी इलाज करने की संतुष्टि द
19
Report
Jul 22, 2025 09:26:17
Andhawa, Uttar Pradesh:
सिराथू तहसील के राजकीय महाविद्यालय सिराथू, कौशांबी में वृक्षारोपण 2025-26 "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 22.7.2025 को 55 अशोक के पेड़ महाविद्यालय परिसर में लगाए गए। परिसर के सौंदर्यीकरण करने हेतु अशोक के पौधे श्री अजय शर्मा(वरिष्ठ सहायक) उच्च शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के सौजन्य से प्राप्त हुए, जिसका रोपण प्राचार्य, प्रोफेसर संजय प्रसाद शर्मा के निर्देशन में पर्यावरण/ वृक्षारोपण प्रभारी डॉ उत्तम कुमार शुक्ल और वृक्षारोपण समिति के सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, डा.जस
23
Report
Jul 22, 2025 09:24:25
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।कलेक्ट्रेट परिसर में एआरटीओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव के नेतृत्व प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रदेश महासचिव निर्भान सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एआरटीओ कार्यालय पर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।कहा कि वंहा की तमाम शिकायते आई कि कोई भी लाइसेंस बनवाने जाता है तो वंहा पर अनाधिकृत से बैठे लोग पेपर जबरदस्ती छीन लेते है।और धन उगाही की जाती है।
20
Report
Jul 22, 2025 08:29:50
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे से आर्थिक नाकेबंदी शुरू की। यह प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में है। राजधानी के वीआईपी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर नारेबाजी की, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हुआ। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की और शांति बनाए रखने की अपील की। यह नाकेबंदी प्रदेश के अन्य जिलों में भी हुई।
17
Report
SSandeep
Jul 22, 2025 08:25:45
Deoria, Uttar Pradesh:
हेतिमपुर नगर पंचायत में कार्यदायी संस्था CNDS द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से राम जानकी मंदिर पर एक धर्मशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जहां इस कार्य को देखने के लिए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही अचानक वहां पहुँच गए और घटिया निर्माण,और सामग्री देखकर मंत्री जी को गुस्सा आ गया और मंत्री जी ने यहां तक कह दिया की "यह कल तक हट जना चाहिये नही तो जान ले लूंगा" यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि pinwez इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ।
18
Report
Jul 22, 2025 08:13:34
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आर्थिक नाकेबंदी और चक्काजाम का आयोजन किया। राजनांदगांव, मुंगेली, आमागुड़ा (जगदलपुर) सहित कई क्षेत्रों में प्रदर्शन हुए। यह विरोध अडानी समूह के प्रभाव के खिलाफ था, जिसमें कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ के संसाधनों की रक्षा और आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, लेकिन यातायात प्रभावित हुआ। कांग्रेस ने इसे "अडानी भगाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ" अभियान का हिस्सा बताया।
20
Report
Jul 22, 2025 08:01:33
Baskhari, Uttar Pradesh:
विश्व विख्यात सूफी संत हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ के 639वे उर्स के मौके पर दरगाह किछौछा में फ्री मेडिकल कैम्प व विशाल भंडारे का उद्घाटन सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी व बसखार निरीक्षक सन्त कुमार सिंह ने किया।फ्री मेडिकल कैम्प व विशाल भंडारे का आयोजन मौलाना सैय्यद अनीश अशरफ के सौजन्य से किया गया।इस दौरान सैय्यद अजीज अशरफ,सैय्यद नूरुद्दीन अशरफ,सैय्यद आरिफ अशरफ,सैय्यद खालिद अशरफ,सैय्यद अरशद अशरफ,आसिफ शेख,चिकित्सको की टीम में डॉ फहीम,शफीक,सूफिया,कनीज़ फातिमा,फार्मासिस्ट आबिदा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
14
Report
Jul 22, 2025 07:58:24
Kullu, Himachal Pradesh:
खराहल घाटी के ग्रामीण गंगा राम ने कहा कि उन्होंने भी साल 2024 और 2025 में चंसारी पंचायत में आरटीआई लगाई थी और रोपवे से संबंधित जानकारी मांगी थी। लेकिन आरटीआई में उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि पंचायत के द्वारा इस रोपवे निर्माण के लिए कोई भी एनओसी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा कहा गया कि साल 2018 में चंसारी पंचायत के द्वारा रोपवे निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। अगर विधायक के द्वारा यह जानकारी आरटीआई के माध्यम से ली गई है।
21
Report
Jul 22, 2025 07:47:53
Kullu, Himachal Pradesh:
मणिकर्ण घाटी की तलपीणी पंचायत के प्रधान महेंद्र पुजारी ने कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता में बिजली महादेव रोपवे संघर्ष समिति पर निशाना साधते हुए कहा है कि विरोध करने वाले लोग महादेव के नाम पर अपने राजनीतिक हित साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि महादेव ने अपनी देववाणी में भी यह साफ तौर पर कहा है कि रोपवे मेरी जमीन पर नहीं बनना चाहिए। इसके बाद रोपवे की लंबाई कम करके प्रोजेक्ट को बनाया जा रहा है। उसके बावजूद भी विरोध करना राजनीति से प्रेरित लग रहा है।
18
Report
Jul 22, 2025 07:46:18
Darjinia, Tulsipur, Uttar Pradesh:
पचपेडवा के विशुनपुर विश्राम में बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर मंगलवार को यूरिया वितरण किया जा रहा था क्षेत्र वासियों थारू समाज द्वारा ओवर रेटिंग कर यूरिया वितरण करने का आरोप समिति पर लगाया गया है। थारू राम मनोहर,जैसराम, केशवराम,राम सनेही,वीनेश, राकेश सभी भगवानपुर कोडर निवासियों ने बताया कि समिती पर यूरिया 270 रूपया बोरी में खरीदा हूं।वही नाम न छापने पर कई लोगो ने बताया कि दो बोरी देकर रजिस्टर में तीन बोरी चढ़ाया जा रहा है। वही अपने चहेतों को बगैर लाइन के ही यूरिया वितरण किया जा है थारू जनजाति के लोगों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है
16
Report
Jul 22, 2025 06:37:42
Azamgarh, Uttar Pradesh:
चकिया दुबे रामपुर गांव में विकास कार्य ठप, सचिव पर धमकी देने का आरोप आजमगढ़ | निजामाबाद आजमगढ़ जिले की निजामाबाद तहसील के चकिया दुबे रामपुर गांव में ग्राम प्रधान और सचिव पर विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान चंद्रभान आर्य और सचिव सुनील कुमार सिंह ने गांव में कोई ठोस विकास कार्य नहीं करवाया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बिना काम किए ही सरकारी पैसे की निकासी कर ली गई है। जब कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और जवाब माँगा, तो सचिव ने उन्हें धमकाया और कहा – "जो करना है कर लो, कोई काम नहीं होगा।" इतना ही नहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सचिव ने एक अखबार के जरिए उनके खिलाफ झूठी खब
14
Report
Jul 22, 2025 06:27:45
Sadabad, Uttar Pradesh:
भार्गव कॉलोनी से तार चोरी के मामले में युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार सादाबाद। भार्गव कॉलोनी से 19 जुलाई की रात को घर से तारों बिजली का अन्य सामान चोरी हुआ था सादाबाद पुलिस ने चोरी के तार सहित सलेमपुर रजवाह से अनिल कुमार निवासी कुरसंडा को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का तार वह पाइप बरामद किया है। क्षेत्राधिकार अमित पाठक ने बताया कि विजय कुमार निवासी बमनई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद कर कार्यवाही की जा रही है।
3
Report
Advertisement
Back to top