Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212204

कौशांबी: दारानगर की अनोखी रामलीला में हुआ राम को हुआ वनवास

Sept 28, 2025 07:29:30
Daranagar, Uttar Pradesh
246 वर्ष पुरानी रामलीला में हर दिन अलग स्थानों पर होती है लीलाएं।जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन का सजीव चित्रण किया जाता है।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMukesh Kumar
Sept 28, 2025 10:02:54
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-09-2025 SLUG - UNIQUE_DEVOTEE A.INTRO - भक्ति में शक्ति का नजारा हर वर्ष नवरात्रि में देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही भक्ति का अनोखा नजारा जहानाबाद में भी देखने को मिल रहा है। जहां मां दुर्गा की भक्तिमय कठिन कहे जाने वाले अनुष्ठान कलश स्थापना अपने सीने पर कर अनोखी भक्ति पेश कर रहा है। मामला काको प्रखंड के काजीदौलतपुर गांव का है। जहां राकेश कुमार नामक श्रद्धालु ने अपने सीने पर 21 कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा का कठिन अनुष्ठान शुरू किया है। यह कोई पहली बार नहीं है। श्रद्धालु ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 9 कलशों के साथ यह आराधना किया था, लेकिन इस वर्ष उन्होंने इसे और कठिन बनाते हुए 21 कलशों की स्थापना की है। श्रद्धालु ने बताया कि यह विचार उनके मन में अचानक आया, जब उन्होंने सोचा कि वे मां दुर्गा की उपासना किसी विशेष और कठिन साधना के माध्यम से करें। उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान के दौरान न तो वे कुछ खाते हैं, न पीते हैं, केवल मां की भक्ति में लीन रहते हैं। मां की कृपा से नौ दिनों तक कोई परेशानी नहीं होती। श्रद्धालु ने बताया कि मन में श्रद्धा होनी चाहिए मां हर मनोकामना पूरी करती हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की भलाई और जिले में अमन चैन की कामना करते हुए वो माता से स्तुति कर रहे हैं। वही उनकी इस अनोखी भक्ति को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। Byte - राकेश कुमार,श्रद्धालु शत्रुघ्न विश्वकर्मा, पूजा समिति के सदस्य
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 28, 2025 10:02:35
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो में सब्जी की आड़ चल रहा था शराब का अवैध धंधा। गुप्त सूचना के आधार पर नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़। भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जप्त। बिहार भेजा जा रहा था नकली शराब। बताते चले कि बोकारो पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है साथ ही कई विदेशी ब्रांड के शराब कंपनियों का रैपर, बोतल सहित अन्य सामान बरामद किया है। ये नकली अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री बोकारो के पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के कमलडीह में चल रहा था। पिंडराजोरा थाना पुलिस ने किया खुलासा कि सब्जी के आड़ में बन रहा था अवैध नकली शराब जिसे बिहार में हो रहा था आपूर्ति। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक बोकारो को शनिवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिंडरा जोरा थाना पुलिस ने कमलडीह स्थित डब्लू साव के घर में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है। छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास प्रणव कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। पुलिस ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापामारी करते हुए बंद घर से नकली विदेशी शराब बनाने की मशीन, विभिन्न शराब कंपनियों के स्टिकर, केमिकल, खाली बोतल और कार्टून बरामद किए। पुलिस ने मौके पर ही विधिवत जप्ती सूची तैयार कर सभी सामान जब्त किया। बरामद सामग्री में पाउच सिलर मशीन, बोतल कैप सीलिंग मशीन, चार जारकिन कैमिकल, दो पेटी खाली बोतल, लगभग 50 कार्टून, विभिन्न कंपनियों के स्टिकर, 8PM Gold के रैपर, प्लास्टिक ड्रम व जार, रंग के डब्बे और कई नामी ब्रांडों के स्टिकर शामिल हैं। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक डब्लू साव सहित छह आरोपियों को नामजद किया है। इनमें अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिड्ड, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। सभी चास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फरार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।एसडीपीओ ने बताया कि सब्जी के आड़ में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होता था।बोकारो में तैयार इस शराब को बिहार के कई जिलों में भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि बिहार शराब को भेजने के क्रम में गाड़ी पर सब्जी लोड किया जाता था उसी में नीचे शराब रखे जा रहे थे। बाइट -- प्रवीण कुमार सिंह एसडीपीओ, चास
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Sept 28, 2025 10:02:15
Deoghar, Jharkhand:देवघर एंकर देवघर परंपराओं का शहर है और कई परंपरा का निर्वहन आज भी देवघर में किया जा रहा है शारदीय नवरात्र में बाबा मंदिर स्थित मां पार्वती ,संध्या एवं मां काली के मंदिर को तीन दिनों के लिये बंद कर दिया जायेगा इस तीन दिनों में आम लोगों को इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिये प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा महासप्तमी के दिन मंदिर ईस्टेट की ओर से आचार्य पुजारी मां पार्वती मंदिर में प्रवेश कर माता को महा स्नान कराने के बाद तांत्रिक विधि से विशेष पूजा करेंगे उसके बाद माता के खांड़ा बांधा जायेगा और मंदिर के पट को बंद कर दिया जायेगा जिसके बाद संध्या मंदिर और अंत में मां काली के मंदिर में इसी तरह पूजा कर मंदिर के पट को बंद किया जायेगा परंपरा के अनुसार सोमवार को सप्तमी से लेकर नवमी तक तीनों मंदिरों का पट आम लोगों के लिये बंद रहेगा इस दौरान सुबह एवं शाम को मंदिर के द्वारा पूजा करने के लिये पट को खोला जायेगा. इस दौरान पुरोहित समाज के लोग जो की विशेष दीक्षा प्राप्त किये हैं उन्ही को पूजा करने की अनुमति होगी वहीं दशमी तिथि पर जयंती बली के उपरांत आम लोगों के लिये माता का पट खोला जायेगा। बाइट श्रीनाथ महाराज स्टेट पुरोहित
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 10:02:03
Dholpur, Rajasthan:सरमथुरा पुलिस ने अवैध देशी शराब के पव्वों सहित शराब माफिया को किया गिरफ्तार , गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीलौनी गांव के पास की कार्रवाई , सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब के पव्वों सहित आरोपी शराब माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पुलिस ने उपखंड में बीलौनी गांव के पास कार्रवाई करते हुए आरोपी शराब माफिया रामबाबू कुशवाह निवासी बरौली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से देशी शराब के पव्वों को जब्त कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 10:01:46
Lucknow, Uttar Pradesh:सीएम योगी - ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ये कायर हैं — बच्चों को “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतार दिया। इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बिना माँगे उन्हें जहन्नुम भेज देंगे। बरेली में जैसे पिटे थे, वैसे ही पिटोगे अगर गलत नारा लेकर चलोगे।आपका विनाश तय है। जो लोग गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, अपनी गलतफहमी दूर कर लें। समाजवादी‑कांग्रेस की पार्टी में यह चलता होगा। तो मान कर चलिए नरक का रास्ता खुल जाएगा। ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सपा प्रवक्ता आजमखान कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Sept 28, 2025 10:01:27
Pilibhit, Uttar Pradesh:नोट- इसमें आबकारी अधिकारी की बाइक भेजि है। एंकर- पीलीभीत में शराब की अवैध बिक्री पर छापामार करने गई आबकारी विभाग की टीम पर घर की महिलाओं ने हमला कर दिया। सरकारी कगाज फाड़ने की कोशिश की।आबकारी विभाग की टीम को घर में बंद करने की भी कोशिश की। मामले का वीडियो भी वायरल है आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वी/ओ01 दरअसल मुखबिर की सूचना आबकारी टीम द्वारा थाना बीसलपुर के ग्राम प्राणपुर में अवैध रूप से अपने घर से ओवर रेट में बिक्री कर रहे सेल्समैन एवं उसके परिवार की महिलाओं पर छापेमारी की कार्यवाही शुरू की तो मौके से सेलमैन फरार हो गया और प्रतिरोध के लिए महिलाओं को आगे कर दिया जिन्होंने आबकारी टीम के साथ छीना झपटी की , उनके सरकारी कागजात छीन लिए , सरकारी कार्य में बाधा डाली एवं 376 का झूठा मुकदमा करने की धमकी तक दे डाली। आबकारी टीम द्वारा मोबाइल से समस्त घटनाक्रम का वीडियो बनाया जा रह था किन्तु महिलाओं ने मोबाइल छीनने की कोशिश की । यहां तक कि आबकारी सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की जिसके बाद टीम बरामद माल को लेकर ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के समक्ष ले गई। टीम को घर में विंडीज ब्रांड के 21 पोवे बरामद हुए और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। पूरी घटनाक्रम के पश्चात थाना बीसलपुर में सेल्समैन और उसके घर की महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम 60(1), BNS 351(2) व BNS 121(1) का तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बाईट-कल्पनाथ रजक/आबकारी अधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 28, 2025 10:01:16
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 10:01:01
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 28, 2025 10:00:44
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में सैकड़ों की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग, लाइसेंसी पिस्टल से युवक ने भीड़ के बीच में ताबड़तोड़ की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस हुई एक्टिव, फायरिंग के आरोपी आशुतोष यादव को पुलिस ने पोस्टल के साथ किया गिरफ्तार। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज के मुट्ठीगंज इलाके में बीती रात निकल रहे काली स्वांग के दौरान सैकड़ों की भीड़ में शामिल युवक ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है, पुलिस ने फायरिंग के आरोपी युवक आशुतोष यादव को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। भीड़भाड़ वाली जगह पर रात में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया है। काली स्वांग में शामिल लोग हवाई फायरिंग के चलते दहशत में आकर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने हवाई फायरिंग कर रहे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। भीड़ के बीच हवाई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। मुट्ठीगंज थाने में पहले अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके बाद फायरिंग करने वाले युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी तो पता चला कि आशुतोष यादव जो कि मुट्ठीगंज का ही रहने वाला है, उसी ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त गिरफ्तार हो गया है, शस्त्र को कब्जे में ले लिया गया है, शस्त्र के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। बाइट --‌ राजकुमार मीणा, एसीपी, बैरहना, प्रयागराज
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 10:00:39
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 28, 2025 10:00:13
Munger, Bihar:विश्व रेबीज दिवस पर पालतू जानवरों को लगाया गया मुफ्त टीका मुंगेर : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर रविवार को जिला पशुपालन अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. कमलदेव यादव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पालतू जानवरों, विशेषकर कुत्तों और बिल्लियों को नि:शुल्क रेबीज का टीका लगाया गया। डॉ. यादव ने बताया कि जिले में तीन पशु अस्पतालों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुंगेर शहर के लिए रेबीज टीके की एक सौ डोज उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सकों की देखरेख में पालतू जानवरों को सुरक्षित तरीके से टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण से जानवरों में रेबीज का खतरा कम हो जाता है और इंसानों में संक्रमण फैलने की आशंका भी काफी हद तक घट जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने पालतू जानवरों का समय-समय पर टीकाकरण अवश्य कराएं, ताकि पशुओं और इंसानों दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके। विश्व रेबीज दिवस पर आयोजित इस अभियान को लेकर पालतू पशु मालिकों में उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग अपने पालतू जानवरों को टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे। बाइट डॉक्टर कामदेव यादव जिला पशुपालन पदाधिकारी
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 28, 2025 09:55:50
2
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top