Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

योगी के नारे पर बवाल: ग़ज़वा-ए-हिंद विवाद फैला

TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 10:01:46
Lucknow, Uttar Pradesh
सीएम योगी - ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा, ये कायर हैं — बच्चों को “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतार दिया। इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। बिना माँगे उन्हें जहन्नुम भेज देंगे। बरेली में जैसे पिटे थे, वैसे ही पिटोगे अगर गलत नारा लेकर चलोगे।आपका विनाश तय है। जो लोग गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, अपनी गलतफहमी दूर कर लें। समाजवादी‑कांग्रेस की पार्टी में यह चलता होगा। तो मान कर चलिए नरक का रास्ता खुल जाएगा। ग़ज़वा‑ए‑हिंद का नारा लेकर न चलें। यहाँ नहीं चलेगा। ऐसा सपना देखोगे तो जहन्नुम में जाने का रास्ता खुल जाएगा। सपा प्रवक्ता आजमखान कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी बीजेपी प्रवक्ता एसएन सिंह
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTushar Srivastava
Sept 28, 2025 11:47:39
Lucknow, Uttar Pradesh:ओमेक्स बिल्डिंग के नौवें फ्लोर से युवक ने लगाई छलांग उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2025 को समय करीब 8.15 बजे सुबह में सूचना मिली की ओमेक्स वाटर स्काइप से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से घायल उपरोक्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां दौराने इलाज घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों व मौके पर मौजूद परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि उक्त अपार्टमेंट के टावर 3 में नौवें तल पर फ्लैट no 902 में अनुराग गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष अपने माता पिता व भाई के साथ निवास करते हैं, जो काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे जिनका जनपद वाराणसी से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आज सुबह में वह अचानक अपने उक्त फ्लैट से नीचे गिर गए। थाना पीजीआई पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 11:47:29
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। अखिल भारतीय सर्व समाज सनातन समिति की जिला स्तरीय बैठक धौलपुर में संपन्न हुई। बैठक में सनातन धर्म की महत्ता, इसकी परंपराओं और आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सतीश शर्मा एवं राम शर्मा द्वारा मंचासीन अतिथियों को भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया वक्ताओं ने कहा कि सनातन केवल एक धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की कला है, जो सत्य, सेवा और मानवता का मार्ग दिखाता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि युवाओं को केवल पारंपरिक शिक्षा तक सीमित न रखकर स्किल बेस्ड जॉब (कौशल आधारित रोजगार) से जोड़ा जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकें। संस्था के संस्थापक डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सनातन संस्कृति ही भारत की आत्मा है। यदि आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाना है तो उन्हें संस्कार और कौशल दोनों देना आवश्यक है। जब युवा सनातन मूल्यों से जुड़ेंगे और रोजगार के क्षेत्र में दक्ष बनेंगे, तभी समाज सशक्त और राष्ट्र समृद्ध होगा।”
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 28, 2025 11:47:10
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर: जिले के मनिया–मांगरोल रोड पर नाला अवरुद्ध होने और दो से ढाई फीट गड्ढे बनने के कारण व्यापारी, आमजन, महिलाएँ, स्कूली बच्चे और एंबुलेंस तक गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों ने भाजपा नेता जयवीर पोसवाल को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों ने बताया कि पूरे बरसात के मौसम में नालों की सफाई नहीं हुई, जिसके कारण अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पैदल चलना तो दूर, वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बाधित हो गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता जयवीर पोसवाल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी जनता के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन NHAI की लापरवाही ने धौलपुर और मनिया क्षेत्र के हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह पानी भरा हुआ है, गड्ढे और नालों के अवरोध से आमजन त्रस्त हैं। व्यापारी वर्ग भी रोजाना परेशान है, लेकिन NHAI को इसकी कोई परवाह नहीं है उन्होंने कहा मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी एवं धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधिबीटी से आग्रह करता हूँ कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन जनता को आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा और हम भी उनके साथ खड़े होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन और NHAI की होगी व्यापारी लक्ष्मण त्यागी अग्येश त्यागी व योगेश शर्मा ने कहा कि “गड्ढे और पानी की समस्या से व्यापारी और आमजन बुरी तरह परेशान हैं। यदि NHAI और सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो हमें मजबूरन टेंट लगाकर धरने पर बैठना पड़ेगा बाइट 1 जयवीर पोसवाल भाजपा नेता
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 28, 2025 11:46:57
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 11:46:51
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Sept 28, 2025 11:46:39
Jhabua, Madhya Pradesh:थांदला विधायक विरसिंह भूरिया के विवादित बयान ने आदिवासी समाज की धार्मिक आस्थाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा 27 सितंबर को मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित तथाकथित “जीवन बचाओ महाआंदोलन” के दौरान भूरिया ने आदिवासी समाज के पूज्य लोकदेवता बाबा रामदेवरा की यात्रा और परंपरा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।  इस असंवेदनशील बयान से आदिवासी समाज में गुस्से की लहर दौड़ गई। हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने भूरिया का पुतला दहन कर तीखा विरोध दर्ज कराया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि “यदि विधायक ने खुले मंच से समाज से माफी नहीं मांगी तो जनआंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा।” संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि जनप्रतिनिधि के पद पर बैठा व्यक्ति जब समाज की आस्था और देव परंपरा का मजाक उड़ाए, तो यह केवल अपमान ही नहीं बल्कि समाज की अस्मिता पर हमला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी मांग की कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई हो, अन्यथा आदिवासी समाज कांग्रेस के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा करेगा।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 28, 2025 11:46:28
Alwar, Rajasthan:एंकर,विजुअल,बाइट अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरोली गांव में शनिवार रात जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. चाचा-ताऊ के परिवारों के बीच हुए झगड़े ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और टांके से हमला कर दिया. जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. झगड़े में करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां से दो की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. घायल ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था. तभी ताऊ पक्ष के करीब 15 लोग अचानक लाठी-डंडों और टांके लेकर हमला करने आ गए. हमले में समसु, हाजी बने खां समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ. उस पर पहले से ही केस चल रहा है. पुलिस ने दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है. बाइट__शब्बीर खान, घायल
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Sept 28, 2025 11:46:11
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Sept 28, 2025 11:45:43
Ambernath, Maharashtra:बारवी डैम फिर से ओवरफ्लो हो गया! इस सीजन में तीसरी बार डैम लबालब भरा है! डैम क्षेत्र में कल से भारी बारिश हो रही है Bdl baravi एंकर: पूरे ठाणे जिले को पानी की आपूर्ति करने वाला बारवी डैम रविवार को एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया। खास बात यह है कि बारवी डैम इस सीजन में तीसरी बार अपनी पूरी क्षमता से भरा है। Vo: राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और ठाणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ठाणे जिले में शनिवार से भारी बारिश जारी है और बारवी डैम क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है। बारवी डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है और रविवार को बारवी डैम का जलस्तर 72.80 मीटर तक पहुंच गया। इसके कारण वर्तमान में 11,074 क्यूसेक क्षमता वाले बारवी डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। नतीजतन, नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंद्रशेखर भुयार, बदलापुर
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 11:45:36
Pilibhit, Uttar Pradesh:यूं तो 16 संस्कारो में अंतिम संस्कार से आत्मा को मुक्तिधाम में मुक्ति भले ही मिल जाती हो। लेकिन आत्म शान्ती के लिए अध्यात्म का जुड़ाव भी जरूरी है। इसी को लेकर सामजिक माला में मोतियों के आभा मण्डल मुक्तिधाम सेवा समिति की ओर से हर वर्ष आयोजित राधा नाम से संकीर्तन से आज तक दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए पांच अक्टूबर को मुक्तिधाम में राधा नाम संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सभी इस माया रूपी संस्कार से मुक्त हो चुकी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं अपने आत्म चिंतन मनन से अलग एकाग्रता के साथ राधा नाम संकीर्तन की रसधारा में शामिल होकर अपने को कर्तयज्ञ करने आ सकते है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Sept 28, 2025 11:45:33
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 28, 2025 11:45:17
Mahasamund, Chhattisgarh:एंकर - महासमुंद पुलिस ने "राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 132 प्रकरणों में जब्त 5 हजार 228 किलोग्राम यानी 5 टन से अधिक गांजा को नष्ट किया है। जिसकी कीमत 7 करोड़ से अधिक का है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी महासमुंद, सदस्य ASP और जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में की गई। नष्ट किए गए गांजे में वर्ष 2012 से 2025 तक के 132 प्रकरण शामिल हैं। महासमुंद पुलिस ने जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के निर्देशन में उक्त गांजे का भौतिक सत्यापन करने के बाद, बेलसोंडा स्थित बाला जी पवार प्लांट के बायलर में नष्टीकरण किया है। इस कार्रवाई में विभिन्न थानों से जब्त गांजे को नष्ट किया गया, जिनमें सिंघोड़ा, सरायपाली, खल्लारी, बलौदा, पिथौरा और अन्य थाने शामिल हैं। Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top