Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जहानाबाद में सीने पर 21 कलश: मां दुर्गा की कठिन आराधना से हिल उठी जनता

MKMukesh Kumar
Sept 28, 2025 10:02:54
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 28-09-2025 SLUG - UNIQUE_DEVOTEE A.INTRO - भक्ति में शक्ति का नजारा हर वर्ष नवरात्रि में देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही भक्ति का अनोखा नजारा जहानाबाद में भी देखने को मिल रहा है। जहां मां दुर्गा की भक्तिमय कठिन कहे जाने वाले अनुष्ठान कलश स्थापना अपने सीने पर कर अनोखी भक्ति पेश कर रहा है। मामला काको प्रखंड के काजीदौलतपुर गांव का है। जहां राकेश कुमार नामक श्रद्धालु ने अपने सीने पर 21 कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा का कठिन अनुष्ठान शुरू किया है। यह कोई पहली बार नहीं है। श्रद्धालु ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 9 कलशों के साथ यह आराधना किया था, लेकिन इस वर्ष उन्होंने इसे और कठिन बनाते हुए 21 कलशों की स्थापना की है। श्रद्धालु ने बताया कि यह विचार उनके मन में अचानक आया, जब उन्होंने सोचा कि वे मां दुर्गा की उपासना किसी विशेष और कठिन साधना के माध्यम से करें। उन्होंने बताया कि इस अनुष्ठान के दौरान न तो वे कुछ खाते हैं, न पीते हैं, केवल मां की भक्ति में लीन रहते हैं। मां की कृपा से नौ दिनों तक कोई परेशानी नहीं होती। श्रद्धालु ने बताया कि मन में श्रद्धा होनी चाहिए मां हर मनोकामना पूरी करती हैं। उन्होंने बताया कि लोगों की भलाई और जिले में अमन चैन की कामना करते हुए वो माता से स्तुति कर रहे हैं। वही उनकी इस अनोखी भक्ति को देखने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। Byte - राकेश कुमार,श्रद्धालु शत्रुघ्न विश्वकर्मा, पूजा समिति के सदस्य
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ABATISH BHOIR
Sept 28, 2025 11:46:11
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Sept 28, 2025 11:45:43
Ambernath, Maharashtra:बारवी डैम फिर से ओवरफ्लो हो गया! इस सीजन में तीसरी बार डैम लबालब भरा है! डैम क्षेत्र में कल से भारी बारिश हो रही है Bdl baravi एंकर: पूरे ठाणे जिले को पानी की आपूर्ति करने वाला बारवी डैम रविवार को एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया। खास बात यह है कि बारवी डैम इस सीजन में तीसरी बार अपनी पूरी क्षमता से भरा है। Vo: राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और ठाणे जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। ठाणे जिले में शनिवार से भारी बारिश जारी है और बारवी डैम क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है। बारवी डैम की ऊंचाई 72.60 मीटर है और रविवार को बारवी डैम का जलस्तर 72.80 मीटर तक पहुंच गया। इसके कारण वर्तमान में 11,074 क्यूसेक क्षमता वाले बारवी डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। नतीजतन, नदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चंद्रशेखर भुयार, बदलापुर
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 11:45:36
Pilibhit, Uttar Pradesh:यूं तो 16 संस्कारो में अंतिम संस्कार से आत्मा को मुक्तिधाम में मुक्ति भले ही मिल जाती हो। लेकिन आत्म शान्ती के लिए अध्यात्म का जुड़ाव भी जरूरी है। इसी को लेकर सामजिक माला में मोतियों के आभा मण्डल मुक्तिधाम सेवा समिति की ओर से हर वर्ष आयोजित राधा नाम से संकीर्तन से आज तक दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए पांच अक्टूबर को मुक्तिधाम में राधा नाम संकीर्तन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे सभी इस माया रूपी संस्कार से मुक्त हो चुकी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं अपने आत्म चिंतन मनन से अलग एकाग्रता के साथ राधा नाम संकीर्तन की रसधारा में शामिल होकर अपने को कर्तयज्ञ करने आ सकते है।
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Sept 28, 2025 11:45:33
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Sept 28, 2025 11:45:17
Mahasamund, Chhattisgarh:एंकर - महासमुंद पुलिस ने "राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान पखवाड़ा" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 132 प्रकरणों में जब्त 5 हजार 228 किलोग्राम यानी 5 टन से अधिक गांजा को नष्ट किया है। जिसकी कीमत 7 करोड़ से अधिक का है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष एसपी महासमुंद, सदस्य ASP और जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में की गई। नष्ट किए गए गांजे में वर्ष 2012 से 2025 तक के 132 प्रकरण शामिल हैं। महासमुंद पुलिस ने जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के निर्देशन में उक्त गांजे का भौतिक सत्यापन करने के बाद, बेलसोंडा स्थित बाला जी पवार प्लांट के बायलर में नष्टीकरण किया है। इस कार्रवाई में विभिन्न थानों से जब्त गांजे को नष्ट किया गया, जिनमें सिंघोड़ा, सरायपाली, खल्लारी, बलौदा, पिथौरा और अन्य थाने शामिल हैं। Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 28, 2025 11:35:11
Raipur, Chhattisgarh:2 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने की खादी प्रोडक्ट खरीदने की अपील. पीएम के अपील को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज. पूर्व विधायक विकाश उपाध्याय ने कहा- बीजेपी गांधी की विचार धारा को मानती नहीं है. बीजेपी नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग है, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती में खादी खरीदने का संदेश दे रहे है, तो साफ है कि बीजेपी इसे कोई नया राजनीतिक टूल बनाकर फायदा लेना चाहती है. कांग्रेस की विचारधारा खादी से जुड़ी हुई है. केंद्र में सरकार बने 11 साल हो गए इतने दिनों बाद आंख खुली नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के खुलासे के मामले पर विकास उपाध्याय ने कहा- यह सरकार का इंटेलिजेंस फेलवर है. ये नक्सलियों का सरेंडर करवा रहे हैं मगर उनका प्रोफाइल सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं. बस्तर से आवाज आ रही है कि ग्रामीणों को नक्सली बताकर सरेंडर करवाया जा रहा है. आज बस्तर के साथ-साथ शहरीय क्षेत्र में भी नक्सली अपनी पैठ बना चुके हैं. सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर है इसलिए वह अब शहर में भी अपना जाल बिछा रहे हैं बाईट- विकास उपाध्याय, विधायक, कांग्रेस.....
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 28, 2025 11:35:04
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - VIP नेता का सरकार पर हमला, कहा हर चुनाव से पहले होता है योजनाओं का शिलान्यास लेकिन चुनाव के बाद ठन्डे बस्ते में चली जाती है योजनाएं. एंकर - VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा लगातार छातापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. जहां वो लोगों से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं और समस्याओं को लेकर मुखर होकर आवाज भी उठा रहे हैं. इसी कड़ी में VIP नेता संजीव मिश्रा ने छातापुर की समस्या को लेकर सरकार पर बड़ा हमला किया है. संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर में हर चुनाव से पहले कुछ बदहाल इलाकों में सड़कों और पुल पुलिया का शिलान्यास होता है, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद वह योजना ठन्डे बस्ते में चली जाती है. कहा जबकि उन इलाकों में सड़क पुल पुलिया कि कमी है और लोग वर्षों से इसको लेकर संघर्ष भी करते रहे हैं. बाबजूद सरकार और स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान हैं. संजीव मिश्रा ने सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की है. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 28, 2025 11:34:43
Jamui, Bihar:जमुई जिले के 24 सितंबर को बेलहर थाना क्षेत्र के बघोनिया गांव निवासी संतोष कुमार सिंह का अपहरण होने के बाद झाझा पुलिस ने रविवार तड़के उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने इस कांड में शामिल दो आरोपियों—आनंदपुर थाना क्षेत्र के दहीवाड़ा गांव के मीतू यादव और दिग्घीबाड़ी के विजय कुमार को गिरफ्तार किया।एसडीपीओ राजेश कुमार ने झाझा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस अपहरण में कुल 5-6 लोग शामिल थे। अपह्रत को मनियारा जंगल से उठाकर दो दिन बाद सुइया के जंगल में रखा गया, जहाँ गिरफ्तार आरोपी उसकी रखवाली कर रहे थे। सभी आरोपी पहले नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और अलग-अलग थानों में उनका नाम दर्ज है। संतोष की पत्नी द्वारा दो लाख रुपए फिरौती की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने सतत खोजबीन की। फोन लोकेशन के आधार पर बांका जिला के सुइया पहुंचे और वहां मीतू और विजय को गिरफ्तार किया। संतोष ने बताया कि अपहरण के दौरान उसे पिस्तौल दिखाकर जंगल में रखा गया और पहले 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी, बाद में 2 लाख रुपए पर छोड़ने की बात कही गई।एसडीपीओ ने बताया कि बाकी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बाइट...... राजेश कुमार एसडीपीओ
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 28, 2025 11:34:32
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा में माँ चामुण्डा स्थान पहुँचे उपराष्ट्रपति, 15 साल पुरानी मन्नत पूरी होने पर की विशेष पूजा अर्चना Anchor - भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज मुजफ्फरपुर पहुँचे, उपराष्ट्रपति मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित शक्तिपीठ माँ चामुण्डा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की. करीब 25 मिनट तक महामहिम मंदिर में रहे और विधिवत पूजा की. मध्यप्रदेश के उज्जैन से आए विद्वान आचार्य ने पूरे विधि विधान से माता चामुण्डा की पूजा कराई. बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कोई मन्नत मांगी थी जिसके पूरा होने के बाद वो यहाँ पहुंचे थे. मंदिर के सचिव सुरेश प्रसाद साह ने बताया कि उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 2010 के जून में पहली बार आए थे, तब से है उनके मन में कोई मन्नत थी, जो पूरा हुआ तो वो यहाँ दुबारा पूजा करने पहुंचे है. बताया जा रहा है कि जब झारखण्ड के राज्यपाल बने तब है आने की तैयारी कर रहे थे, फिर महराष्ट्र के राज्यपाल बने, वहीं अब जब उपराष्ट्रपति बने तो सबसे पहले मुजफ्फरपुर के कटरा स्थित शक्तिपीठ पहुंचे. उपराष्ट्रपति के साथ मंदिर में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद भी मौजूद थे. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. उपराष्ट्रपति धनौर में हेलिपेड पर उतरे फिर कार्केड के साथ मंदिर पहुंचे. कटरा स्थित माँ चामुण्डा मंदिर से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार... WT बाइट- सुरेश प्रसाद साह, सचिव, माँ चामुण्डा मंदिर कटरा *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Sept 28, 2025 11:34:20
Danapur, Bihar:मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से मार कर की हत्या घटनास्थल पर पहुंचे सिटी sp भानु प्रताप सिंह एफएसएल की टीम को बुलाकर की जा रही मामले की जांच ANCHOR मनेर थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में हरियाणा से दशहरा पर्व मनाने पहुंचे राजेंद्र महतो के घर में उसे वक्त मातम छा गई जब स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की राजेंद्र महतो की हत्या कर दी गई है परिवार में कोहराम सी मच गई राजेंद्र महतो खेत में घूमने गए थे तभी अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उनके सर पर वार की जिससे वह गिर गए एक के बाद एक कई बार कर उनकी हत्या कर दी गई हत्या कर शव को खेत में फेंक कर अपराधी फरार हो गए इधर घटनास्थल पर पहुंची मनेर पुलिस पूरे मामले की तपती शुरू की और सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे SFL की टीम को बुलाया गया है ताकि हत्या के कारण का पता चल सके इधर पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके फिलहाल अब तक किसी भी अपराधी की पहचान नहीं की गई है उधर राजेंद्र महतो के परिवार मैं मातम सिंचाई हुई है और लोग रोते चिल्लाते सिखाते नजर आ रहे हैं इस संबंध में भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से सर पर मारकर हत्या कर दी गई है सफल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी BYTE भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी पटना वेस्ट
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 28, 2025 11:33:53
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 28, 2025 11:33:45
Agar, Madhya Pradesh:एंकर – आगर मालवा जिले के किसान भावांतर योजना से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। सरकार की इस योजना से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। वीओ – दरअसल, मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार सोयाबीन फसल पर भावांतर योजना लागू की है। योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाज़ार मूल्य के बीच का अंतर राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इससे किसानों को फसल बेचने में नुकसान का डर नहीं रहेगा। किसानों का कहना है कि भावांतर योजना से उनकी आय सुरक्षित होगी और खेती में जो मेहनत करते हैं उसका पूरा लाभ उन्हें मिलेगा। बाइट - रुपनारायण (किसान) ग्राम प्रसूखेड़ी आगर बाइट - नारायण सिंह किसान ग्राम सालरी बाइट - देवेंद्र सिंह किसान ग्राम गुरसिया
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top